Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विशेष पहल पर बैलाडिला से नारायणपुर सीधी बस सेवा आज से प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को और बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर से बैलाडीला के लिए बस प्रारंभ होने जा रही है।बता दें कि इस बस के प्रारंभ हो के पूर्व जिलेवासियों को नारायणपुर जाने के लिए दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर, जगदलपुर से कोंडागांव और कोंडागांव से नारायणपुर तक की लगभग 250 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिस कारण उन्हें अधिक समय एवं अधिक रूपये खर्च करने पड़ते थे। साथ ही यात्रा के दौरान बार-बार बस बदलने व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बैलाडिला से नारायणपुर तक सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से अब इस यात्रा की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जायेगी। जहां एक ओर यात्रियों को कम खर्च करना पड़ेगा, वहीं समय की भी बचत होगी, जिसका उपयोग वे अपने निजी कार्यों को पूरा करने में कर सकेंगे।यह बस नारायणपुर से प्रातः 7:15 बजे से प्रारंभ होकर फरसगांव, धौड़ाई, कन्हारगांव, कड़ेनार, बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा होते हुए दोपहर 12 बजे बैलाडिला पहुंचेगी। यह बस सेवा प्रतिदिन संचालित होगी।जिला प्रशासन की पहल पर इससे पहले दंतेवाड़ा से जगरगुंडा के बीच बस सेवा शुरू की गई थी,अब एक बार फिर सालों से बंद पड़ी बारसूर-पल्ली-नारायणपुर सड़क पर बस सेवा शुरू होने जा रही है, जिला प्रशासन की पहल पर ये बस सेवा शुरू की जा रही है। दंतेवाड़ा में प्रशासन की पहल पर महत्वपूर्ण सड़कों को पूर्ण कर आवागमन की सुविधा बहल की जा रही है।
MadhyaBharat
11 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|