
बुरहानपुर। जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग बली को आप मानते हो, बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करना धार्मिक था कि अधार्मिक? मैं मोदी जी से कहता हूं कि आपने बजरंग बली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। माफी मांगिए। मैं हनुमान भक्त हूं और कमलनाथ मुझसे बड़े हनुमान भक्त हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा में देश की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई है। मोदी जी ने हमारी आस्था को अपमानित किया है, इसके लिए मोदी जी माफी मांगें। दिग्विजय सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ ही नहीं हुआ। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शिवराज सिंह जी आपके जैत गांव में आपका निवास जहां है, वहां के आपके रिश्तेदारों की सूची हमारे पास है, जिनके कर्जे माफ हुए हैं। कमलनाथ का सिख दंगों से कोई लेना-देना नहीं सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय के ट्वीट को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि 1984 में हुए दंगों को लेकर लगभग 40 साल बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई। अटल जी के समय भाजपा की सरकार 6 साल रही। केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारें रहीं। आज तक मुकदमा दायर क्यों नहीं हुआ कमलनाथ जी पर। सिख दंगों से उनका कोई लेना-देना नहीं था। दिग्विजय ने कहा कि आप छिंदवाड़ा के सिख लोगों से पूछ लीजिए कि कमलनाथ ने उनके लिए कितना किया है, प्रदेश के हमारे सिख समुदाय के लिए कितना किया है। फार्च्यूनर में घूम रहे महाराज और शिवराज भाजपा के लोग दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भाजपा बंट गई है। शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा। आपके बुरहानपुर में भी कई आरएसएस और जनसंघ के परिवारों में जाकर पूछ लो, जो दलाल भाजपा के नए-नए ठेकेदार तैयार हो गए हैं। महाराज और शिवराज भाजपा वालों के पास फॉर्च्यूनर है, पुराने जनसंघियों के पास साइकिल तक नहीं है। साइकिल से चल-चल के, चने खा-खा के, जिन्होंने जनसंघ को जमाया, कहां हैं वो लोग? कौन पूछ रहा है उनको?
MadhyaBharat
