
उमरिया । जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत एन एच 43 में जोहिला पुल के पास मंगलवार को भीषण दुर्घटना घट गई। पाली से इलाज करवा कर अपने बाइक से पिता पुत्र दोनो वापस घर लौट रहे थे कि फ्लाई ऐश लोड कैप्सूल ट्रक से साइड लेने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हुई और बाइक सहित पिता पुत्र ट्रक के पीछे चके में घुस गए जिसमे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। नौरोजाबाद टी आई राजेश चंद मिश्रा ने बताया कि लगभग 5 से 6 बजे के बीच सूचना मिली कि हाइवे में एक्सीडेंट हो गया तो तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किये, जोहिला पुल के पेट्रोल पंप के पास कैप्सूल ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच ए 6507 जो पाली की तरफ से उमरिया की ओर जा रहा था जिसकी टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर मौत हो चुकी थी ये लोग पाली से इलाज करवा कर के अपने छपरी टोला पिनौरा जा रहे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गई जिसमें दोनो का पूरा शरीर छिन्न-भिन्न हो गया है। दोनो मृतकों की शिनाख्त ग्राम छपरी पिनौरा निवासी अल्लू प्रजापति पिता स्वर्गीय रामधनी प्रजापति उम्र लगभग 65 वर्ष एवं मनीष प्रजापति उम्र लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। गौरतलब है कि लापरवाही एवं अनियंत्रित गति के चलते लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और घरों के चिराग बुझते जा रहे हैं, इसके लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
MadhyaBharat
