
झाबुआ। जिले के थान्दला जनपद क्षैत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैड़ावा के बहादुर पाड़ा में बीती रात तालाब फूटने से हुए जल बहाव में एक ही परिवार के सात लोग बह गए। उक्त तालाब में बहे लोगों में आज रविवार को पिता पुत्री के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि परिवार के पांच अन्य लोग अभी लापता बताए गए हैं। जानकारी मिलने पर थांदला अनुविभाग के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, ओर राहत कार्य सहित सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। अनुविभागीय दंडाधिकारी थान्दला तरूण जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने बताया कि उक्त तालाब फूटने के कारण तेज पानी के बहाव में सात लोग बह गए, जिनमें दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। शेष पांच लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मेघनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम खालखंडवी, कोड़ियापाड़ा में भी तालाब फूट गए हैं, किंतु वहां किसी जनहानि के समाचार नहीं है। क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जनहानि के साथ ही फसलों को भी भारी नुक़सान होने की जानकारी मिली है। भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसडीएम थांदला एवं पेटलावद के अनुसार तालाबों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश मे बीती रात थांदला अनुविभाग में आरईएस विभाग द्वारा निर्मित किए गए बहादुरपाड़ा तालाब का तटबंध फूट गया, परिणामस्वरूप जल बहाव में एक समूचा परिवार तबाह हो गया। अनुविभागीय दंडाधिकारी थान्दला तरूण जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी के अनुसार उक्त तालाब फूटने के कारण तेज पानी के बहाव में सात लोग बह गए, जिनमें दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों के नाम है, नाहटिया, पुत्र धन्ना डामोर (26वर्ष) ओर लक्ष्मी पुत्री, नाहटिया (7वर्ष) दोनों पिता, पुत्री निवासी ग्राम पाड़ा धामंजर के है। शेष पांच लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है। थांदला पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति का शव शनिवार देर रात ग्राम धामंजर के पास से बरामद किया गया, जबकि मृतका लक्ष्मी का शव आज रविवार को ग्राम देवीगढ़ स्थित श्री स्वयंभू माता मंदिर के समीप बरामद किया गया। भारी वर्षा के चलते पेटलावद अनुविभाग के अन्तर्गत माही नदी पर बने बांध के गेट खोल दिए गए हैं। परिणामस्वरूप पेटलावद जनपद क्षैत्र के माही नदी के किनारे वाले खेतों में जलभराव का खतरा उत्पन्न हो गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी, पेटलावद, अनिल राठौर ने बताया कि कुछ तालाबों के सायफन खोल दिए गए हैं, ओर प्रशासन स्थति पर नजर रखे हुए है।
MadhyaBharat
