Since: 23-09-2009
मध्यप्रदेश के सीहोर में चल रहे रुद्राक्ष उत्सव में शामिल होने देशभर से श्रद्धालु भोपाल पहुंच रहे हैं। वहीं, कई श्रद्धालु भोपाल से घरों के लिए वापसी भी कर रहे हैं। इसे देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने शु्क्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भोपाल स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं। ये ट्रेनें भोपाल से बैतूल और भुसावल के लिए रवाना हुईं। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि ज्यादा भीड़ को देखते हुए यह निर्णय तुरंत लिया गया। बता दें कि भोपाल स्टेशन पर आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना तक भीड़ बढ़ गई है।डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि हमें पहले से पता नहीं होता कि श्रद्धालु जो वापस आ रहे हैं, वह किस रूट पर जाएंगे। जैसे, कल कई जत्थे भोपाल पहुंचे, जिनकी संख्या 600 से अधिक थी, तो हमने स्पेशल ट्रेन चलाई। शनिवार के लिए भी ट्रेन चलाने की तैयारी थी, मगर अभी तक ऐसे जत्थे मौजूद नहीं थे। आगे भी भीड़ बढ़ती है, तो इस तरह के निर्णय ले सकते हैं।भोपाल स्टेशन पर मौजूद इमरजेंसी डॉक्टर धमेंद्र राय ने बताया कि आम दिनों में यहां चार से पांच मामले रोज आते हैं, मगर पिछले तीन दिनों में यहां 50 से अधिक मामले उल्टी-दस्त के आ चुके हैं। इन सभी को उल्टी-दस्त की समस्या देखी गई। संभवत: कहा जा सकता है कि लोगों ने कुछ खाने पीने में गलत खा लिया, तो ऐसा हुआ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |