Since: 23-09-2009

  Latest News :
ब्रिक्स नेताओं ने शिखर वार्ता में लिया भाग.   प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद किया नामांकन.   गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में जमानत मिली.   अजीत पवार की राकांपा ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.   सभी नागरिकों को प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट.   आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: पंत ने कोहली को पछाड़ा, बुमराह शीर्ष पर बरकरार.   इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी.   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना की.   जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला.   खंडहर के पास मिला नवजात का शव.   मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमपी टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू.   हर व्यक्ति के सुख-दुख की साथी है मध्य प्रदेश सरकार : जल संसाधन मंत्री सिलावट.   मुख्यमंत्री साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा.   रायपुर दक्ष‍िण से कांग्रेस उम्‍मीदवार की प्रचंड जीत होगी : दीपक बैज.   नक्सलियों ने डीआरजी जवान के भाई पर किया प्राणघातक हमला.   मुख्यमंत्री साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट.   स्कूल वैन सोन नदी में गिरी सभी बच्चे सुरक्षित.   ट्रक ने स्‍कूटी को मारी टक्‍कर दो की मौत.  

डिंडौरी News


Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Major administrative reshuffle in MP

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है. इसमें 26 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं जबकि नए अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी की गई है.   आईएएस अधिकारी सचिन सिंह को नई जिम्मेदारी के रूप में राजस्व मंडल ग्वालियर का प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा संजीव कुमार झा को राजस्व मंडल का सदस्य बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार उमाकांत राव को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव सोनाली वायंणकर को सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल को संभाग आयुक्त के रूप में आईएएस संजीव सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस गौतम सिंह को रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राज्य कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वही संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के साथ-साथ खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. वहीं संचालक जनसंपर्क का पद संभाल रहे रोशन कुमार को अब विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, मृणाल मीना को बालाघाट कलेक्टर, हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर, गिरीश कुमार को राजगढ़ कलेक्टर, हिमांशु चंद्रा को नीमच कलेक्टर और केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है. डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को मंत्रालय में भेजा गया है. उन्हें योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग उपसचिव बनाया गया है. सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त और आईएएस तन्वी सुद्रियाल को बजट संचालक बनाया गया है. अमन वैष्णव आयुक्त ग्वालियर नगर निगम बनाया गया है.  मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया को सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ को मुरैना एसपी बनाया गया है. अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार को पुलिस उपयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया है. इंदौर में पदस्थ पंकज कुमार पांडे को एसपी रायसेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस मोती उर रहमान को अनूपपुर एसपी बनाया गया है. आईपीएस अभिषेक आनंद को श्योपुर एसपी से पुलिस अधीक्षक मंदसौर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है.  आईपीएस रचना ठाकुर को मऊगंज एसपी के रूप में जवाबदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. शहडोल में पदस्थ एडीजी डीसी सागर को भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अनुराग शर्मा को शहडोल आईजी बनाया गया है. ग्वालियर डीआईजी कृष्णावेणी देसावतु को भोपाल में विसबल सेंट्रल रेंज की डीआईजी बनाया गया है. उनके स्थान पर अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. खरगोन डीआईजी अतुल सिंह को जबलपुर में विसबल डीआईजी के रूप में भेजा गया है. डीआईजी भोपाल सिद्धार्थ बहुगुणा को डीआईजी खरगोन के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार इंदौर में पदस्थ आईपीएस हंसराज सिंह को इंदौर में ही जोन 2 में पुलिस उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है.  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

Heavy rain continues in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश:मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा 39.41 इंच बारिश हो चुकी है. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. वहीं बाकी जिलों में बारिश नहीं हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल 11 अगस्त से उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर थमने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है. मानसून ट्रफ एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है. इस वजह से उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस दौरान तेज बारिश नहीं हो रही. मौसम विभाग ने आज दतिया, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, मऊगंज, डिंडौरी, अनूपपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं भारी बारिश के साथ कई जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ समेत 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कल से कुछ दिन के लिए बारिश का दौर थम जाएगा, हालांकि इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी. कल 11 अगस्त को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 12 और 13 अगस्त को महज दो जिलों भोपाल व इंदौर में ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश के मामले में 10 जिले टॉप पर चल रहे हैं. उसमें मंडला जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडला में अब तक 39.41 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 37.17, नर्मदापुरम में 34.24, रायसेन में 33.43, छिंदवाड़ा में 31.53, राजगढ़ में 31.13, डिंडौरी में 31.06, सागर में 30.33, बालाघाट में 30.28 और सीहोर जिले में 29.84 इंच बारिश दर्ज की गई है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 August 2024

dindori, Three laborers buried , under construction

डिंडोरी। गाड़ासरई थाना अंतर्गत शोभापुर कोकोमट्टा ग्राम में सोमवार सुबह निर्माणधीन दो मंजिला मकान गिरने से वहां सो रहे तीन मजदूर मलबे में बुरी तरह से दब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई।   इस संबंध में गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे ने बताया कि घटना सोमवार अल सुबह करीब 7 बजे की है। जब दो मंजिला निर्माणधीन मकान एकाएक भरभराकर लेंटर सहित गिर गया। उन्होंने बताया कि आयोध्या प्रसाद राय का गांव में दो मंजिला मकान बन रहा था। जिसमें प्रथम मंजिल में लेंटर होने के बाद दूसरे तले में मकान के लेंटर डालने की तैयारी हो रही थी। जिसके चलते स्थानीय ठेकेदार के तीन मजदूर निर्माणाधीन मकान में ही सोते थे। रविवार की रात भी वे निर्माणाधीन मकान में सोए, लेकिन सोमवार की सुबह अचानक मकान गिरने से ये तीनों ही उक्त मकान में दब गए।   टीआई के अनुसार मकान के मलबे में जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32, जगदीश बंजारा उम्र 30 सहित छोटू मोरध्वज पिता हेमसिंह उम्र 30 दब गए थे। सूचना के बाद आरी, कटर की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को काट-काट कर तीनों को बाहर तो निकाला गया, लेकिन इसमें से छोटू मोरध्वज पिता हेमसिंह उम्र 30 की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2024

dindori, Painful death , hit by lightning

डिंडोरी। डिंडोरी जिले के करंजिया थाना अंतर्गत ग्राम चौरादादर में शुक्रवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में दो मासूम बच्चों सहित उनकी मां की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।   करंजिया थाना प्रभारी नरेन्द्र पोल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर शाम की है जब मां रूतन बाई अपने दो बच्चे वर्षा मार्कों उम्र 4 वर्ष और वर्जित मार्को दो वर्ष के साथ खेत में काम करने गई हुई थी, जिस वक्त मां रूतन काम कर रही थी उस वक्त दोनों बच्चें खेत में ही मौजूद थे। इसी दौरान मौसम बदलाव के बीच खेत में आकाशीय बिजली गिरने से तीनों इसकी चपेट में आ गए और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पीडि़तों को पीएम शनिवार सुबह किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

dindori,  tribal society , Indian democracy

डिंडौरी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारतीय प्रजातंत्र में जनजातीय समाज का स्थान शरीर की रीढ़ की हड्डी के बराबर है। जनजाति ही भारतीय संस्कृति और प्रजातंत्र को बल देती है। देश के इतिहास में पहली बार एक जनजातीय समाज की महिला राष्ट्रपति बनती है, यह गौरव का पल है।   उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को डिंडौरी प्रवास के दौरान यहां शासकीय चंद्र विजय कॉलेज परिसर में विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, उपराष्ट्रपति ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस परामर्श शिविर में जिलेभर से 1970 मरीज पहुंचे। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का दिल जनजाति के लिए धड़कता है। उन्होंने कहा कि 1989 में जब मैं सांसद बना, केंद्र में मंत्री बना तो हमारी अर्थव्यवस्था लंदन शहर और पेरिस से भी छोटी थी। हमारा सोना हमने स्विटजरलैंड को गिरवी रखा था और अब देखिए हम कहां से कहां आ गए। हमने बहुत सारे देशों को पीछे छोड़ दिया। इसमें जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान है। भारत की पहचान जनजाति कल्चर है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री ने दो बड़े संकल्प लिए हैं। भारत जहां दुनिया का छठवां हिस्सा रहता है, जब वह 2047 में आजादी की शताब्दी मनाएगा, तो भारत विकसित राष्ट्र होगा और विकसित राष्ट्र की पहचान होगी सिकल सेल बीमारी का पूर्ण अनुमूलन। आयुष्मान योजना के माध्यम से इस बीमारी को जड़ से खत्म करेंगे। क्या है सिकल सेल एनीमिया- नोडल अधिकारी डॉ. मनोज उरैती ने बताया कि यदि माता-पिता दोनों में सिकल सेल के जीन हैं तो बच्चों में इस बीमारी का होना स्वाभाविक है। इस बीमारी में रोगी की लाल रक्त कोशिका हंसिये के आकार में परिवर्तित हो जाती है। सिकल सेल एनीमिया के अगर लक्षण यह नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इन पीड़ितों में खून की कमी, हल्की पीलिया होने से बच्चे का शरीर पीला दिखाई देना, तिल्ली का बढ़ जाना, पेट एवं छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, हड्डियों एवं जोड़ों में विकृतियां होना, पैरों में अल्सर घाव होना, हड्डियों और जोड़ों में सूजन के साथ अत्यधिक दर्द, मौसम बदलने पर बीमार पढ़ना, अधिक थकान होना यह लक्षण बताए गए हैं।   मप्र में सिकलसेल उन्मूलन के प्रयास- सिकलसेल एनीमिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए 15 नवम्बर 2021 को राज्य हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। मिशन में अलीराजपुर एवं झाबुआ जिलें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल 9 लाख 17 हजार जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई। द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री द्वारा एक जुलाई 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर 'सिकल सेल उन्मूलन मिशन'- 2047 का शुभांरभ शहडोल ज़िले से किया गया। ‘राष्ट्रीय सिकलसेल उन्मूलन मिशन' में देश के 17 राज्य शामिल हैं। मिशन में मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों के 89 विकासखंडों में लगभग 1 करोड़ 11 लाख नागरिकों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जानी है। द्वितीय चरण में अब तक 49 लाख 17 हजार जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1 लाख 20 हजार 493 सिकलवाहक एवं 18 हजार 182 सिकल रोगी चिह्नित किए गए हैं। प्रत्येक जिला चिकित्सालय में जांच की व्यवस्था- सिकलसेल रोगियों की जांच एवं उपचार सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक जिला चिकित्सालय में एचपीएलसी मशीन द्वारा पुष्टीकरण जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जांच जैसे- सीबीसी, टोटल आयरन, सिरम फेरीटिन आदि जांचों की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। सिकलसेल एनीमिया की पुष्टिकरण जांच पीओसी किट द्वारा स्क्रीनिंग स्थल पर त्वरित जांच परिणाम प्राप्त कर सिकल रोगी का प्रबंधन किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

dindori, Vice President Dhankhar ,reached Dindori

डिंडौरी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को एक दिवसीय मध्य प्रदेश के प्रवास पर डिंडौरी पहुंचे हैं। वे यहां विश्व सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन दिवस पर शासकीय चंद्र विजय कॉलेज परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां सभा स्थल पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर आए और यहां डुमना एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से सुबह करीब 11 बजे डिंडौरी पहुंचे। यहां हेलीपैड से वह कार्यक्रम स्थल चंद्र विजय कॉलेज कैंपस पहुंचे, जहां उन्होंने पौधरोपण किया। इसके बाद बैगा आदिवासियों के साथ उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्र पर नृत्य किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने वाद्ययंत्र भी बजाया। इसके बाद विभागों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहे।   इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ मंच पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उपराष्ट्रपति जगदीप की पत्नी सुदीप धनखड़ भी मंच पर मौजूद रहीं। उप राष्ट्रपति लगभग पौने दो घंटे डिंडौरी में रुकेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से आगे के लिए रवाना होंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

dindori, Auto rickshaw , overturned

डिंडौरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सवारी ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर हाेने पर उसे जबलपुर रैफर किया गया है।   जानकारी अनुसार घटना ग्राम खजरी घाट मोड पर रविवार सुबह दस बजे की है। ऑटाे रिक्शा साम्हर से डिंडौरी आ रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित हाेकप पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मदद करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में मेल सिंह मरावी 24 वर्ष, प्रमोद कुमार 42 वर्ष, नरेंद्र कुमार मिथिलेश 39 वर्ष, लच्छू प्रसाद बेलिया 36 वर्ष, संमत लाल यादव 30 वर्ष, गुल बसिया सैयाम 30 वर्ष, रानू देवी मिथिलेश 24 वर्ष, मोनिका सैयाम 24 वर्ष, आयुष मिथिलेश 2 वर्ष, कमलेश्वरी यादव 30 वर्ष, सभी निवासी ग्राम साम्हर, कृष्ण कुमार परस्ते 21 वर्ष ग्राम पड़रिया चांदपुर व केवल राम चंद्रवंशी उम्र 85 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 डिंडौरी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

dindori, Road accident , 14 dead

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पिकअप के पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। डिंडौरी कलेक्टर और एसपी मौके पर हैं। कलेक्टर विकास मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।   यह हादसा शाहपुरा थाना की बिछिया पुलिस चौकी अंर्तगत बड़झर घाट में बुधवार देररात हुआ। बताया गया है कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी पीड़ित अमाही देवरी गांव के रहने वाले हैं। यह लोग किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मसूरघुघरी थाना इलाके के निवास क्षेत्र में गए थे। देररात वापस लौटते समय पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में पलट गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके को डिंडौरी भेजा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 February 2024

dindori, Husband had murdered ,SDM Nisha Napit

डिंडौरी। जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने घटना के 24 घंटों के अंदर ही सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार एसडीएम की हत्या उनके पति ने ही तकिए से मुंह दबाकर की थी।   बालाघाट रेंज के आईजी पुलिस मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर की है। सबूतों को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाल दिया और सुखाया भी है। आईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।   दूसरी तरफ एसडीएम निशा नापित की बहन ने आरोप लगाया था कि निशा के पति मनीष शर्मा के दूसरे लोगों से संबंध रहे हैं और वो निशा को पैसों के लिए प्रताड़ित करता था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2024

dindori, deceased SDM ,accused husband

डिंडौरी। जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित की अचानक हुई मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। उनकी बहन ने आरोप लगाया है कि निशा का पति उसे पैसों के लिए प्रताड़ित करता था। एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उनका पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी का कहना है कि एसडीएम निशा नापित को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। एसडीएम निशा नापित के पति मनीष शर्मा ने पहले पुलिस को बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस एसडीएम के पति मनीष शर्मा समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। मनीष का कहना है कि अमरूद खाने के बाद मैडम को उल्टी हुई थी। नाक से ब्लड भी आया था। वहीं, एसडीएम की बहन का कहना है कि मनीष के दूसरे लोगों से संबंध हैं। वो निशा को पैसों के लिए प्रताड़ित करता था। एसडीएम निशा नापित की बहन नीलिमा नापित और परिजन देर रात अंबिकापुर से उनके बंगले पर पहुंचे। एसडीएम निशा की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने आरोप लगाया है कि मनीष के कई लोगों से संबंध हैं वो पैसे को लेकर निशा को प्रताड़ित करता था। मेरी बहन को कोई बीमारी नहीं थी। सर्दी-जुकाम तो सभी को होता है। मनीष ने कुछ गड़बड़ किया है। एफएसएल टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े वाशिंग मशीन में मिले हैं। मतलब वो साक्ष्य छिपाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने सब जब्त कर लिया है। मनीष ने कर्मचारियों को निशा के कमरे तक में नहीं जाने दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2024

dindori, Four youths arrested , moving car

डिंडोरी। डिंडोरी जिले के बजाग थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी 15 नवम्बर को शाम लगभग पांच बजे साइकिल से अपने बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ दूसरे मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम देखने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा गाड़ी में सवार गांव के परचित चार युवकों ने गाड़ी रोककर किशोरी व उसकी बहन को कार्यक्रम स्थल छोडऩे के लिए बैठा लिया था। तभी आरोपितों के द्वारा कार्यक्रम स्थल न जाकर कार को जंगल की तरफ ले जाते हुए चलती कार की पिछली सीट में आरोपित अंकित ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्हें वापस घर के नजदीक छोड़ कर आरोपित भाग गए। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद मामले को लेकर पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने करीब चार दिन बाद मामला दर्ज किया है।     इस संबंध में थाना प्रभारी बजाग मोहन धुर्वे ने बताया कि घटना दिनांक को इस मामले की रिपोर्ट ही नहीं आई थी। शिकायत प्राप्त होने पर मामला कायम किया गया है। एएसपी जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पुलिस ने 21 नवंबर को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तो वही पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के अनुसार बुधवार की शाम तक शेष अन्य आरोपित भी गिरफ्तार कर लिए गए है। वही कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में शामिल कार एक शिक्षक की है। आरोपितों में उसका बेटा भी शामिल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2023

bhopal, Congress government, Mallikarjun Kharge

भोपाल/ डिंडोरी। अभा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आदिवासी भाइयों को मजदूर और गरीबों के लिए मनरेगा योजना लाए थे। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार आज दोनों सरकारें गरीबों, मजदूरों और किसानों की ओर देखना भी नहीं चाह रही है। मोदी जी ने कहा था कि हम 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करेंगे, लेकिन अभी तक किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है। श्री खड़गे ने कहा कि मोदी जी झूठ के ऊपर झूठ बोलते हैं और दोष कांग्रेस को देते हैं। नरेंद्र मोदी जी ऐसे बोलते हैं कि जैसे उनके आने के बाद ही इस देश में स्कूल कॉलेज बने सड़के बनी और काम शुरू हुआ। यह बातें शनिवार को शाहपुर में अभा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।     मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मप्र में आदिवासियों के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं लेकिन हमने 48 टिकट देने का काम किया। कांग्रेस का उद्देश्य रहा है कि जो जहां पर अच्छा काम करें उसको प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कन्या विवाह के लिए 01 लाख 01 हजार रुपए की राशि देने का काम किया जाएगा, आदिवासी वर्ग के लिए पेसा कानून के नए नियम बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने आपके जीवन को सरल बनाने का काम किया और अगर आप चाहते हैं कि आपको फिर से सुख और समृद्धि मिले तो इसके लिए आपको अपने वोट का सही उपयोग करना होगा और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार को बनाना होगा।     संसद भवन उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि हम आदिवासियों को और दलितों को सम्मान देते हैं, लेकिन जब प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया तो आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को उन्होंने नहीं बुलाया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह एक आदिवासी महिला है। इन्होंने संसद भवन की बुनियाद डालते वक्त भी रामनाथ कोविंद जो समय राष्ट्रपति थे उनको नहीं बुलाया था, क्योंकि वह भी दलित समाज से आते हैं। यह दो उदाहरण बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के मुंह में तो राम है लेकिन आदिवासी और दलित समाज के लोगों के लिए बगल में छुरी भी रखे हुए हैं।     कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डिंडोरी के सभी आदिवासी समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता से आपके अधिकार देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति भ्रष्टाचार से पीड़ित है या इसका गवाह है। कांग्रेस की सरकार ने आज से 18 साल पहले पेसा कानून बनाने का काम किया था, पेसा कानून उद्देश्य था कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखा जाए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पेसा कानून के लिए ऐसे नियम बनाए जिसका किसी को भी लाभ नहीं हुआ, बल्कि इस कानून में भी लगातार घोटाला भ्रष्टाचार हो रहा है। हमारी सरकार आने पर हम पेसा कानून के नए नियम बनाने का काम करेंगे और आपको आपका अधिकार देंगे। कमलनाथ ने कहा कि ज़ब हमारी 15 महीने की सरकार थी तब हमने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी देने का काम किया था, हमने ग्राम बर्तन बैंक योजना शुरू की थी, बैकलॉग भर्ती करने का काम शुरू किया था, किसानों का कर्ज माफ किया था और डिंडोरी जिले में ही 17 हजार किसानों का कर्जा माफ़ करने का काम किया था। युवाओं को रोजगार देने का काम शुरू किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को यह रास नहीं आया और उन्होंने जनता को धोखा देकर हमारी सरकार गिराने का काम किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2023

dindori,Allegations , conducting pregnancy test

डिंडोरी। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अक्षय तृतीय के अवसर पर शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले लड़का-लड़कियों के मेडिकल परीक्षण के नाम पर कई तरह की जांच कराए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर आरोप है कि सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली लड़कियों के प्रेग्नेंसी टेस्ट कराये गए हैं।     स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम ने रविवार को मामले में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लड़कियों के मेडिकल टेस्ट के नाम पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किये जाने को लेकर ऐतराज जताते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। मरकाम ने प्रेग्नेंसी टेस्ट को जिले की युवतियों का अपमान बताया है। वहीं इस पूरे मामले पर जब डॉक्टर्स से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश था कि सभी युवतियों का मेडिकल परीक्षण करना है।   जानकारी के अनुसार जिले के जनपद बजाग के 69, करंजिया 60, समनापुर के 51 और डिंडोरी के 39 जोड़ों को मिलाकर करीब 219 जोड़ों के विवाह शनिवार को आयोजित कराए, जिसकी तैयारियों को लेकर जनपद सीईओ स्तर से एक आदेश ब्लाक की सभी पंचायत के सरपंच-सचिव को जारी किए गए। जिसमें सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों को मेडिकल परीक्षण कराने का एक नया नियम लागू कर दिया गया, जबकि मेडिकल परीक्षण के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बजाग क्षेत्र में कुछ लड़किया के प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कर दिए, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई पीड़ित खुलकर सामने नहीं आया है।   राजनीति कर रहे विधायक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को जनकल्याणकारी बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कांग्रेस विधायक पर राजनीति करने का आरोप लगाए हैं। इनका कहना है मामले में जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे का कहना है कि इस तरह के आरोप की जानकारी मुझे लगी है। जिस पर जानकारी लेने पर सिर्फ सिकल सेल की जांच कराए जाने की बात सामने आई है। प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसी कोई जांच नहीं कराई गई है। मेडिकल परिक्षण को लेकर आदेश जारी हुए, लेकिन इसमें सिकल सेल बीमारी की जांच कराए जाने का उद्देश्य रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2023

फग्गन सिंह

प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकली जा रही है। वहीं डिंडोरी में चल रही विकास यात्रा मेंकेंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को विकास कार्यो की सौगातों से अवगत कराते हुए। कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी में विकास यात्रा के दौरान जनता को विकास कार्यो की सौगातों से अवगत कराते हुए। कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके अलावा नगर परिषद के वाटर फिल्टर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने लाभ लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम में लोगो की भीड़ और हादसों को लेकर बताया कि लोगों की श्रद्धा और धार्मिक भावना है।  हादसों के लिए आयोजकों और शामिल होने वालों को भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।वहीं नगर परिषद के सीएमओ ने शिविर में स्कूली बच्चों के आने पर बताया की सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया गया था।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2023

मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी जिले में सिंचाई परियोजना का किया औचक निरीक्षण

परियोजना में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को किया निलंबित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड में बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान बांध में सीपेज होना पाये जाने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री  बी.जी.एस सांडिया, सब इंजीनियर एस.के. चौधरी और एसडीओ  एम.के. रोहतास को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बांध के तकनीकी परीक्षण के लिये भोपाल से एक उच्च-स्तरीय टीम भेजी जाएगी।   शासकीय हाई स्कूल बिलगांव में विद्यार्थियों से हुए रू-ब-रू   इसी दौरान मुख्यमंत्री चौहान शासकीय हाई स्कूल बिलगांव भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने बच्चों से शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए अनेक प्रश्न भी किये। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्रांति कहाँ से शुरू हुई, भाप का इंजन किसने बनाया, मोटा अनाज में कौन-कौन सी फसल आती हैं, बिलगांव में कौन-कौन सी फसलें बोई जाती हैं और वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय आदि प्रश्न पूछे। छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर दिया। मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रोत्साहन स्वरूप विद्यार्थियों को पेन भेंट किये।   आश्रम शाला बड़झर के अधीक्षक को किया निलंबित   मुख्यमंत्री चौहान ने पिपरिया स्थित जनजातीय बालक आश्रम शाला बड़झर का निरीक्षण भी किया। यहाँ उन्होंने बच्चों से आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं बिस्तर, कंबल, स्वेटर और भोजन आदि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में भी जाना। आश्रम शाला में अनुपस्थिति और लापरवाही के लिये अधीक्षक कमलेश गोलिया को निलंबित करने के निर्देश दिये।   ग्रामीणों से की चर्चा   औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत समस्या का निराकरण कर विद्युत व्यवस्था का उन्नयन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने गाँव की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सोमवार और मंगलवार शिविर लगाने के निर्देश दिए।   उप संचालक कृषि को किया निलंबित   मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम पंचायत अमठेरा के पोषक ग्राम बड़झर पिपरिया में किसानों द्वारा बीज वितरण संबंधी की गई शिकायत पर उप संचालक कृषि  अश्वनी झारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।    अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित   मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडौरी जिले में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को शहपुरा हेलीपेड पर पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण के कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करें। राज्य शासन अच्छे कार्य करने वालों को हर समय सम्मानित करेगा। लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2022

पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत : मुख्यमंत्री चौहान

  आज मैं भाषण देने नहीं आपको पेसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा एक्ट एक सामाजिक क्रांति है, इससे जनजातीय विकासखण्डों में ग्राम सभाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है। गत 15 नवंबर से लागू इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अब सशक्त रूप से ग्राम सभाओं की शुरूआत हो चुकी है। ग्रामीणजन अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम को आत्म-निर्भर बनाये और ग्रामीणों को आर्थिक संबल प्रदान करें। मुख्यमंत्री चौहान आज डिंडौरी जिले में पेसा एक्ट की जागरूकता के लिये ग्राम शहपुरा और गुरैया में ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आज भाषण देने नहीं, आपको पैसा एक्ट पढ़ाने आया हूँ। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीय समुदाय के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिया जाकर पेसा एक्ट लागू किया गया है। इसमें प्रत्येक जनजातीय ग्राम की अलग से ग्राम सभा होगी और उसे अधिकार सम्पन्न बनाया जाएगा। इसके लिये जरूरी है कि ग्राम के लोग पेसा एक्ट की भावना को समझे और उसे अपने ग्राम हित में लागू करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पेसा एक्ट लागू कर यह सुनिश्चित किया है कि अब सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है, इससे किसी का कोई नुकसान नहीं है, सभी का फायदा ही फायदा है। आज मैं आपको जल, जंगल और जमीन का अधिकार देने आया हूँ। अब हर साल ग्राम की ग्राम सभा में पटवारी और फारेस्ट गार्ड नक्शा, खसरे की नकल, बी-1 की कापी लेकर आयेंगे और ग्रामवासियों को पढ़ कर सुनायेंगे। गड़बड़ी पाई गई तो ग्राम सभा सुधार करेगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब किस सरकारी कार्य, योजना के लिये जमीन देना है, यह ग्राम सभा तय करेगी। ग्राम की भूमि का बिना ग्राम सभा की अनुमति के भू-अर्जन नहीं किया जा सकेगा। किसी जनजातीय भाई की जमीन पर कोई व्यक्ति बहला-फुसला कर, शादी के माध्यम से अथवा धर्मांतरण द्वारा कब्जा नहीं कर पायेगा। गाँव की गिट्टी, पत्थर, रेती आदि की खदानों की नीलामी होनी है या नहीं यह ग्राम सभा तय करेगी। खदान पहले जनजातीय सोसायटी को, फिर ग्राम की बहन को और फिर पुरूष को प्राथमिकता के आधार पर दी जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गाँव के तालाबों का प्रबंधन, उनमें मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि का अधिकार ग्राम सभा का होगा और प्राप्त आमदनी पर ग्रामवासियों का हक होगा। सौ एकड़ तक के सिंचाई तालाब और बाँधों का प्रबंधन ग्राम सभा के पास होगा। हर्र, बहेड़ा, ऑवला, गोंद, करंज आदि वनोपज संग्रह और बेचने का अधिकार ग्राम सभा को होगा। वह इनके मूल्य भी निर्धारित कर सकेगी। वनोपज की आमदनी भी ग्राम सभा के पास आयेगी। जनजातीय भाइयों को अब तेन्दूपत्ता तोड़ने और बेचने का अधिकार होगा। साथ ही आमदनी भी उनके खाते में जायेगी। आगामी 15 दिसम्बर तक ग्राम सभा तय कर ले कि वह इस वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण करेगी अथवा नहीं। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत में एक वर्ष में जो पैसा आता है उससे क्या किया जाये, यह ग्राम सभा तय करेगी। यदि गाँव के मजदूरों को कोई दूसरे स्थान पर ले जाता है तो उसे ग्राम सभा से इसकी अनुमति लेना होगी। बाहरी व्यक्ति गाँव में आता है तो उसे भी ग्राम सभा की अनुमति लेनी होगी। मनरेगा के कार्यों की मॉनिटरिंग ग्राम सभा करेगी। कार्य का मस्टर रोल भी ग्राम सभा में रखा जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गाँव में नई दारू दुकान खुले या नहीं, इसका फैसला ग्राम सभा करेगी। यदि दारू की दुकान, अस्पताल, स्कूल, धार्मिक स्थल के पास है तो ग्राम सभा उसे बंद करने अथवा दूसरी जगह ले जाने की अनुशंसा कर सकेगी। ग्राम सभा किसी दिन को ड्राय-डे घोषित करने के लिये कलेक्टर को अनुशंसा कर सकेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोई निजी साहूकार, ब्याज देने वाला व्यक्ति लायसेंस लेकर और सरकार द्वारा तय ब्याज दर पर ही ग्रामीणों को ऋण दे सकेगा। अवैध रूप से दिये गये ऋण शून्य हो जायेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गाँव के छोटे-छोटे झगड़ों के निराकरण के लिये ग्राम शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित की जायेगी, जो उनका निपटारा करेगी। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज होती है, उसकी जानकारी पुलिस द्वारा ग्राम सभा को देना होगी। बाजारों, मेलों, त्योहारों का प्रबंधन ग्राम सभा कर सकेगी। आँगनवाड़ी, छात्रावास, स्कूल, आश्रम शालाएँ, अस्पताल के प्रबंधन का अधिकार भी ग्राम सभाओं के पास होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामवासियों की माँग पर ग्राम शहपुरा में मुख्य मार्ग पर डिवाइडर निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल अस्पताल में उन्नयन कर महिला डॉक्टर की पद-स्थापना, मार्ग निर्माण, हर घर पाइप लाईन और नल से जल आदि की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहपुरा में "मामा की पाती मुखिया के नाम" और सिकल सेल प्रभावितों के लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई "जीवनदायिनी प्रसाद" का विमोचन किया। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के मुखिया एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। आँगनवाड़ी, स्कूल और अस्पताल के संचालन पर निगाह रखेंगी ग्राम सभाएँ गाँव की चौपाल से चलेगी अब सरकार मुख्यमंत्री, डिंडौरी जिले के शहपुरा और गुरैया की ग्राम सभा में हुए शामिल

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2022

सीएम शिवराज ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को किया सस्पेंड

 डिंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा  डिंडोरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोगी टिकरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने  योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। नगर नगर परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में रोड शो करते हुए जन संपर्क भी किया। बस स्टैंड परिसर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डिंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा की।उन्होंने उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर मंच से ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टी आर अहिरवार को बुलाकर फटकार लगाते हुए निलंबित करने के निर्देश जारी किए।इसके साथ ही  किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर रत्नाकर झा द्वारा आंकड़ों के साथ मुख्यमंत्री को आवश्यक जानकारी दिए। मुख्यमंत्री ने जन समुदाय को संबोधित किया। मुख्यमंत्री को सुनने भारी संख्या में आये लोग। डिंंडौरी को म‍िनी स्‍मार्ट सिटी बनाने की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मां नर्मदा नदी के दोनों किनारों में घाट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या भर्ती होने वालों की बढ़ रही है। ऐसे में 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। सीएम शिवराज ने कहा कि जिन छात्रों का मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है उन सभी की फीस सरकार भरेगी।छात्र चाहे किसी भी वर्ग का हो। जिला मुख्यालय को सुंदर शहर बनाया जाएगा। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2022

खाद यूरिया को लेकर किसानों का प्रदर्शन

  किसान परेशान प्रदर्शन को मजबूर हुए  खाद यूरिया को न मिलने को लेकर किसान परेशान हैं। डिंडोरी जिले में डीएपी यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड के पास स्थित गोदाम से खाद न मिलने के चलते परेशान किसानों ने मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे से डिंडोरी से मंडला मार्ग बाधित है। किसान मुख्य मार्ग में बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।मंगलवार को गोरखपुर में भी खाद् न मिलने से किसान विरोध जता रहे हैं। जिले भर में पर्याप्त खाद न मिलने से किसानों का विरोध जारी है।बताया गया कि जिले में मांग की तुलना में डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है। बारिश के मौसम में बोवनी के साथ बोवनी हो चुकी फसलों के लिए खाद की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में खाद की मांग बढ़ने से किसान परेशान हो रहे हैं। आपको बता दें बोवनी का समय चल रहा है।  जिसकी वजह से खाद यूरिया को लेकर किसान परेशान है।  इसी के चलते किसान अब सड़कों पर उतर आये हैं। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2022

narmda yatra

  नर्मदा सेवा यात्रा दो मई को डिण्डोरी के बालपुर, पलकी, चुरिया होते हुए धर्मपुरा पहुँची। तेज गर्मी में भी निरंतर आगे बढ़ रही इस यात्रा में आज ग्राम पलकी के शासकीय हाई स्कूल परिसर में जन-संवाद आयोजित किया गया। साध्वी प्रज्ञा भारती, म.प्र. जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, म.प्र. रोजगार संवर्धन मंडल के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख ने उपस्थित ग्रामीणों से जल-संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, नशामुक्ति तथा बेटी बचाओ अभियान पर बातचीत की। आगामी दो जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी भी दी गयी। डिण्डौरी जिले में 97 गाँव नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर तथा लगभग एक सौ गाँव उत्तरी तट पर हैं। यात्रा में ग्रामीणों को जैविक खेती अपनाने, नशामुक्ति, बच्चों को स्कूल भेजने और निर्मल रहने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। इस जुड़ाव और प्रतिबद्धता के परिणाम-स्वरूप यह यात्रा ग्रामीणों को शिक्षित करने, जानकारी देने और बेहतर जीवन के लिये संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन गयी है। धर्म, संस्कृति और संस्कार को साथ लेकर चलती यह यात्रा सुदूरवर्ती ग्रामीणों को विकास और उन्नति के लिये भी प्रेरित कर रही है। आज यात्रा पथ पर ग्राम चुरिया में क्षेत्र की महिलाएँ सिर पर कलश रखकर यात्रा के स्वागत में खड़ी थीं। नर्मदा नदी के संरक्षण-संवर्धन के संकल्प और संवाद के साथ यात्रा ग्राम पंचायत मुढ़िया कला की ओर आगे बढ़ी। इस पंचायत के धर्मपुरा टोला में जन-संवाद में प्रदूषण पर केन्द्रित ब्रह्मा, विष्णु, महेश शीर्षक सांगीतिक नाट्य प्रस्तुति हुई। साध्वी प्रज्ञा भारती ने उपस्थित जन-समुदाय से नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने के लिये किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की। सुश्री भारती ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भावना के अनुरूप नर्मदा के संरक्षण-संवर्धन के लिये कार्य करने और दो जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भी ग्रामीणों को प्रेरित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2017

अभिनेता गोविंदा

डिंडौरी के शाहपुर में मुख्यमंत्री के साथ फिल्म अभिनेता गोविंदा भी शामिल हुए जनसंवाद में    मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी जिले के शाहपुर में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, महामंत्री श्री रामलाल, प्रदेश के खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पत्रिका समाचार-पत्र के समूह सम्पादक श्री गुलाब कोठारी, दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय महाजन, पूर्व सांसद तथा फिल्म अभिनेता श्री गोविन्दा, जर्मन मूल की टी.वी. कलाकार सुश्री सुजैन बर्नर्ट भी आज यात्रा और जन-संवाद में शामिल हुए। जन-संवाद में मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री का दायित्व वर्तमान शासन संचालन तक सीमित नहीं है। भविष्य की पीढ़ियों के हित संरक्षण का विचार और तदनुसार कार्य भी हमारी जिम्मेदारी है। इस दायित्व बोध से ही नर्मदा सेवा यात्रा आरंभ की गई है। यात्रा के अंतर्गत वृक्षारोपण, नदी को स्वच्छ और पवित्र रखने के प्रयास और जन-जागरूकता से नर्मदा नदी को हम अगली पीढ़ियों के लिये भी जीवन दायिनी स्वरूप में सौंप पायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि डिंडौरी जैसे सुदूर इलाके में राष्ट्रीय नेतृत्व, ख्यात अभिनेताओं और प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के समूह संपादक का आना क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नर्मदा माँ के प्रति आस्था और प्रतिबद्धता का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के अंतर्गत शासन और समाज, समान उत्तरदायित्व के भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय को नदी जल की स्वच्छता बनाये रखने, वृक्षारोपण में भाग लेने और नशामुक्ति के लिये संकल्पित होने के लिये प्रेरित किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि नवाचारों के लिये प्रसिद्ध मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नदी संरक्षण के लिए शिव-धनुष हाथ में लिया है। यह लोकोन्मुखी अभियान, अकाल प्रभावित राज्यों के लिये अनुकरणीय है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल ने कहा कि यह यात्रा गरीब किसान के हित, शहरों-गाँवों के स्वास्थ्य और धर्म संस्कृति के संवर्धन के लिए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दलीय राजनीति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर इस यात्रा का आयोजन किया है। श्री रामलाल ने 2 जुलाई को हो रहे वृक्षारोपण की संख्या को दस करोड़ तक ले जाने का आव्हान किया। यात्रा और जन संवाद में शामिल हुए पूर्व सांसद तथा 140 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके ख्यात अभिनेता श्री गोविंदा ने कहा कि माँ नर्मदा के प्रति राज्य शासन की संवेदनशीलता प्रशंसनीय है। श्री गोविंदा ने बताया कि उनकी बेटी का नाम नर्मदा है। बेटी का यह नामकरण उनके लिये भाग्यशाली और आनंददायी रहा। पत्रिका समाचार -पत्र के समूह संपादक श्री गुलाब गोठारी ने कहा कि नर्मदा नदी के तटों पर सधन वृक्षारोपण से नदी की स्थिति के अलावा आस-पास के किसानों की आर्थिक समृद्धि में भी सुधार आयेगा। परिणामस्वरूप बीस-तीस साल बाद आने वाली पीढ़ी भी नर्मदा को माँ के स्वरूप में पायेगी। श्री कोठारी ने कहा कि बीज की नियति है कि वह दूसरों के भरण-पोषण के लिये ही होता है। इसके लिये इसे त्याग और समर्पण का पथ अपनाना पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान भी इस पथ पर अग्रसर होकर न केवल प्रदेश की जनता अपितु प्रकृति और पर्यावरण के कल्याण के लिये भी लगातार नि:स्वार्थ कार्यरत है। जन-संवाद में साध्वी प्रज्ञा भारती, श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नागेश ठाकुर और भारतीय मजदूर संघ के श्री सुरेंद्रन ने भी जन-समुदाय को संबोधित किया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2017

 शिवराज सिंह चौहान

माँ नर्मदा की कृपा से लगातार मिल रहा है कृषि कर्मण अवार्ड : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कृषि क्षेत्र की प्रगति का श्रेय नर्मदा से मिलने वाली सिंचाई और विद्युत आपूर्ति को दिया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहा है। देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए निरन्तर कृषि कर्मण अवार्ड अर्जित करने में हम सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिण्डौरी जिले से ही मुझे नर्मदा सेवा-यात्रा का विचार आया। उन्होंने बताया कि मालपुर पुल के शिलान्यास के समय नदी की टूटती धार से उपजी चिंता के परिणाम स्वरूप माँ नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह अभियान आरम्भ हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान डिण्डोरी जिले के कनेरी ग्राम में 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा के जन-संवाद को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा के जल का स्त्रोत ग्लेशियर नहीं अपितु वृक्षों से मिलने वाला जल है। इसी के मद्देनजर 2 जुलाई को अमरकंटक से अलीराजपुर तक एक साथ 6 करोड़ पेड़ लगाकर नर्मदा माँ के जीवन स्त्रोत को संवर्धित किया जायेगा। फलदार वृक्षों के साथ-साथ पानी रोकने वाले पेड़ जैसे पीपल, नीम, महुआ आदि भी लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तेन्दूपत्ता तोड़ने वालों की सुविधा की दृष्टि से पहनने के लिए जूते और पानी की कुप्पी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वनोंपज का सही मूल्य मिले यह सुनिश्चित करने के लिए महुआ फूल और महुआ की गुल्ली का मूल्य 30 रू. प्रति किलो तथा अचार गुठली का मूल्य 100 रू. प्रति किलो निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-संवाद में उपस्थित लोगों को माँ नर्मदा के संरक्षण, संवर्धन, वृक्षारोपण, स्वच्छता, प्रदूषण की रोकथाम, जैविक खेती को प्रोत्‍साहित करने, नशामुक्ति तथा निर्मलता बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई। जन-संवाद में केन्द्रीय जल-संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि लंबित सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने से प्रदेश के सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। यह वृद्धि ही प्रदेश की विकास दर में लम्बी छलांग का आधार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की यह पहल देश के लिए रोल मॉडल है। इस पहल का अनुसरण करते हुए केन्द्र सरकार ने देश की लंबित 99 सिचांई परियोजनाओं को चिन्हित कर उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने का अभियान आरम्भ किया है। इससे देश को एक करोड़ हेक्टेयर सिचिंत भूमि उपलब्ध होगी। सुश्री उमा भारती ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए समाज के साथ मिलकर आरम्भ की गई नर्मदा सेवा-यात्रा मुख्यमंत्री श्री चौहान के ऋषि स्वरूप को प्रकट करती है। विकास की प्रक्रिया में हो रही नदियों की अनदेखी को रोकने और नर्मदा के स्वरूप को आगामी कई वर्षों तक अक्षुण्ण रखने में यह अभियान महत्वपूर्ण नदियों के लिए अनुकरणीय सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का जल और गौ दुग्ध की धार ही मध्यप्रदेश की समृद्धि का आधार बनेंगे। सुश्री भारती ने जल-संरक्षण के प्रयासों में संत समाज के सहयोग के लिए उनका आभार माना। सुश्री भारती ने गंगा सफाई अभियान मे मुख्यमंत्री श्री चौहान को कार सेवा के लिए आमंत्रित किया। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज कनेरी ग्राम में नर्मदा सेवा-यात्रा के दौरान कोसमघाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। कनेरी आगमन पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री की अगवानी में ग्रामीणों ने सैला, करमा और गुदुम लोकनृत्य प्रस्तुत किया। मयूर पंख की कलगी लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड श्री हेमन्त विनय राव देशमुख, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्याति प्रकाश धुर्वे, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक श्री जयसिंह मरावी, साध्वी प्रज्ञा भारती, डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. सुनील जैन सहित जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में नर्मदा सेवा यात्री और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2017

शिवराज सिंह चौहान

डिंडौरी के ग्राम-रैपुरा में किया रात्रिकालीन जन-संवाद  प्रदीप वाजपेयी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम-रैपुरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से कला का बेहतर प्रदर्शन किया है। इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत एवं नृत्य मन को मोह लेते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा, नशामुक्ति और बेटी बचाओ अभियान पर बेहद अच्छे नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए हैं। इन बच्चों की जिज्ञासा बताती है कि आने वाले भविष्य के लिए नर्मदा नदी के जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान डिंडौरी जिले के ग्राम-रैपुरा में शुक्रवार की रात को 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा में जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बेटी बचाओ अभियान की प्रस्तुति देने पर पाँच हजार रूपये का पुरस्कार देने को कहा। इसी प्रकार कु. कामना उईके एवं कु. कलाध्या यादव द्वारा 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा पर आधारित गीत प्रस्तुत करने पर 1000 रूपये और नशामुक्ति अभियान में नाटक प्रस्तुत करने पर पाँच हजार रूपये का पुरस्कार देने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने में सभी जन-प्रतिनिधियों, साधु-संतों, युवक- युवतियों, महिलाओं-पुरूषों और सामाजिक संगठन तथा अधिकारी-कर्मचारी सहभागी हैं। उन्होंने कहा कि सेवा यात्रा को सभी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। अब इस अभियान ने जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब के प्रयासों एवं संकल्पों से शीघ्र ही नर्मदा मैया का जल-प्रवाह बढ़ेगा और नर्मदा मैया में मिलने वाला मल-जल भी रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में पूजन सामग्री एवं शवों का विर्सजन न करें। इससे नर्मदा नदी का जल प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नर्मदा नदी के घाटों में हवन कुण्ड, मुक्ति धाम एवं चेंजिंग रूम बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण, नशामुक्ति, शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में भी लोगों को बताया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, खाद्य- नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओंमकार मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2016

narmda yatra

    मुख्यमंत्री ने डिण्डोरी जिले के गाड़ासरई में किया जन-संवाद  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा को दुनिया का अद्भुत जन-आंदोलन बनायेंगे। नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा है। इसके पानी से हमारे जीवन का गहरा जुड़ाव है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज डिण्डोरी जिले की ग्राम पंचायत गाड़ासरई में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नर्मदा नदी में कम जल-प्रवाह होने का कारण अंधाधुंध वनों की कटाई और शहरों के दूषित पानी का नदी में प्रवाहित होना बताया। इस मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे और विधायक श्री ओमकार मरकाम भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के जल से हमारे खेतों में सिंचाई होती है। इस पानी से खेतों में फसलों की पैदावार होती है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में दूषित पानी न मिल सके, इसके लिये कार्य-योजना तैयार की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तटों के एक किलोमीटर के दायरे में फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों को सेवा यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा में शामिल प्रत्येक कला-मण्डली को 5-5 हजार रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने स्थानीय कलाकारों के लोक-नृत्य की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से नर्मदा नदी के दोनों तटों में फलदार वृक्ष लगाये जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर फलदार वृक्ष लगाये जाने पर 3 वर्ष तक मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के तटों पर पूजन कुण्ड और मुक्तिधाम भी बनाये जायेंगे। घाटों पर वस्त्र बदलने के लिये चेंजिंग रूम भी बनेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों को स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज बनाने में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों को 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प भी दिलाया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2016

clean narmada

  अरण्डी आश्रम में लगी मुख्यमंत्री  की चौपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिये उसमें गदंगी प्रवाहित करने की प्रवृत्ति छोड़ना होगा। उसमें जल समाधि नहीं दें और पूजन आदि सामग्री नहीं डाले। ऐसा नहीं करें कि ले मैया ले जा, इससे माँ नर्मदा प्रदूषित होती है। श्री चौहान नर्मदा सेवा यात्रा के पहले पड़ाव में लगी चौपाल में नागरिकों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अरण्डी आश्रम में जन-संवाद करते हुये कहा कि उन्हें इस यात्रा की प्रेरणा डिण्डौरी में माँ नर्मदा की घटती जलधारा को देख कर मिली। यात्रा के पवित्र उद्देश्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के दोनों तट पर एक हजार किलोमीटर तक वृक्षारोपण किया जायेगा। इससे पर्यावरण और जल-संरक्षण और किसानों के घर समृद्धि आयेगी। किसानों के सुझावों के अनुसार पौधे तैयार किये जायेंगे तथा बरसात में वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अलावा तट के गाँव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिये 12-12 हजार रूपये स्वीकृत किये जायेंगे। नगरों का गंदा पानी शुद्ध करके ही माँ नर्मदा में प्रवाहित किया जायेगा। प्रत्येक गाँव में नर्मदा सेवा समिति गठित की जायेगी। इसके अलावा मुक्ति-धाम एवं महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये चेंजिंग रूम बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है इसीलिये नशामुक्ति का संदेश दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यात्रा में समाज के हर वर्ग को जुड़ने का आव्हान करते हुये कहा कि इसमें जन-जन की भागीदारी होना चाहिये। वे स्वयं भी हर सप्ताह शामिल होंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सबके सहयोग से यह यात्रा दुनिया की अनोखी और अदभुत यात्रा होगी। कार्यक्रम में स्वामी अखिलेश्वरानन्द, साध्वी प्रज्ञा भारती, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान नागरिकों ने सुझाव भी दिये। चौपाल में गीत-संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। इसके पूर्व श्री चौहान ने माँ नर्मदा की आरती की। यात्रा में भी भजन-मण्डलियाँ गीत-संगीत और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये उत्साह और उमंग भर रही थीं। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक सर्वश्री ओमकार सिंह मरकाम, रामलाल रौतेल, जन-प्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। यात्रा सोमवार को आगे के लिये प्रस्थान करेगी। इसमें मुख्यमंत्री करंजिया तक की यात्रा में शामिल हुए। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2016

narmada yatra

  जीवन का अस्तित्व बचाने के लिये माँ नर्मदा का संरक्षण जरूरी  पर्यावरण और नदी संरक्षण के लिये दुनिया का सबसे बड़ा जनअभियान आज मध्यप्रदेश की धार्मिक और पौराणिक नगरी अमरकंटक से शुरू हुआ। नमामि देवी नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा के रूप में इस महत्वाकांक्षी अभियान का माँ नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आचार्यों, महामण्डलेश्वरों, संत-महात्माओं, मंत्रीमण्डल के सदस्यों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर माँ नर्मदा के जयघोष के साथ शुभारंभ किया गया। सभी संतों ने अभियान की सराहना करते हुए इसकी सफलता की कामना की। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा आज संकट में है। जंगल कम होने से नदी की धार कम हो गई है। माँ नर्मदा ने हमें पानी, बिजली, फसलें, फल,फूल सब्जी आदि सबकुछ दिया है, लेकिन हमने उसे प्रदूषित कर विभिन्न बीमारियों का न्यौता दिया है जिससे जीवन का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है सम्हलने की और इस अपराध का प्रायश्चित करने को। यह प्रायश्चित वृक्षारोपण करने, जैविक खेती करने, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से पूरा होगा। संतों-महात्माओं की गरिमामय उपस्थिति यात्रा के शुभारंभ समारोह में स्वामी अखिलेश्वरानन्द महाराज, परमपूज्य संत हरिहरानन्द, परमपूज्य संत प्रज्ञा भारती, परमपूज्य संत नर्मदानंद आदि संत-महात्मा, गुजरात के गृह मंत्री श्री प्रदीप सिंह जडेजा, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, वन मंत्री एवं नर्मदा सेवा यात्रा के प्रभारी श्री गौरीशंकर शेजवार, उद्योग एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, नर्मदा घाटी और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय और श्री राघवेन्द्र गौतम, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष श्री शिवराज शाह, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, राष्ट्रीय नेहरू युवा केन्द्र के उपाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, नर्मदा यात्रा संयोजक डॉ जितेन्द्र जामदार, सांसद श्री ज्ञान सिंह, श्री अजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में आयोगों के अध्यक्ष, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धार्मिक नगरी अमरकंटक को सबसे सुंदर तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। नर्मदा नदी में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिये साढ़े पंद्रह करोड़ रूपये से सीवेज ट्रीटमेंट प्लान स्थापित किया जायेगा। नर्मदा नदी के तटों पर बसे गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिये जायेंगे। साथ ही व्यवस्थित दुकानें बनाई जायेंगी और शहर को नये ढंग से व्यवस्थित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न उद्देश्य को लेकर शुरू की गई 3334 किलामीटर की यह यात्रा नर्मदा के दोनों तट से गुजरेगी जो 144 दिन में सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान दोनों तट पर एक-एक किलोमीटर तक फलदार, छायाछार पौधों का रोपण, स्वच्छता, जैविक खेती, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। यह समाज और सरकार के सामूहिक संकल्प का प्रयास होगा। श्री चौहान ने इस संबंध में उपस्थितजन को संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के तट पर स्थित गाँवों में स्वच्छ शौचालय निर्माण और नगरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था, घाटों पर पूजन कुण्ड, मुक्ति धाम और महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम बनाने का कार्य करवाया जायेगा। यात्रा का समापन 11 मई 2017 को अमरकंटक में होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी ने कहा कि माँ नर्मदा गुजरात की जीवनदायिनी है। उन्होंने गुजरात की जनता की ओर से यात्रा की सफलता की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा की पवित्रता के संरक्षण का यह अभियान कामयाब होगा। इस कार्यक्रम से ऐसा ही प्रयास गुजरात में करने की प्रेरणा हमें मिली है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश माँ नर्मदा का एक छोर और गुजरात दूसरा छोर है। माँ नर्मदा के जल का उपयोग मानव विकास में हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अथक प्रयास कर माँ नर्मदा का जल गुजरात में देश की सीमा तक पहुँचा दिया है। श्री भैय्याजी जोशी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सहकार्यवाह श्री भैय्याजी जोशी जी ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति नदियों के तट पर विकसित हुई है। ऐसी पवित्र भूमि में हम सबको जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ है जहाँ नदियों को माँ माना गया है। हमारी संस्कृति कहती है पंचभूतों को देवता मानकर उनकी पूजा करें क्योंकि पंचभूतों से ही शरीर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा नदियाँ, वृक्ष, प्राकृतिक संसाधन हमारे लिये हैं इसलिये उनका संरक्षण करना हमारा परम कर्त्तव्य है। किसी भी कारखाने में वृक्ष और जल का निर्माण नहीं होता है। उन्होंने सबसे वृक्ष लगाने का आव्हान किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा ने यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा जन-कल्याण और प्रदेश की प्रगति में बहुत उपयोगी होगी। वन मंत्री एवं यात्रा प्रभारी डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यात्रा का धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व है। स्वामी अवधेशानंद गिरि महामण्डलेश्वर परमपूज्य श्री अवधेशानन्दगिरि महाराज ने कहा कि मानव का अस्तित्व जल से ही है। सारे संस्कार और संकल्प जल से ही सम्पन्न होते हैं। उन्होंने नदी और पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीने योग्य पानी की मात्रा बहुत कम बची है। भविष्य में जल के लिये युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा नदी की मूल उत्पत्ति वृक्षों से हैं। इसलिये इसे जीवंत और पवित्र रखने के लिये एकमात्र अनुष्ठान सघन वृक्षारोपण है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वृक्षारोपण के लिये वे अनेक संतों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना की। परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्रीसुखदेवानन्द ने कहा कि गंगा माँ के जलपान, यमुना के स्नान और माँ नर्मदा के दर्शन से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है। दुनिया की एकमात्र नदी माँ नर्मदा है जिसकी परिक्रमा की जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के यात्रारूपी प्रयास की सराहना की और संस्कृति के उत्थान, सबके कल्याण की कामना की। परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्री कल्याणदास ने कहा कि माँ नर्मदा के पावन तट पर एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश की सुख-समृद्धि बढ़ेगी। परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर श्री चिदानन्द महाराज ने कहा कि जिस दिन शासक अपने को सेवक समझने लगता है उस दिन राज्य के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज समय आया है नदियों के संरक्षण के लिये आगे आने का। नदियों ने ही सबसे पहले हमें मानव अधिकार का संदेश दिया। आज नदियों के अधिकार की बात होनी चाहिये। उन्होंने नदियों के तटों पर फलदार पौधे लगाने और जैविक खेती करने का आव्हान किया। परमपूज्य संत श्री विवेक ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि नदियों की परिपूर्णता में संपूर्ण भारत के गौरव सत्य समाहित है। नदियों के किनारे ही सभ्यता और संस्कार के अंकुर विकसित हुए और समाज का निर्माण हुआ। यह भारत के गौरव के पुर्नउद्धभव की यात्रा है। नदियों के संरक्षण और संवर्धन का दायित्व जन-जन का है। इस यात्रा से इस संबंध में जनजागृति आयेगी। परमपूज्य संत श्री दद्दा जी ने भी यात्रा की सराहना करते हुए नर्मदा की शुद्धता और पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षों का महत्व बताया। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण का आव्हान किया। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरूष श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के कुंभों में नदियों की पवित्रता, पर्यावरण स्वच्छता और सामाजिक समस्याओं पर विमर्श होता था। यात्रारूपी यह प्रयास भी आध्यात्म और समाज के बीच सेतु बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा के दोनों तट को हरा-भरा बनाना और नदी में गदंगी प्रवाहित न करना समाज का दायित्व है। संतों की भूमिका राज और समाज को जोड़ने की है। प्रारंभ में आचार्यों, महामण्डलेश्वरों और संतों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की और चुनरी चढ़ाई। संत-महात्माओं और उपस्थित अतिथियों के उदबोधन के बाद संत समाज से मुख्यमंत्री ने यात्रा का ध्वज ग्रहण किया और नर्मदा सेवा यात्रा पर प्रस्थान किया। आभार प्रदर्शन सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने किया। इस दौरान पूरा वातावरण आस्था और उमंग से परिपूर्ण था।     Attachments area          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2016

 नमामि देवि नर्मदे यात्रा

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने वाली दुनिया की अनूठी यात्रा ‘नमामि देवि नर्मदे’ 11 दिसम्बर 2016 को अमरकंटक से शुरू होगी। यात्रा का समापन 5 मई 2017 को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। श्री चौहान ने इस महत्वाकांक्षी यात्रा की रूप-रेखा एवं तैयारियों के संबंध में मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये व्यापक दिशा-निर्देश दिये। श्री चौहान ने कहा है कि इस यात्रा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरणविद, विशेषज्ञ, संत-महात्मा, स्वयंसेवी संगठन और आम जनता शामिल होगी। नर्मदा सेवा यात्रा पूरी तरह जन-अभियान होगी। इसमें सरकार और जन-अभियान परिषद सहयोगी के रूप में होंगे। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष होंगे। वे जिलों में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। यात्रा में आम जनता के साथ विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी तथा प्रत्येक दिन कम से कम एक मंत्री शामिल होंगे। साथ ही हर सप्ताह कम से कम एक दिन स्वयं मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल होंगे। जो जिले नर्मदा के तट पर नहीं आते हैं उनसे यात्राएँ चलकर इस महती यात्रा में शामिल हो सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि यात्रा को विराट स्वरूप देने तथा इसे फलदायी और आनंदमयी बनाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। इसमें आमजन एवं विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। श्री चौहान ने यात्रा के प्रचार-प्रसार और सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री द्वारा 25 नवम्बर को यात्रा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग की जायेगी तथा एक दिसम्बर को व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों की बैठक भी ली जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे के गाँवों में वृक्षारोपण, हर घर में शौचालय, घाटों की साफ-सफाई, महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम तथा किनारे के शहरों में सीवेज की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही तट के प्रत्येक गाँव की नर्मदा सेवा समिति भी गठित की जायेगी। बैठक में बताया गया कि यह यात्रा लगभग 3344 किलो मीटर लम्बी होगी, जो 138 दिन तक चलेगी। यात्रा में पड़ने वाले 1909 किलो मीटर आबादी क्षेत्र में पैदल यात्रा तथा शेष निर्जन क्षेत्र में वाहन यात्रा होगी। यह यात्रा माँ नर्मदा के दोनों तट पर सम्पन्न होगी। दक्षिणी तट पर 1113 किलोमीटर और उत्तरीय तट की 796 किलोमीटर यात्रा शामिल हैं। यात्रा का शुभारंभ प्रतिदिन माँ नर्मदा की आरती के साथ किया जायेगा। इस दौरान योग प्रदर्शन तथा गीत-संगीत के कार्यक्रम भी होंगे। प्रतिदिन शाम को स्थानीय कला-मंडलियों के गीत-संगीत की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान बीच-बीच में जन-संवाद कार्यक्रम भी किये जायेंगे जिनके माध्यम से आम जनता को पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा और संकल्प भी दिलाया जायेगा। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा चुकी है। इस मौके पर मंत्रि-परिषद के सदस्य, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह और विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 November 2016

डिण्डौरी में ‘‘मोरे डुबुलिया’’

मध्यप्रदेश सरकार के बेटी बचाओ अभियान के तहत आज गांधी जयंती के अवसर पर डिण्डौरी में महिलाओं को बहुउद्देश्यीय कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रोजेक्ट ‘‘मोरे डुबुलिया’’ का शुभारंभ हुआ। ’’मोरे डुबुलिया’’ के शुभारंभ के अवसर पर जिले की 37 गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई के साथ जिले का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली 37 बेटियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की एक विशाल रैली परियोजना कार्यालय से निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई समारोह स्थल कलेक्टर कार्यालय पहुँची। समारोह में जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा कन्या पूजन कर रैली का समापन किया गया।जिला कलेक्टर मदन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं अन्य विभागों के बहुत से ऐसे कार्यक्रम है जो महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। ’’मोरे डुबुलिया’’ कार्यक्रम बहुत सारे बहुउद्देश्यीय कार्यक्रमों को जोड़ने वाली प्रक्रिया है। इन प्रयासों का क्रियान्वयन स्वयं हितग्राहियों को ही करना है इसमें प्रशासन सिर्फ सेतु का काम करेगा। उन्होंने बताया कि डुबुलिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित पुस्तिका, जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड, रक्ताल्पता से बचाव के लिए आयरन की गोली, प्राथमिक उपचार की दवाइयों का विवरण सहित पाउच, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का कार्ड और जननी सुरक्षा वाहन, जिम्मेदार अधिकारियों एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर सहित सूची रखी गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सखी सहेली कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के आवेदन प्रपत्र, डाइट एवं टी.एच.आर. कार्ड, टी.एच.आर.पाक प्रक्रिया, सरोकार पुस्तिका और स्तनपान प्रोत्साहन पुस्तिका दी गई है। जिला पंचायत द्वारा बैंक खाता खोलने का फार्म, के.बाय.सी. करने के दस्तावेज, जीरो बैलेन्स में खाता खोलने के आदेष, स्व-सहायता समूह से जोड़ने की जानकारी और मर्यादा अभियान से जुड़ने एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी रखी गई है।इसी प्रकार मलेरिया से बचाव की जानकारी, सब्जी बीज किट, जन्म प्रमाण-पत्र के आवेदन-पत्र, पशुपालन योजना की जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र और जनसंपर्क विभाग द्वारा आगे आयें लाभ उठायें व लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम की जानकारी के फोल्डर्स दिये गये हैं। राजस्व विभाग द्वारा महिलाओं को मिलने वाली विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

वीरांगनाएँ तैयार हो रही हैं मध्यप्रदेश में

खेल विभाग की योजना, 20 हजार से ज्यादा युवतियाँ प्रशिक्षित मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्ष में महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी बेहतरी के प्रयासों को राज्य सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। महिलाओं के लिये जन्म से लेकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह और संतान के जन्म तक की योजनाएँ सफलता से लागू करने से प्रदेश कन्या जन्म को अभिशाप मानने की मानसिकता से लगभग उबर गया है। राजनैतिक और सामाजिक सशक्तीकारण के साथ मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जिसने निर्भया प्रकरण के बाद प्रदेश की युवतियों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने की वीरांगना योजना सफलता से लागू की।योजना के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे दुर्व्यवहार-अत्याचार के प्रति संवदेनशील मध्यप्रदेश का पूरी तरह सचेत एवं सक्रिय रूप सामने आया। प्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग यह योजना संचालित कर रहा है। योजना के माध्यम से प्रदेश की युवतियों और महिलाओं को आत्म-रक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।युवतियों/महिलाओं को आत्म-रक्षा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक जिले का लक्ष्य 500 युवतियों/महिलाओं को प्रशिक्षित करने का है। वीरांगना योजना में मार्च 2014 तक 42 जिलों में कुल 19 हजार 890 युवतियों/महिलाओं को आत्म-रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।उल्लेखनीय है कि योजना में युवतियों/महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण द्वारा शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक रूप से सशक्त बनाया जाता है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की युवतियों, महिलाओं को कार्य-स्थल, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक-स्थलों आदि पर किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए उच्च प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।वीरांगना योजना के शारीरिक प्रशिक्षण का प्रारूप मार्शल आर्ट, जूडो-कराते, ताइक्वॉडों, कुश्ती आदि खेलों में उपयोग की जाने वाली तकनीक को समाहित करते हुए तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण के लिए विशेषज्ञों द्वारा सेमीनार आयोजित कर ऐसी सच्ची घटनाओं की वीडियो क्लीपिंग दिखाई जाती है जिसमें किसी महिला ने विषम परिस्थितियों में साहस का परिचय देते हुए अपनी आत्म-रक्षा की हो।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.