Since: 23-09-2009

  Latest News :
अनशनरत किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करे पंजाब सरकारः सुप्रीम कोर्ट .   अनशन पर बैठे किसान नेता को लेकर आआपा कांग्रेस ने जताई चिंता.   भारत ने 2.0 की कुल प्रजनन दर हासिल की: केंद्र.   आंबेडकर विवाद पर खरगे ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया.   संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री ने की बात.   राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में संदिग्ध 13 संगठन थे सक्रिय: देवेन्द्र फडणवीस.   एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी.   महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत.   विदिशा- भोपाल रोड पर तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक की जाेरदार भिड़ंत.   विश्‍वविद्यालय और शिक्षक, हमारी संस्कृति के अनुरूप युवा पीढ़ी को करें तैयार : राज्यपाल पटेल.   विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   सामुदायिक भागीदारी से मध्य प्रदेश को करेंगे टीबी मुक्त : उप मुख्यमंत्री शुक्ल.   छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की प्रेशर आईईडी से घायल दाेनाें जवानाें की हालत खतरे से बाहर.   कांग्रेस सरकार ने क‍िसानों को ठगने का काम क‍िया : मंत्री नेताम.   वार्डों के आरक्षण के साथ ही बज गयी निगम चुनाव की रणभेरी.   कानून व्यवस्था काे लेकर विपक्ष ने गर्भ गृह में पहुंचकर किया हंगामा.   बस्तर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से मिली राहत.   अबूझमाड़ में 130 से अधिक नक्सली मारे गए : सुंदरराज पी..  

आगर मालवा News


Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

agarmalwa, Two head constables , SP office

आगर मालवा। शहर कोतवाली थाने में पदस्थ दो हेड कॉन्स्टेबल पर शिकायत दर्ज करने के एवज में तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की रात भाजपा विधायक मधु गेहलोत ने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। जिसके बाद एसपी विनोद कुमार सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह भाटी और हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सीएसपी को सौंप दी है।     जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले एक जमीन के सौदे में विक्रय पत्र संपादित होने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद गत 28 अप्रैल को दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायती आवेदन दिया, लेकिन कोतवाली थाने में पदस्थ दोनों हेड कॉन्स्टेबल ने प्रकरण दर्ज करने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की। इसके बाद एक मई को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी गुरुवार को विधायक मधु गेहलोत को लगी तो वे रात में अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर दिया। इस अवसर पर विधायक गेहलोत ने कहा कि जिले की पुलिस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इस तरह की रिश्वतखोरी करने से सरकार बदनाम होती है। रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री निवास पर धरने पर बैठूंगा।   पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष के आवेदन में गंभीर आरोप होने पर प्रथम दृष्ट्या दोनों प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर पूरे मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।     ये है मामला शिकायतकर्ता डॉ. नरेन्द्रसिंह ठाकुर और गिरीराज बंसिया ने बताया कि उन्होंने ग्राम झलारा में एजाज एहमद से एक करोड़ 75 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था। उसे 52 लाख रुपये नकद दिए थे। बाकी की राशि चेक से दी, लेकिन उसने बाहर जाने की बात कही और चेक वापस कर दिया। इसके बाद हमने बची हुई राशि उसके खाते में आरटीजीएस और दलाल के माध्यम से जमा कराई। सौदे की पूरी राशि देने के बाद भी उसने झूठी शिकायत कर वकील के जरिए नोटिस भेजा और 75 लाख रुपये की मांग की। जिस पर हमने कोतवाली थाना में आवेदन दिया। यहां प्रकरण दर्ज करने के एवज में उक्त दोनों प्रधान आरक्षकों ने तीन लाख की मांग की। हमने राशि भी दे दी। इसके बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। दबाव बनाने पर तीन दिन बाद एजाज खान के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2024

agarmalwa, Digvijay Singh , Fulfillment Padayatra

आगरमालवा। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को वादा निभाओ पदयात्रा की शुरुआत करने के लिए जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी माता की पूजा-आराधना कर चुनाव में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।   इस दौरान उन्होंने यहां यज्ञशाला में विशेष हवन-अनुष्ठान किया, जिसके बाद यहां से अपनी ‘वादा निभाओ पदयात्रा’ की शुरूआत की। यह पद यात्रा आगरमालवा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होकर शाम को 21 किमी दूर ग्राम मोहना पहुंचेगी, जहां दिग्विजयसिंह कि नुक्कड़ सभा होंगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दग्विजय सिंह अपनी ‘वादा निभाओ’ पदयात्रा के दौरान आठ दिनों तक प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर चलेंगे। नलखेड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा के 400 पार वाले नारे पर कटाक्ष किया। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड और केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉरोल बांड क्या है। ईडी भेजो, आईटी भेजो, गला पकड़ो और वसूली करो। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का घोर विरोध करता हूँ। यह लोकतंत्र की हत्या है। जिसको जनता ने चुनकर भेजा हैं, उसे बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा रिमांड पर ले लिया। हम ज्यूडिशरी से भी प्रार्थना करते हैं कि आप कर क्या रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा रहे नेताओं के लिये कहा कि जो छोड़कर जा रहे, उनको धंधा करना है। डर है गलत काम किये हैं जेल चले जाएंगे। उनको चाहिये रेत की खदाने, क्रेशर चाहिये, जिनको दलाली करना है वो जा रहे हैं, सरकार के साथ जनता उनके साथ नहीं जा रही।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2024

agarmalwa, Congress MLA, son passes away

आगरमालवा। आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक भेरों सिंह परिहार के छोटे बेटे महेंद्र सिंह (34 वर्ष) का बीमारी के चलते मंगलवार देर रात निधन हो गया। महेंद्र सिंह को लिवर में इन्फेक्शन की समस्या थी। बुधवार को बड़ोद के रतनपुरा गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी अनुसार लिवर इंफेक्शन की परेशानी के चलते महेंद्र सिंह को ईलाज के लिए दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां करीब 17 दिन के उपचार के बाद मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे उनका निधन हो गया। बता दें कि महेंद्र सिंह 2018 के विधानसभा चुनाव में सुसनेर से कांग्रेस केंडिडेट थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 March 2024

agarmalwa, School van collides , children injured

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में एक स्कूल वैन शनिवार दोपहर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर भी जख्मी हो गए।   प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर रोड डिवाइटर से टकरा गई। इससे पहले वैन शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास रेलिंग से टकराई थी। हादसे में बस में सवार 12 बच्चे तथा ड्राइवर, कंडक्टर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से चार बच्चों और कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2024

agar, Car collides , truck

आगर मालवा। प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों घने कोहरे की लपेट में हैं। कोहरे के चलते ही आगर मालवा जिले से गुजरे नेशनल हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार रात में सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण सोयत और सुसनेर के बीच ग्राम खजुरी के पास ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार नरेन्द्र राजपूत और अतुल ठेकेदार मौत हो गई। कार सवार विरेंद्र पिता धन्नालाल राजपूत निवासी हरदा घायल हो गया। उसे सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया है। दोनों मृतक इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।   सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय का कहना है कि हादसा देर रात करीब 3 से साढ़े 3 बजे के बीच हुआ। दोनों वाहन कोहरे की वजह से एक-दूसरे को दिखाई नहीं दिए और टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद सुसनेर के शव वाहन से सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल लाया गया। सुसनेर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2024

agarmalwa, Fire broke out, shop and lodge

आगरमालवा। आगरमालवा जिला मुख्यालय के बस स्टेण्ड स्थित आषीर्वाद लॉज की जमीन तल पर स्थित एक बेकरी की दुकान में शनिवार को तड़के लगभग 4-5 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग के होटल के कुछ हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बेकरी की दुकान पूरी तरह जल गई वही लॉज में आग से नुकसान हुआ है। आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नही हुई है। घटना की जानकारी लगने के बाद नगर पालिका से दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लॉज संचालक ललित राठौर ने बताया इस आगजनी से उन्हें लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। लॉज के जमीन तल पर एक बेकरी की दुकान हे जिसमें लगी आग से पूरी लॉज में धुंआ फैल गया। जिससे लोगों की भीड इक्कट्ठी हो गई। जानकारी मिलने के बाद कस्बा पटवारी ने भी मौके मुआयना किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2023

agarmalwa,  food poisoning

आगरमालवा। जिले के नलखेड़ा थानान्तर्गत ग्राम लटूरी गेहलोत में गुरुवार को हुए मृत्युभोज के कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 184 से अधिक लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।   जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीणों को भोजन के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जब बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार हुए तो शुक्रवार को प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद ग्राम में आज पहुंचे स्वास्थ्य अमले ने ग्रामीणों का उपचार शुरू किया तथा खाने और पानी का सैंपल लिया। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो मृत्युभोज में शामिल नहीं हुए लेकिन उन्हें भी उल्टी दस्त की शिकायत हुई है।   मृत्युभोज कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस दौरान नुकती (बूंदी), सेव, बर्फी, गुलाब जामुन, सब्जी पूड़ी खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई तो प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद सुसनेर एसडीएम सोहन कनास और सीएमएचओ एसएस मालवीय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का ग्राम में ही इलाज शुरू किया। शुक्रवार दोपहर तक करीब 184 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से किसी की भी स्थिति चिंताजनक नहीं है।   मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएस मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमने स्वास्थ अमला गांव भेज दिया है, और वहां पर सभी मरीजों का उपचार किया गया। सभी ठीक अवस्था में हैं, किसी की हालत खराब नहीं है। हमारी टीम गांव में ही मरीजों का उपचार कर रही है। जिला खाद्य अधिकारी केएल कुंभकार ने बताया कि फूड पाइजनिंग की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को लटूरी गहलोत में गिरिराज पाटीदार के यहां जांच की गई। जहां गुरुवार को मृत्यु भोज कार्यक्रम होना पाया गया। जिसमें जो भोजन सामग्री बची थी उसमें नुकती (बूंदी), सेव और बर्फी के सैंपल लिए गए हैं। जिसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही गांव के पानी के स्रोतों की जांच भी करवाई जा रही है। इसके लिए पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंचे, और उनके द्वारा जो व्यक्ति बीमार हैं उनके घर के पानी का सैंपल लेने के साथ गांव में आने वाले पानी के स्रोत का सैंपल भी लिया गया है जिसकी जांच आगरमालवा की लैबोरेटरी में करवाई जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 March 2023

agarmalwa, Martyr Arun Sharma, cremated ,full military honors

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के ग्राम कानड़ निवासी और भारतीय सेना के जवान अरुण शर्मा को हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी। सोमवार को सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाद में मुक्तिधाम पर उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अरुण शर्मा शहीद हो गए थे। रविवार देर रात वायुसेना के विमान से उनका पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां से सेना के वाहन से उनका शव गृह ग्राम कानड़ लाया गया। सोमवार सुबह उनके निज निवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई और इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई। शव यात्रा में देशभक्ति के नारे और भारत माता का जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सड़क से लेकर भवनों की छतों तक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हर कोई अपने वीर जवान को अंतिम सलाम करके श्रद्धांजलि देना चाहता था। देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यहां छांव से लेकर पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई। अंतिम यात्रा प्रारंभ होने के पहले कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा और एसपी राकेश कुमार सगर ने भी कानड़ गांव पहुंचकर शहीद अरुण शर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके पिता मनोहर लाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। शहीद के सम्मान और शोक स्वरूप कानड़ के बाजार आज बंद रहे और व्यापारी वर्ग भी बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। उल्लेखनीय है कि शहीद अरूण का छोटा भाई शिवशक्ति शर्मा भी एयरफोर्स में तैनात है तथा वर्तमान में वह कर्नाटक के बेलगांव में आटो टेक्निकल शाखा में सामरा सेंटर पर अपनी सेवाएं दे रहा है। वहीं इनके पिता पेशे से शिक्षक हैं। शहीद अरूण का विवाह चार माह पहले एक दिसम्बर को समीपस्थ उज्जैन जिले के ग्राम गुराडिया निवासी शिवानी शर्मा से हुआ था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2022

आगर-मालवा mp

  आगर-मालवा जिले के गुराड़िया सोयत में खोला जायेगा महाविद्यालय   एमपी के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज आगर-मालवा जिले के ग्राम गुराड़िया सोयत में माँ आशापुरा धाम में माता के दर्शन किये और अखिल भारतीय पालीवाल महाजन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अखिल भारतीय पालीवाल महाजन समाज के कार्यक्रम में कहा कि वर्षा का जल सहेजने के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुराड़िया सोयत में अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालय खोलने तथा बड़ौद के बीजानगरी में माँ हरसिद्धि मंदिर तक सड़क निर्माण के लिये 97 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर खेत तक पानी पहुँचाने का संकल्प पूरा करने के लिये मई माह से अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में सभी तरह की छोटी-बड़ी जल-संरचनाओं का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। श्री चौहान ने सरकार द्वारा पानी सहेजने के काम में प्रदेशवासियों से भरपूर सहयोग का आव्हान किया। श्री चौहान ने इस अवसर पर राज्य सरकार की जन-हितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि के विकास तथा किसानों के कल्याण के लिये राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चना, मसूर और सरसों 10 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा और इन फसलों के लिये राज्य सरकार किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस भी देगी। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में सूखा राहत के लिये 1600 करोड़ और फसल बीमा के लिये 1700 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पालीवाल समाज में बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा की परम्परा है। उन्होंने माँ आशापुरा के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सामुदायिक भवन निर्माण में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ सुलभ कॉम्पलेक्स के संचालन की व्यवस्था समाज को करना होगी। कार्यक्रम में पालीवाल समाज ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिवकांत दीक्षित, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सर्वश्री मुरलीधर पाटीदार, गोपाल परमार, हजारीलाल दांगी और दिलीप सकलेचा तथा पालीवाल समाज के अध्यक्ष श्री मदनलाल चौधरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 March 2018

kisan hadtal

किसान हड़ताल का असर ,दूध-सब्जी की सप्लाई रुकी  मध्यप्रदेश में किसानों की हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को एक बार फिर आम लोगों को दूध और सब्जी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा में दूध और सब्जी की दुकानें खुलीं, लेकिन इन्हें बहुत ज्यादा कीमत पर बेचा गया। उधर कई जगह आंदोलन कर रहे किसानों ने दूध और सब्जी की सप्लाई रोकने के लिए निजी वाहनों और बसों में भी चेकिंग शुरू कर दी है। भारतीय किसान संघ भी अब इस हड़ताल में शामिल होगा। किसान के आंदोलन पर सरकार हरकत में आ गई है। शनिवार दोपहर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान तीनों संभागों के आईजी, कलेक्टर, एसपी और दुग्ध संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे। देवास के पास कन्नौद में खेत से 2 लीटर दूध लेकर घर आ रहे किसान को आंदोलनकारियों ने सुबह 8.15 बजे सरकारी अस्पताल के सामने रोक लिया, उन्होंने पहले दूध बहाया इसके बाद किसान के साथ मारपीट की। मामले में रिपोर्ट लिखाई गई। राजोदा में कैलोद चौराहे पर निजी वाहनों को रोक कर किसानों ने चेकिंग की, सुबह से खुली दूध डेयरियां भी बंद करवा दी गईं। खंडवा में बसों की चेकिंग में मिली सब्जी किसानों ने सड़क पर फेंकी। महाराष्ट्र से आया दूध का वाहन भी रोका, जिसके बाद ड्राइवर वाहन को थाने ले गया। वहां पुलिस के संरक्षण में दूध ज्यादा कीमत में बिका। शाजापुर में सांची दूध की सप्लाई होने से स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन खुला दूध अब भी नहीं मिला। यहां सब्जी की सप्लाई बंद रही। शाजापुर में करीब बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मंदसौर में 300 लीटर दूध एक कार से जब्त हुआ, जिसके बाद जिला अस्पताल में इसे बांट दिया गया। कई जगह किसानों का विरोध जारी रहा उन्होंने रोक-रोकर वाहनों की चेकिंग की। दूध और सब्जी की किल्लत के चलते कई जगह आम लोगों ने किसानों का विरोध किया। लोगों का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। झाबुआ और आलीराजपुर में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा, यहां सामान्य रूप से मंडी खुली और दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। हालांकि मंड़ि‍यों में सब्जी की आवक पहले की अपेक्षा कम रही। खरगोन सब्जी मंडी में हालत सामान्य रहे लेकिन सब्जियों के भाव आसमान पर रहे। इंदौर और धार में किसानों आंदोलन के चलते व्यापारी खरगोन नहीं पहुंचे। यहां दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। रविवार को सब्जी मंडी बंद रह सकती है। जिले के भीकनगांव में सब्जी का व्यापार जारी। यहां सांची के दूध की सप्लाई भी हुई, गड़बड़ी की आशंका के चलते अमूल का दूध नहीं मंगवाया गया। जानकारी के मुता‍बिक सांची का 10 हजार लीटर दूध यहां सप्लाई हुआ। बड़वानी में किसान आंदोलन का असर नहीं रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2017

mp vidhansabha

  मंत्री भार्गव की टिप्पणी हुई विलोपित      विधानसभा में आज प्रश्नकाल काफी हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की टिप्पणी से कांग्रेस खड़े हो गए और माफी की मांग करने लगे। दरअसल, कांग्रेस ने सिंहस्थ को लेकर विधानसभा में कई प्रश्न लगाए हैं, जिस पर मंत्री भार्गव ने कांग्रेसियों पर टिप्पणी कर दी। कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए मंत्री से माफी की मांग की जिस पर मंत्री नरोत्तम ने कहा कि माफी नहीं मांगेंगे तो भार्गव ने भी इससे मना कर दिया। साथ ही कहा कि जहां भी शिकायत करना हो कर दो। इससे हंगामे की स्थिति बनने लगी तो अध्यक्ष ने भार्गव द्वारा की गई टिप्पणी को कार्यवाही से विलोपित करा दिया।   नरोत्तम और नायक के बीच तीखी नोकझोंक अवैध खनन के मामले में विपक्ष द्वारा मंत्री का जवाब मांगे जाने पर मुकेश नायक ने कहा कि बताया जाए। नरोत्तम ने कहा कि मुकेश भाई यहां पर वकालत न करें। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच गौरीशंकर शेजवार ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सब लोग ठिकाने लग जाओगे, एक भी जीतकर नहीं आओगे। इसका विधायक गोविन्द सिंह ने कड़ा विरोध किया। बाद में अध्यक्ष ने शेजवार की टिप्पणी को विलोपित करा दिया। अध्यक्ष ने सीतासरन शर्मा ने व्यवस्था बताते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान अगर भोजन अवकाश या स्थगन की स्थिति बनती है और सदन फिर से समवेत होता है तो मंत्री जवाब नहीं देगा और उन्होंने प्रश्न अग्राह्य कर दिया। इसके बाद भी मंत्री द्वारा जवाब मांगा जाता रहा। मंत्री का जवाब न दिए जाने से नाराज कांग्रेस के तरुण भनोट समेत अन्य एमएलए के साथ गर्भगृह में आ गए और नारेबाजी करते रहे। इधर, बसपा विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने ग्वालियर में शराबियों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला उठाया। जिस अध्यक्ष ने कल शून्यकाल में चर्चा का आश्वासन दिया   कांग्रेस बोली, सदन के बाहर हो रही सौदेबाजी मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद भाजपा विधायक आरडी प्रजापति को शांत हो गए, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर खासा हंगामा किया। कांग्रेस का कहना था कि सदन में उठाए गए मसले पर बाहर कैसे सौदेबाजी और समझौता हो सकता है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्वाइंट आॅफ आॅर्डर उठाते हुए कहा कि सदन में विवाद होने पर अध्यक्ष के कक्ष में उसे सुलझाने की परंपरा है और हमने यही किया है।   बटाईदार नहीं बन सकेंगे जमीन मालिक, पांच साल का होगा अनुबंध विधानसभा में हुई कैबिनेट बैठक प्रसं, भोपाल। राज्य सरकार खेती को बटाई पर देने की प्रथा को कानूनी जामा पहनाने जा रही है। अब जमीन पर कब्जे के आधार पर बटाईदार भूमिस्वामी नहीं बन सकेगा वहीं फसलों के नुकसान होंने पर बटाईदार को भी फसल बीमा का मुआवजा वैधानिक रुप से मिल सकेगा।  इसके लिए राज्य सरकार मध्यप्रदेश भूमिस्वामी एवं बटाईदार के हितों का संरक्षण विधेयक 2016 इसी विधानसभा सत्र में लाने जा रही है। आज कैबिनेट बैठक में इस विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बटाईदार और किसान के बीच छह माह से पांच साल तक एग्रीमेंट होगा। कृषि के अलावा बटाईदार अन्य काम भी कर सकेंगे। विवाद की स्थिति में तहसीलदार के समक्ष अपील की जा सकेगी। अभी तक प्रदेश में बटाईदार प्रथा को कानूनन मान्यता नहीं है। इसके चलते जमीन बटाई पर देने वाले की जमीन पर बटाईदार भूस्वामी बनने के लिए कोर्ट पहुंच जाता है। वहीं इसका दूसरा पहलू यह भी है कि फसल का नुकसान होने पर भूस्वामी को ही उसका मुआवजा मिलता है और खेती बटाई पर लेने वाले किसानों को यह लाभ नहीं मिल पाता।   इन पर भी फैसला कैबिनेट में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अल्पकालीन ऋण को मध्यकालीन ऋण में परिवर्तित किए जाने  पर राज्य शासन के पंद्रह प्रतिशत अंशदान की राशि पर ब्याज दर के निर्धारण के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया। 4 जून से 30 जून तक दस लाख चालीस हजार क्विंटल  प्याज खरीदी के लिए खर्च की गई राशि का अनुमोदन भी कैबिनेट में किया गया। इसमे 6 रुपए किलो प्याज खरीदने से लेकर उसके सम्पूर्ण खर्च 9.50 रुपए प्रति किलो का अनुसमर्थन किया गया।   कैबिनेट में रामचरण तिवारी विरुद्ध रीवा कलेक्टर राहुल जैन के मामले में अवमानना प्रकरण पर भी चर्चा हुई। मुरैना संभाग में लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन सहायक यंत्री एमएस पवैया के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। अलीराजपुर में पीएचई के सेवानिवृत्त सहायक यंत्री वीवी राजवाड़े को देय पेंशन की राशि में कटौती पर भी केबिनेट में विचार किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2016

khet

    पहाड़ियों और पठारों की बहुलता वाले आगर मालवा जिले के ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर देने के लिए कलेक्टर दुर्ग विजय सिंह ने एक नया फार्मूला तय किया है। इस व्यवस्था में किसान को अपने ही खेत से पत्थर खोद कर उसे मेढ़ पर रखना होगा, इसके बदले किसान को मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी की राशि का भुगतान किया जाएगा।  ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान यह व्यवस्था शुरू करने के पीछे कलेक्टर की मंशा है कि किसानों के खेत उपजाऊ बनें। इसके अलावा जिले में जल संरक्षण के लिए छोटे व निस्तारित तालाबों व कुंडों को जनभागीदारी से काम कराया जा रहा है। जेसीबी व ट्रेक्टर से ग्रामीण जल संरक्षण के काम में जुटे हैं। ग्राम संसद में ग्रामीण खुद इसकी मांग कर रहे हैं। कलेक्टर सिंह के अनुसार जिले की 227 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से हर पंचायत में तीन काम 25 मई से शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए स्टीमेट तैयार कर उसके अनुमोदन की कार्यवाही की जा रही है।   कलेक्टर सिंह के मुताबिक नए जिले आगर मालवा में मैन पावर की दिक्कत है। इसके साथ ही सिंहस्थ में भी अमला लगा है। इस कारण ग्राम उदय के कामों की फीडिंग में दिक्कतों का सामना प्रशासन को करना पड़ रहा है।   अभियान के दौरान दिव्यांगों के परीक्षण कर उन्हें शिविर लगाकर उपकरण बांटने का काम भी शुरू है। वहीं महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी ब्लाक और जिला स्तर पर शिविर लगाकर उनकी जांच कराई जा रही है।     Attachments area          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.