Since: 23-09-2009
प्यार का सप्ताह चल रहा है। इस सप्ताह में सब अपने प्यार से साथ समय बिता रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी घटना सामने आई है जहां वैलेंटाइन वीक पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। 5 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की। दोनों की लव स्टोरी एक नजर से शुरू हुई, लेकिन चॉकलेट डे पर इसका दुखद अंत हुआ। जिस लड़की से शादी के लिए आरोपी परिवार तक से झगड़ गया, उसे गुरुवार देर रात लाठी से पीट-पीटकर मार डाला।आरोपी को शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। हत्या करने के बाद आरोपी करीब दो घंटे तक पत्नी के शव के पास बैठकर रोता रहा। शुक्रवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस से बोला- बेवफा थी मार दिया, जाओ, उठा लाओ लाश...। पुलिस वालों ने पहले आरोपी को शराबी समझा, फिर पूछा कौन बेवफा थी, किसको मार दिया? तब आरोपी ने पूरी बात बताई। घटना बहोड़ापुर रक्कस पहाड़ी की है।रक्कस पहाड़ी निवासी आरोपी अवधेश स्वर्णकार पेशे से ऑटो ड्राइवर है। शुक्रवार सुबह 5 बजे वह थाने पहुंचा और उसने कुबूल किया कि वह अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर आया है। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने सबसे पहले अवधेश को हिरासत में लिया, फिर मौके पर पहुंचकर जांच की। कमरे में खाट के नीचे जमीन पर महिला का शव पड़ा हुआ था।आसपास सामान बिखरा पड़ा था। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ होगा। महिला ने बचने के लिए संघर्ष भी किया होगा। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलवाया।हत्या कर थाने पहुंचे अवधेश ने पुलिस को बताया कि अभी कुछ समय पहले सोनम एक शादी में शामिल होने के लिए झांसी (यूपी) गई थी। वहां उसकी किसी लड़के से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद उनके अवैध संबंध बन गए थे। यह मुझे पता लगा तो मैंने कई बार उससे पूछा, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती थी। इस पर झगड़ा होता था। गुरुवार रात को मैं शराब पीकर घर आया था। रात को फिर इसी बात पर बहस हुई। जब मैंने बार-बार पूछा तो सोनम अवैध संबंध होने की बात कबूल कर मुझसे झगड़ा करने लगी। इस पर मुझसे रहा नहीं गया और पहले गला दबाया, फिर पास ही पड़े डंडे से पीट-पीटकर उसे मार दिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |