Since: 23-09-2009
छतरपुर। जिले के लवकुश नगर थाने में रविवार रात चंदला विधानसभा से विधायक राजेश प्रजापति की टीआई से केस दर्ज करने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद नाराज विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की खबर मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंचे। उन्होंने विधायक को एफआईआर दर्ज करने तथा टीआई के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विधायक ने धरना खत्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 11 बजे चंदला विधायक राजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इस दौरान उनकी थाना प्रभारी हेमंत नायक से बहस हो गई। जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए, और वे सुबह 4.30 बजे तक एफआईआर और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने तक धरने पर बैठे रहे। मामले को लेकर एक 45 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें विधायक राजेश प्रजापति लवकुश नगर थाने के चैनल गेट पर बैठे हुए हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं, वह भी विधायक से। तभी पास खड़े थाना प्रभारी हेमंत नायक जवाब देते हुए कहते हैं कि हां बनाइए वीडियो... विधायक से बात नहीं करें। जबरन झूठे मुकदमे कायम करा रहे हैं आप। चिल्लाइए नहीं मेरे पर। आप चिल्ला नहीं सकते। तभी थाना प्रभारी कहते हैं कि आप आराम से बात करिए।
मामले की जानकारी मिलने पर देर रात छतरपुर एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए, और विधायक को धरना खत्म करने के लिए कहा। लेकिन, विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद वह धरने से हटे। मामले में सोमवार को सुबह छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्वीट जानकारी दी है कि थाना लवकुशनगर के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच एएसपी विक्रम सिंह को सौंपी गई है।
MadhyaBharat
13 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|