Since: 23-09-2009
अगर भारत में सबसे स्वादिष्ट खाना खाना है तो आप इंदौर जाए। इंदौर इंडिया की खाने के मामले में बेस्ट सिटी है।आपको बता दें हर साल लांखो लोग इंदौर में सिर्फ खाना खाने आते है। आपको बता दें G -20 समूह के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की तीन दिन की बैठक के बाद विदेशी गेस्ट्स ने इंदौरी जायके का मजा लिया। खासतौर पर रशियंस को इंदौरी नमकीन बेहद पसंद आया। इंदौर आए विदेशी मेहमानों को यहां की सफाई और स्वागत-सत्कार तो पसंद आया ही। उन्होंने मांडू दर्शन भी किया, उन्हें वहां की खूबसूरती भी खूब भा गई।रशिया के सदस्य जी-20 समिट से लौटे तो उन्होंने होटल में एक बारात का स्वागत होते देखा। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से होने वाली विवाह की परंपराएं जानीं। हल्दी-मेहंदी और सात वचनों के बारे में भी जानकारी ली। रशिया के दल में शामिल पोलिना जिनडेव, टाटिआना वोलोडेको और कोनटानटिन तो इंदौर के नमकीन के दीवाने हो गए। रशिया का ये दल होटल रेडिसन में रुका है।इटली से आई क्लाउडिया और ग्रेंजीलिया को इंदौर सफाई और स्वागत-सत्कार काफी अच्छा लगा। इटालियंस ने 56 दुकान पर कई डिशेज का लुत्फ उठाया। साथ ही सांवेर रोड पर एक ढाबे पर भी खाना खाया।जी-20 के सदस्य मंगलवार को मांडू भी पहुंचे थे। जहाज महल परिसर में अतिथियों के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने डांस किया। विदेशी मेहमान भी कलाकारों के साथ झूमने लगे। लगा भगोरिया की मस्ती अभी से छा गई है। यहां लाइट एंड साउंड का शो भी हुआ। कृषि समूह की बैठक में शामिल होने आए मेहमानों ने ग्राम सिलोटिया में किसानों से भी बात की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |