Since: 23-09-2009
प्यार शादी और धोखा के मामले अक्सर सामने आते रहते है,इंदौर में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले जीएम ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। उसने पत्नी समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।पुलिस के मुताबिक हितेश पिता लक्ष्मण पाल (34) महालक्ष्मी नगर में रहते थे। हितेश निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते थे। जान देने के पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें हितेश ने लिखा- 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके वाट्सएप चैट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे।हितेश ने लिखा है कि उसकी पत्नी और कृष्णा करीब डेढ़ साल से मिल रहे थे। कुछ समय पहले पत्नी ने जीप (कंपास कार) भी गिफ्ट की थी। वह उसे अपना भाई बताती थी। लेकिन इनकी (मेरी पत्नी और कृष्णा राठौर) की चैटिंग से मुझे पता चला कि दोनों के शारीरिक रिश्ते भी थे। वह मेरे घर में मिलकर तांत्रिक क्रियाएं करते थे। मुझे धीमा जहर भी दे रहे थे। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होगा तो यह बात सामने आ जाएगी। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन्हें सजा मिले ओर मेरे मरने के बाद जो भी प्रॉपर्टी है वह मेरे बेटे और माता-पिता को दे दी जाए।बाबूलाल कुमरावत, एसआई, थाना लसूड़िया ने बताया कि हितेश पाल ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें पारिवारिक विवाद का ही जिक्र है। मृतक JSN कंपनी में मैनेजर था। मृतक की उम्र 34 वर्ष है, जो मनासा का स्थाई निवासी था। 8 साल से इंदौर में रह रहा था। साल 2008 में उसकी शादी हुई थी।हितेश ने लिखा है कि उसकी मौत के तीन लोग जिम्मेदार हैं। मेरी पत्नी, कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम)। हितेश ने अपने परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है। फिलहाल आरोपों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |