Since: 23-09-2009

  Latest News :
कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक: अमित शाह.   केंद्र ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए कई सुधार किए: प्रधानमंत्री.   भारत अब हिंद महासागर क्षेत्र में एक पसंदीदा सुरक्षा साझेदार : रक्षा मंत्री.   सलमान खान के पिता को जान से मारने की धमकी.   कोलकाता में डॉक्टरों और सरकार की बैठक रही बेनतीजा.   जम्मू-कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के बिना चुनाव हुआ : मोदी.   राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्‍जैन में देखी स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रदर्शनी.   भाेपाल में बच्ची से दुष्‍कर्म मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल सील.   राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्जैन के श्रीमहाकाल परिसर में स्वच्छता के लिये किया श्रमदान.   श्रमिकों के लिए विकसित हो रहवास सुविधाः मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा सात की मौत.   हाइवा ने मजदूरों से भरे ऑटो में मारी टक्कर 7 की मौत.   राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने की कलेक्टर से मुलाकात.   भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी सशक्त उपस्थिति : मुख्यमंत्री साय.   साय सरकार ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निलंबित.   छत्तीसगढ़ में अब तक 1095.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज.   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की हौसला अफ़ज़ाई पर नक्सल पीड़ितों का जंतर मंतर पर आंदोलन.   प्रधान आरक्षक के दाेनाें बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी : केदार कश्यप.  

नीमच News


Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Major administrative reshuffle in MP

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है. इसमें 26 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं जबकि नए अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी की गई है.   आईएएस अधिकारी सचिन सिंह को नई जिम्मेदारी के रूप में राजस्व मंडल ग्वालियर का प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा संजीव कुमार झा को राजस्व मंडल का सदस्य बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार उमाकांत राव को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव सोनाली वायंणकर को सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल को संभाग आयुक्त के रूप में आईएएस संजीव सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस गौतम सिंह को रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राज्य कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वही संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के साथ-साथ खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. वहीं संचालक जनसंपर्क का पद संभाल रहे रोशन कुमार को अब विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, मृणाल मीना को बालाघाट कलेक्टर, हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर, गिरीश कुमार को राजगढ़ कलेक्टर, हिमांशु चंद्रा को नीमच कलेक्टर और केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है. डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को मंत्रालय में भेजा गया है. उन्हें योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग उपसचिव बनाया गया है. सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त और आईएएस तन्वी सुद्रियाल को बजट संचालक बनाया गया है. अमन वैष्णव आयुक्त ग्वालियर नगर निगम बनाया गया है.  मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया को सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ को मुरैना एसपी बनाया गया है. अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार को पुलिस उपयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया है. इंदौर में पदस्थ पंकज कुमार पांडे को एसपी रायसेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस मोती उर रहमान को अनूपपुर एसपी बनाया गया है. आईपीएस अभिषेक आनंद को श्योपुर एसपी से पुलिस अधीक्षक मंदसौर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है.  आईपीएस रचना ठाकुर को मऊगंज एसपी के रूप में जवाबदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. शहडोल में पदस्थ एडीजी डीसी सागर को भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अनुराग शर्मा को शहडोल आईजी बनाया गया है. ग्वालियर डीआईजी कृष्णावेणी देसावतु को भोपाल में विसबल सेंट्रल रेंज की डीआईजी बनाया गया है. उनके स्थान पर अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. खरगोन डीआईजी अतुल सिंह को जबलपुर में विसबल डीआईजी के रूप में भेजा गया है. डीआईजी भोपाल सिद्धार्थ बहुगुणा को डीआईजी खरगोन के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार इंदौर में पदस्थ आईपीएस हंसराज सिंह को इंदौर में ही जोन 2 में पुलिस उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है.  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

neemuch, CRPF jawan ,commits suicide

नीमच। जिले के सीआरपीएफ परिसर में एक जवान ने मंगलवार सुबह बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को गाेली मार ली। साथी उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान एक दिन पहले ही घर से छुट्टी खत्म कर लौटा था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।     जानकारी अनुसार सीआरपीएफ जवान सौरभ पुत्र तरसीम उम्र 26 वर्ष पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था और नीचम में तैनात था। मंगलवार अल सुबह उसने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को मार ली। गाेली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे तो वहां जवान को खून से लथपथ पड़ा देखा। परिसर में मौजूद साथी तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत जवान को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान ने आत्महत्या से पहले कुछ मैसेज अपने भाई और अन्य परिजनों को किए थे, जिसमें पैसे के लेन-देन की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब के होशियारपुर जिले के उसके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2024

nemuch, New Year ,Mahamaya Bhadwa

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विख्यात मां भादवामाता में सोमवार को नए वर्ष 2024 की शुरुआत कुछ खास अंदाज में होगी। आरोग्य धाम भादवामाता में एक जनवरी को भक्तों का तांता लगेगा। भक्तों की सुविधा के लिए कलेक्टर दिनेश जैन और एसडीएम डॉ. ममता खेडे द्वारा यहां खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को भोग लगाया जाएगा और महाप्रसादी वितरण की जाएगी।     आज की पीढ़ी का झुकाव सनातन धर्म की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर वर्ग नए साल की शुरुआत सनातन धर्म की गतिविधियों से जुड़कर करना चाहता है। लोग मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन कर नव वर्ष की शुरुआत करेंगे। ऐसे में नीमच जिले में भी अति प्राचीन और आरोग्य धाम चमत्कारिक मंदिर महामाया भादवा में भी नव वर्ष पर भक्तों का जमावड़ा लगेगा।     यहां महामाया भादवा के दिव्य मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है। समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर द्वारा गृभगृह के सामने सभा मंडप सहित मंदिर का समस्त कार्य अपने हाथों में ले रखा है। मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है, उसकी हर इच्छा माता रानी पूरा करती हैं। यही वजह है कि नववर्ष 2024 की शुरूआत भी हर युवा माता रानी के दर्शन से करना चाहते हैं। हर वर्ष नए साल पर माता रानी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए भी मंदिर समिति की ओर से विशेष तैयारियां की गई है। अलसुबह से ही मातारानी के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। समाजसेवी अरूल गंगानगर द्वारा नए वर्ष की शुरूआत के दिन मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को विशेष भोग लगाया जाएगा। चना और हलवा की प्रसादी वितरण सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो दिनभर चलेगा।     मास्टर प्लॉन में तेजी, 2024 में दिव्य मंदिर व आरोग्य धाम निर्माण तेजी से होगा समाजसेवी अरुल अशोक ने बताया कि बीते हुए वर्ष 2023 में भादवामाता मास्टर प्लॉन में अचानक तेजी आई। प्रदेश शासन और समाजसेवी आगे और लगातार बैठकें हुई। दिव्य और उद्भूत मंदिर बनाने का काम वर्ष 2024 में तेजी से काम चलेगा। वर्तमान में मंदिर निर्माण छत भरने की और अग्रसर है।समाजसेवी अरुल गंगानगर द्वारा माताजी की बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, झरोखे, बावडी निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। कोशिश है कि सभी कार्य जल्द ही पूर्ण हो। छत भरने के बाद नक्काशी का काम शुरू होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2023

bhopal, Rahul Gandhi, Shivraj government

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा किया। लेकिन भाजपा ने लोगों की चुनी हुई सरकार की चोरी कर ली। उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। राहुल गांधी सोमवार को नीमच जिले के जावद में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बेरोजगारी का उल्लेख करते हुए कहा कि रोजगार अरबपति नहीं बल्कि छोटे-छोटे उद्योग देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसी प्रदेश को मजबूत करने की शुरुआत किसानों से होती है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था, क्या करते हो तो जवाब मिला कुछ नहीं। ये हालत है प्रदेश में बेरोजगारी की। किसी भी युवा से पूछो क्या किया? कहते हैं पढ़ाई तो कर ली, डिग्री भी ले ली, लेकिन काम नहीं मिला। राहुल गांधी ने कहा कि ये प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। आपकी टी- शर्ट, मोबाइल, चप्पल सभी में अगर आप देखें तो आपको मेड इन चाइना नजर आएगा। मैं मेड इन चाइना को मेड इन मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2023

bhopal, Kamal Nath , one election

भोपाल/ नीमच। एक देश एक चुनाव पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके लिए सिर्फ संविधान में संशोधन की ही नहीं बल्कि राज्यों की मंजूरी की भी जरूरत है। कमलनाथ ने आज शुक्रवार को नीमच में मीडिया से बातचीत करते हुए एक देश चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "यह केवल संविधान में संशोधन से संभव नहीं है, इसके लिए राज्यों को स्वीकृति देनी होगी। कमल नाथ के अनुसार हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में वे अपनी संबंधित विधानसभाओं को भंग करने के लिए कैबिनेट में एक प्रस्ताव तय कर सकते हैं और पारित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी राज्य विधानसभा की अवधि कम नहीं कर सकते। नीमच में कमलनाथ करेंगे रोड शो बता दें कि कमलनाथ आज नीमच दौरे पर है। यहां कमलनाथ ने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के दौरान कमलनाथ का जगह-जगह स्वागत किया गया। उसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व पूरे शहर में बैनर पोस्टर लग गए। इनमें कांग्रेस की गुटजाबी खुलकर दिख रही है। इसके चलते शहर में पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लगे पोस्टर भी फाड़े गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

bhopal, Chief Minister , Vikas Parv

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीमच जिले में गांधी सागर बांध और अन्य साधनों से हर किसान के खेत तक पानी पहुँचाएंगे। यहाँ के किसान पंजाब के किसानों को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व सरकार ने गांधी सागर बांध से किसानों को पर्याप्त सिंचाई दिलवाने पर ध्यान नहीं दिया, जबकि यह असंभव कार्य नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है। शीघ्र ही 3500 करोड़ रुपये लागत की नीमच- जावद सिंचाई योजना भी प्रारंभ की जाएगी।       मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को नीमच जिले के मनासा में विकास पर्व के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर 1208 करोड़ रुपये की रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाबयुक्त सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच-जावद सिंचाई योजना प्रारंभ की जाएगी। सभी नगर पंचायतों को तीन करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। रामपुरा मनासा में महाविद्यालय भवन का निर्माण होगा। सिंचाई परियोजनाओं से छूटे हुए गाँवों को जोड़ा जाएगा।       कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, विधायक माधव मारू और दिलीप सिंह परिहार, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। विकास पर्व के अंतर्गत नीमच जिले को अनेक सौगात प्राप्त हुई।       मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब नीमच जिले के लोगों को भोपाल तक आने-जाने में पूरा दिन लग जाता था। सड़कों का पता ही नहीं था। शहरों और गाँवों में बिजली नहीं होती थी। अब सरकार ने इन सब व्यवस्थाओं के साथ ही समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। सरकार की योजनाएँ और कार्यक्रम जनता को परिवार के सदस्य मानकर संचालित किए जा रहे हैं।       उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई। प्रदेश में जन्म से लेकर बिटिया के विवाह तक निरंतर राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने लाड़ली बहना समेत विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रसव के लिए बहनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी जिसे पूर्व सरकार ने बंद कर दिया था। संबल योजना और विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को मिलने वाली एक हजार रुपये की मासिक राशि देना भी रोक दिया गया था। यही नहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना और तीर्थ-दर्शन योजना की राशि मिलना भी बंद हो गई थी।       मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना की राशि भरने और किसान सम्मान निधि की राशि के भुगतान का कार्य सरकार द्वारा किया गया। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क भी प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों के दूसरे गाँव के स्कूल जाने पर साइकिल के लिए 4500 रुपये की राशि दी जा रही है। इसी तरह विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान करने की पहल भी की गई है।     उन्होंने कहा कि बिजली के अधिक राशि के बिलों से गरीबों को तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। अनुदान पर ट्रांसफार्मर योजना पुन: प्रारंभ की जाएगी। एक लाख पदों की भर्ती का कार्य प्रगति पर है। पुलिस बल में 6500 भर्तियों के बाद 2500 नई भर्तियों और राज्य में सरकारी पदों पर 50 हजार नई भर्तियों का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही अतिथि शिक्षकों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवाओं को ऋण और ब्याज गारंटी प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। आगामी 13 अगस्त से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की जा रही है।   मुख्यमंत्री ने मनासा में 1245 करोड़ 42 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन और 36 करोड़ 76 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार कुल 1282 करोड़ 18 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई।   रामपुर-मनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना 1208.89 करोड़ की रामपुरा-मनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना में रामपुरा, मनासा, नीमच एवं जावद तहसील के कुल 215 गावों की 65 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र पर सेमली आंत्री एवं ग्राम बनडा पर दो पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण कर, पाईप लाईन डाली जायेगी। कुल सिंचाई क्षेत्र को 30-30 हेक्टेयर के चक में तथा प्रत्येक तीस हेक्टेयर चक को 5-5 हेक्टेयर सब चक में विभाजित कर, सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक तीस हेक्टेयर के चक पर स्वचलित आउटलेट मेनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जायेंगे, जहाँ से किसानों को निर्धारित दाब से निश्चित मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा।   जन-दर्शन में उमड़ा जन-समुदाय मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मनासा में किये गये रोड-शो में जन-समुदाय उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए सभा स्थल तक पहुँचे। रोड-शो के मार्ग में नागरिकों ने पुष्पहारों के साथ पुष्प-वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन किया। मनासा में बड़ी संख्या में समाज के प्रत्येक वर्ग ने हिस्सेदारी की। इनमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ, विद्यार्थी, किसान, व्यापारी शामिल हुए।   मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अन्नदूत योजना में 7 वाहनों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को वाहनों की चाबियाँ सौंपी। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के साथ ही विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को बहनों द्वारा उनका कलात्मक चित्र भेंट किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 August 2023

neemuch, Attack , Rajasthan Police

नीमच। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से लूट के आरोपितों को गिरफ्तार कर ले जा रही राजस्थान पुलिस पर बुधवार देर रात नीमच में हमला किया गया। बताया गया है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की स्कॉर्पियो को रुकवाया। इसी दौरान वाहन में बैठे आरोपितों ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी। इससे सब इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। इसी बीच मौका पाकर आरोपित बाइक सवार बदमाशों के साथ भाग गए। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस बुधवार की रात लूट के आरोपितों को पकड़ने के लिए मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में पहुंची थी। पुलिस तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर निम्बाहेड़ा के लिए रवाना हुई। रात करीब 11 बजे नीमच सिटी थानांतर्गत फोरलेन स्थित जैतपुरा फंटे पर आरोपितों ने पुलिस पर हमला कर दिया। फायरिंग में निम्बाहेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नारूलाल गहलोत घायल हो गए। पुलिसकर्मी रामअवतार मीणा के हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल सब इंस्पेक्टर नारूलाल को जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद नारूलाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते, निम्बाहेड़ा के डिप्टी एसपी, निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। निम्बाहेड़ा पुलिस पर हमले के बाद नीमच सिटी, कैंट और बघाना पुलिस टीम सक्रिय हो गई। इसके अलावा जीरन पुलिस ने फोरलेन पर नाकाबंदी कर जगह-जगह दबिश दी, लेकिन आरोपितों का कहीं सुराग नहीं मिल पाया। एएसपी कनेश ने मल्हारगढ़ और पिपलिया मंडी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया था। नीमच सिटी थाना ने हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। एएसपी सुंदरसिंह कनेश ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। निम्बाहेड़ा के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पांच जून की रात तीन भैंस, मोबाइल और कैश लूट की वारदात हुई थी। इसकी शिकायत ज्ञान सिंह गुर्जर ने निम्बाहेड़ा सदर थाने में की थी। लूटे गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए बुधवार को राजस्थान पुलिस छह सदस्यीय टीम मंदसौर के पिपलिया मंडी पहुंची। पुलिस ने यहां से लखन (23) पुत्र राजू बावरी निवासी पिपलिया पंथ, नरेंद्र (24) पुत्र गोवर्धन बावरी निवासी ग्राम सोकड़ी और दीपक (22) पुत्र नाहर सिंह बावरी निवासी उमरिया थाना पिपलिया मंडी को हिरासत में लिया। पुलिस निजी वाहन से आरोपितों को लेकर राजस्थान लौट रही थी। इसी दौरान वाहन में बैठे आरोपितों ने सब इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग कर दी। घटना के बाद मंदसौर और नीमच पुलिस ने आरोपितों के ठिकानों पर रातभर दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। मामले में नीमच की कैंट थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 394, 397, 332, 333, 353, 224 तहत प्रकरण दर्ज करते हुए फरार तीनों आरोपितों पर 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2023

neemuch,Tractor ,water tanker

नीमच। जिले के ग्राम ढोलपुरा में गुरुवार दोपहर पानी का टैंकर लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 130 फीट गहरे कुंए में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक की डूबने से मौत हो गई। घटना की मिलते ही सिटी थाने की पुलिस टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।   नीमच सिटी थाने के एसआई गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नीमच से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव ढोलपुरा में पानी के टैंकर सहित एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुंए में जा गिरा। कुंए की चौड़ाई करीब 30 फीट चौड़ा होने के कारण ट्रैक्टर, टेंकर समेत पानी में जा समाया। कुएं में करीब 25 फीट पानी था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाने में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां 3 पानी की मोटरों से कुएं को खाली कराया। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर और ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। हादसे में ड्रायवर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज पुत्र ओंकारलाल भील (40) के रूप में हुई है। वह ग्राम पंचायत ढोलपुरा में पौधों को टैंकर से पानी देने का काम करता था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2023

 CROCODILE

ग्रामीणों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांधा   रात के अँधेरे में एक सात फीट का मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा था  | ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो उन्होंने मगर को पकड़कर बिजली के खम्बे से बाँध दिया  | बाद ने वन अमले ने इसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया | . ये मामला नीमच के जयसिंहपुरा का है  |  जयसिंहपुरा की सड़क पर मगरमच्छ घूम रहा था  | उसे देखकर कु त्ते भौंक रहे थे  | कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए और उन्होंने रस्सी की मदद से पहले मगरमच्छ को काबू किया और इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांध दिया  | देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन अमले ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और पिंजरे में बंदकर उसे सुरक्षति स्थान पर छुड़वाया  |  जयसिंहपुरा गांव में देर रात कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण सकते में आ गए थे  उन्होंने घरों से बाहर की और झांका तो  सड़क पर करीब 7 फीट से अधिक लंबा विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था  |  ग्रामीणों  ने रस्सी और लाठी की मदद से पहले मगरमच्छ को काबू किया  |  और उसे बिजली के खम्बे से बांध दिया |  वन विभाग के एसडीओ बीपी शर्मा की माने तो जयसिंहपुरा गांव के समीप से एक नाला बहता है  |  संभवत: इस नाले से निकलकर मगरमच्छ गांव की रहवासी क्षेत्र तक आ गया  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 October 2019

 CHORI

बकरा चुराने गए थे युवक      बकरा चुराने आये तीन युवकों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है  वीडियो में कुछ लोग तीन युवकों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं  गुस्साए लोगों ने युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया   मध्य प्रदेश के नीमच में बकरा चुराने पहुंचे युवकों की पिटाई का वीडियो जमकर  वायरल हो रहा है   वीडियो में कुछ लोग तीन युवकों की  पिटाई करते नजर आ रहे हैं  जानकारी के मुताबिक दो युवक एक बाइक पर बकरा लेकर जा रहे थे   लेकिन भादवा माता मंदिर के पास उनकी बाइक  फिसल गई  हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग युवकों को जैसे ही उठाने पहुंचे तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की   ये देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी   इनके साथ बकरा होने की वजह से ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई  इसी दौरान कुछ लोगों ने  इनकी पिटाई शुरू कर दी   गुस्साए लोगों ने  इन युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिय  मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में किया     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2019

nimach jail

रस्सी के सहारे जेल से भागे कैदी  मध्यप्रदेश के नीमच में जिला जेल कनावटी से चार बंदी भाग गए  | जेल प्रशासन और पुलिस ने बंदियों की तलाश शुरू कर दी है |  चारों बंदी गंभीर अपराधों में जिला जेल में बंद थे | नीमच जेल से चार गंभीर अपराधी भाग गए | इन्हें पकड़ने  के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकेबंदी कर दी है | इनमें से एक हत्या, एक बलात्कार और दो नशीले पदार्थों के कारोबार के आरोप में जेल में बंद थे  | पुलिस ने सूचना मिलते ही अलर्ट जारी किया है  | पुलिस ने बताया कि रस्सी के सहारे जेल की दीवार फांद कर यह चारों कैदी भागे हैं | इन भगौड़े कैदियों में उदयपुर का नारसिंह  एनडीपीएस में 10 साल की सजा काट रहा था     मंडला का दुबे लाल धुर्वे  बलात्कार के मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहा था  | इन दोनों अपराधियों के साथ  एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद चितौड़ का पंकज मोंगिया और मल्हारगढ़ का लेख राम भी जेल से भागे हैं |

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2019

MP

  गर्मी के कहर के बीच मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। आंधी के साथ कई जगह तेज बारिश हुई। इससे पेड़, बिजली के खंभे और घरों के छप्पर धराशायी हो गए। नीमच और मंदसौर में खुले में रखी किसानों की उपज भी भीग गई। नीमच में बारिश के साथ ओले भी गिरे। ईदगाह रोड पर बरगद का पेड़ गिरने से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महेंद्री में बिजली गिरने से सात वर्षीय विष्णु पिता मदन की मौत हो गई। पिपलियामंडी में नाराज किसानों ने शेड में रखी व्यापारियों की उपज फेंक दी। रतलाम जिले के आलोट में एक घंटा तेज बारिश हुई। मंदसौर में 10 से अधिक जगह पर पेड़ धराशायी हो गए। महू-नीमच मार्ग पर होटल डायमंड के सामने पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। खानपुरा स्थित शनि मंदिर में सोमवार को होने वाले भंडारे के लिए लगा टेंट भी उड़ गया। नौतपा के आठवें दिन शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे जिले के आलोट क्षेत्र में करीब एक घंटा जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कें तरबतर हो गईं। कई स्थानों पर टेंट उखड़ने की भी खबरें हैं। रतलाम में शाम करीब 4.50 बजे अचानक धूलभरी तेज हवाएं चलने से बिजली गुल गई। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पचमढ़ी को छोड़ दें तो प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में पारा 42 डिग्री के पार चल रहा है। उस पर से गर्म हवाओं के थपेड़ों ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस सबके बीच जरूर आसमान से बरस रही आग से थोड़ी राहत मिली । दोपहर आधे घंटे तक ओलों के साथ तेज बरसात हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। नीमच के साथ ही मंदसौर जिले में भी आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। इससे कई पेड़ गिर गए वहीं मंडी में रखा अनाज गीला हो गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2019

साहित्यकार एवं कवि बालकवि बैरागी

  साहित्यकार एवं कवि बालकवि बैरागी को मनासा में अंतिम विदाई दी गई। शोक स्वरूप पूरा मनासा नगर बंद रहा। बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। बालकवि बैरागी साहित्‍य और कविता के सा‍थ राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। वे राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे। इस सरस्‍वती पुत्र को कई सम्‍मानों से नवाजा गया था। बैरागी का मनासा में भाटखेड़ी रोड पर कवि नगर पर निवास है। वहीं उन्होंने रविवार शाम 6 बजे अंतिम सांस ली थी। बैरागी जी की गिनती कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं में होती थी। वे मध्‍यप्रदेश में अर्जुन सिंह सरकार में खाद्यमंत्री भी रहे। उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा कवि प्रदीप सम्मान भी प्रदान‍ किया गया। साहित्‍य और राजनीति से जुड़े रहने के कारण उनकी कविताओं में साहित्य और राजनीति की झलक देखने को मिलती है। गीत, दरद दीवानी, दो टूक, भावी रक्षक देश के, आओ बच्चों गाओ बच्चों बैरागी की प्रमुख रचनाएं हैं। मृदुभाषी और मस्‍तमौला स्‍वभाव तथा सौम्‍य व्‍यक्तित्‍व के धनी बालकवि बैरागी ने अंतरराष्ट्रीय कवि के रूप में नीमच जिले को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। बताया जाता है कि नीमच में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वे अपने घर मनासा पहुंचे थे। वहां कुछ समय आराम करने के लिए अपने कमरे में गए। शाम करीब 5:00 बजे जब उन्हें चाय के लिए उठाया गया तो उनके निधन की खबर लगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 May 2018

 हार्दिक पटेल हिरासत में

  पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेता हार्दिक पटेल को नीमच पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उन्हें नयागांव चेक पोस्ट के पास हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल किसान आंदोलन के दौरान मारे गए तथाकथित किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे। हालांकि हार्दिक पटेल ने मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव में पहले ही कहा था कि जिले में हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन धारा 144 लागू है। हार्दिक पटेल के मंदसौर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल ने प्रशासन से पूर्व अनुमति नहीं ली है। ऐसे में उन्हें जबरन घुसने पर गिरफ्तार भी किया जा सकता है। हार्दिक पटेल के मंदसौर पहुंचने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदेश में किसान आंदोलन भले ही थम गया हो, लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के लिए अब तक कई नेता मंदसौर पहुंच चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2017

kisan hadtal

किसान हड़ताल का असर ,दूध-सब्जी की सप्लाई रुकी  मध्यप्रदेश में किसानों की हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को एक बार फिर आम लोगों को दूध और सब्जी की किल्लत का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में पुलिस की सुरक्षा में दूध और सब्जी की दुकानें खुलीं, लेकिन इन्हें बहुत ज्यादा कीमत पर बेचा गया। उधर कई जगह आंदोलन कर रहे किसानों ने दूध और सब्जी की सप्लाई रोकने के लिए निजी वाहनों और बसों में भी चेकिंग शुरू कर दी है। भारतीय किसान संघ भी अब इस हड़ताल में शामिल होगा। किसान के आंदोलन पर सरकार हरकत में आ गई है। शनिवार दोपहर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान तीनों संभागों के आईजी, कलेक्टर, एसपी और दुग्ध संघ के अधिकारी भी उपस्थित थे। देवास के पास कन्नौद में खेत से 2 लीटर दूध लेकर घर आ रहे किसान को आंदोलनकारियों ने सुबह 8.15 बजे सरकारी अस्पताल के सामने रोक लिया, उन्होंने पहले दूध बहाया इसके बाद किसान के साथ मारपीट की। मामले में रिपोर्ट लिखाई गई। राजोदा में कैलोद चौराहे पर निजी वाहनों को रोक कर किसानों ने चेकिंग की, सुबह से खुली दूध डेयरियां भी बंद करवा दी गईं। खंडवा में बसों की चेकिंग में मिली सब्जी किसानों ने सड़क पर फेंकी। महाराष्ट्र से आया दूध का वाहन भी रोका, जिसके बाद ड्राइवर वाहन को थाने ले गया। वहां पुलिस के संरक्षण में दूध ज्यादा कीमत में बिका। शाजापुर में सांची दूध की सप्लाई होने से स्थिति कुछ सामान्य हुई, लेकिन खुला दूध अब भी नहीं मिला। यहां सब्जी की सप्लाई बंद रही। शाजापुर में करीब बड़ी संख्या में किसान सड़क पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मंदसौर में 300 लीटर दूध एक कार से जब्त हुआ, जिसके बाद जिला अस्पताल में इसे बांट दिया गया। कई जगह किसानों का विरोध जारी रहा उन्होंने रोक-रोकर वाहनों की चेकिंग की। दूध और सब्जी की किल्लत के चलते कई जगह आम लोगों ने किसानों का विरोध किया। लोगों का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। झाबुआ और आलीराजपुर में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा, यहां सामान्य रूप से मंडी खुली और दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। हालांकि मंड़ि‍यों में सब्जी की आवक पहले की अपेक्षा कम रही। खरगोन सब्जी मंडी में हालत सामान्य रहे लेकिन सब्जियों के भाव आसमान पर रहे। इंदौर और धार में किसानों आंदोलन के चलते व्यापारी खरगोन नहीं पहुंचे। यहां दूध की सप्लाई भी सामान्य रही। रविवार को सब्जी मंडी बंद रह सकती है। जिले के भीकनगांव में सब्जी का व्यापार जारी। यहां सांची के दूध की सप्लाई भी हुई, गड़बड़ी की आशंका के चलते अमूल का दूध नहीं मंगवाया गया। जानकारी के मुता‍बिक सांची का 10 हजार लीटर दूध यहां सप्लाई हुआ। बड़वानी में किसान आंदोलन का असर नहीं रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2017

jail

    नीमच  जिले की कनावटी उप जेल में प्रशासन की औचक छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया. एसडीएम सहित तीन तहसीलदार और 19 पटवारियों की तरफ से की गई इस कार्रवाई के दौरान कैदियों के पास से कई धारदार चाकू, नेलकटर्स, लाइटर्स और खाने पीने की वस्‍तुएं जब्त की गईं।  दरअसल, जिले की कनावटी उप जेल में कैदियों को वीआईपी सुविधा देने को लेकर आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. इसकी शिकायत उच्‍च स्‍तर तक की गई, जिसे लेकर एसडीएम आदित्‍य शर्मा ने दलबल के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।  जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्‍टर रजनीश श्रीवास्‍तव के आदेश पर एसडीएम आदित्‍य शर्मा, तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार, जीरन तहसीलदार सहित 19 पटवारियों के साथ एसडीएम ने सभी 399 कैदियों की तलाशी ली।  जहां किसी के पास धारदार चाकू, नेलकटर, ब्लैड, स्टील की चम्मच, खाद्य सामग्री सहित कई अवैध वस्तुएं मिलीं. लगातार साढ़े तीन घण्टे चली कार्रवाई से जावद जेल में भी हड़कंप मच गया।  एसडीएम ने बताया कि, वे पंचनामा बना कर जिला कलेक्‍टर रजनीश श्रीवास्‍तव को सौंपेंगे. चार साल बाद हुई चेकिंग में और भी खुलासे होने की संभावना है. गौरतलब है कि कनावटी जेल में पहले वर्ष 2012 में तत्कालीन एसपी और कलेक्टर ने भी चेकिंग की थी. उस दौरान मादक पदार्थ हथियार सहित अन्य उपकरण मिले थे।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.