Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र अंर्तगत आलदंड के जंगल की ओर जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी, इसी दौरान रविवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। दो बार हुई इस मुठभेड़ में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के घायल होने का दावा जवानों ने किया है। मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सली साहित्य के साथ अन्य सामग्री बरामद हुए।
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बार मुठभेड़ हुआ है। पहली बार सुबह साढ़े 07 बजे और दूसरी बार 10 बजे जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। सर्चिंग पार्टी फिलहाल वापस नहीं लौटी है, जिसके चलते अधिक जानकारी बाहर नहीं आ सकी है।
MadhyaBharat
12 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|