Since: 23-09-2009
ग्वालियर। जिले के डबरा थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने सोमवार की रात बालिका के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया। आरोपित 24 घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। मंगलवार की रात तक बालिका नहीं मिली तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तब उसने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर खेत से बालिका का शव बरामद कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को करहिया क्षेत्र में रहने वाले जनवेद शाक्य की बेटी की शादी थी। रात में बारात आई तो उसी गांव में रहने वाली छह साल की बच्ची घर पर यह बोलकर निकली थी कि वह बरात देखकर अभी लौटती है। लेकिन उसी गांव का रहने वाला शेरु जाटव (24) उस बच्ची को बहला-फुसलकार अपने साथ ले गया। उसे बच्ची के साथ गांव के कुछ लोगों ने देखा तो उसे टोका भी। जिस पर शेरु ने कहा कि वह बच्ची को उसके घर छोड़ने जा रहा है। इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। सुबह तक बच्ची नहीं मिली तो करहिया थाना में इसकी शिकायत की गई और आखिरी बार शेरु जाटव के साथ बच्ची देखी गई थी। इसलिए पुलिस ने शेरु की तलाश की तो वह मंगलवार शाम को गांव के बाहर मिल गया। इसके बाद पुलिस ने शेरु से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची का शव खेत में घास के नीचे दबा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।
सोमवार की रात बारात देखने बच्ची घर से बाहर निकली तो शेरू जाटव के साथ उसे गांव के कालू सिंह ने देख लिया। कालू ने बताया कि मैं घर की तरफ आ रहा था, तभी मैंने शेरू को बच्ची ले जाते हुए देखा था। मैंने उसे आवाज भी दी। पूछा कि बच्ची कहां ले जा रहा है तो बोला घर छोड़ने जा रहा हूं। रात में मुझे नहीं पता था बच्ची किसकी है, लेकिन जब सुबह जानकारी लगी तो मैंने उसके पिता को बताया कि रात में बच्ची को शेरू के साथ देखा था। इसी आधार पर पुलिस पूछताछ करती रही, लेकिन वह लगातार पुलिस को कालू के नाम पर गुमराह करता रहा। बाद में वारदात को करना कबूल लिया।
बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर, भितरवार एसडीओपी अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी अजय सिकरवार के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके का परीक्षण किया। रात में ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मंगलवार की रात को शव मिलने के बाद ग्रामीण इकट्ठे हो गए। गांव में लगातार हंगामा बढ़ता चला गया। स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। लड़की के पिता का कहना है कि बच्ची के साथ हैवानियत हुई है। ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा देनी चाहिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकार और न्यायालय सख्त है। ऐसे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, तब जाकर मामला शांत हुआ।
एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि मासूम बालिका के साथ बलात्कार के बाद हत्या की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
MadhyaBharat
8 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|