Since: 23-09-2009

  Latest News :
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत.   बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर .   सरकार ने बदला फैसला: संचार साथी ऐप अब अनिवार्य नहीं.   प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’.   फिल्म \'धुरंधर\' पर दिल्ली हाई कोर्ट का सेंसर बोर्ड को निर्देश.   प्रधानमंत्री मोदी ने शिवगंगा बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत पर जताया दुख.   भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुआ शिकारा सफर.   पर्यटन के लिए MP के बढ़ते कदम: भोपाल में डल झील जैसा अनुभव.   भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी अवकाश.   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को दिया आधुनिक गीता भवन का तोहफा.   रायसेन जिले के बरेली में बड़ा हादसा 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा.   एनएसयूआई ने फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन काे छात्र से मारपीट के मामले में तत्काल पद से हटाने की मांग की.   CM विष्णु देव साय बोले: \'संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है भारत\'.   पीसीसी चीफ दीपक बैज का भाजपा पर हमला: सत्ता के लिए झूठ का आरोप.   जंगल, नदी और पहाड़ पार कर मतदाताओं तक पहुँच रहे कर्मचारी.   मतदाता सूची सुधार कार्य के दौरान बीएलओ के साथ अभद्रता .   हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद खात्मे की कगार पर.   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.  

महू News


mahoo, Hamood, brother of Al Falah University chairman

महू। दिल्ली कार विस्फोट मामले में सुर्खियों में आई फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दकी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू निवासी जवाद के भाई हमूद सिद्दकी को पुलिस ने रविवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे महू न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल दिल्ली विस्फोट का मुख्य आरोपित डॉ. उमर नबी अलफलाह यूनिवर्सिटी का छात्र था। जवाद इस यूनिवर्सिटी का संस्थापक चेयरमैन है। पुलिस को जवाद सिद्दकी के महू निवासी होने की जानकारी मिली तो उसके परिवार के पुराने रिकार्ड खंगाले गए, जिसमें पता चला कि उसका भाई हमूद सिद्दकी वर्ष 2000 से ठगी के गंभीर मामले में फरार है। आरोप है कि हमूद ने चिटफंड कंपनी खोलकर पैसा दोगुना करने का झांसा दिया, फिर लोगों से निवेश करवाया। इसके बाद रुपये लेकर भाग गया। इस मामले में पुलिस उसको 25 साल से तलाश रही थी। महू थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2000 में जवाद ने अपने भाई हमूद के साथ मिलकर उसी के नाम पर चिटफंड कंपनी खोली थी। लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर इसमें निवेश कराया। उसने सेना के रिटायर्ड ‎कर्मचारी और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस में काम करने वाले‎ को भी फंसाया। इसके बाद सारा पैसा लेकर दोनों भाई परिवार समेत महू से भाग निकले। पुलिस जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान हमूद हैदराबाद में अलग नाम से शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा था। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि वह महू छोड़ने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में रहा और क्या वह अन्य किसी आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2025

mhow, Two workers died ,tunnel under construction

महू । मध्य प्रदेश के महू जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हाे गया। यहां इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। उन्होंने प्राथमिक तौर पर इसकी वजह बारिश को बताया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। बुधवार तड़के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर गया। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई।   सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हादसा इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर चोरल इलाके में टनल नंबर 3 में हुआ। इस टनल का काम हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। बुधवार तड़के टनल का करीब 18 मीटर ऊंचा और 16 मीटर चौड़ा हिस्सा नीचे गिर पड़ा। हादसे में झारखंड निवासी विकास राय (29) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सिंगरौली निवासी लालजी कौल (26) ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, लालजी कौल को गंभीर रूप से घायल होने के बाद इंदौर में तेजाजी नगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां से एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।   हादसे की सूचना मिलते ही महू एसडीएम राकेश परमार समेत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारी बुधवा सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टनल के एक छोर पर देर रात से मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद टनल का मलबा हटाने के लिए दो पोकलेन मशीन को काम पर लगाया गया है। मलबे को डंपर में भरकर ले जाया जा रहा है।   उल्‍लेखनीय है कि सुरंगें बनने और हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग ढाई घंटे समय की बचत होगी। अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग जाते हैं। पहली सुरंग 500 और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी। इनसे हाइवे पर मोड़ की संख्या घटेगी, जिससे हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2025

Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

mhow,Lift of private hospital,third floor

महू। मध्य प्रदेश के महू में रविवार देर रात एक निजी अस्पताल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हुए है। घायलों में एक 15 साल का बच्चा भी शामिल है। घायल हुए लोग मरीजों से मिलने आए परिजन हैं।   जानकारी अनुसार घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की है। महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में गेटवेल अस्पताल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गई। हादसे में घायल अर्जुन गुर्जर ने बताया कि वह अपने स्वजन राजाराम से प्लाऊडन रोड थी गेटवेल अस्पताल में मिलने आए थे। सभी भात खेड़ी स्खेत्र के रहने वाले हैं। रात 10 बजे करीब वह और उनके साथ राधे गुर्जर, अर्जुन पथारिया और 15 वर्षीय कुलदीप गुर्जर तीसरी मंजिल से लिफ्ट में नीचे जाने के लिए चढ़े। तभी अचानक लिफ्ट गिर गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मरीजों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने हादसे से मना करते हुए घायलों का इलाज करने से भी इनकार किया। हालांकि, विरोध के बाद घायलों का इलाज किया। घटना का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

 BACHI SHAV

रेप कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार   कुछ समय पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले की गुत्थी को सुलझाने में  पुलिस को बड़ी सफलता हांसिल हुई हैं | पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है  |  कुछ दिन पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है  |  प्रशांति हॉस्पिटल के समीप खंडर में पुलिस को एक 4 साल की मासूम का शव मिला था  |  पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के बाद |  मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि  हुई |  मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी  | क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पुलिस आरोपी का सुराग जुटा रही थी |  तलाश के दौरान पुलिस को शहर के प्रशांति हॉस्पिटल के पास रहने वाले अंकित का घटना में संलिप्त होने का पता लगा  | वही सीसीटीवी फुटेज में सामने आ रहे हुलिए के आधार पर पुलिस ने अंकित को हिरासत में लिया  |  पूछताछ  में  अंकित द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया  |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 December 2019

 PSC PRINCIPAL

तंग आ कर निकाल रहे हैं संविधान रक्षा पदयात्रा   हर जगह निवेदन करने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ने पदस्थापना नहीं मिलने  के कारण  पहले मुंडन करवाया और फिर संविधान रक्षा पदयात्रा शुरू की  | यह पदयात्रा भोपाल तक आएगी  |  सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने  डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली पर मुंडन कराया और फिर भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू की  |  इस दौरान ढाई सौ से भी ज्यादा की संख्या में उम्मीदवार वहां मौजूद रहे  |  3 हजार से अधिक उम्मीदवारों के इस प्रदर्शन में जुड़ने की संभावना है  .| पदयात्रा के दौरान ये सभी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी   के क्षेत्र से होकर भी गुजरेंगे  |  ऐसे में पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि वे मंत्री के गांव में दाखिल ना हों  |  इस दौरान यह मैसेज वायरल हुआ था कि कुछ प्रदर्शनकारी मंत्री जीतू पटवारी के गांव पहुंचकर भी मुंडन करवाएंगे  | इन के मसले को लेकर जीतू पटवारी और कांग्रेस सरकार इन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं  |  यह उम्मीदवार कई बार उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से पदस्थापना को लेकर आग्रह कर चुके हैं  |  इनका कहना है हर बार बस आश्वासन ही मिलता है, हमारे लिए अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है  .| महू से शुरू हुई संविधान रक्षा पदयात्रा जब भोपाल पहुंचेगी तो इसमें और भी लोग जुड़ते चले जाएंगे  |  इनका कहना है कि 12 नवंबर को भी ये सभी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे | और अपनी समस्या बताई थी, इसके बाद भी इनको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया   |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2019

 GAS SILENDRA  BILAST

धमाके से ढहा मकान आस-पास के लोग भी घायल     उत्तर प्रदेश के मऊ में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ हैं जिसमे   .| मोहम्मदाबाद में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद एक दो मंजिला इमारत ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है  |  और कई घायल हुए हैं  |   धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई  | लोगों ने पुलिस को सूचना दी  |  साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया   .|   कुछ के अब भी मलबे में दबे होने  की  खबर भी हैं  |  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है  |  साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है  |  सोमवार तड़के वलीदपुर नगर में बिचलापुर मोहल्ले में रहने वाले छोटू विश्वकर्मा के घर अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी  | धमाका इतना बड़ा था कि उसका मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया  |  जबकि आस पड़ोस के मकानों में दरारें पड़ गईं  |  दूसरी तरफ धमाके की आवाज से पूरा पूरा मोहल्ला घरों के बहार आ गया  |  ध्वस्त मकान से घायलों को एक एक कर निकालना शुरू किया  |  वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया  | हादसे में मारे गए लोगों के शव निकाले जाने के बाद उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक अस्पताल भेजा गया   | वहीँ घायलों को  तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां कुछ की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है   |  स्थानीय लोगों के सहयाेग से पुलिस मलबे में अन्य घायलों की तलाश की  |   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही राहत और बचाव कार्य रोका जाएगा |                           

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 October 2019

  KINNAR

नकली किन्नर को किया पुलिस के हवाले    असली और नकली किन्नरों के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है |  महू में जब असली किन्नरों को नकली किन्नर मिला तो उसकी अच्छे से खबर ली गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया  |  महू के किशनगंज इलाके में जब असली किन्नर बाजार में निकले तो उन्हें एक नकली किन्नर लोगों से पैसे मांगता दिखा  |   इसके बाद  असली किन्नर  वहीं उतर गए |  असली किन्नरों को देख  नकली का पसीना छूट गया  |  फिर किन्नरों ने उसकी जमकर पिटाई की और पकड़कर पुलिस के पास ले गए  |  किन्नरों द्वारा विवाद का यहां पहला मामला नहीं है  | कुछ दिनों पहले भी यहीं रेखा बाई नाम की एक किन्नर की दूसरे गुट के किन्नरों ने पिटाई कर दी थी  |  महू में यह विवाद काफी समय से हो रहा है  | जब असली किन्नरों ने नकली को पकड़ा तो बाजार में भीड़ जमा हो गई  | इसके बाद नकली की धुनाई करने के बाद असली किन्नर उसे कार में ही बैठाकर ले गए  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2019

बालाजी वेफर्स shivraj singh

शिवराज ने 276 करोड़ लागत की बालाजी वेफर्स यूनिट का किया उदघाटन  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश का अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ ही उनकी सुविधा के लिये सिंगल विण्डो प्रणाली लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अग्रणी राज्य है। श्री चौहान  इंदौर जिले के महू तहसील के ग्राम भैंसलाय में बालाजी वेफर्स की 276 करोड़ लागत की इंदौर यूनिट का उदघाटन कर रहे थे। खनिज साधन एवं वाणिज्य-उद्योग मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल और पशुपालन एवं मत्स्य-पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के लिये बिजली, पानी, सड़क और जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। निरंतर प्रयासों से प्रदेश की विकास दर 10 प्रतिशत हुई है और कृषि विकास दर में हम देश के साथ-साथ दुनिया में भी अग्रणी हैं। मुख्यमंत्री ने बालाजी वेफर्स से कहा कि वे इंदौरी आलू भुजिया के उत्पादन की यूनिट भी शुरू करें। उन्होंने बताया कि मालवा में अच्छी किस्म के आलू का उत्पादन हो रहा है। साथ ही शुगर फ्री आलू भी बोया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि इस औद्योगिक इकाई की स्थापना से 3500 लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, किसानों द्वारा उत्पादित आलू की भी खपत होगी। बालाजी वेफर्स प्रायवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर  चंदूभाई वीरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पहली यूनिट है और देश में तीसरी। उन्होंने बताय कि यूनिट की स्थापना में राज्य सरकार और एकेव्हीएन का उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेशकों के लिये बेहतर वातावरण है। हमारा प्रयास है कि मेक-इन-इण्डिया के साथ मेक-इन-मध्यप्रदेश की सरकार की परिकल्पना को हरसंभव सहयोग दें।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2016

bastar

      दुर्ग जिले के ई टीवी रिपोर्टर के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता व्दारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट के मामले की बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपी माने जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।   जगदलपुर में बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने घटना को न केवल निंदनीय बताया, बल्कि इस कृत्य को भाजपाइयों की गरिमा के प्रतिकूल ठहराया। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम निष्पक्ष रूप से हर खबर को समाज के सामने लाना है। ऐसे में खबरों को लेकर यदि कोई मतभेद हो तो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए थी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी, सुधीर जैन, दिलशाद नियाजी, बस्तर जिला पत्रकार संघ के महासचिव सतीश तिवारी, सचिव राजेश दास, धर्मेंद्र महापात्र और सुनील मिश्रा ने भी घटना की निंदा करते तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।   बस्तर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष रजत बाजपेयी, सचिव सुब्बा राव और उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष होकर अपना काम करता है। दलगत राजनीति से पत्रकारों का कोई सरोकार नहीं होता। लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में यह हमला केवल पत्रकार पर नहीं, वरन पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर किया गया है। बस्तर जिले के समस्त पत्रकारो ने घटना की निंदा करते तत्काल संबंधित जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के हमले पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच एक दीवार खड़ा करती है। यदि मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इसका गलत संदेश लोगों तक पहुंचेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.