Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हितामेटा के पूर्व सरपंच रामधर आलमी की नक्सलियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पूर्व सरपंच पारिवारिक कार्य से शनिवार को ग्राम मुरुमवाड़ा गए हुए थे, जहां नक्सलियों ने रात को रामधर की हत्या कर शव को फेंक दिया। ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें पूर्व सरपंच पर 2017 से पुलिस की आत्मसमर्पण योजना में सहयोग करने, गोपनीय सैनिक का काम करने, बोधघाट परियोजना में पैसा खाने का आरोप लगाया गया है। नक्सलियों ने लिखा है, कि तीन बार सलाह के बाद भी पूर्व सरपंच जनविरोधी कार्य कर रहा था, इसलिए इसे मौत की सजा दी जा रही है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नक्सली हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते पांच दिनों में नक्सलियों ने तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या की है। इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर और नारायणपुर में भी भाजपा के स्थानीय नेताओं को मौत के घाट उतारा है।
MadhyaBharat
12 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|