Since: 23-09-2009
बैतूल। जिले के भीमपुर विकासखंड में आने वाले ग्राम डोडाजाम के पास सोमवार तडक़े पूजा-अर्चना करने जा रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार 40 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के धारणी, चिपौली समेत अन्य गांवों के लोग सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान भीमपुर से करीब 35 किमी की दूरी पर कुनखेड़ी- डोडा जाम के उत्तरी घाट के पास सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर चालक रास्ता भटक गया। वह ट्रैक्टर को भैंसदेही मार्ग के बजाय उत्तरी घाट की ओर ले गया। घाट पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर कोई मौजूद नहीं होने के कारण ट्रैक्टर सवारों ने खुद ही डायल 100 को फोन लगाकर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
हादसे में काबू बाई पत्नी रामकिशन भिलवाकर 45 वर्ष, लखभाय पत्नी मोहन कासडेकर उम्र 35 वर्ष, सुगंती पत्नी बापूराव जाम्बेकार, भूजीलाल ठिकारे, काल्या भैयालाल भिलावकर, रविन्द्र रामलाल कडेकर, राजेन्द्र रामलाल उम्र 8 वर्ष, सुमन पत्नी रामलाल, रमेश पुत्र लालजी सिलेकार, सुन्दर बाई पत्नी हीरालाल, हीरा पत्नी लच्छू सेलेकर, चंद्रा बाई सैलेकर, करीना छोटेलाल, सलिता रमेश, सचिन रामा, चरकाय बाई पत्नी रामचन्द्र पाठक, अकला बाई मंशाराम पुत्र गंगाराम, सुन्दर बाई गंगाराम, ओमप्रकाश रामा, शिकारी ओमकार, लक्ष्मन सोमा, रामा सोना, लखन लाल, रामचन्द, सुंदा बाई, वैष्णवी मुकेश 2 वर्ष, बुंदिया बाई, बेबी बाई, शांति बाई और प्यारे लाल घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
6 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|