राजगढ़ । जिले के खिलचीपुर में मंगलवार अलसुबह एक कार अनियंत्रित हाेकर बड़े पुल से 25 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि चार लाेग घायल हुए है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार आगर जिले के नलखेड़ा में रहने वाले महेश पाठक (70) पिछले दाे महीने से कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें परिचित धनश्याम बैरागी, राहुल गोस्वामी, संजय कुम्भकार, रवि गोस्वामी एक दिन पहले रविवार रात 10 बजे नलखेड़ा से कार से उत्तर प्रदेश के मनोना धाम में दर्शन करवाने के लिए लेकर गए थे। वहां से सभी लाैटकर वापस आ रहे थे। इस दाैरान मंगलवार तड़के करीब चार बजे खिलचीपुर में अलसुबह अज्ञात वाहन ने उनकी कार काे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित हाेकर बड़े पुल से 25 फीट नीचे आ गिरी। हादसे में बोलेरो कार आधी नदी डूब गई। हादसे के बाद कार में सवार लोगों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़े। 4 लोग बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने उनकी आवाज सुनी और उनकी मदद करने पहुंचे। इसके बाद कार के फंसे महेश पाठक को निकाला गया। घटना के बाद सभी घायलों को लोग खिलचीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने महेश पाठक को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज शुरू किया गया। घायलों में घनश्याम बैरागी (40), संजय कुम्भकार(28), राहुल गोस्वामी(25) और कार चालक रवि गोस्वामी (25) शामिल है।
MadhyaBharat
17 September 2024