सिवनी । जिले के लखनबाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज में गुरुवार की रात ज्वलनशील एलपीजी गैस से भरा टैंकर तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। घटना के करीब 15 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर किसी तरह गैस से भरे कंटेनर को सड़क के किनारे लाया गया। सड़क पर पलटे टैंकर में भरी ज्वलनशील एलपीजी गैस के चलते बड़ा हादसा न हो जाए, इसे देखते हुए पुलिस रातभर मौके पर मौजूद रही। लखनबाड़ा थाना प्रभारी सीके सिरामें ने बताया कि गोपालगंज तिराहे पर गुरूवार देर रात हैदराबाद से नागपुर की ओर जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। कंटेनर में 17 मीट्रिक टन एलपीजी गैस भरी हुई थी। हादसे में कंटेनर चालक 31 वर्षीय बुधमान सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर घायल हो गया। मृतक बुधमान अशोकनगर जिल के रमखिरिया गांव का रहने वाला था। घटना के बाद लखनबाड़ा पुलिस, यातायात पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना की सूचना टैंकर मालिक व एलपीजी गैस से संबधितों को दी। एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से गोपालगंज गांव के दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि यदि घटना में टैंकर फट जाता तो पूरा गोपालगंज क्षेत्र इसकी चपेट में आ सकता था। घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी, जिसे जिला पुलिस ने सुचारू कराया। शुक्रवार को दोपहर में खतरे के बीच क्रेन की मदद से कंटेनर को मशक्कत के बाद उठाकर सड़क के किनारे किया गया। कंटेनर के हटने तक दमकल वाहन व पुलिस मौके पर ही खड़ा रहा। थाना प्रभारी सिरामें ने बताया कि टैंकर को हटाने की कार्रवाई के दौरान एक ओर से आवागमन को रोका गया। टैंकर हटाने के दौरान बड़े हादसे के अंदेशे के कारण जबलपुर से एलपीजी की फायर सेफ्टी टीम को बुलाया गया। टीम की उपस्थिति में कंटेनर को हटाने की कार्रवाई की गई।
MadhyaBharat
16 August 2024