Since: 23-09-2009
रायगढ़। ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी है। एक ही जैसी सड़कों के निर्माण में भी खामियां हैं। ठेकेदार ने किसी में जीएसबी का काम ठीक से नहीं किया है। ऐसे में सड़क कितनी टिकेगी नहीं कह सकते।
पहली सड़क गढ़उमरिया से पुसौर रोड से आनंदडीपा तक है। 1.2 किमी रोड का काम अशोक को मिला है। इसकी लागत 66 लाख रुपये की है। 25 मई 2022 से इसका काम प्रारंभ हुआ था। साढ़े सात मीटर चौड़ाई की सड़क में 3.75 मीटर कैरिज वे है। इसके बाद बाकी हिस्सा शोल्डर का है।
सबग्रेड, जीएसबी, डब्ल्यूबीएम और डामर की परत की मोटाई अलग-अलग है। ठेकेदार ने यह काम पेटी कॉन्ट्रेक्ट में दूसरे छोटे ठेकेदार को दे दिया है, जिसे काम करने का उतना अनुभव नहीं है। पेटी में काम देने के कारण गुणवत्ता खराब हो रही है। सही तरीके से डब्ल्यूबीएम करने के बाद रोलिंग ही नहीं की गई। इस वजह से रोड की निचली परतें ठीक से नहीं जम सकी। जब भी डामर किया जाएगा तो जल्दी ही रोड में गड्ढे हो जाएंगे।
इसी तरह दूसरी रोड रायगढ़ औरदा रोड से अमलीपाली तक है। 800 मीटर रोड की लागत करीब 40 लाख है। इसका ठेका भी अशोक को मिला है। इसका काम भी पेटी कॉन्ट्रेक्टर से कराया जा रहा है। दो परतों में डब्ल्यूबीएम कराना था जो नहीं कराया गया। सड़क निर्माण की शर्तों में कहा गया है कि गिट्टी डालकर रोलिंग होगा। फिर पत्थर का चूरा या मीम छालकर पुन: पानी डालकर रोलर से दबाया जाएगा। दोनों ही सड़कों में ऐसा नहीं किया गया है।
इस मामले में लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जांच करने के बाद ठेकेदार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |