Since: 23-09-2009
सीहोर। जिले के बुदनी नगर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां सिवनी मालवा से नसरूल्लागंज जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस सवार करीब 25 यात्री घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बुदनी जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का ईलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सुशील ट्रैवल्स की बस शिवपुर से नसरूल्लागंज के बीच में चलती है। मंगलवार सुबह बस शिवपुर से रवाना होकर नसरूल्लागंज जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब नौ बजे बुदनी जिले के होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और टकराने के बाद पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बुदनी पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान होशंगाबाद, बुदनी, वर्धमान सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से बुदनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे में सभी घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई। बुदनी थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच में सुशील ट्रैवल्स की बस पलटी है। मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |