Since: 23-09-2009
रिश्तों को शर्मसार करने की घटना अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही घटना सामने आई है,ग्वालियर से जहां एक मुँहबोलो मामा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची ने अपने बयान में बताते हुए बोला की वो मुझे मेला घुमाने का कहकर अपने साथ ले गए, उन्होंने मेरा मुंह दबाया और फिर खंडहर जैसी जगह पर ले गए। वहां मुझे लिटाकर मेरे ऊपर बैठ गए। मैं चिल्लाई तो मेरा गला दबाने लगे। मैं डर गई थी। मामा ऐसा क्यों कर रहे थे, समझ नहीं आ रहा था। तभी वहां पुलिस अंकल आ गए। पुलिस अंकल को देखकर वो भागने लगे, लेकिन उन्होंने मामा को पकड़ लिया। और मुझे बचा लिया। जब बच्ची से पूछा कि आरोपी को आपका मामा है, तो वह उसने बताया- कोई नहीं है, बस मम्मी उसे भैया बोलती है। बच्ची की 33 वर्षीय मां, पति से अलग रहती है। उसकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 11 साल की है, जिसके साथ ये घटना हुई। महिला एक फैक्ट्री में काम कर बच्चों का पालन पोषण करती है। इसी फैक्ट्री में त्यागी नगर मुरार का रहने वाला राजेन्द्र जाट भी काम करता है। महिला की कुछ समय पहले ही उससे जान पहचान हुई।राजेन्द्र ने महिला को बहन माना। उसका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया। बच्चे भी उसे मामा बोलने लगे। राजेन्द्र 5 फरवरी को भी महिला के तीनों बच्चों को मेला घुमाने ले गया था। इससे पहले भी वह दो-तीन बच्चों को घुमाने ले जा चुका है। सोमवार को भी वह तीनों बच्चों मेला गया।करीब रात 9 बजे राजेन्द्र ने दो बच्चों को झूला सेक्टर में एक दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद बड़ी बेटी को झूला सेक्टर के पीछे खंडहर बनी दुकानों में पहुंचा। बच्ची ने जाने से मना किया, तो मुंह दबाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की, तभी बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने जान से मारने की धमकी दी। बच्ची ने हार नहीं मानी और शोर मचाने लगी। इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |