Since: 23-09-2009
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में 28 जनवरी से अनवरत जिससे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद हैं। हड़ताली कार्यकर्ता और सहायिका के आर-पार की लडाई में बस्तर जिले के 04 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
छग.आंबा कार्यकर्ता व सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमबती नाग ने कहा कि हमारी मांग जायज है, सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यह हड़ताल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करवाने के लिए की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करें। आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि जीवन निर्वाह भत्ता, सेवानिवृत्त भत्ता, उनके एवं उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविधा, बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा लागू की जाए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |