Since: 23-09-2009

  Latest News :
पित्रोदा का बयान विपक्षी गठबंधन को अस्वीकार.   पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं राहुल गांधी : अमित शाह.   हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले- सरकार अल्पमत में नहीं कार्यकाल पूरा करेगी.   केरल के तीन जिलों में वेस्ट नाइल बुखार को लेकर अलर्ट जारी.   प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान.   मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए : लालू यादव.   धार में बोले नरेन्द्र मोदी- बाबा साहेब आम्बेडकर से घोर नफरत करती है कांग्रेस.   बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत.   भोपाल में दिग्विजय सिंह ने पत्नी के साथ और राघोगढ़ में बेटे-बहू और भाई ने डाला वोट.   मुरैना में बदमाशों ने कांग्रेस नेता केपी कंसाना और उनके भाई के साथ की मारपीट,.   निर्माणाधीन शराब दुकान के विरोध में उतरीं महिलाएं.   छिंदवाड़ा पहुंची एयरफोर्स के शहीद जवान पहाड़े की देह.   डिवाइडर से टकराई कार दो की मौत.   कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात तक ईवीएम मशीन सेजबहार स्ट्रांग रूम में जमा.   भाजपा ने विकसित भारत के विजन पर चुनाव लड़ा : मुख्यमंत्री साय.   मोबाइल ठीक कराने से मना करने पर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.   जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत.   स्वच्छता दीदियों ने डाले वोट कहा- स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु करें मतदान.  

छतीसगढ़ की खबरें

raipur, Car collides , two killed

रायपुर / बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में देर रात एक भीषण सड़का हादसा हो गया, जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया । तोरवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव दो अन्य दोस्त कुल चार लोग सियाज कार में बीती रात करीब 12 बजे शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे।कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा कर लोहे के बिजली पोल में जा घुसी।जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार चार लोग अंदर में ही फंस गए। कार पूरी तरह चिपक गई थी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को निकाल कर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो घायलों का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, Amidst tight security, EVM machines

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। प्रदेश की सात लोकसभा सीटों को देखें तो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ देर रात तक लौटते रहे।   चुनाव आयोग के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। जहां 4 जून को मतगणना होगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। इवीएम मशील कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा, सभी ईवीएम सुरक्षित। स्ट्रॉंग रूम अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, BJP fought elections ,Chief Minister Sai

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस नेताओं के चुनावी अभियान पर अब निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने आज (बुधवार ) लिखा है कि - जहां भाजपा का पूरा चुनाव अभियान ‘विकसित भारत’ के विजन को लेकर था, वहीं मुद्दा विहीन कांग्रेस विशेष कर भूपेश बघेल , महंत जैसे नेताओं ने सिर्फ झूठ और बदजुबानी को ही अपना ध्येय बना लिया था।   मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन लोगों ने संविधान और आरक्षण पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की। लगातार फर्जी वीडियो वायरल किया, यहां तक कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बंद होने की झूठी अफवाहें भी ये फैलाते रहे। उनके नफरत का यह हाल रहा कि हम आदिवासियों के खान-पान तक का उपहास करने जैसी नस्लीय टिप्पणी तक करने से बाज नहीं आए। संतोष की बात यह है कि जितना ये कीचड़ फैलाते गये, कमल उतना ही खिलता गया। प्रदेश की जनता-जनार्दन हर ऐसे कृत्य का जवाब देती रही। छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतदान पूर्ण होने के बाद यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और भरोसे के संकट से पहले से ही जूझ रही कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य हो जाएगी।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सभी ग्यारह लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके नतीजे 4 जून को जारी होंगे। मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश की सभी ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

kanker,  young man, committed suicide

कांकेर। जिले के बडग़ांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदले में एक युवक योगेश कुमार आंचला ने बुधवार सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि परिजनों ने उसे मोबाइल ठीक कराने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया।   परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार आंचला उम्र 22 वर्ष का मोबाइल खराब हो गया। जिसे ठीक कराने के लिए वह उनसे पैसों की मांग कर रहा था। परिजनों ने पैसे देने से मना किया तो युवक ने आज बुधवार को गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिसके बाद योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, Death , Jashpur district

रायपुर। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है। घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।   रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सड्डू की रहने वाली सुमित्रा बाई की उम्र 100 वर्ष हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद मतदान को लेकर उत्साह दिखाते हुए सुमित्रा बाई सड्डू स्थित मतदान केंद्र में मतदान पहुंची और वोट डाला। इसी तरह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एलेन श्रीवास्तव ने दुर्घटना में हाथ की हड्डी टूटने के बाद भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया।कोरबा के बालकोनगर निवासी कमला मिश्रा हृदय गति की समस्या से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं। जिन्हें सोमवार रात में महिला वार्ड में भर्ती करवाया गया था। मतदान के दिन कमला मिश्रा की मतदान की तीब्र इच्छा का संम्मान करते हुए उनके बेटे ने अस्पताल से ले जाकर मतदान करवाने के बाद अस्पताल में वापस पहुंचाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

korba, Swachhta didis ,healthy democracy

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियों ने आज अपनी ड्यूटी भी निभाई। शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व निभाया। साथ ही वे मतदान करने में भी नहीं चूंकी। स्वच्छता दीदियां अपने मतदान केंद्र में पहुंची, मताधिकार का उपयोग कर अपना मतदान किया। वोट डालने के साथ ही मतदाताओं को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु सभी अपना मतदान करें ,वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।   स्वच्छता दीदियां लोकसभा निर्वाचन 2024 के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता देने में बहुत आगे रही है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा मंमगाई के दिशा निर्देशन में स्वच्छता दीदीया अपनी ड्यूटी के दौरान घर-घर पहुंची।मतदाताओं को मतदान हेतु आमंत्रित किया।नेवता पाती घर-घर पहुचाई। उनसे आग्रह किया कि वे 7 मई को अपना वोट जरूर डालें । अब आज जबकि मतदान चल रहा है तो स्वच्छता दीदियों ने अपने काम से छुट्टी नहीं ली, शहर को स्वच्छ रखने का अपना दायित्व बखूबी निभाया , और साथ ही लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझते हुए वोट भी डाला। वे मतदान केंद्र पहुंची, मतदान किया तथा अन्य मतदाताओं को संदेश दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वे भी अपना मतदान जरूर करें ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

raipur, Chief Minister Sai ,village Bagiya

रायपुर/जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंगलवार को अपने गृह ग्राम जशपुर जिले के बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया।   मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे।   उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आज प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

korba, Sakti Villagers ,boycotted voting

कोरबा/ सक्ती। जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरेली (बा.)के ग्रामीणों ने अपनी पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार 7 मई को सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सकरेली ग्राम पंचायत में लगभग चार मतदान केंद्र हैं, तथा इन मतदान केदो में सुबह से ही इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट डाले हैं, तथा सभी ग्रामीण एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, एवं मामले की सूचना पाकर सक्ती जिले के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों को पहले पूरा किया जाए उसके बाद हम सभी वोट डालेंगे। मामला सकरेली ग्राम पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे में स्थित सकरेली समपार रेलवे फाटक को बंद करने का है, जिसे पूर्व में रेलवे ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया था, किंतु बाद में ग्रामीणों के विरोध के बाद एवं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर इस फाटक को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश को स्थगित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं बन जाता तब तक इस फाटक को बंद न किया जाए क्योंकि उन्हें 3 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए 6 मई को ही सक्ती कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर को एक पत्र प्रेषित करते हुए ग्राम पंचायत सकरेली के ग्रामीणों की जन भावनाओं से अवगत भी कराया है, तथा उपरोक्त अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण के अति आवश्यकता बताई है किंतु इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

raipur, Alert of rain , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को होने वाले तृतीय चरण के मतदान के लिए मौसम विभाग ने सुखद संकेत दिए हैं ।प्रदेश के हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार है।मौसम विभाग ने तीसरे चरण की वोटिंग यानी 7 मई को तीसरे चरण को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी जानकारी दी गई है ।   मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेट से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उसके बाद अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेंटीग्रेट की गिरावट हो सकती है। कोरिया और सूरजपुर जिले में तेज हवाएं चलेंगी।सात मई को बस्तर संभाग में कांकेर जिले को छोड़कर बाकी के सभी 6 जिले, सरगुजा संभाग के सभी जिले, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर में बादल गरजने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है । बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, बेमेतरा, मुंगेली के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना है।आठ एवं नौ मई को पूरे छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री,बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री,पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री,जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Women will handle ,Lok Sabha elections

रायपुर। भारत में जब संविधान बना तो न केवल महिलाओं को मताधिकार प्रदान किए गए अपितु उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किए गए। इन कार्यों से लोकतंत्र बहुत मजबूत हुआ है और महिलाएं न केवल अधिकतम संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर रही है अपितु निर्वाचन संपन्न कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका नजर आ रही है। रायपुर जिले में 42 प्रतिशत से अधिक मतदान बूथ की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। वहीं रायपुर का उत्तर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां के मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत महिला मतदान दल निर्वाचन संपन्न कराएगा। जिले में कुल 1907 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 857 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिलाओं के हाथों में है। उत्तर विधानसभा में 203 बूथ हैं, इसमें सारे मतदान दल में महिलाएं होंगी। इनकी एआरओ भी महिला निधि साहू हैं। जिला प्रशासन के इस कारगर कदम से महिला मतदान दल उत्साहित हैं उन्होंने प्रशिक्षण भी पूर्ण मनोयोग से लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदान दल की महिलाओं को केंद्र में ठहरने के लिए इस बार बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी महिला मतदान दल को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें ओआरएस व दवाइयां उपलब्ध रहेगी, साथ में सेनेटरी पैड भी शामिल है। उनके भोजन-नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था की गई है। समय-समय पर नींबू पानी की सुविधा रहेगी। यही नहीं साबुन, ब्रश, तेल समेत अन्य जरूरी चीजें भी दल को रवाना करने से पहले दी जाएगी। उनके ठहरने के स्थान पर कूलर-पंखे, गद्दे, चादर-तकिए की व्यवस्था रहेगी। आवाजाही के लिए किसी भी तरह की परेशानियां मतदान दल को नहीं होगी। इसके लिए छोटी-छोटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।   स्ट्रांग रूम परिसर में महिलाओं के लिए स्थाई शौचालय मतदान समाप्ति के बाद सेजबहार स्थित स्ट्रॉग रूम में ईव्हीएम को जमा करना होता है। इस दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्ट्रांग रूम परिसर में स्थाई शौचालय बनाए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

narayanpur, Naxalites ,Kakur-Takametta encounter

नारायणपुर। जिले के काकूर-टेकामेट्टा के जंगल में 30 अप्रैल को हुए मुठभेड़ के बाद आज सोमवार को नक्सलियों के पश्चिम सब जोनल ब्यूरो गढ़चिरौली, दंडकारण्य के प्रवक्ता श्रीनिवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त मुठभेड़ को झूठा करार देते हुए कहा कि हजारों की तादाद में पंहुचे पुलिस ने पूजा-पाठ में आए ग्रामीणों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर ग्रामीणों को मारा और 10 नक्सलियों के मारे जाने की झूठी खबर प्रसारित करवाई।   जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस दिन सुबह काकुर और मंगवेड़ा के ग्रामीण अपने पारंपरिक पूजा पाठ करने इकट्ठा हुए थे, पुलिस अचानक वहां पर पहुंची और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे चार ग्रामीण शहीद हुए जिसमें कॉमरेड्स पाडू कोवासी, रामलू नरोटी, मैनू कोरचा, लालसू कोवासी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के 06 साथी की मौत हुई है। पश्चिम सब जोनल ब्यूरो ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए जनता में दहशत फैलाने किए जा रहे बर्बर हमलों की निंदा किया है।   वहीं पुलिस ने टेकामेटा जंगल में 30 अप्रेल को हुए मुठभेड़ में मारे गए दस में से आठ नक्सलियों की शिनाख्त कर मारे गए नक्सलियों का विवरण जारी करते हुए नाम जारी किया था, जिसमें जोगन्ना एलियास उर्फ घीसू एसजेडसीएम इनामी 25 लाख निवासी करीमनगर तेलंगाना, मल्लेश उंगा मडकाम डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी बस्तर छग, विनय एलियास उर्फ रवि डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी आदिलाबाद तेलंगाना, संगीता डोगे अटराम एसीएम दलम डाक्टर, इनामी पांच लाख, निवासी रम्मैया पेठा आंध्र, सुरेश प्लाटून मेंबर इनामी आठ लाख, निवासी बीजापुर बस्तर, सुश्मिता एलियास चेट्टी प्लाटून स्टाफ इनामी दो लाख, कमली प्लाटून स्टॉफ इनामी दो लाख निवासी किस्टारम सुकमा, पांडु कवासी टेकामेटा मिलिट्री कमांडर इनामी एक लाख निवासी नारायणपुर तथा दो अज्ञात की शिनाख्त जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Former Chief Minister ,senior supervisor

रायपुर। लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को रायबरेली का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी का सीनियर आब्जर्वर (वरिष्ठ पर्यवेक्षक) बनाया गया है। यह आदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Fire broke out, Bhilai Steel Plant

रायपुर / भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। यहां ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 और स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बीच में हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टारपीडो नंबर 205 करीब 250 टन हॉट मेटल लेकर बाहर निकला था। स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस 3 के रिलैडलिंग एरिया में पहुंचा ही था कि अचानक से हॉट मेटल बाहर गिरने लगा। लैडल पंक्चर होने की वजह से हॉट मेटल देख वहां से गुजर रहे कार्मिकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सीआइएसएफ जवानों ने एरिया की घेराबंदी कर दी थी ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके। रात के अंधेरे में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग बूझने के बाद हॉट मेटल रेलवे लाइन पर जमने की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। बीएसपी की टीम रेलवे लाइन पर जमे मेटल को काटकर निकाल रहे हैं, ताकि रास्ता साफ किया जा सके। हादसा रात का था, इसलिए किसी की आवाजाही दिन की अपेक्षा कम थी, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं हादसे में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

jagdalpur, Goods train ,derails

जगदलपुर। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के बीच रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इसके चलते रेल आवागमन बंद हो गया है। विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर को विशाखापट्टनम में अभी रोक दिया गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार आज रविवार शाम तक लाइन बहाल कर दी जाएगी। मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने की घटना जगदलपुर से 230 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में रविवार सुबह 06 बजे की बताई गई है। इस इलाके में रेललाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। अरकू और कोरापुट रेलखंड में रेलमार्ग अनंतगिरी घाट से गुजरती है। रेललाइन दोहरीकरण के लिए यहां पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिससे कभी कभार चट्टानें पहाड़ से टूटकर पटरी पर गिर जाती है। इंजन के पटरी से उतरने की घटना के कारण अरकु रेलखंड में रेल आवागमन बंद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, BJP ,CM Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश भर से जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, लगातार होती रही चुनावी सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ रही थी, जिस तरह माताओं-बहनों का स्नेह दिख रहा था, उससे वे इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी की पूरी ग्यारह सीटें जीत कर विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी इतिहास बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए भी यह चुनाव अभियान अनेक मायनों में अनोखा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता से सीधे जुडने का यह पहला अवसर था। इस दौरान 20 मार्च से अब तक श्री साय ने छत्तीसगढ़ में 66 बड़ी जनसभाएं की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में 6 आमसभाएं और रोड शो भी की। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी बस्तर मे 2 सहित सभी ग्यारह लोकसभा सीटों मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी। साय ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपाध्यक्ष जगत प्रकाश नड़ड़ा , गृह मंत्री अमित शाह , योगी आदित्यनाथ समेत सभी राष्ट्रीय नेताओं की भी लगातार सभाएं हुई, जिससे भाजपा के पक्ष में और अधिक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और प्रदेश के सभी नेताओं की भी सभाओं में सक्रियता रही। हमारे संगठन मंत्री अजय जम्वाल और पवन साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन समेत सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में मोदी की सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की मोदी गारंटियों को पूरा करने का संदेश जनता तक ले जा पाने में सफल हुई है, यही कारण है कि वे परिणाम के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर इस बार अनेक देशों के प्रतिनिधि और नेता भारत आए, उनका छत्तीसगढ़ भी आगमन हुआ, वे काफी कुछ यहाँ से प्रेरणा लेकर अपने देश गए हैं। यह भी इस चुनाव की विशेषता रही। पत्रकारवार्ता में साय ने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा कर देने के लिए हमारे पास जहां एक बड़ा विजन है। जहां हम अपनी योजनाओं, रोडमैप और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच थे, वहीं देश भर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने नकारात्मकता और दुष्प्रचार, बदजुबानी की सारी सीमाएं लांघ दी। विशेषकर अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ में, जहां की तासीर के बारे में सारा देश जानता है, जो सभ्यता और संस्कृति के लिए देश-दुनिया में प्रशंसित चर्चित है। वहाँ पर कांग्रेस ने जिस तरह का झूठ, दुष्प्रचार और शालीनता की सीमा पार की, उसे किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रति जिस तरह की भाषा विपक्ष ने इस्तेमाल की है, उससे हम शर्मिंदा हुए हैं। यह बिल्कुल ही अस्वीकार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर हमारा विजन पूरी तरह स्पष्ट है। हमने राजनीति में शुचिता और विश्वास का वातावरण बहाल किया है। पिछले सौ दिन में हमने कांग्रेस द्वारा पैदा किए भरोसे के संकट को दूर कर विश्वास की फिर से बहाली की है, निस्संदेह हमें तीसरे चरण में भी जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने जा रहा है। दोनों चरण के जो फीडबैक हमारे पास आए हैं, वह भी उत्साहजनक हैं। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस भीषण गर्मी में भी लगातार कवरेज कर रहे मीडिया के मित्रों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, India coalition government ,Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि तीसरे चरण क़े चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। हमारे छत्तीसगढ़ के सात सीटों के लिये सात मई को मतदान होना है। दो चरणों में चार लोकसभा क्षेत्रों का मतदान हो चुका है। पहले दो चरणों के मतदान में छत्तीसगढ़ चार सीटों के साथ पूरे देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिये मतदाताओं का रुझान साफ दिखा। तीन चरणों के मतदान के रुझान के बाद भाजपा नेता घबरा गये, उनके भाषणों का रुख बदल गया। वे अपनी 10 साल की कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रहे हैं। चुनाव को हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, मछली, मटन, मीट तक ले जाने की तमाम कोशिशें भाजपा ने किया। इस चुनाव के प्रचार को कांग्रेस पार्टी ने सकारात्मकता के साथ किया। हमने अपने न्याय पत्र को जनता के सामने रखा है। यही कारण है कि देश भर में जनता बदलाव के लिये मतदान कर रही है। किसान, मजदूर, महिलाएं देश में कांग्रेस की सरकार बनाने लामबंद है। किसान, मजदूर भी केंद्र में बदलाव के पक्षधर हो गये है। जनता को कांग्रेस के वादों से आशा की नई किरण दिख रही है। कांग्रेस ने कुल पांच न्याय की गारंटी दिया है। नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और भागीदारी न्याय पांचो न्याय घोषित होने के बाद से ही देश के हर वर्ग के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति नजरिया बदला है लोगों को कांग्रेस की सरकार में अपना भविष्य दिख रहा है। कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देगी, इसके लिये संसद में कानून बनाया जायेगा। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समर्थन मूल्य निर्धारण करेगी। कांग्रेस ने कृषि उत्पादों को, कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर लाने का वादा किया है। कांग्रेस के भागीदारी न्याय के वादे से वंचित वर्गों का भरोसा कांग्रेस के प्रति बढ़ा है, लोग कांग्रेस की सरकार बनाने क़े लिए मतदान करने वाले हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, Chhattisgarh , Kiran Singhdev

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रविवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह से मोदीमय हो गया है। भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीत रही है। प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हुए। छत्तीसगढ़ के चार लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ की सात सीटों का सात मई को तृतीय चरण में मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए सभी चरणों के मतदान में हमारे राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ आना हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं का चुनाव प्रचार में आना हुआ है, जिससे लगातार पार्टी के पक्ष में माहौल बना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन का आभार माना है। देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वातावरण पूरी तरह मोदीमय है। हम 11 की 11 सीटें जीत रहे हैं।   इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, खुशवंत साहेब, रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, प्रवक्ता केदार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

dhamtari, Lonely elephant roaming,North Singapore Range

धमतरी।केरेगांव रेंज के ग्राम डोकाल के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला की पटक- पटककर जान लेने के बाद अकेला भ्रमण कर रहा जंगली हाथी दो मई को उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगल की ओर बढ़ गया था।शनिवार को वह रेंगाडीह के जंगल के आसपास पहुंचा है । इससे तेंदूपत्ता तोड़ने वाले श्रमिकों में दहशत है। इस हाथी से लोगों को खतरा बना हुआ है।   दो मई को डोकाल के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला ,ग्राम डोकाल निवासी सुरेखा बाई 42 वर्ष को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला था। उसके पति एवं अन्य लोगों ने किसी तरह से पेड़ पर चढ़कर जान बचाई थी। यह हाथी महाराष्ट्र चला गया था, अचानक कांकेर जिले के जंगल से होते हुए धमतरी जिले के जंगल में आ गया। वन विभाग ने सही निगरानी नहीं की, ऐसा आरोप लग रहा है। वन विभाग ने इस हाथी की उत्तर सिंगपुर के रेंगाडीह के पास उपस्थिति को देखते हुए ग्राम हथबंद, जलकुंभी, परसाबुड़ा एवं रेंगाडीह के ग्रामीणों को अलर्ट किया है। तेंदूपत्ता तोड़ने, महुआ संग्रहण एवं जलाउ लकड़ी लाने के लिए जंगल जाने के लिए लोगों को मना किया गया है। आवागमन के लिए जंगली रास्तों का उपयोग न करने की समझाइश दी गई है। तीन मई को इस हाथी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Passenger bus, passengers injured

रायपुर।बिलासपुर में अंबिकापुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार भोर में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।बस का चालक फरार हो गया है।   रतनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रॉयल ट्रेवर्ल्स की बस क्रमांक CG 10 AL 5701 शुक्रवार की रात अंबिकापुर से रायपुर जाने के लिए रवाना हुई ।बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।भोर में बस जब नेशनल हाइवे में रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास बी एल टी कॉलेज के पास पहुंची तो तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई।इस टक्कर के बाद बस में फंसे यात्री किसी तरह बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायलों को रतनपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के अनुसार हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं ,जिसमें 7 लोग गंभीर हैं ।इन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Girls students , Guru Ghasidas

रायपुर। स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने से रोके जाने से नाराज और अपनी अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की छात्राओं ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा मचाया। छात्राओं ने छात्रावास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं समर्थन से सुबह 5 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।   विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत कार्यक्रम रखा था। जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था। इसमें सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय के बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया। इससे अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर पहले से ही नाराज छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। वार्डन के कथित तानाशाही रवैए से परेशान छात्राओं ने हॉस्टल का दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आकर नारेबाजी करने लगी। छात्राओं ने बताया कि चार मंजिला छात्रावास की लिफ्ट बंद है, खाना घटिया दिया रहा है। छात्राओं के लिए मेडिकल सुविधाएं न के बराबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Dead body , neem tree

बिलासपुर/रायपुर। जिले के सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की लाश शनिवार अलसुबह नीम के पेड़ से लटकती मिली है। मृतक प्रधान आरक्षक खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था, जो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनकी लाश घर के पीछे नीम के पेड़ पर लटकती मिली है। सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मोपका निवासी लखन सिंह मेश्राम सरकंडा थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत था। थाने में उसे मालखाने की जिम्मेदारी दी गई थी। ड्यूटी से लौटने के बाद रात 11 बजे खाना खाकर टहलने की बात कहते हुए घर से निकला। इसके बाद घर के पीछे नीम पेड़ पर रस्सी बांधी और फांसी के फंदे पर लटक गए। रात 1 बजे तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने घटना की सूचना सरकंडा थाने को दी। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुट गई। रात करीब 4 बजे प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

korba, District Panchayat President , before voting

कोरबा/ जांजगीर चांपा। लोकसभा के चुनावी समर के दौरान कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्हाल कर रख पाना मुश्किल हो रहा है। बड़े नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं का मोह भंग होना चुनाव के दौरान मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वही मतदान से महज 3 दिन पहले एक और तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी को उस वक्त लगा जब सोशल मीडिया में जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे का प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखा पत्र वायरल होने लगा। बता दें कि यानिता यशवंत चंद्रा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के खेमे से गिनी जाती हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी मिला था पर प्रदेश से कांग्रेस की सत्ता छीन जाने के बाद अब बगावत करने वाले अन्य नेताओं की तरह उनका भी कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। हालांकि मौजूदा दौर में उनका पार्टी छोड़ना कोई अचरज का विषय नहीं है और ना ही आम जनता के लिए यह कोई कौतूहल का विषय है। पर कांग्रेसियों की पार्टी के विपरीत समय में लगातार खेमा बदलना राजनैतिक स्वार्थ को परिभाषित जरूर कर रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

korba, Coal loaded trailer , canal

कोरबा। जिले में आज शनिवार को कोयला लोडेड ट्रेलर नहर की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे पानी के तेज बहाव में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर ड्राइवर किसी तरह से तैरते हुए बाहर निकला और अपनी जान बचाई। मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है। ट्रेलर चालक ने बताया कि वो कुसमुंडा खदान से गाड़ी में कोयला लोड कर निकला था। यहां सर्वमंगला फाटक पार करते ही सामने अचानक से बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में 20 फीट नीचे जा गिरा।   इस हादसे के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से बहते हुए पानी में छलांग लगाई और एक किलोमीटर तक तैरने के बाद काफी दूर जाकर बाहर निकला। ड्राइवर ने बताया कि अगर वो वहां से नीचे नहीं कूदता, तो डूबकर उसकी मौत हो जाती।   इधर हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी नहर से निकलने के बाद ड्राइवर ने वाहन मालिक को दी। वाहन मालिक भी मौके पर पहुंचे। हादसे में ड्राइवर को चोट भी आई है, उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकालने के लिए संबंधित विभाग से पानी का बहाव कम कराया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

bilaspur, Jaundice confirmed, Bilaspur

बिलासपुर। बिलासपुर में पीलिया के रोगी मिले हैं ।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 मरीजों में पीलिया की पुष्टि हुई है। तारबाहर डीपूपारा क्षेत्र से करीब 9 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू् किया गया है।   पीलिया के एक साथ इतने मरीज मिलने से अस्पताल सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाया है। वहीं पानी के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और सिम्स में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raipur, Two children died , pond

कवर्धा / रायपुर । कबीरधाम जिले में गुरुवार की देर शाम को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब में नहा रहे थे ,इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दशरंगपुर गांव में गुरुवार की शाम को 12 वर्षीय रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब नहाने गए थे। इस दौरान अधिक गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई। देर शाम दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तभी पास के तालाब किनारे दोनों बच्चों के कपड़े रखे हुए मिले। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तालाब में देर रात खोजबीन शुरू की गई तो तालाब से दोनों बच्चों के शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ,दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शुक्रवार को परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raipur, Drunken son-in-law ,mother-in-law to death

कवर्धा/रायपुर। कवर्धा जिले के चिल्फी थानांतर्गत गांव बहनाखोदरा में पत्नी की पिटाई कर रहे शराबी दामाद को रोकने गई सास को जान गंवानी पड़ी। दामाद ने सास की गला घोटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फरार दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपित अमर लाल खसरे की शादी 17 वर्ष पहले हुई थी। आरोपित दामाद रोज शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। शुक्रवार सुबह शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे अमर लाल को बगल में रहने वाली उसकी सास ने मना किया। इस पर आवेश में आकर दामाद ने सास की गला घोटकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कुछ देर बाद आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raigarh, BSF jawan

रायगढ़। धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में शुक्रवार को मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार जवानों को चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।   घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 17 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। वापसी के समय बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस में बैठे करीब 08 जवानों को चोट आई हैं। जिसमें 02 जवानों को थोड़ी अधिक चोट आई है। शेष जवान मामूली रूप से घायल हुए। सभी का उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

korba,  Chirmiri,  Priyanka Gandhi

कोरबा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर इतना हमला क्यों हुआ? क्योंकि बघेल ने आपके स्वाभिमान की बात की, इनको अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो लोगों के लिए खड़े हो जाते हैं अपने प्रदेश के लिए लड़ते हैं। जनता के लिए काम किए तो इनको दबाने की कोशिश की गई। इसी तरह से जो इनके खिलाफ लड़ रहा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लगे। आपने इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखा होगा कि दो-दो मुख्यमंत्री चुनाव के समय जेल में डाल दिए गए।   उनमें से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन और देखिए क्या है आपका समाज उनको जेल में डाल उनकी बीवी खड़ी हो गई शान से भाषण देती है। शान से प्रचार कर रही है। कह रही है, मेरे पति अगर जेल में है कोई बात नहीं मैं लडूंगी और कितने सुंदर भाषण देती है। बहुत सक्षम महिला हैं और हम चाहते हैं कि आप सब उनकी तरह सक्षम बने।   प्रियंका ने कहा भाजपा के पास वॉशिंग मशीन   प्रियंका ने कहा कि विपक्ष पर हमला हो रहा है, एक तरफ विपक्ष को भ्रष्ट कहा जा रहा है तो शायद मोदी जी इकलौते नेता होंगे जो देश में मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि मैं ही एक ईमानदार हूं जो सारी दुनिया से लड़ रहा है। कोई भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होता है तो ईमानदार हो जाता है।   चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे   चिरमिरी में ट्रेन सेवा हम शुरू करना चाहते हैं। अगली बार मैं यहां हूं तो आपके पास में किसी दूसरे माध्यम से भी पहुंच पाऊं। दूर दराज इलाके हैं किसी को मिलने जाना हो, रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो ट्रेन से आप जा पाएं।   आपकी जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे   सुविधानुसार आपकी जमीन का बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा हम आपको देना चाहते हैं जब आपकी जमीन ने ली जाती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात की, इसलिये उन पर सबसे ज्यादा हमला किया गया। उन्होंने चिरमिरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए इंदिरा जी ने खदानों का राष्ट्रीयकरण करवाया। प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

raipur, Kaka

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल में जबरदस्त गर्मी है, वहीं दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष-विपक्ष बयान के जरिए निशाना साधने में लगे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के संचार भवन राजीव भवन में मंगलवार की देर शाम संचार विभाग के दो प्रमुख पदाधिकारी के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी बीच दुर्व्यवहार का शिकार हुई राधिका खेड़ा ने गुरुवार को एक और खुलासा कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है।   उन्होंने लिखा- लेकिन, लड़की हूँ, “लड़ रही हूँ” “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है। यानी राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि वे सुशील आनंद शुक्ला को बचा रहे है। उसके लिए सुशील आनंद शुक्ला एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।   उल्लेखनीय है कि कि इस मामले में राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और राष्ट्रीय नेताओं से शिकायत की है। वहीं स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है। राधिका खेड़ा का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए फोन पर बात करती दिख रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

raipur, Priyanka Gandhi,OP Chaudhary

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को प्रियंका गांधी कोरबा में जनसभा से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीटकर राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी का माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है। आपको यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रोकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रही हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है। अब की बार भाजपा 400 पार।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

Raipur, Temperature crosses , heat wave

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई शुरू होते ही रायपुर में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम भी पूरी तरह शुष्क हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया है।   प्रदेश में अगले 48 घंटों में बस्तर संभाग के सभी जिलों में उष्ण रात्रि होने से सुकमा और बीजापुर में लू चलेगी। वहीं, प्रदेश के के 11 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर है। रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मई शुरू होते ही रायपुर में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। वहीं, समुद्र से आने वाली नमी कम हो गई है। गुरुवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और रात का पारा 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ और आसपास के सरहदी राज्यों में बादल हटने के साथ ही अभी बारिश के आसार नहीं है। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मई महीने में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी, जिससे तपिश भी लोगों को परेशान करेगी। लोगों को एहतियात के साथ बाहर निकलने की चेतावनी जारी किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

kanker, Uncontrolled truck, hits pickup

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर पंहुच मार्ग पर चीजगांव मोड़ के समीप आज मंगलवार को लौह अयस्क से भरी अनियंत्रित ट्रक पिकअप वाहन को टक्कर मारकर बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में भर्ती कराया गया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार करमोती गांव में नेताम परिवार के विवाह आयोजन में बाराती से भरी पिकअप वाहन मंगलवार को बैजनपूरी जा रही थी, इसी दौरान लौह अयस्क से भरी एक अनियंत्रित ट्रक क्रमाक सीजी 19 बीएस 5011 पहले सडक़ में लहराने लगा फिर ट्रक का टायर फट गया और पिकप से टकराकर पलट गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुमारी गनेश्वरी 25 वर्ष, कृष्ण नेताम उ32 वर्ष, कृष्ण निषाद 35 वर्ष, बिसन्तिन कोरेटी 45 वर्ष, पदमा कल्लो 17 वर्ष, चन्द्रकान्त 65 वर्ष, रेखा मरकाम 30 वर्ष, डाली मरकाम 12 वर्ष, हिमेश सोनवानी 12 वर्ष, सावित्री सोनवानी 35 वर्ष और गोदावरी नेताम 25 वर्ष शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। इस दुर्घटना के कारण करीब 01 घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने क्रेन एवं जेसीबी मशीन से ट्रक को किनारे हटाकर आवागमन शुरू करवाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

raipur, Police , potatoes

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी सात मई को होना है। इसी बीच प्रदेश में लागू आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रायपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात आलू से भरे पिकअप से 50 लाख रुपये कैश जब्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आरंग पुलिस महासमुंद तिराहे के पास सोमवार की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप को रुकवाया तो उसके अंदर कार्टून में छिपाकर रखा करीब 50 लाख रुपये बरामद हुआ मिला। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर से कैश के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश कर सका। पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत नकदी को जब्त कर लिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को इस कैश के बारे में सूचित कर मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

narayanpur, Chhattisgarh,  encounter site

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में मंगलवार सुबह हुई चार घंटे की मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान अबतक दो महिला नक्सली समेत मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही एके 47 राइफल समेत गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। बस्तर आईजी सुददराज पी. ने मुठभेड़ में 07 नक्सलियों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। विस्तृत जानकारी सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी। आज सुबह करीब छह बजे ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में डीआरजी एवं एसटीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जो लगभग चार घंटे चली। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर चलाए गए तलाशी अभियान में नक्सलियों के शव और हथिरा मिले हैं। इसस पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के ग्राम टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी है। सूचना के आधार पर सोमवार देर रात डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर खोल दिया। जवानों ने जवाबी कार्यवाही में 02 महिला नक्सली सहित कुल 07 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गये 07 नक्सलियों के शव बरामद किये गय हैें, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

raipur,   save democracy, Rahul Gandhi

रायपुर /बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सकरी स्थित सिंचाई काॅलोनी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। कांग्रेस संविधान को बचाने का काम कर रही है। गरीबी खत्म करने के लिए हम एक क्रांतिकारी स्कीम लेकर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी की दीवार बनाई है उसे हम तोड़ने जा रहे हैं। करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। हम एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस किसानों को देने जा रहे हैं। हम एमएसपी पर कानून बनाने जा रहे हैं। मनरेगा में आज की तारीख में 250 रुपया मिलता है, सरकार बनते ही उसे 400 रुपये किया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन राशि दोगुना कर देंगे। हम आपको 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे, ये वादा करते हैं।   राहुल गांधी ने कहा कि ''भाजपा वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। पहले मोदी बोलते थे 400 पार, अब 150 पार नहीं बोल रहे। उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील की। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंदन यादव, जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में देर रात हुई सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 9 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

sukma, Naxalite killed, encounter

सुकमा। सुकमा के किस्टाराम थाना अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सोमवार सुबह 07 बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। घटनास्थल की तलाशी के दौरान मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया है। जवानों की तरफ से मुठभेड़ कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Road accident , nine people died

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा से 18 किलोमीटर दूर कठिया गांव के पास रविवार देररात एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें 4 की हालत नाजुक है। घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। कलेक्टर बेमेतरा रणवीर शर्मा ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।   एएसपी रामकृष्ण साहू के अनुसार पथर्रा गांव के 30 से ज्यादा लोग पिकअप में सवार होकर 8 किलोमीटर दूर ग्राम तिरवईया में छठी के कार्यक्रम में गए थे। खाना खाकर सभी पिकअप में सवार होकर लौट रहे रहे थे।पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। वह कठिया गांव से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक से जा टकराई। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। शेष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें भूरी निषाद (50 ), नीरा साहू (55 ), गीता साहू (60 ), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6 ) और ट्विंकल निषाद ( 6 ) शामिल हैं।   पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना राहगीरों ने दी। सूचना पाकर बेमेतरा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को बेमेतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंटकर उनका हालचाल जाना।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Weather changed,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर से करवट ली है। रविवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। विगत दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के जमकर बारिश हुई थी। अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को फिर भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके साथ एक द्रोणिका ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 64 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे आज रविवार को छत्तीसगढ़ मे एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

korba, Election Commission notice, Saroj Pandey

कोरबा/चिरमिरी। कोरबा लोकसभा में आचार संहिता का उल्लंघन पर पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कथा की आड़ में राजनीतिक प्रचार-प्रसार के मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 26 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी में श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन 26 अप्रैल 2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, गोदरीपारा चिरमिरी में आयोजित किये जाने हेतु सशर्त अनुमति दी गई थी। इसके पूर्व अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. (छग) द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कोरबा लोकसभा क्रमांक-4 से शिकायत कर अवगत कराया गया था कि उक्त कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे एवं छ.ग. सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्सी लगाकर किया जा रहा है। साथ ही इनकी फोटो फ्लेक्सी को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है, जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई। इधर उक्त कार्यक्रम का उड़नदस्ता व वीडियों निगरानी दल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की गई वीडियोग्राफी में उक्त कार्यक्रम स्थल के बाहर श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भा.ज.पा. के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जाना पाया गया। इस सम्बंध में प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया गया है। कथा कार्यक्रम को राजनैतिक प्रयोजनार्थ आयोजित कार्यक्रम मानते हुए, इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार में हुए व्यय को राजनैतिक पार्टी के उपगत खर्च के व्यय लेखा में शामिल किया जावे तथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जावे। सरोज पांडेय को अपना पक्ष 29 अप्रेल तक प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

bejapur, Truck laden ,cylinders

बीजापुर। जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर ग्राम नेलसनार में आज रविवार को गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक ने सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के घरेलू गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक जगदलपुर से बीजापुर की तरफ जा रहा था, वहीं एक दूसरा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर पडऩे वाले नेलसनार गांव में सडक़ किनारे खड़ा था। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं हादसे में ट्रक सवार एक ग्रामीण युवक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जवानों ने युवक को बाहर निकाला। घायल युवक जिले के बेलनार गांव का रहने वाला है , कुछ देर पहले वह आगे के गांव तक जाने के लिए ट्रक में बैठा था। पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, Actor Sahil Khan , Chhattisgarh

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। उन्हें मुंबई ले जाया गया है। पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और प्रमोट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद साहिल खान मुंबई छोड़ कर फरार हो गया था। लगभग 40 घंटे तक पीछा करने के बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है। जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान फिटनेस विशेषज्ञ हैं। एक्टर पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटैंड करने का आरोप है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, CBI team, Biranpur violence

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मांग पर सीबीआई ने बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 आरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए सीबीआई की टीम शनिवार को इंडिगो की रूटीन फ्लाइट से रायपुर पहुंची। इसके बाद सीबीआई की टीम रायपुर एयरपोर्ट से सीधे दो वाहनों से बेमेतरा के बिरनपुर पहुंची।   बेमेतरा पुलिस से केस डायरी लेकर सीबीआई जांच में जुट गई है। विधायक ईश्वर साहू से सीबीआई की टीम ने मुलाकात की। सीबीआई की जांच टीम में एसपी, डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारी शामिल हैं। टीम कैम्प लगाकर मामले की आगे जांच करेगी।   21 फरवरी 2024 को विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा सदन में इस मामले को उठाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी। बिरनपुर गांव छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। बिरनपुर हिंसा का ही असर था कि साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे अपनी सीट ईश्वर साहू से हार गए।   उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल 2023 में बिरनपुर में स्कूल से लौट रहे बच्चों को दूसरे समुदाय के बच्चों ने पीटा। जब बच्चों के परिजन पिटाई करने वाले समुदाय के पास शिकायत लेकर गए तो उन पर पथराव कर दिया गया। इसी दौरान हुए चाकू के हमले में विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 12 लोगों की गिरफ्तारी की जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। 12 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120-बी के तहत दर्ज मामले को अब सीबीआई ने अपने हाथ में लिया है। इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लिए किसी की मौत सिर्फ राजनीति का विषय है। झीरम मामले में अभी तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। बिरनपुर मामले में जब पीड़ित पिता सदन में रोए तब कहीं जाकर भाजपा की नींद खुली। मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने कहा है कि मेरे बेटे के हत्यारों को सजा मिलेगी। जिस प्रकार से हमने 35 से 40 आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेरे बेटे को झुंड में ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी गई। पिछली सरकार ने मामले में कुछ नहीं किया।यहां तक कि मुझे 10 लाख रुपया और नौकरी का लालच दिया गया, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, Announcement of discounts , famous establishments

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में 7 मई को “सब करें मतदान“ कैंपेन से कई संस्थाएं स्वमेव जुड़ने लगी है। कई बड़े हॉटल, रिसॉर्ट्स, अस्पताल, अपने ग्राहकों को 7 मई को मतदान के बाद उनके संस्थान आने पर कई तरह की छूट की घोषणा की है। इन संस्थाओं का मानना है कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान न सिर्फ अधिकार, बल्कि एक ऐसा संवैधानिक दायित्व है, जिसके माध्यम से आम मतदाता देश की प्रगति में अपनी बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है, इसलिए इन संस्थाओं ने मतदान की जिम्मेदारी निभाने वाले मतदाताओं और उनके परिजनों, मित्रों व परिचितों के लिए अपनी सेवाओं में विशेष ऑफर देकर लोकतंत्र का सम्मान किया जा रहा है। इन संस्थानों ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर अपने ऑफर संबंधी पत्र भी उन्हें सौंपा है। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान करने वाले नागरिकों के लिए रायपुर शहर के प्रतिष्ठित हॉटल व अस्पतालों ने अपनी सेवाओं से संबंधित छूट की घोषणा की है। यह छूट उन मतदाताओं को मिलेगा, जिनकी अंगुलियों पर नीली स्याही होगी, अर्थात जो 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर भारतीय लोकतंत्र की उन्नति हेतु अपना मतदान करेंगे। ऐसे कई संस्थानों ने कलेक्टर डॉ. सिंह, नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत से भेंट कर जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की जानकारी दी है। मे-फेयर लेक रिसॉर्ट -रिसॉर्ट प्रबंधन के अनुसार कार्ट ऑर्डर पर मतदाताओं को 30 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी, 03 बुफे के आर्डर पर एक अतिरिक्त ऑर्डर फ्री की घोषणा की है। यह ऑफर मतदान तिथि 07 मई से 12 मई 2024 तक लागू होगी। बेबीलॉन इन एवं बेबीलॉन कैपिटल-मतदाताओं को बेबीलॉन इन प्रबंधन द्वारा 07 से 12 मई 2024 तक रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट, फूड ऑर्डर पर 20 प्रतिशत, बुफे में 15 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 03 बुफे पर एक बुफे फ्री किए जाने की घोषणा की है। गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर-मतदाताओं के लिए फूड ऑर्डर 30 प्रतिशत और रूम टैरिफ पर 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। स्प्री वॉक-तेलीबांधा में संचालित स्प्री वॉक में अपने सभी फूड आउटलेट में 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है, साथ ही तेलीबांधा घूमने के लिए उपलब्ध कराई जा रही एम्यूजमेंट राइड पर 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। हॉटल के अलावा कई अस्पतालों ने भी नीली स्याही का निशान दिखाने पर अपनी सेवाओं में छूट की घोषणा की है। संजीवनी अस्पताल-07 मई को मतदान पश्चात अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए आने वाले मतदाताओं को ओपीडी जांच में निर्धारित अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि मतदान तिथि को भर्ती होता है, तो उसे 07 मई का रूम रेंट नहीं देना होगा। बालाजी हॉस्पिटल-प्रबंधन द्वारा मतदाताओं के लिए 07 मई को ओपीडी शुल्क निःशुल्क किया गया है, 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट होगी | मतदान तिथि से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट के साथ ही बालाजी फैमली हेल्थ कार्ट मतदान तिथि को बनवाने वाले को 50 प्रतिशत की ओपीडी परामर्श और जांच में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी| साथ ही यह कार्ट निःशुल्क बनाया जाएगा। ग्लोबल स्टार अस्पताल-मतदान तिथि को निःशुल्क ओपीडी के साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत छूट तथा ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मतदान तिथि को अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेड चार्ज नहीं देना होगा। श्री नारायणा एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पीटल-मतदान तिथि ओपीडी व रूम रेंट निःशुल्क दिया जा रहा है। 07 से 12 मई तक ओपीडी चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल-मतदान तिथि 07 से 12 मई तक मतदाता व उनके परिजनों के हेल्थ चेकअप पर 30 प्रतिशत की छूट, ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी। श्री वेंकटेश हॉस्पीटल-मतदान तिथि 07 मई को ओपीडी पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी। ईसीएचटी कॉग्लोमरेट प्रा.लि.-प्रबंधन द्वारा सभी एक्टिविटी पैकेज पर वोटर्स को फ्लैट 35 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। पीवीआर- प्रदर्शित फिल्मों पर सभी मतदाताओं को शो टिकट पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इन संस्थानों के अलावा भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शहर के कई प्रतिष्ठानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाने कई तरह के ऑफर आम लोगों के लिए घोषित किए जा रहे है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

kanker, Drunken head teacher ,suspended

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान अध्यापक धरमदेव मरकाम को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर अंतर्गत धर्मदेव मरकाम प्रथान अध्यापक, प्राथमिक शाला बालक आश्रम एड़ानार, संकुल केन्द्र सरन्डी, विकासखण्ड अंतागढ़ की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 215 में मतदान अधिकारी क्रमांक 02 में लगाई गई थी। संबंधित कर्मचारी द्वारा 25 अप्रैल को निर्वाचन कर्तव्य पर शराब का सेवन कर उपस्थिति दी गई थी, जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने पर शराब का सेवन किया जाना पाया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत करते हुए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य पर शराब पीकर नशे की हालत में उपस्थित होने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के उपनियम (1) (क) के तहत धरमदेव मरकाम प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला बालक आश्रम एड़ानार, संकुल केन्द्र सरन्डी, विकासखण्ड अंतागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

korba, same family died , truck collision

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में शनिवार को ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में पिता-पुत्र और मां-बेटी की जान चली गई है। पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ का है।   मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।   सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पुलिस के मुताबिक रामकुमार कश्यप (47) एक बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की छोटी बच्ची के साथ कोनारगढ़ गांव से बर्थडे मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे, तभी 12.30 बजे के आसपास अरसमेटा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। टक्कर के बाद मौके से भागा ट्रक चालक ट्रक की टक्कर के बाद सभी बाइक सवार सड़क किनारे दूर-दूर जा गिरे। वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

dantewada, Naxalites murdered , district member

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पोटाली में सीएएफ कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियामी की धारदार हथियार से परिजनों के सामने हत्या कर दी है। विदित हो कि इससे पूर्व मुखबिरी के शक में जोगा के पुत्र हरीश पोड़ियामी को नक्सलियों ने जनदालत में माता-पिता के सामने ही हत्या कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगा पोड़ियामी अपने गांव पोटाली में अपने घर में परिवार के साथ थे।इसी दौरान शुक्रवार देर रात सादे कपड़ों में लगभग 10 नक्सली इनके घर पंहुचकर जोगा को जबरन उठाकर घर से बाहर लाए और परिवार वालों के सामने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद नक्सली जंगल की तरफ फरार हो गए। विदित हो कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के पुत्र हरीश पोड़ियामी की छह वर्ष पूर्व नक्सलियों ने जनदालत लगाकर माता-पिता के सामने हत्या दिया था। अब पिता जोगा पोडियामी की हत्या कर दी गई। यह भी विदित हो कि वर्तमान में मृतक जोगा पोड़ियामी की पत्नी जनपद सदस्य है। मृतक जोगा पोड़ियामी को नक्सलियों ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा नेता नंदलाल मुडामी पर हमला किया था, उसी समय इन्हें भी चेतावनी दी गई थी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि हमें रात में इसकी सूचना मिली थी कि पूर्व जनपद सदस्य की हत्या की गई है। रात में ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। फिलहाल हत्या के बाद घटनास्थल से किसी तरह का कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है। परिवार वालों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

new delhi, CBI investigation , Biranpur murder case

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में पिछले साल हुए बहुचर्चित हत्याकांड की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। इस हिंसा में मौजूदा भाजपा विधायक ईश्वर साहू के 23 वर्षीय बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने सीबीआई से इस मामले की जांच कराने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार करते हुए कल अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस केस में 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।   छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भुवनेश्वर साहू की हत्या किये जाने का मामला साजा थाने में 8 अप्रैल 2023 को पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि एक गांव के कक्षा 7-8 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, उसी दौरान कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी। जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दोपहर में उस समुदाय के इलाके में गया, तब उस समुदाय के सदस्यों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसके उसके सिर में चोटें आईं, जिसकी वजह से जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपितों और अन्य लोगों ने कथित तौर पर तेज चाकू व घातक हथियारों से उसकी हत्या कर दी। जांच के दौरान स्थानीय पुलिस को नामित 12 आरोपितों के खिलाफ आपराधिक सबूत मिले और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सक्षम अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। वर्तमान में सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत मामले को आगे की जांच के लिए खुला रखा गया था और अब इसे जांच के लिए सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई ने जिन आरोपितों के खिलाफ जांच अपने हाथ में ली है, उनमें छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के थाना साजा, ग्राम शक्तिघाट के निवासी नवाब खान, जलील खान, बसीर खान, मुख्तार मो., सफीक मोहम्मद,अब्दुल खान, अकबर खान, मो. जनाब, अयूब खान, निज़ामुद्दीन, रशीद खान और कल्लू खान हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

raipur, seats, Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है।दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है।निर्वाचन आयोग लके अधिकारियों के अनुसार कांकेर में 60.15 फीसदी, महासमुंद में 52.06 फीसदी और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव में 1 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पंडरिया विस क्षेत्र में 45.78 प्रतिशत और कवर्धा विस क्षेत्र में 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी मतदान किया। धमतरी के सिहावा में 61.82, कुरुद में 50.86 और धमतरी में 48.60 फीसदी मतदान हुआ। तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत   कांकेर लोकसभा सीट से अंतागढ़ में- 63.40 प्रतिशत, केशकाल में- 64.56 प्रतिशत , गुंडारदेही में- 56.12 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में-56.60 प्रतिशत , कांकेर में 61.90प्रतिशत , भानुप्रतापपुर में- 64.10 प्रतिशत , संजारी बालोद में- 54.97 प्रतिशत , सिहावा में- 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं महासमुंद लोकसभा सीट कुरूद में-50.86, खल्लारी में- 51.50 प्रतिशत , धमतरी में- 48.60 प्रतिशत, बसना में- 53.74 प्रतिशत , बिंद्रानवागढ़ में- 55.49 प्रतिशत , महासमुंद में 49.23 प्रतिशत , राजिम में- 51.88 प्रतिशत , सराईपाली में- 55.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा सीट से कवर्धा में- 46.32 प्रतिशत , खुज्जी में- 41.10 प्रतिशत , खैरागढ़ में- 54.83 प्रतिशत , डोंगरगढ़ में- 45 प्रतिशत , डोंगरगांव में- 46.80 प्रतिशत , पंडरिया में- 45.78 प्रतिशत , मोहला-मानपुर में- 63 प्रतिशत , राजनांदगांव में 43.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, Rahul Gandhi, Alka Lamba

रायपुर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है, 400 पार का दावा झूठ साबित होगा। दस साल भाजपा के अन्याय पर राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भारी पड़ने वाली है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है। लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है।दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है। गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है। कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है। 400 पार का नारा और दावा झूठ साबित होगा।उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। भाजपा के जुमला पत्र के सामने कांग्रेस के न्याय पत्र को समर्थन मिला है। भाजपा मुस्लिम लीग और विरासत टैक्स जैसे मुद्दे उठा रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी इन बातों का जिक्र नहीं है।   अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा। बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया। कांग्रेस की घोषणा पत्र 10हजार किलोमीटर की यात्रा से निकला है।. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है।.राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है।. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे।अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं। किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं।बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए।अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में बलिदानी दफन होता था। परिजनों को पेंशन मिलता था। अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती है ।पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था। निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है।इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा।   अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं, 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है। यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, देश को बचाने का चुनाव है। सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी।कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी।   अलका लांबा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। लोगों की आजादी और हक बदलने की बात हो रही हैं। एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है। ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, Head constable ,cleaning gun

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात प्रधान आरक्षक अजय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।   बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब असिस्टेंट प्लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगले में आशीष कर्मा के सुरक्षा में लगे हुए व्हीआईपी सुरक्षा कंपनी के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई, जो असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी। जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की इलाज के दौरान मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है एवं राम कुमार दोहरे का इलाज जारी है। मामले में जांच किया जा रहा है।मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजुरी के रहने वाले हैं, वहीं घायल राम कुमार दोहरे भिंड के रहने वाले हैं। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

korba, Scooty riding youth ,passenger bus

कोरबा। शुक्रवार सुबह 11.30 के लगभग यात्री बस को चपेट में आने एक्टिवा सवार एक किशोर की मौत हो गई।हादसा निहारिका घंटाघर के पास हुआ है। मृतक का नाम अंकित पांडे है। बताया जा रहा है की हनुमान कंपनी की बस टीपी नगर से जशपुर जाने के लिए निकली थी, तभी यह हादसा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, State General Secretary ,Congress

रायपुर। छत्तसीगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को होना हैं। वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी भीतरघात और दल-बदल का खेल चल रहा है। जहां बुधवार की देर शाम को लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संयुक्त महामंत्री लोकसभा कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी की सदस्य्ता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश अनुसार प्रदेश संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन के खिलाफ काम करने पर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी शील रहेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

raipur, CBI , notification issued

रायपुर।छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सीबीआई को पूरे राज्य में कार्रवाई करने का अधिकार देने से संबधित सहमति पत्र जारी कर दिया है।इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की गई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई प्रदेश में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120बी के तहत राज्य की सीमा में कहीं भी कार्रवाई कर सकती है।सीएम साय की सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सीबीआई पर लगाया गया बैन खत्म कर दिया है।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार ने 10 जनवरी 2019 में सीबीआई को दी गई सहमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी थी। इसकी वजह से 2019 के बाद से अभी तक प्रदेश में राज्य सरकार से संबंधित संस्थानों और मामलों में सीबीआई की जांच नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

raipur, 12 passengers injured , truck in Balrampur

बलरामपुर/रायपुर। बलरामपुर जिले में नेशनल हाइवे 343 पर अंवराझरिया घाट पर बीती रात एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री घायल हो गए। यह रायल यात्री बस गढ़वा से रायपुर आ रही थी।   स्थानीय पुलिस के अनुसार अंवराझरिया घाट पर रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई है। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को मौके से निकालकर बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   बलरामपुर जिला पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य को अंजाम दिया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को भी निकाल लिया गया है। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

dantewada,  soldier , Naxal patrol accidentally

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी का एक जवान आरक्षक जोगराज कर्मा बलिदान हो गया, जबकि एक जवान आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, बुधवार की रात में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान ये घटना हुई है, किस जवान की बंदूक से गोली चली, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जवान अब भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर हैं, लौटने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके हांदावाडा, हितावड़ा में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान बुधवार रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। घायल जवान आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।   उल्लेखनिय है कि इससे पहले चरण के मतदान के दौरान उसूर इलाके में मतदान केंद्र से 500 मीटर दूर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का सेल फटने से सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार सेठिया बलिदान हो गया था। उन्हें घायल अवस्था में जगदलपुर लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

jagdalpur, earthquake,sound of explosion

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पूर्वी क्षेत्र आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में बुधवार देर शाम लगभग 8.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा। लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप के झटके से नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। भूकंप की जानकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने भी बताया कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है। उन्होने बताया कि नेशनल सेंटर फार सिस्समोलाजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 02 किमी दूर उत्तर पूर्व में 05 किमी गहराई पर था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई है।   जगदलपुर निवासी किशोर पानीग्राही जो स्वयं एक जियोलाजिस्ट भी हैं उन्होने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो, घर के बाहर आकर देखने पर आस-पास के लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी और कुछ सेकेंड के झटके महसूस किये। उन्होने बताया कि बस्तर संभाग का इलाका भूकंप के लिए सेफ जोन में आता है, यहां अधिक तीव्रता का भूकंप आने की संभावना नही है। उन्होने बताया कि बस्तर में इसके पहले चार साल पूर्व भूकंप के इसी तरह के हल्के कंपन्न महसूस किया गया था, तब भूकंप का केंद्र बस्तर और सुकमा जिला तथा पड़ोसी राज्य ओडि़शा का मलकानगिरी जिला था। उस समय भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

dhamtari, Vehicle filled,biscuits catches fire

धमतरी। गुरुवार की सुबह एक सामान से भरी चलती मेटाडोर में आग लग गई, जिससे मेटाडोर धू- धूकर जल गया। फायरबिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मेटाडोर में रखा काफी सामान जल चुका था।   मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना से लगभग 200 मीटर दूर मेटाडोर आयसर वाहन एक प्रसिध्द कंपनी की बिस्कुट लेकर रायपुर से नगरी जा रहा था। सुबह लगभग आठ बजे चलती वाहन में अचानक आग लग गई। जैसे ही वाहन चालक राजेश निषाद को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। बताया जा रहा है कि आगजनी से बिस्कुट व वाहन जलकर खाक हो गया है। वाहन में आग लगने की सूचना पर तत्काल केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचाने वाहनों की आवागमन को कुछ देर के लिए रोका गया। छोटी वाहनों को रास्ते से डायवर्ट किया गया। फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाने तक केरेगांव पुलिस तैनात रही। घटना की जानकारी वाहन मालिक को दे दी गई है। पुलिस आगे की विवेचना में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

narayanpur, Soldiers demolished ,Naxalite camp

नारायणपुर। जिले के थाना ओरछा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन का संयुक्त बल सर्चिग करते हुए मौके की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद सारे नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें नाकामी हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर मौके से बम बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग का सामान बरामद कर आज बुधवार को सुरक्षित वापस कैंप लौट आये हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raipur, Chhattisgarh government,Vishnu Dev Sai

रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों की सबसे पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, अबूझमाड़िया जनजाति के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की है। वन धन योजना लागू कर आदिवासियों को वनोपज का ऊँचा दाम देने का काम किया है। सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बना है। अंबिकापुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री आज सरगुजा की धरती पर हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जननायक और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। जो देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए उनके सुख-दुःख की सदैव चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे प्रधानमंत्री से कहा कि उनकी दी हुई गारंटी पर विश्वास करके सरगुजा संभाग की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और संभाग की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाया, साथ ही कांग्रेस के भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। हमारी सरकार ने शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दी है। 12 लाख किसानों को 2 साल का 3716 करोड़ रुपये का बकाया बोनस दे चुके हैं। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपये क्विंटल धान की कीमत दी है। साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी उनकी सरकार ने कर दी है। साथ ही 5500 रुपये प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीद के आदेश भी दे दिए हैं और बोनस की शुरुआत भी कर दी है। साय ने विशाल जनसमूह से सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद माँगा। शंखनाद रैली में मंत्री गण रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक गण रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, शकुन्तला सिंह पोर्ते, रामकुमार टोप्पो, भूलन सिंह मरावी, उद्देश्वरी पैंकरा, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

dantewada, 18 Naxalites active, Committee surrendered

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वार्राटू (घर वापस आईये) के तहत भैरमगढ़ एवं मलांगेर एरिया कमेटी के सक्रिय 18 नक्सलियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आज बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।   आत्मसमर्पित नक्सलियों में हिड़मा ओयाम पिता बुदरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘‘ए’’ सेक्शन कमाण्डर। कुमारी सामबती ओयाम पिता पण्डरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमाण्डर। गंगी मड़काम पति दुला मड़काम निवासी ककाड़ी करकापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, ककाड़ी पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष। केसू मडक़ाम पिता बोज्जा मडक़ाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। कमलू ओयाम पिता मंगू ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य। सुुरेश ओयाम पिता पण्डरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। आयतु कलमू पिता स्व. सुकारू कलमू निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। सन्नू ओयाम पिता स्व. पाण्डू ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य। मनीराम पोडिय़ाम पिता कोसा पोडिय़ाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। सुखराम ताती पिता बुधरू उर्फ कोंदा ताती निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर6हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। पाण्डू मुचाकी पिता नंदा मुचाकी निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य। बामन मुचाकी पिता देवा मुचाकी निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। बुधराम कुंजाम पिता स्व. सुक्कू कुंजाम निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। राजू ओयाम पिता स्व. मुद्दा ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य। कुमारी हुंगी ओयाम पिता स्व. आयतु ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। लक्ष्मण कुंजाम पिता स्व0 सुक्कू कुंजाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य। सोमलू उर्फ सोमडू ताती पिता स्व. पाण्डू ताती निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य। राजु लेकाम पिता स्व. लखमु लेकाम निवासी फुलगट्टा बंजारापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य शामिल है।     आत्मसमर्पित सभी 18 नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में थे शामिल। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दंतेवाड़ा, आरएफटी. रेंज (आसूचना शाखा) दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय करवाया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 ईनामी नक्सली सहित कुल 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raigarh, Dead body ,hanging from noose

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा इंदिरा आवास निवासी शिवकुमार गोतवाल पिता मदन गोतवाल उम्र लगभग 35 वर्षीय ने घर के कमरे में लगे म्यांर पर गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों के अनुसार मृतक शिवकुमार रात को खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। शिवकुमार भी अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह देखा तो शिवकुमार का शव घर के कमरे में लगे म्यांर में गमछे से लटकी मिली, जिससे परिजनों को होश उड़ गए। मृतक का एक पुत्र है, पत्नी का अपने मायके में रहना बताया जा रहा है। कमरे में मृतक द्वारा मरने से पहले अपने कुछ कागजात जलाए हैं जिसके राख कमरे में मौजूद है।   सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आत्महत्या का फिलहाल कारण अज्ञात है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raipur, BJP government , Modi

रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के आखिरी दिन बुधवार को अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज ग्राउंड में विजय संकल्प शंखनाद महारैली के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है। कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। ये आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि भारत में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर ही नहीं, आपकी कमाई, आपकी दुकान, खेत, खलिहान पर भी है। कांग्रेस के इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि आपको माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाएगी। भारत आत्मनिर्भर बना तो कइयों की दुकान बंद हो जाएगी पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। राज्य सरकार ने रॉकेट की तरह तेजी से कई वायदे किए पूरे पीएम मोदी बोले कि आपके आशीर्वाद से आपके बीच का व्यक्ति छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है। विष्णु देव साय विकास के लिए रॉकेट की तरह तेजी से काम कर रहे हैं। बहुत कम समय में तेज गति से सरकार चलाई है। धान किसानों को दी गारंटी पूरी की, तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी ज्यादा पैसा मिल रहा है, खरीदी भी तेजी से हो रही है। माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस सत्ता के लालच में देश को तबाह करने में लगी रही   मोदी ने आगे कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस देश को तबाह करने में लगी रही। देश में आतंकवाद किसके कारण फैला? देश में नक्सलवाद किसके कारण बढ़ा। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही से देश बर्बाद होता रहा। आज भाजपा नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

jagdalpur, Collector suspended, negligent teachers

जगदलपुर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें तीनों कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में बिना बताए गायब हो गए थे। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए प्रधान अध्यापक संजय मिश्रा, प्रधान पाठक रविन्द्र कुमार नाग और व्याख्याता अखिलेश कुमार त्रिपाठी पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 नियम 09 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।   जिला निर्वाचन अधिकारी और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इन 03 शिक्षकों में अखिलेश कुमार त्रिपाठी की मतदान केंद्र क्रमांक 03 एरमुंड में पीठासीन अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी। अखिलेश कुमार त्रिपाठी 17 अप्रैल से अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी के रूप में अन्य रिजर्व कर्मचारी को एरमुंड मतदान केंद्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। इसी तरह प्रधान अध्यापक संजय मिश्रा की भी नारायणपुर जिले के रतेंगा मे पीठासीन अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी। संजय मिश्रा भी जगदलपुर के आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में चुनाव सामाग्री वितरण के समय सामान प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंचे थे। बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित रहे। इन्हें भी फोन कर संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था, जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी के रूप में अन्य रिजर्व कर्मचारी को उनके स्थान पर नारायणपुर के रतेंगा मतदान केंद्र भेजा गया था। इसी तरह प्रधान पाठक रविंद्र कुमार नाग ने भी लापरवाही की। इन तीनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

korba, Modi attacked Congress, Lord Ram

कोरबा/सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्त्ती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवारी को जय जोहर से भाषण प्रारंभ किया। पीएम ने कहा, कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।   कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं। बहुत सारा काम अब भी बाकी है जिसे पूरा करना है।   प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। अब मुझे बताइए आप लोग तो बहुत उदार है,आशीर्वाद देने वाले हैं। जब जब मैंने आशीर्वाद मांगा मुझे मिला। अब आपसे आग्रह करने आया हूं।   पीएम बोले, मोदी के लिए एक घंटा निकालना होगा आपको मोदी के लिए एक घंटा निकालना चाहिए ही निकाला चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए मोदी के लिए एक घंटा निकालोगे। मोदी को वोट करोगे। पक्का करोगे। आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी मदद के लिए भेजना है। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं।     मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।     प्रधानमंत्री ने कहा, आज मेरे साथ रामनामी मेहरात राम जी मंच पर विराजमान हैं। अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला। अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने किया है।     पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा। आए दिन गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे। हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। वे अपने आपको प्रभु राम से भी बड़ा मानते हैं।   छत्तीसगढ़ तो प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। क्या है छत्तीसगढ़ का अपमान है कि नहीं है। क्या माता शबरी का अपमान है कि नहीं है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। दलिलों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो वे एक सेकंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है।     कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की झोली भरती रही। मोदी ने नारा नहीं दिया। हमने 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबी से बाहर निकालने का काम हमने किया है। हमारी नीति ओर नीयत सही है। जब नीयत सही होता है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। बीते 10 साल का ट्रेक रिकार्ड भी यही है। हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं रखते। चुनौती को चुनौती के समान पूरा करते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

raigarh, One dead, two injured

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बंगुरसिया के पास मंगलवार सुबह एक कार पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों व्यक्ति शादी समारोह से मंगलवार सुबह पाली घाट होते हुए रायगढ़ आ रहे थे, तभी अचानक बंगुरसिया के पास कार पलट गई। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव एवं घायलों को अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

kanker, Total reward , killed Naxalites

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए आपाटोला मुठभेड़ में मारे गए सभी 29 नक्सलियों की पहचान के साथ नक्सलियों पर घोषित इनामी की राशि की जानकारी सार्वजनिक की गई है। कांकेर पुलिस ने सोमवार की देर रात जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी 29 नक्सलियों पर कुल 01 करोड़ 78 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं नक्सलियों से जब्त एके- 47 और इंसास जैसे हथियारों पर पुलिस ने 07 लाख 55 हजार का इनाम रखा था। इस तरह कुल ईनामी राशि 01 करोड़ 85 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। पहली बार नक्सलियों के शीर्ष संगठन ने भी माना की मारे गये सभी नक्सली थे, अन्यथा अक्सर नक्सली संगठन पुलिस एवं फोर्स पर नक्सली नहीं होने तथा ग्रामीण होने का दावा करते रहे हैं। नक्सलियों के हितचिंतक तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मुठभेड़ पर मौन हैं। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गये थे। पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव को ढेर किया गया था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था। मारे गये नक्सलियों में एक मात्र नक्सली 10 लाख का ईनामी रवि उर्फ बचनू मंड़ावी पिता स्व पंडरू निवासी औकेमपाल, थाना गंगालूर जिला बीजापुर है। बाकी अधिकतर जिसमें 16 नक्सली 08 लाख के ईनामी है, वहीं 05 लाख के ईनामी 06 नक्सली एवं बाकी बचे नक्सली 02 लाख एवं 01 लाख के ईनामी नक्सली मारे गये हैं। आपाटोला मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे जाने के बाद बस्तर संभाग में नक्सली संगठन में अफरा-तफरी मची हुई है, यहां बड़े पैमाने पर नक्सलियों में आत्मसमर्पण करने की होड़ लगी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

kanker, Naxalites ,Amit Shah

कांकेर। केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुके हैं, दो से तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा यह लड़ाई जारी रहेगी। इस देश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और अब नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच वर्ष तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया तो चार महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया, 123 गिरफ्तार हुए और 250 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। हमने नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर लाने के साथ-साथ विकास का काम भी किया है।   अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को वोटबैंक की चिंता है, कांग्रेस ने राममंदिर निर्माण को लटका कर रखा था। इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए। आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है।   अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि चार दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया? हमने आतंकवाद खत्म किया, अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है। देश के 60 करोड़ गरीबों को 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया। अब आगे के लिए मोदीजी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है। खड़गे आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जान देने के लिए तैयार है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

raipur, Under Modi

रायपुर /लोरमी। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के प्रचार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी में एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई। मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेन्द्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई। कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन केवल दो ही बातों का गठबंधन है- परिवार बचाओ और भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और ये कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। नड्डा ने ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है। मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया। 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे। साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रोशनी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 11 स्थान से छलांग लगाकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। भारत जापान को पछाड़ कर तीसरी सबसे बड़ी आटोमोबाइल निर्माता बन गया है। अमृत भारत में 32 नए रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ घर बनकर तैयार हुए। मोदी 5 साल में 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे, कोई भी कच्चा घर नहीं रहेगा। छत्तीसगढ़ में 24 लाख 75 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ देने का काम हमारी प्रदेश सरकार ने किया। प्रदेश सरकार में 70 लाख 24 हजार बहनों को प्रदेश में महतारी वंदन योजना में दो किस्तें मिल चुकी है। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

bejapur, Rural youth dies, pressure IED blast

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी 20 वर्षीय गड़िया अपने घर से कुछ दूरी पर वनोपज के संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इस दौरान आज सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए और ग्रामीण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि नक्सली अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी का जाल बिछाए होते हैं, इसकी चपेट में कई बार निर्दोष ग्रामीण, मवेशी एवं जवान भी आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसे कई मामले नक्सल प्रभावित इलाके से अक्सर सामने आते रहते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

 Raipur, Possibility of rain , state

रायपुर। प्रदेश में सोमवार को आंधी व बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में दो सेंटीमीटर तक बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इरान के ऊपर स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है। 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

korba, Today

कोरबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस साल में हमने बदलते भारत को देखा है। एक ऐसा भारत जिसका विश्व में सम्मान बढ़ा है। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज का भारत आतंकवाद और नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकता है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडे के समर्थन में सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस दौरान देश में नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। तो वहीं मोदी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद को कम करने में सफल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जहां 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के साथ कांग्रेस की आंतरिक समझ है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। युवाओं के हाथों में टैब होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस सरकारों ने उन्हें पिस्तौल थमा दी। कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खेलती है और समाज को बांटने का काम करती है। जब कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता कुछ नहीं कर सकते तो वो प्रधानमंत्री मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं लेकिन मोदीजी के लिए पूरा देश एक परिवार है। वह 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने के लिए काम करते हैं। कांग्रेस की सरकार में लोग भूख से मरते थे। किसान आत्महत्या करते थे। महिलाएं और बिजनेसमैन असुरक्षित थे और आतंकी देश में प्रवेश करने के बाद नियमित हमले करते थे। आदित्यनाथ ने कहा कि यह भगवान राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है। इसलिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सबसे ज्यादा उल्लास कहीं था तो छत्तीसगढ़ में था। ऐसा कौन है जिसे ननिहाल अच्छा नहीं लगता। हमारे लिए भी यह ननिहाल है। वर्ष 2014 के पहले किसान आत्महत्या करता था। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। आतंकी कहीं भी घुसकर बम विस्फोट करते थे। अब कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पहले सफाई दे देता है कि हमने कुछ नहीं किया। उसे पता है कि अगर किसी भी धमाके में पाकिस्तान का हाथ आया तो भारतीय सेना घर में घुसकर मारेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी जी 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन का लाभ दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा शासन में मुफ्त चावल मिल रहा है। कांग्रेस के राज में जनता भूखे मरती थी। कांग्रेसी तो कमीशन खाने के आदी हैं। उनकी कमीशनखोरी को लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जन-धन अकाउंट खोले हैं। दिल्ली और रायपुर से अगर पैसा आपको भेजा जाएगा तो उसमें कोई कांग्रेसी दलाल डकैती नहीं डाल पाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2024

bejapur, One Naxalite killed, Bijapur encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल के जंगल में रविवार सुबह 5.30 बजे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। स़ुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलीद का शव बरामद कर मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है। जानकारी के अनुसार केशकुतुल-केशामुंडी के जंगल में नक्सलियों के डिविजन सप्लाई का टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर के जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया था। नक्सलियों के कोर इलाके में सुरक्षाबल के जवानों के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और गोलियों से जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के अनुसार थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी ने रविवार सुबह 5.30 बजे कार्रवाई की। जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में बस्तर के अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने अब तक 80 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 16 अप्रैल को 29 नक्सली सिर्फ कांकेर में ही मारे गए, इन पर लाखों रुपये का इनाम भी घोषित था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2024

jagdalpur, wedding procession , polling station

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। इसी बीच बीजापुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें दूल्हा दीपक गुप्ता का बारात निकलने से पहले परिजनों के साथ बीजापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 160 राउतपारा में पहुंचा और मतदान किया। दीपक ने कहा कि देश को मजबूत लोकतंत्र देना, हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं नारायणपुर में दूल्हा देवेश ठाकुर विवाह के तुरंत बाद दुल्हन गंगोत्री ठाकुर के साथ नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 42 गुरिया पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सब का कर्तव्य है, इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

dhamtari, Watermelon consumption ,heat effect

धमतरी।गर्मी के इस मौसम में रसीले फलों की मांग बढ़ गई है। शहर के प्रमुख फल दुकानों में आम, अंगूर सहित तरबूज-खरबूज की अच्छी बिक्री हो रही है। शहर के चौक-चौराहों पर तरबूज हाथों-हाथ बिक रहा है।   तेज गर्मी सूखते गले को तर करने लोग ठंडे पेय पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें तरबूज भी शामिल है। गर्मी को देखते हुए तरबूज की मांग सबसे अधिक हो रही है। थोक मंडी व्यापारी गजेन्द्र सोनकर ने बताया कि जिले में प्रतिदिन एक हजार क्विंटल तरबूज की खपत हो रही है। मांग बढ़ते क्रम पर है। तरबूज का मीठा स्वाद और रसीला सबको भा रहा है। सूखे गले को तत्काल राहत मिल जाती है। डा एच आर सिन्हा ने बताया कि तरबूज में औषधीय गुण होता है। यह गर्मी से बचाने के साथ ही हमारी सेहत और पाचन को भी ठीक रखता है। विटामिन, मल्टी विटामिन, कैल्शियम फास्फोरस आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। गर्मी में इसका सेवन करना चाहिए। तरबूज व्यापारी लाखन सोनकर का कहना है किगर्मी में तीन-चार माह इसकी खपत बढ़ जाती है। खपत पूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा, उत्तरप्रदश से आयात करना पड़ता है।   उन्होंने बताया कि यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती होती है। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में तरबूज साइज के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति नग बिक रहा है। शहर के रूद्री रोड, इतवारी बाजार, रामबाग बाजार, गोलबाजार, सोरिद चौक, सिहावा चौक सब्जी बाजार में तरबूज बिक्री के लिए रखा गया है। सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी ने बताया कि इन दिनों तरबूज की अच्छी बिक्री हो रही है। सब्जी मंडी में तरबूज पहुंचते ही हाथों-हाथ बिक रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Kawasi Lakhma, Mahesh Kashyap

जगदलपुर/रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने परिवार सहित सुकमा में मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने अपने गृहग्राम कलचा में मतदान किया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंत्री ने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने अपने मतदान का प्रयोग किया है। जनप्रतिनिधियों के अलावा बस्तर के अधिकारियों ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Fire broke out ,power transformer

रायपुर। राजधानी से सटे उरला इलाके में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गयी। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार गणपति इस्पात उरला के परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसकी सूचना उपस्थित कर्मचारियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फ़ायर ब्रिगेड द्वारा मौक़े पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली गोदाम में आग लग गई थी। आठ हजार ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया था, जिसमें 125 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Bastar Lok Sabha Elections, grenade blast

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान सुबह से जारी है। मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। इसी बीच बीजापुर में पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के गलकम में सी आर पी एफ के जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे। इसी दौरान यू बी जी जी एल सेल बलास्ट हो गया। इसमें एक जवान घायल हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर विधानसभा का मतदान प्रतिशत 17 फीसदी से ज्यादा है, जबकि बीजापुर और कोंटा में मतदान प्रतिशत 7 प्रतिशत के आसपास है।वहीं सुकमा जिले के पुवर्ती गांव में नक्सली खौफ से किसी ने मतदान नहीं किया है । यह नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे तक बस्तर विधानसभा में 17.50 प्रतिशत, बीजापुर में 7.5 प्रतिशत,चित्रकूट में 10.27 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 14.34 प्रतिशत,जगदलपुर में 14.53 प्रतिशत,कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत, कोंटा में 6.70 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है। बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है.।अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके।   कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने किया मतदान बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान किया।पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुकमा में वोट डाला और बस्तर जीत कर दिल्ली जाने का दावा किया। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी सुबह -सुबह भेलवापदर में बने मतदान केंद्र में सबसे पहले मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें। मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया। मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में किया मतदान छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में कतार में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Two employees campaigning , political party suspended

रायपुर / बीजापुर। राजनीतिक दल का प्रचार करने पर कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामला बीजापुर जिला का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने प्रकाश कुमार ठाकुर सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बीजापुर और सचिव मिरजा खान ग्राम पंचायत बामनपुर जनपद पंचायत भोपालपट्टनम शासकीय सेवक होते हुए सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह आदेश गुरुवार की देर शाम को जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.