उमरिया । मध्य प्रदेश में दीपावली के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सूबे के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन में प्रदेश के आधे हिस्से में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन, छतरपुर, अशोकनगर, नर्मदापुरम, धार और सतना में हल्की बारिश हुई। वहीं रात के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी मध्य प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे छाने लगा है। उरिया जिले में रात लगभग 3 बजे से घना कोहरा छाया जिसके कारण सुबह साढ़े 6 बजे नगर सहित ग्रामीण एवं मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी घट कर 10 मीटर रह गई, हाइवे और अन्य सड़क सूनी नजर आने लगी, नगर के भीतर ही अति आवश्यक कार्य से एक्का दुक्का लोग अपने वाहन से आते - जाते नजर आये। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी ठण्ड के मौसम की शुरुआत हुई और कोहरे ने अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है, ज़ब अभी यह हाल है तो कड़ाके की ठण्ड में क्या होगा। मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व हिस्से की तरफ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे से ही प्रदेश में असर दिखाई देने लगेगा, लेकिन 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।
MadhyaBharat

Medha Innovation & Development