Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.   पहली कैबिनेट बैठक में पास होगा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव : उमर.   प्रादेशिक सेना के लापता जवान का शव अनंतनाग के जंगलों से बरामद.   जम्मू-कश्मीर में संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत : राहुल गांधी.   महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने दी कांग्रेस को चुनौती.   आरबीआई ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट 6.50 फीसदी पर रखा बरकरार.   कांग्रेस ने सरकार से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.   यात्रियों से भरी बस ट्रैक्टर से जा टकराई बीस से ज्यादा यात्री घायल.   लाडली बहना योजना पर मप्र से महाराष्ट्र तक गरमाई सियासत.   विकास की बात पर बिफरे ज्योरिादित्य सिंधिया.   रेलवे ट्रैक पर नव दंपति का मिला क्षत-विक्षत शव.   हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन ने बता दिया जनता मोदी के साथ- विष्णुदत्त शर्मा.   मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का हो रहा चंहुमुखी विकास - उप मुख्यमंत्री साव.   मुख्यमंत्री साय का 10 अक्टूबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित.   कृषि मंत्री नेताम ने पुलिस टीम को किया सम्मानित.   जल जीवन मिशन से दूरस्थ ग्राम राजादेवरी की बदली तस्वीर.   करंट से मादा भालू और दो शावकों की हुई मौत.   दिवाली और छठ के दौरान चलाई जाएंगी 6556 स्पेशल ट्रेनें.  

बुरहानपुर News


bhopal, Work of water supply , almost complete

भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा विश्‍व बैंक के सहयोग से बुरहानपुर में जलावर्द्धन परियोजना का कार्य किया जा रहा है जो कि पूर्णता की ओर है। नगरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए ताप्ती नदी पर इंटेक-वैल लगाया गया है। वहीं जल को शुद्ध करने के लिए 50 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र भी स्थापित किया गया है। शोधित जल उपलब्ध होने से जल-जनित बीमारियों का जोखिम भी कम रहेगा।   जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल के संग्रहण के लिए 8 ओवर हैड टेंक बनाए गए है साथ ही मौजूदा 4 ओवर टैंक का इस्तेमाल भी जल संग्रहण के लिए किया जायेगा। हर घर जल पहुँचाने के लिए 296 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन बिछाई बिछा दी गई है। नल कनेक्शन देने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। अब तक कुल 35 हजार से अधिक नल कनेक्शन दे दिए गए है।   उन्‍होंने बताया कि बुरहानपुर जलावर्धन योजना अंतर्गत जोन क्रमांक 5 शिवाजी नगर, जोन क्रमांक 6 मरीचिका गार्डन एवं जोन 10 इंदिरा कॉलोनी में जलावर्धन योजना द्वारा न्यू वॉटर सप्लाई सिस्टम से नई पाइपलाइन में प्रतिदिन पानी सप्लाई किया जा रहा है और नगर निगम द्वारा पुरानी जल प्रदाय व्यवस्था को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। वहीं जोन क्रमांक 1 सुभाष स्कूल, ,जोन क्रमांक 2 किला व जोन क्रमांक 3 में भी जलावर्धन योजना अंतर्गत प्रतिदिन पानी सप्लाई किया जा रहा है एवं ओल्ड सिस्टम को बंद करने की प्रक्रिया भी जारी है। परियोजना में शेष 4 जोन जिनमें जोन क्रमांक 4 लालबाग, जोन क्रमांक 8Aट्रांसपोर्ट नगर ,जोन क्रमांक 8बी सिंधीपुरा, जोन क्रमांक 9 आजाद नगर में भी लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र जल आवर्धन योजना अंतर्गत वाटर सप्लाई द्वारा कवर किया जा चुका है एवं शेष कमिश्निंग का कार्य प्रगतिरत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 October 2024

Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

MP ministers got charge of the district

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सोमवार (12 अगस्त) को जिले के प्रभारी मंत्रियों के नामों का ऐलान किया. मध्य प्रदेश के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश के के 32 मंत्रियों लगभग सभी जिलों की जिम्मेदारी मिल गई है.  कई मंत्रियों को एक से ज्यादा जिले दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 महीने बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद जबलपुर, इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है.  मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास और राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल की जिम्मेदारी दी गई है. जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि सीनियर मंत्रियों को बड़े जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी, ठीक उसी प्रकार से प्रभार वितरित किए गए हैं. कुंवर विजय शाह को रतलाम और झाबुआ, कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार, प्रहलाद सिंह पटेल को भिंड और रीवा,  राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम, करण सिंह वर्मा को मुरैना और सिवानी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट और कटनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह संपतिया उईके को सिंगरौली और अलीराजपुर, तुलसी सिलावट को ग्वालियर और बुरहानपुर, एदल सिंह कंसाना को दतिया और छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर और नीमच, गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर और गुना, विश्वास सारंग को हरदा और खरगोन का जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर और निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर और उमरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवपुरी और पांढुरना, चैतन्य कश्यप को भोपाल और राजगढ़, इंदर सिंह परमार को पन्ना और बड़वानी, राकेश शुक्ला को श्योपुर और अशोक नगर, रामनिवास रावत को मंडला और दमोह का प्रभार मिला है.  मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर को सीहोर और टीकमगढ़, धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी और गौतम टेटवाल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन का प्रभार दिया गया है. इसी क्रम मेंलखन पटेल को विदिशा और मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मेहर का प्रभार दिया गया है

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

burhanpur, bus , deep gorge

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां इंदौर से महाराष्ट्र जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस सवार करीब 20 यात्री घायल हुए है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही कि एक्सीडेंट में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे।   जानकारी अनुसार घटना बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की है। रॉयल ट्रेवल्स की बस इंदौर से महाराष्ट्र के जा रही यात्री थी। इस दौरान बुरहानपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जन्सोदी के पास कलोरी घाट पर शनिवार सुबह करीब छह बजे चढ़ते समय बस आगे न जाते हुए अचानक रिवर्स होकर 100 फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने एक दूसरे की मदद कर सभी को बाहर निकाला गया। बस में सवार 45 में से 20 यात्री घायल हो गए। घायलों के हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। सभी को एंबुलेंस की मदद से बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के मुताबिक, बस एक्सीडेंट में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। कोई भी गम्भीर नहीं है। हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

burhanpur, 180 wedding guests , truck

बुरहानपुर। शहर के रेणुका माता मंदिर के पास मंगलवार दोपहर के समय फर्राटे भर रहे एक ट्रक में एक ऐसा नजारा देखा गया, जो संभवत: इससे पहले नहीं देखा गया होगा। लोक परिवहन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस ट्रक में 60 बच्चों, 80 महिलाओं और 40 पुरुषों सहित कुल 180 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। ये लोग महाराष्ट्र सीमा पर बसे पाडलिया गांव से सारोला बारात में शामिल होने जा रहे थे।     जिस समय यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे और स्टाफ ने इन लोगों को ट्रक से उतारा तो चौंक गए। ट्रक की ऊपरी केबिन और अंदर के केबिन से लेकर पीछे तक उन्हें इस तरह भरा गया था कि छोटे बच्चों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। गनीमत थी कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। यातायात थाना प्रभारी सभी को थाने लेकर पहुंचे और पहले उन्हें पानी पिलाया। इसके बाद ग्रामीणों को इस तरह सफर करने के दुष्परिणाम बताते हुए। दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।     थाना प्रभारी झिंजोरे ने कहा कि माल वाहक में इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों का परिवहन काफी खतरनाक हो सकता था। नियमों को तार-तार करने वाले इस ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 2212 को शेख रफीक नाम का चालक चला रहा था। यातायात पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाया है। ट्रक को जब्त किया जा सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

burhanpur, Income Tax ,Rana Marble

बुरहानपुर। दिल्ली से आई आयकर विभाग और सेंट्रल सीजीएसटी की टीमों ने बुरहानपुर में शुक्रवार सुबह एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम लालबाग रोड स्थित राणा मार्बल पर जांच करने पहुंची। इस दौरान सेंट्रल सीजीएसटी की टीम भी मौजूद है। इसके अलावा शहर में चार अन्य संस्थाओं पर दबिश दी गई है। फिलहाल कार्यवाही जारी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी से इनकार किया है।     राणा मार्बल के संचालक जुगल किशोर चांडक हैं। उनकी दुकान लालबाग रोड पर स्थित है, जबकि संचालक का घर लालबाग रोड पर ताप्ती हॉस्पिटल के पास है। सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीम संचालक के घर पहुंची और यहां से उन्हें अपने साथ लेकर दुकान आई। इसके बाद टीम ने सर्वे की कार्यवाही शुरू की, जबकि एक टीम घर पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राणा मार्बल का स्थानीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन नहीं है। संस्थान का रजिस्ट्रेशन दिल्ली से है, इसलिए टीम दिल्ली से आई है। अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।     इसके अलावा अलग-अलग टीमें मेक्रो विजन एकेडमी के संचालक शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे, इंजीनियर प्रवीण चौकसे, सीए प्रशांत श्रॉफ और कारोबारी मनोहर कामरानी के ठिकानों पर भी सर्चिंग कर रही हैं। आयकर विभाग के साथ सेंट्रल जीएसटी की टीम भी इसमें शामिल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 October 2023

burhanpur, Bajrang Bali,Digvijay

बुरहानपुर। जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग बली को आप मानते हो, बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करना धार्मिक था कि अधार्मिक? मैं मोदी जी से कहता हूं कि आपने बजरंग बली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। माफी मांगिए। मैं हनुमान भक्त हूं और कमलनाथ मुझसे बड़े हनुमान भक्त हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा में देश की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई है। मोदी जी ने हमारी आस्था को अपमानित किया है, इसके लिए मोदी जी माफी मांगें। दिग्विजय सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ ही नहीं हुआ। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शिवराज सिंह जी आपके जैत गांव में आपका निवास जहां है, वहां के आपके रिश्तेदारों की सूची हमारे पास है, जिनके कर्जे माफ हुए हैं। कमलनाथ का सिख दंगों से कोई लेना-देना नहीं सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय के ट्वीट को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि 1984 में हुए दंगों को लेकर लगभग 40 साल बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई। अटल जी के समय भाजपा की सरकार 6 साल रही। केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारें रहीं। आज तक मुकदमा दायर क्यों नहीं हुआ कमलनाथ जी पर। सिख दंगों से उनका कोई लेना-देना नहीं था। दिग्विजय ने कहा कि आप छिंदवाड़ा के सिख लोगों से पूछ लीजिए कि कमलनाथ ने उनके लिए कितना किया है, प्रदेश के हमारे सिख समुदाय के लिए कितना किया है। फार्च्यूनर में घूम रहे महाराज और शिवराज भाजपा के लोग दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भाजपा बंट गई है। शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा। आपके बुरहानपुर में भी कई आरएसएस और जनसंघ के परिवारों में जाकर पूछ लो, जो दलाल भाजपा के नए-नए ठेकेदार तैयार हो गए हैं। महाराज और शिवराज भाजपा वालों के पास फॉर्च्यूनर है, पुराने जनसंघियों के पास साइकिल तक नहीं है। साइकिल से चल-चल के, चने खा-खा के, जिन्होंने जनसंघ को जमाया, कहां हैं वो लोग? कौन पूछ रहा है उनको?

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2023

burhanpur,Direct collision ,bus and truck

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा। मंदसौर और टीकमगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसों के बाद मंगलवार दोपहर बुरहानपुर में भी एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। यहां बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण भी कि दोनों ही वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्रायवर की मौत हो गई, जबकि बस सवार करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर निंबोला पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार घटना किलर हाइवे के नाम से कुख्यात इंदौर-इच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग की है। बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7109 इंदौर से बुरहानपुर होकर महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे असीरगढ़ के आगे अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेड 3358 से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में ट्रक व बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में फंसे उसके शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। ट्रक में सीमेंट के बड़े-बड़े पाइप लदे थे। हादसे में वे भी टूट गए। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सराफत खान निवासी चापोरा थाना शाहपुर के रूप में की गई है। वहीं घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए है। बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में बोहरा समाज के काफी लोग थे। वे सैयदना के दर्शन के लिए बुरहानपुर आ रहे थे। यात्रियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। अंधे मोड़ पर चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की और अपनी साइड छोड़कर गलत साइड से बस दौड़ा रहा था। यह है घायलों के नाम इंदौर निवासी आमिर सैफुद्दीन (70 वर्ष), जकीउद्दीन (75 वर्ष), रुखसाना (65 वर्ष), ओमप्रकाश (59 वर्ष), वर्षा (27 वर्ष), उसका पति कुलदीप (32 वर्ष), मधुकर तोताराम (60 वर्ष), निरमाली पत्नी मधुकर (55 वर्ष), रत्ना पाठक (40 वर्ष), किरण पाठक (18 वर्ष), अदिति पाठक (22 वर्ष) , सचिन सुखदेव (27 वर्ष), सिरसोदा बुरहानपुर निवासी मोहित पुत्र संतोष (21 वर्ष), बोदरली निवासी अंकिता (21 वर्ष), बंभाड़ा निवासी मालती (21 वर्ष), जैनाबाद निवासी जावित्री बाई (70 वर्ष), पंधाना निवासी कैलाश (21 वर्ष) और नांदुरा खुर्द निवासी रोहित (23 वर्ष) घायल हुए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2023

burhanpur,  Mukhyamantri Kanyadan Yojana

बुरहानपुर। शाहपुर में स्व. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी सरकार की सालों से संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का एक नियम ही बदल दिया। बुरहानपुर में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामग्री की बजाए सीधे राशि खाते में दी जाएगी।   मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को शाहपुर में थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खातों में 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि सिंगल क्लिक से भुगतान की। 25 महाविद्यालय के 1390 विद्यार्थियों के खाते में दो करोड़ 98 लाख 4 हजार 223 रुपये की छात्रवृत्ति डाली गई, जिसमें करीब 2 करोड़ से अधिक बुरहानपुर जिले के विद्याथियों के खातों में आई। मुख्यमंत्री ने 81.25 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। साथ ही दिव्यांगों को मोटराइस्ड ट्राईस्किल, एमएसआईडी किट, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना में लेपटाप बांटे। अजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों को ट्रेक्टर, स्कूटी की चाबी सौंपी।   सरकार भर रही हर वर्ग के निर्धन बच्चों की फीस मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़े। सरकार ने हर वर्ग के निर्धन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और मेधावी विद्यार्थी योजना प्रारंभ की गई है। उच्च शिक्षा की फीस सरकार भर रही है। कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली बेटियों को अब स्कूटी भी प्रदान की जाएगी। प्रदेश में अब मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई भी हिंदी में प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश में बहन, बेटियों का सम्मान सर्वोच्च है। मैं हमेशा उनके कल्याण के लिए कार्य करता रहता हूँ। लाड़ली बहना योजना का लाभ उन बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख से कम है और 5 एकड़ से कम जमीन है। योजना के लाभ के लिए बहनों को कोई प्रमाण.पत्र नहीं देना होगा। उनके ई-केवाईसी भरवाए जाएंगे, इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। हर केवाईसी के लिए सरकार स्वयं 15 रुपये देगी। यह भी कहा- - शाहपुर में जमीन चिन्हित होने पर स्टेडियम के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। शाहपुर नगर परिषद कार्यालय का नाम स्व नंदकुमार चौहान के नाम पर किए जाने और विकास के लिये एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्या को दी जाने वाली सामग्री के संबंध में कुछ शिकायत मिलने पर यह निर्णय लिया गया है कि अब कन्या को सामग्री के स्थान पर योजना की पूरी राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी। - प्रदेश में आगामी 1 अप्रैल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। - मुख्यमंत्री से हेलीपेड पर घाघरला के ग्रामीणों ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उन्हें 21 मार्च को भोपाल आने को कहा। वहीं मंच से सीएम ने कहा-खंडवा, बुरहानपुर, शाहपुर में वन कटाई नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए चर्चा कर रहे हैं। यह भी हुआ- -सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि स्व. नंदकुमार चौहान के बताए रास्ते पर चल कर हम जनता की सेवा करेंगे। हर्षवर्धन चौहान ने आभार माना। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक नेपानगर सुमित्रा कास्डेकर, विधायक ठा सुरेन्द्र सिंह, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे, मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश कुमार गुप्ता, डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2023

bhopal,Chief Minister , Nand Kumar Singh Chauhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बुरहानपुर जिले के शाहपुर में पूर्व सांसद स्व.नंदकुमार सिंह चौहान (नंदु भैया) की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में 11 करोड़ 52 लाख लागत के चार विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 69 करोड़ 73 लाख रुपये लागत के 7 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।     मुख्यमंत्री ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नंदू भैया मेरी आंखों में बसे हैं, रोम-रोम में रमे हैं। उनके साथ इतने वर्षों तक काम किया कि हर सांस में नंदू भैया हैं। इतने उत्तम नेता को हमने जल्दी खो दिया। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ है। उनकी प्रतिमा सदैव हमें प्रेरणा देती रहेगी।     उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के जो चिह्न दिखाई देते हैं, उन सब पर नंदू भैया का ही नाम लिखा है। वे जनता के कल्याण के लिए दिन और रात मेहनत करते थे। बीमार होने के बाद जब तक होश में रहे, वे अपने क्षेत्र की जनता की भलाई के बारे में ही बात करते थे। नंदू भैया से जब भी मेरी बात होती थी. वे खंडवा, बुरहानपुर और शाहपुर की जनता की मांगों के बारे में बात करते थे। जब तक वे होश रहे जनता उनके दिल में रही।   उन्होंने कहा कि हम सब आज पूर्व सांसद स्व. नंद कुमार सिंह चौहान जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। स्व. नंदू भैया जिये तो जनता के लिए और दुनिया से जब विदा हुए तब भी जनता के लिए सेवा कार्य करते हुए विदा हुए।     मुख्यमंत्री चौहान ने शाहपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 330 करोड़ राशि रुपये का वितरण एवं विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।     इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैंने पिछड़ा वर्ग के 2 लाख 90 बेटा-बेटियों के खाते में 330 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली है, ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई तकलीफ ना हो। हमारे बच्चे ठीक से पढ़े लिखे और आगे बढ़ें, इसके हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मैं पिछड़े वर्ग के अपने बेटा-बेटियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वे हमेशा पढ़ें और आगे बढ़ें।   उन्होंने कहा कि खंडवा में नंदू भैया की पहल पर ही मेडिकल कॉलेज खोला गया है। हम एसटी-एससी वर्ग के बच्चों के खाते में भी छात्रवृत्ति की राशि डाल रहे हैं। अकेली हमारी सरकार है, जिसने सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है, उनके खाते में भी राशि डाली जाएगी। 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ समेत अन्य उच्च शिक्षा की पढ़ाई की फीस प्रदेश सरकार भर रही है। प्रदेश के ऐसे 2 लाख 37 हजार विद्यार्थी हैं, जिनकी फीस हम भर रहे हैं।   मुख्यमंत्री चौहान ने शाहपुर में सामाजिक न्याय और निःशक्त जन कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, हेलमेट और कृत्रिम अंगों का वितरण एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी दीदीयों को ट्रैक्टर व स्कूटी की चाबी प्रदान की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2023

burhanpur, Dead bodies , five people , same family

बुरहानपुर। रंग पंचमी के मौके पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डवाली के एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं। इनमें पति-पत्नी और तीन नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। युवक ने पत्नी और तीन मासूम बच्चियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि परिवार के सभी लोगों का स्वास्थ्य खराब रहता था और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। युवक घर पर ही किराना की दुकान चलाता था। घर में मिले शवों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले घर के मुखिया ने पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या की। इसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि मरने वालों के नाम मनोज (40), उसकी पत्नी साधना सिंह (35), बेटी नेहा (पांच), तनु (आठ) और अक्षरा (10) है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद घर खोल कर देखा तो मनोज, उसकी पत्नी और उनकी बच्चियों के शव अलग-अलग कमरे में थे। मनोज फांसी पर लटका हुआ मिला। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है और ऐसा लग रहा है कि यह घटना शनिवार की रात हुई है।   इस घटना के बाद से गांव में पूरी तरह से मातम छाया हुआ है, क्योंकि आज रंग पंचमी का त्यौहार है। लोग रंग-गुलाल और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे, लेकिन यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2023

burhanpur, Encroachers attacked , forest

बुरहानपुर। जिले के घाघरला में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए जंगल में गई पुलिस और वनकर्मियों की टीम पर शनिवार सुबह अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। तीर, गोफन और पत्थरों से किए गए इस हमले में कुछ ग्रामीणों समेत 12 लोग घायल हुए हैं और कई वाहनों के शीशे टूट गए हैं। एक ग्रामीण की पीठ और वनकर्मी के हाथ में तीर लगा है, जिन्हें ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है।   बुरहानपुर‎ जिला मुख्यालय से करीब 30‎ किमी दूर घाघरला के जंगल में‎ 300 से अधिक अतिक्रमणकारी घुसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे जंगल में पहुंची थी। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पत्थर, तीर और गोफन से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घबराकर पुलिस टीम लौट आई। इस हमले में एक ग्रामीण की पीठ तथा वनकर्मी के हाथ में तीर लग गया, वहीं, कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बुरहानपुर एसडीएम के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।   गौरतलब है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा की जा रही जंगल की कटाई को रोकने के लिए यहां के‎ स्कूल में एक-डेढ़ हफ्ते से‎ विशेष सशस्त्र बल के 100 हथियारबंद‎ जवान 200 से ज्यादा‎ वनकर्मी भी तैनात हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम पर हुए हमले के बाद मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पहुंचे। जंगल बचाने के लिए पुलिस टीम का सहयोग कर रहे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया तो एसपी ने उन्हें समझाइश दी कि हमने और फोर्स बुलाया है। आप निश्चिंत रहें, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2023

burhanpur, Truck collided, Eicher, 5 people died

बुरहानपुर। देड़तलाई शेखपुरा के बीच हाईवे पर ट्रक और आयसर के बीच भीषण टक्कर के बाद सभी दहल गए। दरअसल इस हादसे में एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 मजदूर घायल हो गए। घायलों को देड़तलाई पुलिस चौकी पुलिस ने खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर चित्कार मच गई। यहां काफी लोगों भीड़ जमा हो गई। हाईवे किनारे एक लाइन से शव पड़े थे तो वहीं उनके परिजन विलाप करते नजर आए। मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर सुंदरदेव जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गन्ने से भरा ट्रक देड़तलाई से खंडवा की ओर जा रहा था। इस दौरान दोपहर 2 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। देड़तलाई चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया ट्रक और आयशर के बीच आमने सामने से टक्कर हुई। ड्रायवर साइड से जाकर बॉडी टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में उपचार के लिए ले जाया गया। देड़तलाई मप्र महाराष्ट्र की बार्डर पर है। यह जिला मुख्यालय से करीब 62 किमी दूर है। आयशर में सवार मजदूर सुंदरदेव खालवा जिला खंडवा के रहने वाले हैं। मजदूर आकोट से आ रहे थे और सुंदरदेव खालवा जिला खंडवा जा रहे थे। हादसे में यह 9 लोग हुए घायल- बसंती पति श्रीराम उम्र 45, गणेश रामचरण 10 साल, छारा सिंह श्रीराम 7 साल गंभीर, रविंद्र रमेश 10 साल, मुन्नी बाई रामचरण 48, रामसिंग मोतीलाल 40 गंभीर, कौशल्या जीकेश 15, जगन कमल 13 साल, चंदाबाई नानकराम 35 साल सभी निवासी सुंदरदेव तहसील खालवा जिला खंडवा। इन 5 लोगों की हुई मौत- - पार्वती रामसिंग दिनकर जाति कोरकू 32 साल निवासी सुंदरदेव, नंदिनी रामसिंग दिनकर 12 साल, दुर्गा कालु तंदिलकर कोरकू 14, रमेश मंगल 35 साल, जामवंती बाई रमेश 32 साल सभी निवासी कोरकू। जिला हॉस्पिटल पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष देडतलाई शेखपुरा के बीच भीषण टक्कर हुई। घटना में घायलों को बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना, डॉक्टरों को उचित उपचार हेतु निर्देश दिए। और इधर........। ग्राम दापोरा के पास हादसा, 3 महिलाएं घायल, एक व्यक्ति की मौत बुरहानपुर। मंगलवार रात दापोरा के पास हुए एक हादसे में खाना बनाकर ढाबे से लौट रही तीन महिलाएं घायल हो गई तो वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8 बजे ऐपे वाहन में सवार होकर काम से वापस लौट रही महिलाओं के वाहन को आयशर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम अंर्तुली की रहने वाली महिलाएं तुरसा बाई, कोकिला बाई सुभाष और संगीता बाई पति सखाराम शाहपुर घायल हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। महिलाएं भोजन बनाने का काम करती है। वह रात करीब 8 बजे काम से वापस लौट रही थी तब उनके ऐपे वाहन को आयशर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कृष्णा नामक एक व्यक्ति की मौत हुई है। घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2023

बुरहानपुर को हर घर जल प्रमाणित जिला घोषित करने के लिए सम्मान

म.प्र. को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में पश्चिम जोन में प्रथम पुरस्कार   मध्यप्रदेश के बुरहानपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022  पुरस्कार समारोह में हर घर जल प्रमाणित जिला घोषित करने के लिए सम्मानित किया गया। बुरहानपुर में सभी गाँव ने ग्राम सभाएँ आयोजित कर सत्यापित किया कि उनके सभी घरों, शालाओं और आँगनवाड़ियों में सुरक्षित पीने का पानी सही मात्रा में नियमित रूप से मिल रहा है। स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु ने ये पुरस्कार प्रदान किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव और बुरहानपुर कलेक्टर  प्रवीण सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किये। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  गिरिराज सिंह, जल शक्ति मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और बिश्वेश्वर टुडु उपस्थित थे। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में पश्चिम जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने ग्रहण किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में भोपाल को प्रथम एवं इंदौर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सुजलम 1.0 अभियान में श्रेष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को प्रथम और सुजलम 2.0 अभियान में चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ये पुरस्कार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदान किये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 October 2022

 rescue

गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया   बुरहानपुर में  तेज बारिश के चलते  नेपानगर के पांधार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी  में  दो युवक फँस गये |  जिनको जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला  |  नेपानगर में तेज बारिश होने के कारण देर शाम  पांधार नदी में अचानक पानी बढ़ गया  | इसी बीच  नदी के तेज बहाव में दो युवक  फस गए  |   करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवकों को नदी से बाहर निकाला गया  |   एसडीएम  ने  बताया कि शाम करीब छह बजे भवानी नगर निवासी उदय वागले  और आर्यन पटेल नदी में आई बाढ़ के पानी को देखने गए थे  | तभी तेज बारिश के चलते अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया  | जिससे ये दोनों युवक नदी में फस गए | सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा  |  जहाँ गोताखोरों और होमगार्ड की मदद से काफी मुश्किलों के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया  | 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 July 2021

jan sunvai me pauche ghode

कलेक्टोरेट में घुसाए घोड़े  घोड़ों को कलेक्टोरेट लाए किसान आवारा घोड़ों को लेकर जब किसानों की समस्याओं का समाधान अधिकारीयों ने नहीं किया  तो परेशान किसान ने कुछ आवारा घोड़ों को पकड़ा और उन्हें कलेक्टोरेट जन सुनवाई में ले आये कलेक्टोरेट में घोड़ों को देखकर अफसर भी हैरत में पड़ गए बुरहानपुर कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में घोड़े देखकर लोग अचरज में पड़ गए  करीब 12 घोड़ों को शहर से सटे गांव पातोंडा के किसान हांककर लाए और जनसुनवाई में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को शिकायत की कि ये हमारी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसानों के अनुसार बीमार होने पर इन घोड़ों को मालिकों ने छोड़ दिया है   किसानों ने बताया कि एडीएम रोमानुस टोप्पो को कक्ष से बाहर बुलाकर परिसर में खड़े घोड़े दिखाए  उन्हें ज्ञापन सौंपकर एक हफ्ते के अंदर समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी एडीएम ने नगर निगम को निर्देशित किया कि इन घोड़ों को पकड़कर कांजी हाउस में डालें और उनके मालिकों को ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें   किसानों ने बताया कि बुरहानपुर और लालबाग के घोड़ा पालकों ने 25 से 30 बीमार घोड़ों को छोड़ दिया है, जो गांव में हमारी फसलें उजाड़ रहे हैं   बीते सीजन में भी प्याज और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था   इस सीजन में कपास, धान व अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं   पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला किसानों ने बताया कि वे दो दर्जन से ज्यादा घोड़ों को हांककर कलेक्टर के पास ला रहे थे, लेकिन आधे से ज्यादा बीच रास्ते से भाग निकले   20 से अधिक किसान घोड़ों को हांकते हुए गांव से शहर तक आए थे  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2019

अर्चना चिटनिस

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि प्रदेश में कुपोषण नियंत्रण के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ कृषि और इससे संबंधित विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। श्रीमती चिटनिस पोषण परिपूर्ण ग्राम की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए विशेषज्ञ समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि गाँव में कृषि एवं अनुषांगिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण आवश्यकताओं को स्‍थानीय उपज से पूरा कर कुपोषण से निजात दिलायी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्रों के समन्वय से प्रत्येक परियोजना में एक ग्राम को पोषण परिपूर्ण ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना है। इस अवसर पर जिलों से आए कृषि वैज्ञानिकों ने कार्य-योजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, आईसीडीएस प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, कृषि विज्ञान केन्द्र जोन-7 अटारी के निदेशक कृषि वैज्ञानिक श्री अनुपम मिश्र, संचालक कृषि उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 July 2017

bjp vin

नेपानगर से जीतीं भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का परचम लहराया , सबसे पहले परिणाम नेपानगर से आए। यहां मंजू दादू ने 40,000 से ज्यादा मतों के अंतर से कांग्रेस के अंतर सिंह बर्डे को हराकर जीत हासिल की। वहीं, शहडोल में भी भाजपा के ज्ञान सिंह ने 57 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस की हिमाद्री को हराया।  जनता का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं: मंजू अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुए मंजू ने कहा कि, आप सभी का शुक्रिया करने के लिए पूरे दादु परिवार के पास शब्दकोष नहीं है। आप सभी ने हमारे परिवार पर जो प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखा है वह एक मिसाल की तरह सदा मुझे एक सुखद एहसास कराता रहेगा। यह जीत मैं आप सभी से लाडले विधायक स्व. राजेन्द्र जी दादु को समर्पित करती हूं। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के ज्ञान सिंह और कांग्रेस की हिमाद्री सिंह के अलावा 15 और प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं, नेपानगर में भाजपा की मंजू दादू, कांग्रेस के अंतरसिंह के अलावा दो अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। शहडोल लोकसभा उपचुनाव भाजपा सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते हुआ है। वहीं, नेपानगर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा विधायक राजेन्द्र दादू के निधन के कारण हुआ।              

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2016

gyan singh

  शहडोल उपचुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने को दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने फायदे के रूप में देख रहे हैं। भाजपा का मानना है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने से उसे फायदा होगा और उसकी जीत क आंकड़ा बढ़ेगा। वहीं कांगे्रस का मानना है कि उम्रदराज ज्ञान सिंंह के बजाए जनता ने युवा हिमाद्री को पसंद किया है। कांगे्रस का दावा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने का इसका कांग्रेस को मिलना तय है। कांग्रेस का दावा है कि उसकी प्रत्याशी अप्रत्याशित जीत दर्ज करेंगी। उसका कहना है कि नोटबंदी मुद्दे का लाभ भी उसे मिलेगा। शहडोल में जहां चार प्रतिशत बढ़ा है, वहीं नेपानगर में चार फीसदी घटा है। नेपानगर में पहले हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 76 था जो इस बार उपचुनाव में 72 प्रतिशत तक आ गया है। दूसरी ओर शहडोल में 62 प्रतिशत मतदान पूर्व में हुए चुनाव में हुआ था जो इस बार 66 प्रतिशत तक पहुंच गया। मुद्दाविहीन थी कांग्रेस, लीड बढ़ना तय: ज्ञान सिंह भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के आदिमजाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह का कहना है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पूरे शहडोल संभाग में कराए गए विकास कार्यो को मुद्दा बनाकर लड़ा गया है। मुख्यमंत्री की सभाओ में उमड़ी भीड़ यह बताने को पर्याप्त थी कि जनता उनके कामों से खुश है। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भी विजय भाजपा की ही होगी। चार फीसदी मतदान बढ़ने पर ज्ञान सिंह का कहना था कि लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है।  हिमाद्री बेटी जैसी हिमाद्री को लेकर दिल को देखों चेहरा न देखों गाना गाने वाले ज्ञान सिंह का कहना है कि राजनीति अलग बिषय है पर हिमाद्री हमारे समाज की है और मेरे लिए बेटी जैसी है। मैंने यह गाना उसके लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए गाया था। वे कहते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में मुद्दाविहीन थी। यही वजह है कि उसने इस गाने को मुद्दा बनाया और नोटबंदी पर कुप्रचार कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया। जनता समझ चुकी, भाजपा सिर्फ घोषणा करती रही: हिमाद्री उधर हिमाद्री सिंह ने भी दावा किया है कि इस बार कांग्रेस यहां से हर हाल में जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव तो उन्होंने कई देखे हैं, लेकिन यह चुनाव खुद लड़ा। इसका अनुभव अलग रहा है। लोगों अभूतपूर्व सहयोग मिला है। युवाओं ने एक मित्र के रुप में मुझे देखा, तो वहीं बड़ों ने छोटी बहन और बेटी के रुप में मुझे आशीर्वाद दिया। इतना आशीर्वाद बेकार नहीं जा सकता। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने खुले मन से पार्टी के लिए प्रचार किया। यहां का विकास हमेशा कांग्रेस ने ही करवाया है, भाजपा सिर्फ घोषणा ही करती रही। जनता यह बात समझ चुकी है। इसलिए यहां पर कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है।  वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी को शहडोल लोकसभा क्षेत्र की जनता जान गई है। दोनों में अंतर उसे पता है। भाजपा सरकार ने काम किए नहीं और चुनाव के वक्त करोड़ों की घोषणाएं कर दी। इनसे कुछ नहीं होने वाला, जनता समझ चुकी की कांग्रेस ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। इसलिए इस बार यहां पर कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिला है। नोटबंदी को लेकर गरीबों को हुई परेशानी भी बड़ा मुद्दा था, कालेधन के नकेल कसने के झूठे दिखावे के नाम पर गरीब जनता को पाई-पाई के लिए मोहताज केंद्र सरकार ने कर दिया था। जनता इन सब मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार ने नाराज है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2016

matdan

    नेपानगर विधानसभा उपचुनाव और शहडोल लोकसभा  में मतदान को लेकर लोग उत्साहित नजर आए। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही 16 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे। वहीं अंबाडा के आदर्श मतदान केंद्र क्रं 198 में सुबह 11 बजे तक 45 फीसदी और भातखेड़ा में 40 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को मिलाकर 4 बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ।शहडोल में वोटरों  स्वागत फूलों से हुआ। दोनों जगह ही शांतिपूर्ण और शानदार मतदान हुआ।  पांच मतदान केंद्रों से 5 से वेबकास्टिंग की जा रही है। 10 स्थानों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भाजपा प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादु ने कान्हापुर में 189 नंबर केंद्र पर मतदान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंतरसिंह बर्डे ने ग्राम अम्बा में मतदान किया। सोनुद में केंद्र क्रमांक 191 की ईवीएम में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, यहां इक्का-दुक्का मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। भवानी नगर, उर्दू स्कूल के 4 केंद्रों पर यही हालात नजर आए।  ग्राम तुकईथाड में 50 लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं होने से लोगों में रोष गहराया। कांग्रेस ने मतदाताओं के नाम कटने की ऑनलाइन शिकायत चुनाव आयोग से की। जिसमें बीएलओ ज्योति महाजन के द्वारा जान बूझकर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत की गई।मतदान केंद्र क्रमांक 58 हिंदी प्राथमिक शाला में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हो गया, जिससे मतदाता परेशान हुए। सेक्टर अधिकारी इंजीनियर को लेकर पहुचे मौके पर पहुंचे और परेशानी दूर की गई। केंद्र सरकार के नेपा पेपर लिमिटिड से कार्य से हटाए गए करीब 200 श्रमिक, जो 51 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं और उनके 800 परिजनों सहित करीब 1000 लोग ने वोट डालने से इनकार कर दिया। मतदान केंद्रों पर हुआ मतदाताओं का स्वागत शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। संसदीय क्षेत्र के शहडोल जिले की जयसियंहनगर व जैतपुर, उमरिया जिले की बांधवगढ़ व मानपुर, अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा एवं कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 2070 मतदान केन्द्रों में 16 लाख 787 मतदाता मतदान करेंगे। 4 बजे तक शहडोल में कुल मतदान 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गया। संसदीय क्षेत्र के कटनी में बड़वारा विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह ने भी सुबह मतदान किया। कटनी में मतदान केंद्र क्रमांक 180, 57 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण बदली गईं। कटनी में कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह से पुलिस ने कहा था कि आप चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि मैं व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रहा हूं और अगर आप कहें तो में थाने आ जाता हूं। ऐसा कहकर विधायक सौरभ सिंह बड़वारा थाने पहुंच गए। पुलिस के अनुसार विधायक को हिरासत में नहीं लिया गया था। वे स्वयं वहां पहुंचे थे, करीब 20 मिनट रुकने के बाद वे वापस चले गए। उमरिया विधानसभा के बिजौरी गांव में 110 वर्षीय महिला रामरती ने भी मतदान किया। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी हटाई में 101 वर्ष की महिला मतदान किया, महिला का नाम द्रोपति बाई है। वहीं सारंगपुर में मतदान करने पहुंची 103 वर्ष की महिला छोटी बाई मतदान करने पहुंची।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 November 2016

शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव

शहडोल में 17 और नेपानगर में 4 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता  2766 पोलिंग बूथ पर 4000 से अधिक ईव्हीएम  बैलेट यूनिट पर दिखेंगे प्रत्याशी के फोटो ,सुरक्षा के लिए तीस कम्पनी तैनात  मध्यप्रदेश के 12-शहडोल लोकसभा (अजजा) और 179-नेपानगर विधानसभा (अजजा) के उप-चुनाव के लिये शनिवार 19 नवम्बर को सबेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 787 मतदाता हैं। इनमें 8 लाख 25 हजार 873 पुरुष, 7 लाख 78 हजार 489 महिला तथा 25 थर्ड जेंडर शामिल हैं। क्षेत्र के 18-19 आयु वर्ग के 41 हजार 750 युवा मतदाता भी पहली बार मतदान करेंगे। शहडोल एवं नेपानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीएपीएफ (केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल) और एसएएफ (राज्य विशेष सशस्त्र बल) की 15-15 कम्पनी तैनात की गयी हैं। दोनों क्षेत्र के वल्‍नरेबल पॉकेट में फ्लेग-मार्च किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला पुलिस बल के 179 अधिकारी, 2431 आरक्षक, 1813 होमगार्ड तैनात किये गये हैं। ईव्हीएम की सुरक्षा के लिये सीएपीएफ की 2 कम्पनी तैनात की गयी हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 4 मतदानकर्मी तथा 2 पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। वल्नरेबल क्षेत्र में चिन्हित 86 मतदान केन्द्र में सीएपीएफ के 2-2 जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में 19 नवम्बर तक पुराने नोट बदलवाने वाले नागरिकों की उंगली में इनएडिबल स्याही नहीं लगायी जायेगी। मतदान दल को निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान की पूर्व संध्या पर निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। मतदान टीमें रात्रि-विश्राम भी केन्द्र पर ही करेंगी। मतदान सामग्री के वितरण एवं परिवहन की व्यवस्था भी जिला मुख्यालयों पर की गयी है। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 2070 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। इनमें 300 शहरी तथा 1770 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इनमें से 385 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। मतदान के लिये 3700 ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का इस्तेमाल होगा। ईव्हीएम पर प्रत्याशी के फोटो भी लगेंगे। शहडोल लोकसभा सीट के लिये 8 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा, जिसमें 3 अनूपपुर, 2-2 शहडोल एवं उमरिया तथा कटनी जिले का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। शहडोल लोकसभा उप-चुनाव के लिये 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये 4 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार 420 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 18 हजार 659, महिला एक लाख 11 हजार 744 एवं 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। युवा 18-19 आयु वर्ग के 3046 मतदाता हैं। क्षेत्र में 296 मतदान केन्द्र में से 29 शहरी तथा 267 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। क्रिटिकल श्रेणी के 38 मतदान केन्द हैं। मतदान के लिये 386 ईव्हीएम उपलब्ध करवायी गयी हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 November 2016

शहडोल और नेपानगर उप-चुनाव

मध्यप्रदेश में शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिये दोनों क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है। विगत 17 अक्टूबर को उप-चुनाव की घोषणा के साथ अब तक 3771 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं तथा 5 विस्फोटक सामग्री जप्त हुई है। निर्वाचन क्षेत्रों से अब तक 54 अवैध हथियार की बरामदगी की गई है। सीआरपीसी की विभिन्न धारा में अब 8866 व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तथा 4700 को बाउंड ओवर किया गया। बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर 6 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार 3003 गैर-जमानती वारंट में से 974 की तामीली करवाई जा चुकी है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के 51 नाका संचालित किये जा रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2016

शहडोल और नेपानगर में उपचुनाव 19 नवम्बर को

   शहडोल और नेपानगर में उपचुनाव की तारिख चुनाव आयोग ने घोषित कर दी है। 19 नवंबर को मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 2 नवंबर है। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की ता‍रीख 5 नंवबर है। शहडोल में संसदीय सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। दलपत सिंह परस्ते के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। वहीं बुरहानपुर जिले में नेपानगर विधासभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। गौरतलब है कि चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले ही राजनीतिक दलों के नेता दोनों स्थानों पर अपने दौरे कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 October 2016

archna chitnis

महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस  महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा है कि भारतीय परंपरा में विद्यमान सामाजिक मान्यताएँ लम्बे समय तक स्वास्थ्य संवर्द्धन में सहायक रही हैं। उन्होंने कुपोषण को दूर करने में आयुर्वेदिक प्रक्रियाओं के समावेश को जरूरी बताया। श्रीमती चिटनीस ने इसके लिए आयुष विभाग के साथ प्रभावशाली रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। श्रीमती चिटनिस आज मंत्रालय में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में विधायक द्वय श्रीमती पारुल साहू केसरी तथा श्रीमती लोरेन बी लोबो ने भी सुझाव दिये।   बैठक में किशोरी बालिकाओं में एनीमिया निवारण को मिशन के रूप में लेने पर विचार-विमर्श हुआ। महिला-बाल विकास मंत्री ने किशोरी बालिकाओं को नियमित रूप से आयरन तथा विटामिन सी की गोली देने के लिए व्यवस्था करने को कहा।   श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आँगनवाड़ियों में दिए जा रहे पोषण आहार के स्वाद और उसकी उपयुक्त समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करवाना आवश्यक है। एकीकृत बाल विकास योजना के मुख्य सूचकांकों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य तथा पोषण के संबंध में जागरूकता लाने और सही जानकारी लक्षित समूह तक पहुँचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। प्रदेश में शीघ्र ही बाल-पर्व मनाने की शुरुआत की जायेगी। बैठक में स्नेह सरोकार कार्यक्रम, अटल बाल-मित्र योजना की भी समीक्षा हुई। महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं का प्रस्तुतिकरण हुआ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2016

mp no 1

    मुख्यमंत्री ने  बाँटे पौने 9 करोड़     मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर प्रदेश को देश का नम्बर वन स्टेट बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड के ग्राम नवारा में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 5000 हितग्राही को करीब 8 करोड़ 75 लाख रुपये की सामग्री वितरित की।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिवर्ष एक लाख युवा को बिना गारंटी का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क और पेयजल के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में बेहतर स्थिति बनी है। श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीणों को मकान बनाने के लिये भूमि के पट्टे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ताप्ती नदी पर दरियापुर के पास नया पुल बनाया जायेगा। नेपानगर में सड़क निर्माण के लिये 5 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जायेंगे। खकनार विकासखण्ड मुख्यालय पर अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति के विद्यार्थियों के लिये 50-50 सीटर छात्रावास बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेले में उज्जवला योजना के 5 हितग्राही को रसोई-गैस कनेक्शन भी वितरित किये।   अंत्योदय मेले में उज्जवला योजना में 531 रसोई-गैस कनेक्शन, 714 हितग्राही को एक करोड़ 5 लाख की आदान सामग्री, 133 हितग्राही को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि और उद्यानिकी विभाग की योजना में 527 हितग्राही को ट्रेक्टर, केला टिश्यूकल्चर, ड्रिप इरीगेशन आदि के लिये राशि वितरित की गयी। श्री चौहान ने प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास और शासकीय हाई स्कूल भवन मांडवा का लोकार्पण किया। उन्होंने करीब 4 करोड़ 22 लाख के 12 निर्माण कार्य का भूमि-पूजन और 5 करोड़ 64 लाख लागत के 2 शाला भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सांसद नंदकुमार चौहान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पंचायत पदाधिकारी भी मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 August 2016

सिंचाई रकबा 7.5 से बढ़कर 36 लाख हेक्टेयर हुआ

एमपी में बदल रहा है खेती का परिदृश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 10 साल पहले सिंचित रकबा मात्र 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर था, जिसे बढ़ाकर 36 लाख हेक्टेयर किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों से प्रदेश में कृषि का परिदृश्य बदल रहा है और किसानों के हित में बड़े फैसले लिये जा रहे हैं। श्री चौहान सीहोर में 3-दिवसीय कृषि विज्ञान मेले की शुरुआत कर रहे थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, जिला प्रभारी और राजस्व मंत्री रामपाल सिंह तथा सांसद आलोक संजर इस मौके पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कृषि के लिये सबसे जरूरी पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होना है। सीहोर और उसके आसपास के क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिये नर्मदा नदी को पार्वती, कालीसिंध और गंभीर नदी से जोड़ने के लिये डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया है। योजना के पूरी होने पर पूरा क्षेत्र सिंचित होगा, कृषि उत्पादन और आधारित उद्योग बढ़ेंगे। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।श्री चौहान ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली बोनस राशि का उनके व्यापक हित में उपयोग किया जायेगा। इसके लिये सरकार एक नयी योजना बनाने जा रही है, जिसमें किसान खाद-बीज पर 100 रुपये की सामग्री लेगा तो उसे मात्र 90 रुपये लौटाने होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भी समारोह को संबोधित किया।जिला पंचायत भवन, पॉलीटेक्निक तथा विकलांग पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पणमुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर में 2 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बने जिला पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के 14 करोड़ 85 लाख लागत से निर्मित भवन और 20 करोड़ 88 लाख की लागत के विकलांग पुनर्वास केन्द्र और 36 करोड़ 34 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण किया। श्री चौहान ने कृषि विज्ञान मेले में कृषि यंत्र प्रदर्शनी, कृषि गैलरी और कृषि कियोस्क का भी अवलोकन किया। उन्होंने मेले में सरकार की विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभ-पत्र वितरित किये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

लोकायुक्त छापा ,ढ़ाई करोड़ का बाबू

लोकायुक्त की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह करीब 6 बजे महेश्वर जनपद पंचायत के क्लर्क पर शिकंजा कसा। अनुपातहीन संपत्ति की सूचना पर लोकायुक्त की अलग- अलग टीमों ने क्लर्क के महेश्वर, इंदौर और पैतृक गांव माचलपुर के घरों पर दबिश दी। प्रारंभिक छानबीन और सर्च में इसके पास ढ़ाई करोड़ से भी अधिक की संपत्ति होने का पता चला है। इस बात की तस्दीक मीडिया के सामने डीएसपी जीडी शर्मा ने की। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।क्लर्क बाबूलाल पटेल जनपद पंचायत महेश्वर में सहायक ग्रेड 2 की पोस्ट पर है। लोकायुक्त की तीन टीमों ने मंगलवार सुबह एक साथ उसके तीनों घरों पर छापे मारे। मुख्य कार्रवाई महेश्वर में डीएसपी जीडी शर्मा के नेतृत्व में हुई। महेश्वर में डाक बंगला रोड पर इसके दो मकान हैं। दोनों मकानों पर लोकायुक्त टीम एक साथ पहुंची। इसके साथ ही रानीबाग के अनंतकृपा रेसीडेंसी में फ्लैट नं. 101 पर इंस्पेक्टर एसएस राघव और माचलपुर के पैतृक मकान पर डीएसपी एसएल कटारिया के नेतृत्व में टीम पहुंची।एसपी लोकायुक्त वीरेंद्रसिंह भी महेश्वर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक और उसके घरों से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि उसके पास पांच मकान (महेश्वर में तीन, माचलपुर में एक और एक इंदौर के रानीबाग में) हैं। चार प्लॉट हैं, जिनमें से एक मंडलेश्वर और तीन आईयूसी फॉम्र्स में। इसके अलावा खेती की जमीन खरीदे जाने के दस्तावेज भी मिले हैं जो उसने खरगोन जिले के खराड़ी, माचलपुर, बागदरा, दकनीपुरा, बंजारी गांव में खरीद रखी है। जमीन का कुल रकबा 33.9 एकड़ बताया जा रहा है।लोकायुक्त टीम जब पटेल के घर दस्तावेजों की जांच कर रही थी तो अफसर यह देखकर हैरत में पड़ गए कि 28 बैंकों में उसके खाते हैं। इन खातों में 14 लाख 73 हजार की रकम होने की जानकारी मिली है। घर से 67 हजार रूपए नकद और करीब 70 हजार के मूल्य का सोना-चांदी मिला है। बीमा पालिसियों में साढ़े चार लाख रूपए का निवेश भी सामने आया। घर पर एक स्कॉर्पियो और एक आल्टो कार के साथ तीन बाइक पाई गईं। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक लॉकर के दस्तावेज की जानक ारी भी मिली है। लॉकर को खुलवा कर जांच की जा रही है।आपको बता दें कि, बाबूलाल पटेल पिछले 13-14 सालों से महेश्वर में ही पदस्थ है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है। अभी क्लर्क के बैंक लॉकर, ऑफिस और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर कार्रवाई होना बाकी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

मध्यप्रदेश के लिये नई रिजर्व बटालियन के गठन की मांग

मध्यप्रदेश में नई रिजर्व बटालियन का गठन किया जाए। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान यह बात कही। केन्द्रीय श्रम मंत्री एवं ग्वालियर के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस अवसर पर उनके साथ थे। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नक्सल समस्या उन्मूलन के लिये 208वीं कोबरा वाहिनी तैनात थी जिसे अब हटा लिया गया है। अतः प्रदेश में एक नई रिजर्व बटालियन के गठन की आवश्यकता है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से रिजर्व बटालियन के गठन का आग्रह किया। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस बात को सकारात्मक रूप से लेते हुए नेता द्वय को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में कृषि विकास दर वृद्धि और किसानों को दिये जाने वाले बोनस की जानकारी देते हुए कहा कि बोनस से कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिला है और मध्यप्रदेश के कृषक उत्साहित होकर राष्ट्रीय कृषि उत्पादन में अपना योगदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विगत तीन वर्ष से निरंतर प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत की दर से कृषि उत्पाद में वृद्धि हो रही है।मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में अति वृष्टि और बाढ़ से मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल को भारी क्षति पहुँची थी। इसके अलावा फरवरी-मार्च 2014 में अति वृष्टि और ओला वृष्टि के कारण प्रदेश के 51 जिले में से 49 जिले के 31 लाख 46 हजार किसान की फसलें खराब हुईं। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को बताया कि कैसे राज्य ने अपने स्रोतों से किसानों को 2150 करोड़ रूपये से अधिक की सहायता वितरित की है। यह सहायता राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की गयी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से मुलाकात कर राज्य के लिये 5,963 करोड़ 22 लाख रूपये के पेकेज की मांग की है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से राज्य को कृषक हित में यह सहायता दिलवाने में सहयोग की अपील की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.