Since: 23-09-2009
ग्वालियर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के अंतर्गत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की लड़कियों की हॉकी टीम का विजय अभियान जारी है। गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में यहां कंपू खेल परिसर स्थित हॉकी अकादमी में खेले गए सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम ने पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखकर हरियाणा की टीम पर 2-0 से विजयश्री हासिल की।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। खेल मंत्री सिंधिया मैच के आरंभ से अंत तक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत से खेलों के लिए तैयार हुई उत्कृष्ट अधोसंरचना व खेल सुविधाओं की बदौलत मध्यप्रदेश को प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है।
उन्होंने कहा कि साई (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सहित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने आए खिलाड़ियों, कोच व ऑफिशियल्स ने मध्यप्रदेश में मिली सुविधाओं की सराहना की है। खेल मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार लगातार जारी रहेगा।
MadhyaBharat
9 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|