Since: 23-09-2009
दुनियाँ में आप कितनी ही प्रसिद्धि हासिल कर ले,लेकिन आप उन लोगों को कभी न भूले जिन्होंने आपको आगे बढ़ाया है,आपके माता पिता और आपके शिक्षक दुनियाँ में ऐसे लोग हैं जो आपको आगे बढ़ता देखना चाहते है। वह शिक्षक बहुत खुशनसीब होते हैं जिनके बच्चें आगे बढ़ते है,और ऐसे ही शिक्षक है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के शिक्षक।दयालबंद स्थित गर्वनमेंट मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आला आइएएस व आईएफएस अफसर सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों को अपने स्कूल के दिन याद आ गए। अपनी क्लास रूम में जाकर अपने शिक्षकों के अनुशासन और सीख को सोचने लगे। इस दौरान सभी अपनी-अपनी जगह पर बैठे। जब शिक्षक सीआरके राव ने वर्ष 1976 के विद्यार्थियों का अटेंमध्यप्रदेडेंस लिया और रजिस्टर खोलकर नाम लिया। उन्होंने जैसे ही राजेंद्र प्रसाद मंडल का नाम लिया बेंच से एक विद्यार्थी खड़े हुए और उपस्थित सर कहकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।ये वही राजेंद्र प्रसाद मंडल हैं, जो अब प्रदेश के मुख्य सचिव रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इसी तरह से अपने एक-एक पूर्व विद्यार्थी का नाम पुकारा और उपस्थित सर की गूंज क्लास रूम में कुछ मिनटों तक गूंजती रही। यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। अटेंडेंस के बाद राव सर ने अपनी पसंदीदा विषय भौतिकी के एक अध्याय का अपने विद्यार्थियों को अध्ययन भी कराया। उपस्थित सभी पूर्व शिक्षकों और पूर्व विद्यार्थियों ने 50 वर्ष पूर्व विद्यालय में बिताए हुए स्वर्णिम पलों को याद किया और भाव-विभोर हुए।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आरके गौरहा सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस दौरान आएएएस और पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल, पीसीसीएफ IFS राजेश गोवर्धन, विद्युत नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, IAS व पूर्व शिक्षा सचिव हेमंत पहारे, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य बलवीर चावला, दीपक लाडिकर, जल संसाधन विभाग के एसई अनिल ललीत, ईई कमलेश सिंह, नरेंद्र राय, भिलाई स्टील प्लांट के जीएम प्रलय कांति वसु जीएम बीएसपी, सहायक संचालक संदीप चोपड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
14 February 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|