Since: 23-09-2009

  Latest News :
भविष्य के युद्ध में कई बदलाव होंगे : रक्षा मंत्री.   भारत ने इजराइल-लेबनान सीमा की सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की.   सामाजिक समीकरण पर विचार नहीं करने के कारण हरियाणा में कांग्रेस की हार : उदित राज.   निहोन हिडांक्यो को शांति का नोबेल.   भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की लाओस में चार्ल्स मिशेल मार्कोस और क्लाउस से मुलाकात.   दिल्ली में 3.3 करोड़ की कोकीन जब्त.   शारदीय नवरात्रि का समापन हवन-पूजन व कन्याभोज के साथ हुआ.   होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की मौत .   मध्य प्रदेश में शस्त्र-पूजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व- मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   श्रद्धालुओं के वाहन में ट्रक डम्पर ने मारी टक्कर दो की मौत.   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने निवास पर कराया कन्या भोजन.   महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी को मिली जान से मारने की धमकी.   रायपुर में 101 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन.   पिकअप वाहन नहर में गिरने की मामला : तीन बच्‍चों का शव बरामद.   आईईडी विस्फोट में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर.   शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्रों को निजी प्रेक्टिस व नौकरी करना प्रतिबंधित.   बस्तर दशहरा एवं दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए 11 से 14 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन.   छत्तीसगढ़ में अब तक 1172.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज.  

राजगढ़ News


rajgarh, After collision ,vehicle

राजगढ़ । जिले के खिलचीपुर में मंगलवार अलसुबह एक कार अनियंत्रित हाेकर बड़े पुल से 25 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि चार लाेग घायल हुए है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।       जानकारी अनुसार आगर जिले के नलखेड़ा में रहने वाले महेश पाठक (70) पिछले दाे महीने से कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें परिचित धनश्याम बैरागी, राहुल गोस्वामी, संजय कुम्भकार, रवि गोस्वामी एक दिन पहले रविवार रात 10 बजे नलखेड़ा से कार से उत्तर प्रदेश के मनोना धाम में दर्शन करवाने के लिए लेकर गए थे। वहां से सभी लाैटकर वापस आ रहे थे। इस दाैरान मंगलवार तड़के करीब चार बजे खिलचीपुर में अलसुबह अज्ञात वाहन ने उनकी कार काे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हाेकर बड़े पुल से 25 फीट नीचे आ गिरी। हादसे में बोलेरो कार आधी नदी डूब गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़े। 4 लोग बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने उनकी आवाज सुनी और उनकी मदद करने पहुंचे। इसके बाद कार के फंसे महेश पाठक को निकाला गया। घटना के बाद सभी घायलों को लोग खिलचीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महेश पाठक को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज शुरू किया गया। घायलों में घनश्याम बैरागी (40), संजय कुम्भकार(28), राहुल गोस्वामी(25) और कार चालक रवि गोस्वामी (25) शामिल है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2024

rajgarh,   murder, female constable

राजगढ़ । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में फुंदा मार्केट के आगे पेट्रोलपंप के नजदीक हुए सड़क हादसे में 37 वर्षीय एसआई की मौत हो गई। मौत के मामले में पुलिस ने महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।       जानकारी के अनुसार बीती शाम हाइवे-52 स्थित फुंदा मार्केट के आगे पेट्रोलपंप के नजदीक कार क्रमांक एमपी 09 जेड़टी 4563 ने बाइक सवार एसआई दीपांकर गौतम (37) साल को पीछे से टक्कर मार दी साथ ही हादसे के बाद दोबारा से कार टक्कर मारती हुई घायल एसआई को घसीटते हुए ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एसआई को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जिन्होंने श्यामपुर के नजदीक दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कुछ लोगों ने कार सवार महिला सिपाही व युवक को पुलिस के सुुपुर्द कर दिया।       पुलिस ने मामले में पचोर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके कथित प्रेमी करणसिंह निवासी पचोर के खिलाफ धारा 103(1),3/5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। शिवपुरी जिले के करैरा के रहने वाले एसआई दीपांकर गौतम शहर ब्यावरा थाना में पदस्थ थे, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। इससे पहले एसआई गौतम दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके है हालांकि बाद में वह आरोप से दोषमुक्त हुए और पुलिस सेवा में दोबारा आ गए थे। जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक और उसके प्रेमी ने एसआई दीपांकर गौतम को मिलने बुलाया था तभी एसआई गौतम को कार से दो बार टक्कर मार दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।            

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 September 2024

rajgarh, Truck hits car ,while crossing

राजगढ़ । राजगढ़ के खिलचीपुर नाके पर शनिवार दोपहर क्रासिंग के दौरान एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद कार का पहिया फट गया आैर कार आनियंत्रित हाेकर क्षतिग्रस्त हाे गई। हालांकि घटना में काेई जनहानि नहीं हुई। कार सवार एक ही परिवार के सभी लाेग बाल बाल बच गए। सूचना के बाद ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आैर मामले की जांच की।   जानकारी अनुसार ख़िलचीपुर तहसील के छीपीपुरा गांव निवासी शिव सिंह तंवर का परिवार कार से तीर्थ यात्रा कर अपने गांव लौट रहा था। लौटते वक्त शनिवार को दोपहर करीब एक बजे ख़िलचीपुर नाके पर बने ब्रेकर पर भोपाल से राजस्थान की तरफ जा रहे एक ट्रक से क्रासिंग करने के दौरान ट्रक और कार टकरा गए। ट्रक से टक्कर के बाद मारुति कार का टायर फट गया। हालांकि इस घटना में कार में सवार सभी लोग बच गए । जिसे देख मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना पर यातायात सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई। लोगों ने ट्रक में फंसी कार को आगे पीछे से उठाकर दूर किया। ट्रक ड्राइवर रामेश्वर गुर्जर निवासी बरखेड़ा ने बताया कि वो भोपाल से ट्रक में कबाड़ का सामान लेकर राजस्थान के कोटा जा रहा था। वही कार के ड्राइवर शिवचरण दांगी लिम्बोदा का कहना है कि वहां छीपीपुरा के परिवार को तीर्थ यात्रा करवाने के बाद ख़िलचीपुर तरफ जा रहा था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2024

rajgarh, Municipal CMO ,accused SDM

राजगढ़ । सारंगपुर नगरपालिका सीएमओ लालसिंह डोडिया ने गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय पर लंबित प्रकरणों के निपटारे के एवज में 25 लाख रुपए मांगने व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए है। प्रकरण में सीएमओ सहित नपाकर्मी थाना पहुंचे, जहां एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई के मांग की गई।     जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय फाइलों की जांच के संबंध में नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। जहां बंद कमरे में सीएमओ व एसडीएम के बीच बातचीत हो रही थी, कुछ देर बाद कमरे में हंगामा और गाली-गलौंज की आवाज आने लगी। जिसके बाद नपाकर्मी एकत्रित हो गए और जुलूस के तौर पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। सीएमओ लालसिंह डोडिया ने थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा को बताया कि हमारे दो से तीन प्रकरण एसडीएम कोर्ट में चल रहे है, जिसके एवज में एसडीएम ने 25 लाख रुपए की मांग की साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया। वहीं एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि पीएम आवास की जानकारी के बारे में पूछताछ के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे, जहां सीएमओ ने शासकीय कार्य में बाधा डाली।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2024

Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Major administrative reshuffle in MP

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है. इसमें 26 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं जबकि नए अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी की गई है.   आईएएस अधिकारी सचिन सिंह को नई जिम्मेदारी के रूप में राजस्व मंडल ग्वालियर का प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा संजीव कुमार झा को राजस्व मंडल का सदस्य बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार उमाकांत राव को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव सोनाली वायंणकर को सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल को संभाग आयुक्त के रूप में आईएएस संजीव सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस गौतम सिंह को रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राज्य कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वही संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के साथ-साथ खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. वहीं संचालक जनसंपर्क का पद संभाल रहे रोशन कुमार को अब विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, मृणाल मीना को बालाघाट कलेक्टर, हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर, गिरीश कुमार को राजगढ़ कलेक्टर, हिमांशु चंद्रा को नीमच कलेक्टर और केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है. डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को मंत्रालय में भेजा गया है. उन्हें योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग उपसचिव बनाया गया है. सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त और आईएएस तन्वी सुद्रियाल को बजट संचालक बनाया गया है. अमन वैष्णव आयुक्त ग्वालियर नगर निगम बनाया गया है.  मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया को सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ को मुरैना एसपी बनाया गया है. अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार को पुलिस उपयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया है. इंदौर में पदस्थ पंकज कुमार पांडे को एसपी रायसेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस मोती उर रहमान को अनूपपुर एसपी बनाया गया है. आईपीएस अभिषेक आनंद को श्योपुर एसपी से पुलिस अधीक्षक मंदसौर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है.  आईपीएस रचना ठाकुर को मऊगंज एसपी के रूप में जवाबदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. शहडोल में पदस्थ एडीजी डीसी सागर को भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अनुराग शर्मा को शहडोल आईजी बनाया गया है. ग्वालियर डीआईजी कृष्णावेणी देसावतु को भोपाल में विसबल सेंट्रल रेंज की डीआईजी बनाया गया है. उनके स्थान पर अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. खरगोन डीआईजी अतुल सिंह को जबलपुर में विसबल डीआईजी के रूप में भेजा गया है. डीआईजी भोपाल सिद्धार्थ बहुगुणा को डीआईजी खरगोन के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार इंदौर में पदस्थ आईपीएस हंसराज सिंह को इंदौर में ही जोन 2 में पुलिस उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है.  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

Heavy rain continues in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश:मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा 39.41 इंच बारिश हो चुकी है. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. वहीं बाकी जिलों में बारिश नहीं हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल 11 अगस्त से उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर थमने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है. मानसून ट्रफ एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है. इस वजह से उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस दौरान तेज बारिश नहीं हो रही. मौसम विभाग ने आज दतिया, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, मऊगंज, डिंडौरी, अनूपपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं भारी बारिश के साथ कई जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ समेत 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कल से कुछ दिन के लिए बारिश का दौर थम जाएगा, हालांकि इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी. कल 11 अगस्त को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 12 और 13 अगस्त को महज दो जिलों भोपाल व इंदौर में ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश के मामले में 10 जिले टॉप पर चल रहे हैं. उसमें मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडला में अब तक 39.41 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 37.17, नर्मदापुरम में 34.24, रायसेन में 33.43, छिंदवाड़ा में 31.53, राजगढ़ में 31.13, डिंडौरी में 31.06, सागर में 30.33, बालाघाट में 30.28 और सीहोर जिले में 29.84 इंच बारिश दर्ज की गई है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 August 2024

rajgarh, Married woman, dead body

राजगढ़ । कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडीखुर्द में 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई,। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना जानकारी दिए उसके शव का अंतिम संस्कार करने की काेशिश की। तभी सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पुलिस को लेकर शमशान पहुंचे और अधजले शव को चिता से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतिका का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है, जिसमें पोस्टमार्टम के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।   पुलिस के अनुसार बीते रोज टांडीखुर्द निवासी रीनाबाई (23)पत्नी मिथुन तंवर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जो चार माह की गर्भवती थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना जानकारी दिए ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया, तभी मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिली तो वह पुलिसबल के साथ शमशानघाट पहुंची और जलती चिता से अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले में मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि पांच साल पहले उसकी शादी टांडीखुर्द निवासी मिथुन तंवर से हुई, जिससे उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। मृतक के पिता लक्ष्मणपुरा निवासी रामप्रसाद तंवर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग पैसों की डिमांड करते हुए उसे परेशान करते थे, साथ ही कहा कि गांव के एक रिश्तेदार ने सूचना दी कि तुम्हारी बेटी के हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी है और उसकी चिता को जलाया जा रहा है। थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

rajgarh, One died ,collapsed house

राजगढ़। ब्यावरा नगर में हाइवे से लगी शिवधाम काॅलोनी के समीप अजनार नदी के किनारे निर्माणाधीन मकान के ढ़ह जाने से एक मजूदर की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।   घटना की जानकारी लगते ही सासंद रोड़मल नागर सिविल अस्पताल पहुंचे और इलाजरत घायलों का हाल जाना, साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर धराशाही मकान की स्थिति को देखा और जांच के निर्देश दिए। बता दें कि बीती रात हाइवे से लगी शिवधाम काॅलोनी के समीप अजनार नदी के किनारे निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान छत की ढलाई के दौरान धराशायी हो गया, जिसमें 19 मजूदर काम कर रहे थे। मलबे में दबने से तूफान सिंह (30) पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव निवासी सिंदूरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके शव को घंटों की मशक्कत के बाद मलबे से निकाला गया। देर रात चले रेस्क्यू के दौरान कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी नेहा गौर सहित पुलिसबल मौजूद रहा। हादसे में पांच लोग घायल हुए है, जिनमें अनिल (29)पुत्र गोपाल मनोरिया निवासी खेड़ारिसोदा, बबलू (23)पुत्र फतेहसिंह मेहर निवासी खांकरासंबला, मांगीलाल (25)पुत्र देवीसिंह तंवर निवासी देवलीखेड़ा, हेमराज (25)पुत्र दयाराम मेहर निवासी खुरी और भगवानसिंह (32)पुत्र तुलसीराम जाटव निवासी खांकरसंवला शामिल है, जिनमें अनिल की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों का स्वास्थ्य देखने के लिए सांसद रोड़मल नागर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति को देखा। नदी के किनारे तीन मंजिला मकान का निर्माण और धराशाही जाने पर सांसद रोडमल नागर का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

Rajgarh, Car collides , two injured

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्राम सरेड़ी जोड़ के समीप अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही तेज रफ्तार हेक्टर कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में एक महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई ! वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की है। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम सरेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 45ए 1489 ने रोड़ पर खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में अत्तार रमिला (30) साल, हमजीखान (35) साल, भगवान पंवार (32) साल निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दिलावर और अनिल पाटिल गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। बताया गया कि कार में सवार लोग अयोध्या से महाराष्ट्र जा रहे थे तभी सरेड़ी गांव के समीप हादसे का शिकार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है ।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 July 2024

rajgarh, Sleeper bus ,overturns

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात नेवज नदी के बड़े पुल पर भोपाल से जयपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गए, जिसमें गंभीर रुप से घायल 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, सांसद रोडमल नागर, राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।   पुलिस के अनुसार, हाइवे स्थित नेवज नदी के बड़े पुल पर मंगलवार की रात भोपाल से जयपुर तरफ जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक एआर 06 ए 9969 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे कई लोग दब गए, जिनमें गंभीर रुप से घायल संजू (21)पुत्र रामभरोसे कोरकू निवासी छिन्नापानी जिला नर्मदापुरम की मौके पर ही मौत हो गई, जो साथी राजेश के साथ मजदूरी करने जयपुर जा रहा था। बस में 40 यात्री से अधिक सवार थे। हादसे में 10 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिनमें ताहिर कश्मीरी (31) साल निवासी कश्मीर, राजेश शर्मा (38) साल निवासी जयपुर, अजयसिंह (20)साल निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम, उमेश कोरकू (21)साल निवासी नर्मदापुरम, नितेश अखंडे निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम, योगेश बाल्मीकि (4)साल निवासी राजगढ़, अनुष्का बाल्मीकि (7) साल निवासी कुरावर, पलक बाल्मीकि (5) साल निवासी कुरावर, महेश बाल्मीकि (33) साल और प्रियंका नामदेव (35) साल निवासी झालावाड़ राजस्थान शामिल है। गंभीर रुप से घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने बस यात्री राजेश (21)पुत्र रामगोपाल कोरकू निवासी छिन्नापानी नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर बस चालक संतोष के खिलाफ धारा 304,308 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

bhopal, Tractor-trolley filled , 13 people killed

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार की रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग राजस्थान से बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसा रविवार रात को करीब साढ़े नौ बजे राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पिपलोदी के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के छीपाबडोद थाना क्षेत्र के गांव मोतीपुरा से बारात लेकर ट्रैक्टर-ट्राली राजगढ़ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्राली में सवार बारात में आ रहे महिलाएं, बच्चे व पुरुष उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। साथ ही प्रशासन को भी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। घायलों को घटनास्थल से अस्पताल लाने के लिए सात से अधिक एबुलेंस को मौके पर भेजा गया। जहां से अलग-अलग एंबुलेंसों की मदद से घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया। खबर लिखने जाने तक जिला अस्पताल राजगढ़ में प्रारंभिक रूप से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। घटना की जानकारी लगने के साथ ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, एसडीएम गुलाबसिंह बघेल सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य के साथ ही घायलों व मृतकों को राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लगने पर घटना स्थल पर भी आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमना शुरू हो गई थी। जेसीबी की मदद से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा उन्हें एंबुलेंसों में रखवाकर रवाना करवाने में मदद की। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर ही जमा रही। वह लगातार पुलिस, प्रशासन का सहयोग करते हुए शवों व घायलों को रवाना करने में जुटे हुए थे। एसडीएम गुलाबसिंह बघेल ने बताया कि हादसा हृदय विदारक है। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे 25 से ज्यादा लोग दब गए थे। अभी जिन लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया है, उनमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बांकी घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। सभी के आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

rajgarh, Passenger bus, two killed

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर पचोर थाना क्षेत्र में सोमवार - मंगलवार की दरम्यानी रात इंदौर से गुना तरफ जा रही तेज रफ्तार बालाजी बस सदगुरु ढ़ाबा के सामने ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई, हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दस से अधिक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।   पुलिस के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात 1ः15 बजे इंदौर से गुना तरफ जा रही बालाजी बस क्रमांक यूपी 78 जीटी 3394 सदगुरु ढ़ाबा के सामने फ्लाई ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में बस में सवार 21 वर्षीय हरीओम कुशवाह निवासी घाटोली जिला अशोकनगर की मौत हो गई, जो अपनी बहन को इंदौर से लेकर अशोकनगर जा रहा था वहीं एक अन्य 22 वर्षीय युवक की मौत हुई, जिसके परिजनों को सूचित किया गया है साथ ही बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें दस से अधिक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की मौजदूगी में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाजापुर, इंदौर सहित अन्य जगह रेफर किया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

rajgarh, Head-on collision, bus and car

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में सोमवार सुबह धागा फैक्ट्री के सामने आर्मी वाहन, कमला बस और कार में भीषण भिडंत हो गई। हादसे में बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दस से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं, जिनमें बस चालक और आर्मी वाहन चालक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया।   जानकारी के अनुसार आर्मी वाहन और कार भोपाल से ब्यावरा की तरफ जा रही थी वहीं कमला बस ब्यावरा से भोपाल की तरफ जा रही थी। औधोगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में धागा फैक्ट्री के सामने तीनों वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई, जोरदार टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस क्लीनर ओम निवासी गुना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दस से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें बस और आर्मी वाहन के चालक की हालत गंभीर बताई गई है। प्रथम दृष्ट्या में हादसे की बजह आर्मी वाहन का टायर फटना बताया गया है, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गए। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2024

bhopal, Digvijay Singh , Raghogarh

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण में मप्र की नौ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान डालने का दौर जारी है। मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयाेग कर रहे हैं। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लाेकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल में अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ वोट डाला। जबकि राघौगढ़ में उनके बेटे बहु और भाई ने वोट डाला। इस दौरान दिग्गी के परिवार ने जीत का दावा किया है।   राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बूथ क्रमांक 113 पर वोट डालने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईवीएम मशीन में 11 वोटिंग हुई लेकिन मशीन 50 बता रही है इसी से आकलन लगाया जाता है कि ईवीएम का खेल चल रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि 4 तारीख का इंतजार कीजिए। कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता में निराशा है और इसी कारण कम वोटिंग हो रही है।     इधर राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का परिवार राघोगढ़ विधानसभा पहुंचा। जहां दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह, उनकी पत्नी श्रीजम्या सिंह, और भाई लक्ष्मण सिंह ने मतदान किया। इस दौरान जयवर्धन की पत्नी श्रीजम्या सिंह ने कहा कि दिग्विजय पहले ही कह चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है, वह 77 साल की उम्र में सब जगह जा रहे हैं, तो हमें भी मतदान करना चाहिए। दिग्गी के बेटे व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पिता के लिए वोट कर रहा हूं। सांसद ने कोई काम नहीं किया है। इस आधार पर मतदान हो रहा है। वहीं दिग्गी के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता दिग्विजय सिंह को वोट दे रही है। जीत को लेकर हम आश्वास्त हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

rajgarh,  election of Ram traitors , Dr. Yadav

राजगढ़/ग्वालियर। इस बार का लोकसभा चुनाव रामविरोधी और राम के पक्षधरों के बीच का चुनाव है। कांग्रेस ने हमेशा से श्रीराम मंदिर को राजनीति करने का जरिया बनाया और हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाकर केवल वोट बैंक की राजनीति की है। कांग्रेस में भी सबसे बड़े रामद्रोही दिग्विजय सिंह हैं, जो हर जगह रंग बदलकर बात करते हैं। कांग्रेस ने जब-जब सिंधिया परिवार के स्वाभिमान को चोंट पहुंचाई, तब-तब सिंधिया परिवार ने उन्हें धूल चटाई है। स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भाजपा को स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जब उनके स्वाभिमान को चोट पहुंची तो डीपी मिश्रा की सरकार को ललकारते हुए उन्हें धूल चटाई। ऐसा ही इतिहास वर्ष 2020 में ही दोहराया गया, जब कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि उतर जाओ सड़क पर और जब सिंधियाजी सड़क पर उतरे तो उन्होंने पूरी कांग्रेस को ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। अब कांग्रेस हमेशा सड़क पर ही रहेगी। दिग्विजय सिंह 10 वर्षों तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वे राजगढ़ का विकास नहीं करा सके। राजगढ़ का विकास किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। अब यहां पर अप्रैल के महीने में भी तालाब लबालब भरे हुए है। किसानों को पानी मिल रहा है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर और ग्वालियर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह की नामांकन जमा कराकर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। आज पूरे देश और प्रदेश का माहौल मोदीमय और राममय है। हर तरफ आनंद ही आनंद है। हमारे आराध्य भगवान श्रीराम भी गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। हर तरफ भाजपा की लहर है। इस बार मध्यप्रदेश में भी भाजपा सभी 29 सीटों पर विजय हासिल करेगी। ग्वालियर-चंबल की धरती वीर-सपूतों की धरती है। यहां के नौजवान सेना में भर्ती होकर देश की, भारत माता की रक्षा करते हैं। ग्वालियर हमेशा से देश के केंद्र में रहा है। जब पाकिस्तान ने एक हरकत की थी। भारतीय सैनिकों को ललकारा था तो उसे सबब सिखाने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके लिए जो विमान पाकिस्तान भेजे गए थे वे ग्वालियर की धरती से ही उड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि कई बार सबब सिखाया है और अब यदि कोई पटाखा भी फूटता है तो वे आकर कहते हैं कि हमने नहीं फोड़ा है। ये डबल इंजन की सरकार है, मोदी है तो मुमकिन है मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को पूरा विश्व उनके राष्ट्रवादी विचारों के कारण याद करता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम तीसरा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी भी किया है उसमें भारत को विश्व का नंबर एक का राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। यह मुमकिन भी है, क्योंकि अब देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और ये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। मोदी है तो मुमकिन है। कांग्रेसियों ने भ्रम फैलाया, देश का माहौल बिगाड़ा डॉ. यादव ने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा। कांग्रेस के लोगों ने देशभर में भ्रम फैलाया, देशभर में माहौल खराब किया, लेकिन देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान और कांग्रेस के अंदर ही माहौल खराब हो गया। अब स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी में कोई रहना ही नहीं चाहता है। एक के बाद एक उनके नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। हम सबका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा की विजय का डंका बजना चाहिए अब तो जनता ही बोलती है मोदी है तो मुमकिन है। दिग्विजय सिंह सबसे बड़े रामद्रोही, जो हर जगह रंग बदलकर बात करते हैं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ का चुनाव रामद्रोही और राम के पक्षधरों के बीच का चुनाव है। यहां पर मिस्टर बंटाढार और विकास के बीच का चुनाव है। दिग्विजय सिंह हर जगह रंग बदलकर बात करते हैं। कभी संघ की तारीफ करते हैं तो आ जाओ शाखा में स्वागत है। इनको केवल वोट लेना है, यहां डुप्लीकेट नहीं चलेंगे असली रंग में आना पड़ेगा। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी दुखी हो जाते हैं। कांग्रेसियों ने हमेशा से हिन्दू-मुसलमान को लड़ाकर जीवन भर वोट बैंक का रास्ता ही ढूंढा है। इनके मन में पाप भरा हुआ है, इसलिए इन्होंने श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण भी ठुकरा दिया। हम सब मिलकर संकल्प करें कि एक-एक वोट कांग्रेस के खिलाफ और भारतीय जनता पार्टी के लिए जाए।   सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष ग्वालियर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में ग्वालियर नगर निगम की पार्षद सुनीता अरूण कुशवाह, पूर्व पार्षद मुन्नेष जादौन सहित नीलम जोशी, जानकी कुशवाह, राधा पाल, रामेश्वरी देवी, रामकली, ममता पाल, लता माहौर, दिनेश पलैया, मोहित राठौर, सोनू कुकरेजा, लोकराज राजपूत, विकास सेन, संजय यादव, गोलू जाटव, धनंजय मुदगल, अंकुर अग्रवाल सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2024

bhopal, Raghogarh to Chhindwara, VD Sharma

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता दस दिन तक दो घंटे का समय दें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के मंत्र को साकार करने का कार्य करें। प्रदेश भर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर दिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ और कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने के लिए कार्य करें। इस लोकसभा चुनाव में राजगढ़ क्षेत्र के राघौगढ़, सुसनेर से लेकर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तक भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज कर परचम फहरायेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को राजगढ़ के आकृति होटल में राजगढ़ लोकसभा प्रबंधन समिति एवं जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिस बूथ में रहते हैं, उस बूथ पर भी 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करें। बूथ स्तर पर जितनी अधिक मेहनत होगी, लोकसभा का चुनाव परिणाम उतना ही ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के आधार पर कार्य कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करें और उन्हें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आह्वान करें। बैठक को लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर, लोकसभा प्रभारी विकास विरानी एवं लोकसभा संयोजक दीपेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।   हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी के चरणों में 370 कमल पुष्प अर्पित करें प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू कर दिया। जनसंघ जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन शुरू किया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दे दिया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हमारी पार्टी के संस्थापक ने बलिदान दिया है। इसलिए सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़कर डॉ. मुखर्जी के चरणों में 370 कमल पुष्प अर्पित करें।   भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेगी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हर कार्यकर्ता पहली बार मतदाता बने युवाओं से संपर्क करें और पार्टी के कार्य बताएं। साथ ही युवाओं को वर्ष 2003 के पहले कांग्रेस शासनकाल में मध्यप्रदेश की स्थिति के संबंध में बताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए गए हैं। देश की आधी आबादी महिलाएं हैं, जिनके उत्थान और आर्थिक विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बहुत कार्य किए हैं। हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ 370 नए मतदाता हर बूथ पर जोड़ना है। पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इस कार्य करे गंभीरता से करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सहित सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।   नए लोगों को पार्टी से जोड़ें प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पन्ना समितियों से लेकर बूथ और मंडल की कार्यसमितियों में जितने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, सभी लोग पार्टी से जुड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों व लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ें। बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी भाजपा से जुड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी नए लोगों को पार्टी से जोड़कर हर बूथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ और कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का कार्य करें।   इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पवार, प्रदेश शासन के मंत्री गौतम टेटवाल, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, राजगढ़ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, गुना जिला अध्यक्ष चिंतामणि राठौर, विधायक मोहन शर्मा, अमर सिंह यादव, हजारीलाल दांगी, जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सोनू गहलोत, गोपाल आचार्य सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया एवं आभार जिला महामंत्री अमित शर्मा ने व्यक्त किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2024

rajgarh,9 passengers .bus overturns

राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आगर रोड़ पर गैस गोडाउन के समीप तेज रफ्तार बालाजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में 7 महिला सहित 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सारंगपुर-आगर रोड़ पर गैस गोडाउन के समीप तेज रफ्तार बालाजी बस क्रमांक एमपी 41 पी 1559 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार पर्वतसिंह (53)पुत्र नानूराम हरिजन निवासी मंडोदा, राजनसिंह (55)पुत्र रामचंद्र योगी निवासी मोहना, आशाबाई (43)पत्नी देवकरण चंद्रवंशी निवासी करजूमोहना, नेहा पुत्री दिनेश चंद्रवंशी, मायाबाई (40)पत्नी राजेन्द्र कलगोदिया निवासी बड़ोदी, शीतल पुत्री मोहनलाल कारपेंटर निवासी मोहना, खुशी (18)पुत्री राजेश कलगोदिया निवासी बड़ोदी, ज्योति (28)पत्नी प्रवीण खाती और रचना (35)पत्नी सतीश खाती निवासी करजू घायल हो गई, जिन्हें एम्बूलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2024

rajgarh, Eight injured , car overturning

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम बारवां जोड़ के समीप तेज रफ्तार मारुति वेन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया, जिनमें एक आठ वर्षीय बालक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।   पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बारवां जोड़ के समीप भोपाल से ब्यावरा जा रही तेज रफ्तार मारुति वेन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 2197 अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलट गई। हादसे में कार सवार सुनीताबाई (34)पत्नी मोहन मेहर, धु्रव (8) पुत्र मोहन, पूर्व (3)पुत्र धर्मेन्द्र, अरव (6)पुत्र धर्मेन्द्र, सुनीताबाई (25)पत्नी धर्मेन्द्र, पूजाबाई (25)पत्नी राजेश, नानीबाई (24)पत्नी ओम, यशोदाबाई (25)पत्नी भंवरलाल सर्वनिवासी भोपाल गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 100 डायल वाहन के स्टाफ ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया, जिनमें आठ वर्षीय बालक की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया है कि कार में सवार लोग भोपाल से ब्यावरा के कांचरी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे वहीं टायर फटने से तेज रफ्तार मारुति वेन अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2024

rajgarh, Loss ,warehouse

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित मिडवे होटल के सामने बुधवार दोपहर शाॅर्टसर्किट होने से दीपक टेंट हाउस में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से ढ़ाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।     जानकारी के अनुसार खिलचीपुर रोड़ पर मिडवे होटल के सामने स्थित दीपक टेंट हाउस में शाॅर्टसर्किट होने से आग लग गई, जिससे गोडाउन में रखे रजाई-गद्दों ने आग पकड़ ली, बढ़ती लपटों को देखकर आसपस के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंचे राजगढ़, खुजनेर, ब्यावरा, खिलचीपुर के दमकल वाहनों ने ढ़ाई से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,जब तक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। टेंट कारोबारी का कहना है कि शाॅर्टसर्किट होने से आग लगी, जिसमें एक से डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर का कहना है आग से कितना नुकसान हुआ, इसका बिलों के आधार पर आंकलन किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2023

rajgarh,  Congress government, Digvijay Singh

राजगढ़। प्रदेश की जनता भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हटाने का मन बना चुकी है साथ ही कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है, वचनपत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। यह उद्गार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ब्यावरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने का आव्हान किया। श्रीसिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग व समाज के सभी लोगों के साथ अन्याय किया है। भाजपा दावा करती है कि लोगों की आय बढ़ाई है जबकि इससे उलट मंहगाई के चलते लोगों का जीना मुहाल हुआ है। देश के हर वर्ग की बचत में भारी कमी आयी है, जिसे केन्द्र सरकार ने खुद स्वीकार किया है। उन्होंने वर्तमान विधायक रामचंद्र दांगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल बेहद अच्छा रहा है साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने अपने कार्यकाल में जनता की भरपूर सेवा की है। पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि वचनपत्र में किए गए वादे हर वर्ग के लिए लाभप्रद है, जिसमें प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, किसानों से तीन रुपए प्रति किलो गोबर क्रय किया जाना, गौशालाओं का निर्माण, वृद्वावस्था पेंशन में वृद्वि सहित अन्य योजनाएं शामिल है। श्री सिंह ने कहा कि यदि भाजपा ने धनबल से सरकार ने गिराई होती तो सभी का दो लाख का कर्जा माफ हो चुका होता। कार्यक्रम के दौरान सुठालिया नगर पंचायत के दो पार्षदों सहित अन्य ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2023

rajgarh, Car driver crushed, devotees of Rajgarh

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी के समीप प्रशांति धाम के सामने अज्ञात कार दो श्रद्धालुओं को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।   राजगढ़ के ग्राम बरखेड़ी के रहने वाले श्रद्धालु राजू पुत्र शिवनारायण प्रजापत उम्र 35 साल और उसके चाचा रमेश प्रजापत त्रिवेणी घाट पर स्नान, शनि मंदिर एवं महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे सीधे इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए पहुंचेन । यहां स्नान और दर्शन के बाद पैदल ही महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे।   इसी दौरान प्रशांति धाम के सामने अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया। राहगीरों एवं ग्रामीणों ने एंबुलेंस एवं डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस में गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के उज्जैन आने के बाद उनकी मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 October 2023

rahgarh, Congress , Scindia

राजगढ़। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता 2018 के चुनाव में बोलते थे किसान भाई चिंता मत करना, उनकी सरकार आईं तो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। मगर उनके राष्ट्रीय नेता की कथनी और करनी सुनिए 10 दिन गुज़र गए, 30 दिन गुज़र गए और 15 महीने भी गुज़र गए लेकिन आप बताइए किसी का कर्जा माफ हुआ क्या? 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर मध्यप्रदेश को दोबारा बीमारू राज्य बनाने का कृत्य किया। लेकिन प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनी, आज मध्यप्रदेश देश के विकसित राज्यों में अग्रणी पंक्ति में है।   केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को राजगढ़ जिले के तलेन और सारंगपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान तेज बारिश होने के बाद भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की सुनने के लिए जनसमुदाय उमड़ पड़ा। इसे देखते हुए सिंधिया ने कहा कि बारिश में भी आप देव तुल्य जनता यहाँ खड़ी, यहीं भाजपा को सच्चा आशीर्वाद है।     नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को पचोर से रवाना हुई। यात्रा में प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, सहप्रभारी डॉ. तेज़ बहादुरसिंह चौहान, सांसद रोडमल नागर सहित शामिल जनप्रतिनिधि रथ के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे। आगे-आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता दो-पहिया वाहन पर सवार होकर भाजपा जिंदाबाद और भारत माता के उदघोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा बोकरी, पुरा, गेंहू खेडी होते हुए तलेन पहुंची। यहाँ यात्रा का नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया। तलेन में यात्रा का जनता ने भव्य स्वागत किया। तलेन में सभा के पश्चात सिंधिया रथ में सवार हुए और लाटाहेडी, टिकोद, बुडनपुर, आसारेटा, पढाना, मउ, धनोरा गांव में पहुंचे। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर पार्टी नेताओं का स्वागत किया। सिंधिया ने हाथ जोडकर ग्रामीणों का आभार जताते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।   मेरा सौभाग्य की मुझे जनता के आशीर्वाद का मौका मिला तलेन में तेज़ बारिश में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि इस जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। बारिश में भी आप देव तुल्य जनता यहाँ खड़ी है। ये बारिश नहीं किसानों पर इंद्र देवता अमृत की बारिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ व मालवा अंचल से मेरे परिवार का वर्षों पुराना नाता है। सिंधिया परिवार का लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा और विकास का है। मुझे गर्व है कि मेरे पूर्वजों व पूज्य पिताजी ने मालवांचल व मध्यप्रदेश के विकास के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। आज आपके सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़ा है, जो आपको जीवन भर आपकी सेवा करने का वचन देता है।   यात्रा को मिल रहा ऐतिहासिक जन समर्थन सिंधिया ने कहा कि ये यात्रा जनआशीर्वाद की यात्रा है। इस यात्रा को जिस तरह से आपका समर्थन मिल रहा है, वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि 2003 तक 56 वर्षों मध्यप्रदेश सत्ता में रही, जिसने प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ दिया। कांग्रेस के समय किसानों को बिजली नहीं मिलती थी। जनता को मात्र 4 घंटे ही बिजली मिलती थी। 2003 तक मात्र 5 हज़ार मेगावॉट बिजली का उत्पादन था। उसी मध्यप्रदेश में आज 18 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन की बदौलत साढ़े 28 हज़ार मेगावॉट बिजली का उत्पादन बढ़ा है। जब कांग्रेस के शासन में कोरोना आया था तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री के पास कोरोना का प्रबंधन करने के लिए समय नहीं था। आइफा अवार्ड लिए वे इंदौर चले गए। बाएं तरफ अभिनेता और दाई तरफ़ अभिनेत्री और बीच में कमलनाथ। वो तो शिवराज और भाजपा के योद्धा कार्यकर्ता है, जिन्होंने जी-जान लगाकर कोरोना काल में लोगों की मदद की। ऑक्सिजन का सिलेंडर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरक्यूलिस विमान रायपुर भेजा। अगर कांग्रेस होती ये संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिस देश को झोली फैलाकर विदेशी देशों के सामने भीख मांगना पड़ता था। स्मालपॉक्स का वैक्सीन, बीसीजी का वैक्सीन भारत मे 10 साल बाद आता था। उसी देश से कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो-दो कोरोना वैक्सीन का अविष्कार हुआ। इसी वैक्सीन से लोगों की जान बची।   जिले की पांचों सीटों पर भाजपा को जिताकर धोखेबाज कांग्रेसियों को सबक सिखाएं सिंधिया ने सारंगपुर में सभा में कहा कि सारंगपुर की जनता मेरा परिवार है। इस क्षेत्र में उनके परिवारजनों ने समय बिताया है। आज यात्रा में यहां की जनता का स्नेह और प्रेम पाकर अभिभूत हूं। मेरे लिए राजनीति जनसेवा, जनता की तरक्की और प्रगति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए मोहनपुरा में चार हजार करोड का बांध बनाया। यह बांध इस पीढी के लिए ही नहीं आने वाली हर पीढी के लिए प्रगति का वाहक होगा। इस बांध से क्षेत्र में समृद्धि आयेगी। राजगढ की पांचों सीटों पर भाजपा को जिताकर धोखेबाज कांग्रेसियों को सबक सिखाना है। सभा में शाजापुर के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक अरूण भीमावत, हजारीलाल दांगी, रघुनंदन शर्मा, कुंवर कोठार, विजय अटवाल शामिल थे। सभा को यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर और सांसद रोडमल नागर ने भी संबोधित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

rajgarh,Principal removed, Gayatri Mantra

राजगढ़। जिले के ब्यावरा में स्थित सीएम राइज स्कूल की प्रार्थना में गायत्री मंत्र के पाठ पर रोक लगाने वाले प्राचार्य को हटा दिया गया है। इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नाराजगी जताई थी। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सीएम राइज स्कूल में प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र पर रोक लगाने वाले प्रिंसिपल दुष्यंतसिंह राणा पर गाज गिर गई है। उन्हें शुक्रवार को प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया है और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को सीएम राइज स्कूल ब्यावरा के प्राचार्य दुष्यंतसिंह राणा ने प्रार्थना सभा में गायत्री मंत्र बोलने से बच्चों को रोक दिया था। उन्होंने भरी सभा में बच्चों को इसके लिए डांट लगा दी थी। इस घटना का एक शिक्षक ने वीडियो बना लिया था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस पर नाराजगी जताई थी। जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला ने बताया कि प्रिंसिपल राणा के खिलाफ जांच की जा रही है। इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल की प्रार्थना में गायत्री मंत्र को पहले की तरह शामिल कर लिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 July 2023

rajgarh, Bodies,three youths of Rajasthan

राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में पानी से भरे एक गड्ढे में तीन युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को गड़ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी हैं।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कुल्मी गांव के समीप पानी के एक गड्ढे में तीन युवकों के शव रविवार सुबह दिखाई दिए। आगरिया से गादिया जाने वाले रोड के किनारे स्थित इस गड्ढे में युवकों के शव पड़े होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गड्ढे में एक बाइक भी मिली है। माचलपुर पुलिस के अनुसार तीनों युवकों की पहचान झालावाड़ जिले के भानपुरिया गांव के निवासी कमलेश 22 वर्ष पिता धन्नालाल लोधा, कालू 40 वर्ष पिता भूरालाल लववंशी तथा प्रकाश 25 वर्ष पिता मांगीलाल लववंशी के रूप में की गई है। माचलपुर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तीनों युवक शराब के नशे में थे। शनिवार देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन गड्ढे के समीप स्थित मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। नशे में होने के कारण तीनों गड्ढे से निकल नहीं सके और पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2023

rajgarh, Remove the quarrel , Pt. Dhirendra Shastri

ब्यावरा/राजगढ़। कोई कितना ही बहकाए इतिहास गढ़े छल फैलाए, युग आएं और युग जाएं हम एक सदा रहते आए, बिखरे तो सारे साथ गिरे मिलकर भोगे उत्कर्ष सभी, सुख दुःख सब एक हमारे हैं इतिहासों के निष्कर्ष सभी...हम हिन्दू हैं। हम किसी भी जाति के प्रतिनिधि हो सकते हैं, किंतु सभी हिन्दू समाज को सद्भाव के साथ एकजुट करने की जिम्मेदारी हमारी है। यह बैठक हिन्दू समाज की एकता के लिए इतिहास बनेगी। विदेशी ताकतों, रुपयों के माध्यम से समाज में जातीय द्वेष फैलाया गया है। इसको दूर करने के लिए आप सभी हमारी प्रार्थना मानकर एक हो जाओ, नहीं माने तो मिट जाओगे। यह कहना है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का । दरअसल, वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला ब्यावरा के खिलचीपुर में 73 समाजों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे । उन्होंने कहा कि अगड़े पिछड़े के भाव मिटा दो। पहले जातिवाद नहीं था। महर्षि वाल्मीकि, संत नामदेव, संत रविदास इन्होंने समाज को एक किया और समाज को जगाया। आज भी एकता के स्वर में गुनगुनाने और एक नई क्रांति प्रत्येक हिन्दू घर में लाने की आवश्यकता है । इस एकता को लाने के लिए समय दान की आवश्यकता है और यह कार्य प्रत्येक हिन्दू घर से होना चाहिए। पंडित पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने सभी समाज प्रमुखों से आह्वान किया कि जातीय कट्टरता समाज के लिए घातक है। सभी को मंदिर में भगवान के दर्शन करने का अधिकार मिला है। भगवान हम सभी के एक हैं, इसलिए जो भी कुप्रथाएं हैं, उन्हें समाप्त करना है। कोई समाज का व्यक्ति गलती करता है तो दूसरा कोई उसे पूरे समाज से न जोड़े । हमारी लड़ाई के मजे दूसरे लेते हैं। सद्भाव मंच के साथ बैठक करें, दोनों पक्ष बैठें। आज से हम भी नई यात्रा शुरू करेंगे। हर जिले में समाजों की बैठक करेंगे। पूज्य शास्त्री जी का कहना यह भी रहा है कि षड्यंत्रकारी प्रायोजित ढंग से अगड़े–पिछड़े का जहर फैला रहे हैं। लव जिहाद, रामचरित मानस को जलाना, ये सब षड्यंत्र हैं। हमारे ही भाई षड्यंत्र के शिकार होकर भगवान को बाहर निकाल रहे हैं। बाहरी लोग हमारी बहन-बेटियों को फंसा रहे हैं। इसलिए हम पिछड़े समाज को मंचों पर खड़ा करेंगे। बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के आह्वान पर हनुमान जी को साक्षी मानकर हिन्दू एकता का संकल्प लिया। वहीं, कई समाज प्रमुखों ने प. शास्त्री से संवाद भी किया। प. शास्त्री ने सभी समाज के गणमान्य लोगों से समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत को दूर करने का आग्रह किया। इसके साथ ही आगे के लिए यहां यह तय किया गया है कि अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर देश भर में प्रत्येक जिले में सभी समाज बन्धुओं की सामूहिक बैठक लेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने जहां सभी समाज प्रमुखों को एक साथ संबोधित किया, वहीं इस आयोजन के माध्यम से हिन्दू समाज की सभी जातियों के बीच परस्पर सद्भाव बनाये रखने पर भी जोर दिया गया । आयोजन समिति ने बुधवार के दिन कथा की पहली आरती सभी समाज प्रमुखों से कराई। कथा की पावन आरती कर सभी जाति प्रमुखों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का आभार व्यक्त किया एवं उनके बताए हुए मार्ग पर हिन्दू समाज को ले जाने का संकल्प लिया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत, विभाग, जिला एवं सामाजिक सद्भावना मंच के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर अनिल वाल्मीकि, रामबाबू खरे, जाटव ,अमृत जी बृजवासी,धर्मेंद्र नारोलिया, बालकृष्ण गुप्ता, पवन विजयवर्गीय, राजेंद्र जोशी, गोकुल वर्मा, जया जयसवाल, नम्रता विजयवर्गीय, राजेश्वरी शर्मा, मोना सुस्तानी, हजारी लाल दागी, उदय सिह चौहान नारायण सिंह पवार सहित विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ ही संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं सह प्रांत संपर्क प्रमुख सुरेंद्र मिश्रा, सह प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया, विभाग संघचालक लक्ष्मीनारायण चौहान और विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2023

rajgarh, Bike rider injured , Digvijay Singh

राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर काॅन्वेंट स्कूल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। दिग्विजय सिंह स्वयं घायल युवक का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।   जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के ग्राम कोड़क्या में उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। वहां से लौटने के दौरान जीरापुर स्थित विजिया काॅन्वेंट स्कूल के सामने उनकी कार क्रमांक एमपी 08 सीए 7342 ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बबलू पुत्र मांगीलाल बागरी निवासी परोलिया उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें लगी। घायल युवक को तत्काल जीरापुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल युवक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। युवक को बेहतर उपचार मुहैया हो सके, इसके लिए उसे भोपाल रेफर कराया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 March 2023

shajapur, speeding car collided , truck, constable died

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी टोल प्लाजा के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात एक तेज रफ्तार कार सामने जा रहे एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई, जबकि थाना प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।     मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि राजगढ़ जिले के मनावर थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर एक नाबालिक बालिका की गुमशुदगी के मामले में निजी वाहन (कार) से इंदौर जा रहे थे। कार में आरक्षक सुनील भिलाला के अलावा एक अन्य व्यक्ति और चालक मौजूद थे। रास्ते में शाजापुर जिले में मक्सी टोल प्लाजा के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मलावर थाने के आरक्षक सुनील भिलाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और अंदरूनी चोटें आई हैं, वहीं, वाहन चालक मनीष गोस्वामी को गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य व्यक्ति अरविंद वर्मा को मामूली चोटें लगी हैं। तीनों को इंदौर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     उन्होंने बताया कि आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाजापुर के जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद राजगढ़ जिले का पुलिसबल शाजापुर-इंदौर जा पहुंचा। पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया शाजापुर पहुंचे हैं और आरक्षक का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही शव को गृहगांव चांचौ़ड़ा तहसील में भिजवाने के इंतजाम किए हैं। उधर मलावर थाना के पुलिसकर्मी जितेंद्रसिंह चौहान व सारंगपुर टीआई आशुतोष उपाध्याय इंदौर गए हैं। उन्होंने घायलों को भर्ती कराने का इंतजाम करवाया गया है।     मृत आरक्षक का गृह गांव में होगा अंतिम संस्कार, पुलिस बल देगा गार्ड आफ आनर जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुनील वर्मा का शव उनके गृह गांव चांचौड़ा तहसील में राजगढ़ जिले में लाया जाएगा, जहां पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड आफ आनर की सलामी दी जाएगी। इसके बाद उनका सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2023

rajgarh,  progress and development ,Scindia

राजगढ़। देश की प्रगति व विकास के लिए थ्री सी प्रिंसिपल यानि कनवर्सन, काॅम्पटीशन और केल्यूवेरेशन आवश्यक है और इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर कार्य करना होगा तभी देश की प्रगति व विकास संभव है। यह बात रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पहले एक दिवसीय प्रवास पर आए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां जालपा मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाद में उन्होंने राजगढ़ नगर के समीप मोहनपुरा डेम का निरीक्षण कर विकासीय कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर पॉवर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उन्होंने प्रेशराइज्ड जल प्रदाय व्यवस्था की तकनीकी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह विश्व स्तरीय निर्माण कार्य है। इससे कृषि विकास कार्यों में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी। सिंधिया ने कलेक्ट्रट सभागार में आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की साथ ही उनके उत्पाद, विपणन और समूह से जुड़ने के बाद जीवन आए बदलाव के बारे में जानकारी ली और तालियां बजाकर उनका उत्साहबर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं द्वारा की गई प्रगति, उनकी स्वयं की नहीं बल्कि उनके परिवार व देश की प्रगति है, इससे आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को बल मिलेगा। बैठक में सिंधिया ने कहा कि कुपोषण एक बीमारी नही बल्कि सामाजिक समस्या है, इसे समाप्त करने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाएं।उन्होंने जिले में कुपोषण की समाप्ति के लिए सर्वे,रणनीति और कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास और शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर भी योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की माॅनिटरिंग हो। एकदिवसीस प्रवास पर आए केन्द्रीयमंत्री श्री सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2018 में छह पैरामीटर के आधर देश के 118 जिलों को आकांक्षी जिलों के रुप में रेखांकित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, पेयजल-सिंचाई, आर्थिक क्षमता-कौशल विकास और अधोसंरचना शामिल है, जिनके लिए अलग-अलग भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिनका मूल्यांकन करने के लिए नीति आयोग सहित संयुक्त सचिव स्तरीय अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति व विकास के लिए थ्री सी सिद्धांतों के आधार पर कार्य करना होगा, जिसमें हर कार्य परिवर्तनकारी हो, हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा हो और केन्द्र व राज्य सरकार मिलजुल कर कार्य करे। इस मौके पर मंत्रीगण मोहन यादव, तुलसीराम सिलावट, महेन्द्रसिंह सिसोदिया, सासंद रोडमल नागर, विधायक कुंवर कोठार, पूर्व विधायक प्रताप मण्डलोई, अमरसिंह यादव, कविता पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2022

rajgarh, Truck colliding ,car returning, Ajmer Sharif, one dead

राजगढ़। जयपुर-जबलपुर राजमार्ग पर भोजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सरहदी के समीप शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर से नागपुर जा रही स्विप्ट कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि राजमार्ग-52 पर ग्राम सरहदी के समीप सेमली जोड़ पर ट्रक क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 1971 ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक आदिल शेख (27) साल निवासी नागपुर महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार सवार उसके दोस्त तोहिद शेख, मौहम्मद अजबुद्दीन और मौहम्मद कासिद अख्तर (25) साल निवासी नागपुर घायल हो गए, जिनमें तोहिद शेख की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है चारों दोस्त अजमेर शरीफ की दरगाह से दर्शन कर नागपुर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौहम्मद काशिद अख्तर (25) पुत्र शेख खातिद अख्तर निवासी नागपुर की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2022

 Jaivardhan Singh

अब वो पैसा सरकार आम जनता से वसूल करने में लगी है   राजगढ़ में एक सभा को  सम्बोधित  करते हुए   पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार और  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट पर निशाना साधा और कहा की | जिस भाजपा ने सिंधिया जी को खरीदने में 500 करोड़ खर्च किये, अब वो पैसा आम जनता से वसूला जा रहा है  |  पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की  |  भाजपा सरकार सिंधिया को खरीदने  में लगाए पैसे जनता से वसूल रही है  | भाजपा ने सिंधिया को खरीदने में 500 करोड़ खर्च किये थे | अब उस पैसे को भाजपा की सरकार जनता  से बढे हुए बिजली के बिल से वसूल रही है  | इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सबको मिलकर इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है  |  इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और सिंधिया गुट पर कई आरोप लगाए  |  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 July 2021

  Volunteer meeting

यशवंत इंदापुरकर  आरएसएस के  प्रांत कार्यवाह बने   आरएसएस की ब्यावरा में हुई बैठक में रिटायर्ड जज अशोक पांडे मध्य भारत प्रांत के संघचालक तथा यशवंत इंदापुरकर प्रांत कार्यवाह निर्वाचित हुए |   अशोक पांडे ने सतीश पिंपलीकर का स्थान लिया  |  इससे पहले पांडे मध्य भारत प्रांत के सह संघचालक थे |  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मध्यभारत प्रान्त के संघ चालक चुने जाने के बाद अशोक पांडे ने प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा कर  की  | जिसमें प्रांत कार्यवाह का दायित्व यशवंत इंदापुरकर और सह कार्यवाह हेमंत सेठिया को सौंपा गया  | इसी तरह प्रांत प्रचारक अशोक पोरवाल और प्रांत सह प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी को बनाया  | संघ में चुनाव हर तीन साल में होते हैं  |  पांडे ने बैठक में ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दी |  जिनमें शारीरिक शिक्षण प्रमुख विक्रम सिंह, प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्याम बिहारी प्रजापति  | प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख चंद्रकांत नेमाड़े |  प्रांत व्यवस्था प्रमुख सोमकांत उमालकार  |  प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख कमल जैन, प्रांत सेवा प्रमुख मुकेश त्यागी, प्रांत सह सेवा प्रमुख रवि अग्रवाल | प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ. जगजीत सिंह नामधारी  |  प्रांत सह संपर्क प्रमुख सुरेंद्र मिश्रा | प्रांत प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश सिसोदिया, प्रांत सह प्रचार प्रमुख विजय दीक्षित, प्रांत प्रचारक प्रमुख राजकुमार जैन एवं प्रदीप खांडेकर, पवन मलिक तथा मुकेश दीक्षित को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है  |  मध्यभारत प्रांत में संघ की योजना से सामाजिक परिवर्तन के लिए चलाई जा रही विविध गतिविधियों के संयोजक की घोषणा भी की गई, जिनमें प्रांत गो सेवा संयोजक संजय शर्मा, सह संयोजक सुरेश गुप्ता, वेदपाल झा, प्रांत ग्राम विकास संयोजक देवेन्द्र शर्मा, सह संयोजक ब्रजकिशोर भार्गव, प्रान्त समरसता संयोजक हरीशचंद्र शर्मा, कुटुंब प्रबोधन संयोजक दिनेश शर्मा, धर्म जागरण संयोजक मनोज शर्मा, प्रांत धर्म जागरण प्रमुख जीतेन्द्र राठौर और प्रांत पर्यावरण संयोजक अतुल राय शामिल हैं | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 January 2021

 robbery

शराब लूटने की लोगों में मची होड़     रायगढ़ में  शराब से भरे एक ट्रक का ओवरलोडिंग होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया |  जिसके बाद ट्रक में  भरी  शराब की लूट मच गई |  सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लूट की वारदात को रोका |  छत्तीसगढ़ के रायगढ़  में लूट का एक अलग ही नजारा देखने को मिला | रायगढ़ के चक्रधर नगर में  शराब दुकान  के लिए शराब सप्लाई करने वाला ट्रक    ओवरलोड माल लेकर आ रहा था  | तभी ट्रक  रेलवे ओवरब्रिज  से टकरा गया |  और ट्रक  से शराब की बोतल गिरने लगीं |  शराब की बोतल  गिरते देख   आसपास के लोगों मे शराब की लूटमार मच गई | घटना की  सूचना मिलने  पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया |  और लूट की घटना को रोका |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 March 2020

 Staff strike

निधि निवेदिता पर अशोभनीय बयान को लेकर खोला मोर्चा     पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव के कलेक्टर निधि निवेदिता के खिलाफ दिए विवादित बयान के बाद  | राजगढ़ में  एक  दर्जन से  अधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है |  संघ ने इस दौरान काम ना करने की घोषणा की है |  राजगढ़ में कलेक्टर निधि निवेदिता  के थप्पड़ काण्ड  पर  विवादित टिप्पणी  से  नाराज कर्मचारी संगठन ने पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | कर्मचारी संघ ने कलम बंद कर हड़ताल की घोषणा की है  | साथ ही काली पट्टी बांध कर विरोध जताया है |  जिले के पटवारी संघ ,आर आई संघ, नगरपालिका कर्मचारी संघ, जिले के सीएमओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार , नायब तहसीलदार , सहित आदि संघ हड़ताल पर चले गए है  | गौरतलब है की |  राजगढ़ में caa का समर्थन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस और प्रशासन द्वारा मारपीट की गई थी  | जिसके बाद   कलेक्टर निधि निवेदिता पर कार्यवाई को लेकर भाजपा ने सभा का आयोजन किया था | जिसमे पूर्व राज्य मंत्री बद्री लाल यादव ने कलेक्टर महिला के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी | जिससे राजगढ़ जिले के कर्मचारी और अधिकारी खासे नाराज हैं  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2020

 Collector fight

थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर की हो रही है आलोचना कलेक्टर और डिप्टी कलेकटर का घटिया व्यवहार   राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और  डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को चांटे मारे  |  जिसके बाद इन दोनों अधिकारीयों के व्यवहार की आलोचना शुरू हो गई है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि इन दोनों अधिकारियों को मारने का अधिकार किसने दिया  | बीजेपी ने इन अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है  |  CAA के समर्थन में जब धारा 144 का उलंघन करते हुए बीजेपी के लोग इकठ्ठा हुए और वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए तो कलेक्टर को इतना बुरा लगा कि उन्होंने बीजेपी के मीडिया प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया  | जिसके बाद हंगामा हो गया  |  ब्यावरा में सीएए के समर्थन में रैली निकाल बीजेपी नेताओं और आम  लोगों को कलेक्टर निधि निवेदिता के गुस्से का शिकार होना पड़ा  |   कलेक्टर ने भारत माता की जय बोल रहे  बीजेपी नेता को तमाचा मार दिया  | उसके बाद हंगामा हो गया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा  |  इसके बाद कलेकटर ने पुलिस   के साथ प्रदर्शनकारियों को    धक्के भी मारे   | पुलिस ने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया  | इस पर रैली निकाल रहे लोग भड़क गए और पुलिस से झूमाझटकी की ऐसे में  पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया  | इस मामले में कलेक्टर की गलती साफ़ साफ़ नजर आ रही है  | पुलिस के काम में घुसकर कलेकटर ने वहां माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया |  कलेकटर से कैसे चूक हुई ये इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है  |  कलेक्टर निधि निवेदिता ने  जैसे ही भाजपा के मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने को थप्पड़ मारा तो वहां का  माहौल खराब  हो गया   | इससे रैली में शामिल लोग नाराज हो गए और सड़कों पर उतर आए  | पुलिस ने लोगों को पकड़ना शुरू किया तो भगदड़ मच गई  |  लाठीचार्ज में दो कार्यकर्ता घायल हो गए  | इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने भी एक कार्यकर्ता को पकड़कर दो थप्पड़ जड़ दिए  |  ऐसे में  एक युवक ने डिप्टी कलेक्टर के बाल खिंच दिए | इन दोनों महिला अधिकारियों के व्यवहार ने स्थितियों को बिगाड़ दिया  |  पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 12 नामजद सहित 124 पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है  | वहीं डिप्टी कलेक्टर से अभद्रता करने के मामल में दो अज्ञात युवकों पर छेड़छाड़ और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है  इस सब के बाद ये अधिकारी और कमलनाथ सरकार बीजेपी के निशाने पर है  |  बीजेपी ने कहा कि सीएए के समर्थन में निकाली जाने वाली रैली पूर्व नियोजित थी  | इसे रोकने के लिए कलेक्टर ने जिले में धारा-144 लगाकर ब्यावरा की सीमाएं सील कर दी थीं, बाजार बंद थे |  वैष्णोदेवी मंदिर से रैली की शुरुआत के लिए सुंदरकांड चल रहा था  तभी  कलेक्टर और एसपी   पुलिस बल के साथ  वहां पहुंचे   | लोग बाहर निकले तो कलेक्टर निधि निवेदिता ने गेट बंद करना चाहा  |  पूर्व विधायक अमरसिंह यादव को कलेक्टर ने पकड़ लिया, लेकिन वे छूटकर आगे बढ़ गए  | पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा  ने कहा कि कलेक्टर का इस तरह का रवैया ठीक नहीं है |  भीड़ को कंट्रोल करने का यह तरीका गलत है  | वरिष्ठ अधिकारियों को भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2020

 Govardhan Dangi

विधायक बोला -कभी सामने आई तो साक्षात जला देंगे   मध्य प्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के  विधायक गोवर्धन दांगी का बड़बोलापन सामने आया है  |  इस विधायक ने  भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ज़िंदा जलाने की धमकी दी है. |   दांगी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर कभी सामने आई तो उसका पुतला नहीं बल्कि उसे पूरा साक्षात  जला भी देंगे  |  प्रज्ञा ठाकुर ने  लोकसभा में दिए अपने बयान पर उपजे विवाद पर  सफाई दी. |  वहीँ हर जगह उनका विरोध तेज होता जा रहा है  |  ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी  इस मसले पर कुछ ज्यादा ही तैश में नजर आए  |  इस बड़बोले विधायक ने साध्वी प्रज्ञा सिंह को ज़िंदा जलाने की धमकी दी है  |  इस विधायक का कहना है कि कभी सांसद साध्वी प्रज्ञा सामने आयीं तो उनका पुतला नहीं उन्हें साक्षात् जलाया जाएगा  .| आप भी सुन ले इस विधायक की धमकी   भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कथित तौर पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था |  इस पर सियासी माहौल गर्माया हुआ है |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2019

 SATERIYE SATEBAAJ

सट्टा खेलना पाप है  पुलिस हमारी बाप है   राजगढ़ की ब्यावरा पुलिस ने  11 सटोरिए पकडे और उनका  जुलूस निकालकर उनसे सड़कों पर नारे लगवाए   | कि सट्टा खेलना पाप है, पुलिस हमारी बाप है   |  पुलिस का तर्क है कि ऐसा करने से सटोरियों में खौफ पैदा होगा  |  ब्यावरा सिटी पुलिस ने मातामंड क्षेत्र में 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया   | इस दौरान दो  आरोपी  भाग गए  |  पुलिस ने मौके से लेकर थाने तक इन सटोरियों का जुलूस निकाला और उनसे नारे लगवाए 'सट्टा खेलना पाप है, पुलिस हमारी बाप है"  |   सिटी थाना प्रभारी डीपी लोहिया के मुताबिक खाईबाज फुरकान खां के घर दबिश देकर वहां से 11  सटोरियों को गिरफ्तार किया  |  इस दौरान फुरकान और तौफीक भाग गए  |  मौके से 4250 रुपए कैश और 3 लाख 20 हजार 520 रुपए की सट्टा पर्चियां जब्त की हैं  |  उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से नारे इसलिए लगवाए हैं, ताकि लोगों को सीख मिले कि सट्टा एक अनैतिक कृत्य है  |  इसके माध्यम से समाज और परिवार के बीच बिखराव हो रहा है  | पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले के सभी  थाना प्रभारियों को सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा  है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 October 2019

 MAAR PEET

भीड़ ने मानसिक विक्षिप्त युवक की ली  जान युवक पर बच्चा चोरी का था शक     बच्चा चोरी के  शक में  भीड़ ने एक  मानसिक विक्षिप्त युवक की जान ले ली   भीड़ की पिटाई से जान खो  बैठे युवक को मरने के बाद भी इन्साफ नहीं मिल रहा अब उसका मृत शरीर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही की यातनाएं झेल रहा हैं  शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी पहुचाले वाला कोई नहीं हैं    मानवता एक बार फिर  शर्मसार हुई   एक  मानसिक विक्षिप्त युवक को इस लिए ग्रामीणों ने पीट - पीट कर मार डाला क्यूंकि उन्हें उस पर बच्चा चुराने का शक था   मृतक जो मानसिक विक्षिप्त युवक हैं वो आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है  अब उसके मृत शरीर को भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही झेलनी पद रही हैं  मानसिक विक्षिप्त युवक का शव कई घंटे से अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में रखा है  शव को पोस्टमार्टम के लिए  मरचुरी रूम  तक कोई पहुँचने की  सुध नहीं ले रहा हैं    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2019

modi

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेन्दूपत्ता श्रमिकों को 23.21 लाख बोनस राशि वितरित  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। श्री चौहान ने आज राजगढ़ जिला मुख्यालय में हुए अन्त्योदय सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहनपुरा और कुंडालिया सिंचाई योजनाओं से राजगढ़ जिले में लगभग आठ लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से बांध से लगे क्षेत्रों की पेयजल समस्या भी समाप्त हो जायेगी। जनपदों में 13 जून को संबल योजना सम्मेलन श्री चौहान ने कहा कि 13 जून को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किये जायेंगे। योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति इस योजना में शामिल होने के लिये सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। ढाई एकड़ तक के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि संबल योजना में पात्र हितग्राहियों को आवासीय जमीन के पट्टे दिये जायेंगे। साथ ही उन्हें मकान बनाने के लिये सरकार राशि भी उपलब्ध करवाएगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में करीब साढ़े 37 लाख गरीब परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिये अच्छे घर नहीं हैं। ऐसे सभी परिवारों को चरणबद्व तरीके से आवास निर्माण के लिये आगामी चार साल में राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। स्व-सहायता समूहों को मिला 3 करोड़ ऋण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में राजगढ़ जिले के 4436 तेन्दूपत्ता संग्राहकों की 23 लाख 21 हजार रुपये बोनस राशि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाई और पानी की कुप्पी भेंट की। श्री चौहान ने 175 स्व-सहायता समूहों को रोजगार शुरू करने के लिये तीन करोड़ के बैंक ऋण वितरित किये। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजगढ़ जिले में 171.09 करोड़ के 12 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक सर्वश्री अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी और कुवंर कोठार, अन्य जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, तेन्दूपत्ता संग्राहक और ग्रामीण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2018

shg

समाधान योजना में ऋण का ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का सरकार करेगी भुगतान  एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिये महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग राज्य सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलने और आँगनवाड़ी केन्द्रों के पोषण-आहार बनाने का काम स्व-सहायता समूहों से करवाया जायेगा। श्री चौहान राजगढ़ जिले के जीरापुर में महिला सम्मेलन और अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने किसान-कल्याण एवं कृषि विकास की योजनाओं एवं निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल से प्रदेश की मण्डियों में चना और मसूर की खरीदी शुरू की जायेगी। चना 4400 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा और इस पर राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मण्डी के बाहर गेहूँ, चने की बिक्री करने वाले किसानों को भी भावांतर योजना में लाभान्वित किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि समाधान योजना में किसानों के ऋण पर ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी। तीन लाख असंगठित श्रमिकों का पंजीयन मुख्यमंत्री ने असंगठित श्रमिक कल्याण योजना में राजगढ़ जिले में अभी तक 3 लाख श्रमिकों के पंजीयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिये जिला प्रशासन को बधाई देते हुए बताया कि असंगठित श्रमिक योजना का लाभ ढाई एकड़ तक के भूमिधारक किसानों को भी दिया जायेगा। योजना में पात्र आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजगढ़ जिले में निर्माणाधीन मोहनपुरा और कुण्डलिया सिंचाई योजनाओं से 6 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि इन बाँधों में भरने वाले पानी से समूह नल-जल योजनाओं से सभी गाँव में घर-घर पेयजल पहुँचाया जायेगा। 77 करोड़ से ज्यादा के निर्माण और विकास कार्य लोकार्पित मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में महिला सम्मेलन और अंत्योदय मेले में राजगढ़ जिले में 77 करोड़ से ज्‍यादा की राशि के 47 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने मेले में शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र और हितलाभ वितरित किये तथा स्व-सहायता समूहों के स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री हजारीलाल दांगी, श्री अमरसिंह यादव, श्री नारायण सिंह पवार, श्री कुँवर कोठार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2018

kisan hadtal

किसान हड़ताल का असर ,दूध-सब्जी की सप्लाई रुकी  मध्यप्रदेश में किसानों की हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को एक बार फिर आम लोगों को दूध और सब्जी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा में दूध और सब्जी की दुकानें खुलीं, लेकिन इन्हें बहुत ज्यादा कीमत पर बेचा गया। उधर कई जगह आंदोलन कर रहे किसानों ने दूध और सब्जी की सप्लाई रोकने के लिए निजी वाहनों और बसों में भी चेकिंग शुरू कर दी है। भारतीय किसान संघ भी अब इस हड़ताल में शामिल होगा। किसान के आंदोलन पर सरकार हरकत में आ गई है। शनिवार दोपहर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान तीनों संभागों के आईजी, कलेक्टर, एसपी और दुग्ध संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे। देवास के पास कन्नौद में खेत से 2 लीटर दूध लेकर घर आ रहे किसान को आंदोलनकारियों ने सुबह 8.15 बजे सरकारी अस्पताल के सामने रोक लिया, उन्होंने पहले दूध बहाया इसके बाद किसान के साथ मारपीट की। मामले में रिपोर्ट लिखाई गई। राजोदा में कैलोद चौराहे पर निजी वाहनों को रोक कर किसानों ने चेकिंग की, सुबह से खुली दूध डेयरियां भी बंद करवा दी गईं। खंडवा में बसों की चेकिंग में मिली सब्जी किसानों ने सड़क पर फेंकी। महाराष्ट्र से आया दूध का वाहन भी रोका, जिसके बाद ड्राइवर वाहन को थाने ले गया। वहां पुलिस के संरक्षण में दूध ज्यादा कीमत में बिका। शाजापुर में सांची दूध की सप्लाई होने से स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन खुला दूध अब भी नहीं मिला। यहां सब्जी की सप्लाई बंद रही। शाजापुर में करीब बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मंदसौर में 300 लीटर दूध एक कार से जब्त हुआ, जिसके बाद जिला अस्पताल में इसे बांट दिया गया। कई जगह किसानों का विरोध जारी रहा उन्होंने रोक-रोकर वाहनों की चेकिंग की। दूध और सब्जी की किल्लत के चलते कई जगह आम लोगों ने किसानों का विरोध किया। लोगों का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। झाबुआ और आलीराजपुर में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा, यहां सामान्य रूप से मंडी खुली और दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। हालांकि मंड़ि‍यों में सब्जी की आवक पहले की अपेक्षा कम रही। खरगोन सब्जी मंडी में हालत सामान्य रहे लेकिन सब्जियों के भाव आसमान पर रहे। इंदौर और धार में किसानों आंदोलन के चलते व्यापारी खरगोन नहीं पहुंचे। यहां दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। रविवार को सब्जी मंडी बंद रह सकती है। जिले के भीकनगांव में सब्जी का व्यापार जारी। यहां सांची के दूध की सप्लाई भी हुई, गड़बड़ी की आशंका के चलते अमूल का दूध नहीं मंगवाया गया। जानकारी के मुता‍बिक सांची का 10 हजार लीटर दूध यहां सप्लाई हुआ। बड़वानी में किसान आंदोलन का असर नहीं रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2017

kisan

राजगढ़ जिले के ग्राम मऊ में कृषि संसद में मुख्यमंत्री श्री चौहान  'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान में इन दिनों गाँव-गाँव में ग्रामसभा, ग्राम संसद तथा कृषि संसद आयोजित हो रही है। इसी क्रम में राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के ग्राम मऊ की कृषि संसद में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव और किसानों के सर्वांगीण विकास से ही प्रदेश विकसित होगा । उन्होंने सुठालिया में 7 करोड़ से ज्यादा की लागत की जल आवर्द्धन योजना और सुठालिया में 2 करोड़ 69 लाख की लागत के बैराज निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 91 करोड़ से ज्यादा की लागत की बाँकपुरा सिंचाई परियोजना, एक करोड़ 30 लाख की लागत के सुठालिया के 30 बिस्तरीय सामुदायिक अस्पताल और पार्वती नदी पर 5 करोड़ 42 लाख रूपये लागत के पुल का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार ने खेती की लागत घटाने तथा फसलों का बेहतर मूल्य किसानों को दिलाने की पुख्ता व्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि ग्राम संसद और ग्राम सभा की बैठक में सम्पन्न और सक्षम ग्रामीणों को स्वेच्छा से अपने नाम गरीब परिवारों की सूची से कटवाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में हितग्राहियों का सर्वसम्मति से चयन हो, तो अपात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना स्वत: ही रूक जायेगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा कि खेती के परंपरागत तरीके छोड़कर आधुनिक पद्धति से खेती करें। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि अगले पाँच वर्षों में किसानों की आय दोगुनी हो जाये। उन्होंने किसानों को उन्नत पशु पालन और मुर्गी पालन करने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार सबको आवास उपलब्ध करवाने के लिये मदद दे रही है। गरीबों को स्वयं का आवास निर्माण करने के लिये लगभग रूपये 1.20 लाख की मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजगढ़ जिला प्रशासन की पहल “बैंक सखी” की सराहना की जिसके तहत बैंक सखियों के माध्यम से सरकारी योजना पेंशन, मनरेगा मजदूरी के छोटे-छोटे भुगतान हितग्राहियों को नगद दिलाये जा सकेंगे। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिये कि राजगढ़ जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनायें। मुख्यमंत्री हर गाँव में तालाब निर्माण के लिये उचित स्थान का चयन कर सिंचाई सुविधा में वृद्धि करने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ ब्यावरा क्षेत्र सूखे के लिये पहचाना जाता है। इस क्षेत्र को सिंचिंत और हरा-भरा करने के लिये मोहनपुरा और कुडलपुर बाँध, रिंसी पार्वती जैसी सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम मऊ में हायर सेकेण्ड्री स्कूल, सुठालिया में कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल तथा उसके लिये नया भवन स्वीकृत करने की घोषणा की । उन्होंने ग्राम मऊ के शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन और सुठालिया नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिये एक करोड़ रूपये स्वीकृत करने की भी घोषणा की।कार्यक्रम में सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री नारायण सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुर्जर सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2017

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.