Since: 23-09-2009
जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले सप्ताह भर में नक्सलियों ने एक-एक कर अब तक तीन स्थानीय भाजपा नेताओं की हत्या किये जाने के बाद भाजपा के पूर्व मुख्समंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी शीर्ष नेताओं ने कड़ा रुख अपनाते हुए नेताओं को चिन्हित कर उन्हें जान से मारने के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे हैं।
भाजपा के पूर्व मंत्री व प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में नक्सली भाजपा के नेताओं की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को चिन्हाकित कर घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं, साथ ही नेताओं की सुरक्षा भी हटा ली गई है। इन हत्याओं की न्यायिक जांच की जानी चाहिए और नक्सलियों के टारगेट में रहने वाले सभी भाजपा नेताओं को सरकार की ओर से सुरक्षा दी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सलियों ने सप्ताह भर में तीन भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की हत्या की है, जिनमें पहली वारदात को नक्सलियों ने बीजापुर में अंजाम दिया है, जहां उसूर ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम के घर में घुसकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से परिजनों के सामने उनकी हत्या कर दी और दूसरी घटना नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर में घुसकर नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं तीसरी घटना शनिवार की रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा के सक्रिय नेता रामधर अलामी की हत्या कर दी। इन तीनों वारदात को नक्सलियों ने भाजपा नेताओं के घर में घुसकर अंजाम दिया है।
वहीं नक्सलियों के द्वारा इन वारदात के बाद प्रदेश में सियासत भी गरमाई हुई है और लगातार भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार को इसके लिए दोषी ठहरा रही है। साथ ही इन तीनों घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग कर रही है। इसके अलावा कुछ हफ्ते पहले बस्तर जिले के बास्तानार इलाके में भी भाजपा जिला महामंत्री बुधराम करटम की भी मौत को हत्या की साजिश बताकर भाजपा नेता इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि बस्तर पुलिस ने भाजपा के जिला महामंत्री के मौत को दुर्घटना बताया है। लेकिन मृतक के परिजनों के साथ भाजपा के नेताओं ने इस घटना की दोबारा जांच करने की मांग की है।
इस वर्ष नवंबर या दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आमसभा के साथ बस्तर से चुनावी प्रचार का शंखनाद कर दिया है। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में लगातार भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रही है, लेकिन जिस तरह से बीते सप्ताह भर में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की नक्सलियों ने हत्या की है, ऐसे में भाजपा के नेताओं के सामने चुनौती भी खड़ी हो गई है। इस घटना के बाद से भाजपा के नेता अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले और नक्सलियों के टारगेट में रहने वाले सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।
MadhyaBharat
13 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|