Since: 23-09-2009
रायगढ़।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा द्वारापूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों से प्रदेश सरकार के नाम आवास के लिए आवेदन भरवाया जा रहा है।पंचायत स्तर तक हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा प्रयासरत है।
पहले चरण में भाजपा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सभा करके हितग्राहियों को विकास विरोधी भूपेश सरकार की मंशा से अवगत करा चुके है।द्वितीय चरण में विधायक निवास का घेराव किया जाएगा।इसके लिए धरमजयगढ़ विधानसभा में 15 तारीख दिन बुधवार को पदयात्रा तय की गई है।सुबह 10 बजे से लाला माता मंदिर पे माथा टेककर विधिवत पदयात्रा की शुरुवात की जाएगी।नवापारा गेट घरघोड़ा चौक,डोकरी दाई मंदिर,महाराणा प्रताप चौक ,अस्पताल पारा चौक होते हुए पदयात्रा विधायक निवास पहुंचेगी।
तीन विषयों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे आवासहीन लोगों को मकान,हाथी प्रभावित छेत्र में मुआवजा का सही निर्धारण एवं खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण शामिल है। इस पदयात्रा में प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओ पी चौधरी ,मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप से उपस्थित रहेंगे। पार्टी ने इस विधानसभा स्तरीय पदयात्रा और घेराव कार्यक्रम के लिए हरिश्चंद्र राठिया को प्रभारी एवं राधेश्याम राठिया,संतोष राठिया को सहप्रभारी बनाया गया है। सभी मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, गोकुल यादव, सहनू पैकरा,नरेश बेहरा,पुनेश्वर राठिया,विनय शर्मा, मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर, जैनेश्वर मिश्रा,मनोज शर्मा,पवन शर्मा,महेश चैनानी,नरेश पंडा,सेवक पटेल इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लगे हुए है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |