Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत शिव मंदिर वार्ड महादेवघाट पारा निवासी एक छात्रा ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा दिया था, इस पर वह अपने कमरे में गई और फंदा लगाकर लटक गई। परिजनों ने उसे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमंदिर वार्ड महादेवघाट पारा निवासी निशा प्रजापति उम्र 18 वर्ष पिता कमलेश प्रजापति बीकॉम की छात्रा थी। उनके पिता कमलेश गैराज का संचालन करते हैं। गुरुवार को घर में निशा और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर उन्होंने निशा को डांट दिया। मां की फटकार के बाद निशा गुस्से में कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मां काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रहीं। जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पति को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कमलेश ने आसपास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा। देखा तो अंदर निशा चुनरी के सहारे फांसी से लटकी हुई थी। जिसे जिला अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली टीआई एनम साहू ने बताया कि मां-बेटी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद छात्रा ने ऐसा कदम उठाया। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसका अभी पता नहीं चल सका है। इसे लेकर बाद में परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
MadhyaBharat
9 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|