Since: 23-09-2009

  Latest News :
अनशनरत किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करे पंजाब सरकारः सुप्रीम कोर्ट .   अनशन पर बैठे किसान नेता को लेकर आआपा कांग्रेस ने जताई चिंता.   भारत ने 2.0 की कुल प्रजनन दर हासिल की: केंद्र.   आंबेडकर विवाद पर खरगे ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया.   संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री ने की बात.   राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में संदिग्ध 13 संगठन थे सक्रिय: देवेन्द्र फडणवीस.   देवास में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग चार की मौत.   एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी.   महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत.   विदिशा- भोपाल रोड पर तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक की जाेरदार भिड़ंत.   विश्‍वविद्यालय और शिक्षक, हमारी संस्कृति के अनुरूप युवा पीढ़ी को करें तैयार : राज्यपाल पटेल.   विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की प्रेशर आईईडी से घायल दाेनाें जवानाें की हालत खतरे से बाहर.   कांग्रेस सरकार ने क‍िसानों को ठगने का काम क‍िया : मंत्री नेताम.   वार्डों के आरक्षण के साथ ही बज गयी निगम चुनाव की रणभेरी.   कानून व्यवस्था काे लेकर विपक्ष ने गर्भ गृह में पहुंचकर किया हंगामा.   बस्तर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से मिली राहत.   अबूझमाड़ में 130 से अधिक नक्सली मारे गए : सुंदरराज पी..  

शहडोल News


Amazing coincidence on Rakshabandhan after 90 years

  मध्यप्रदेश : सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है. ज्योतिष पदम् भूषण स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन का पूरा महीना ही विशेष होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। खासकर अंतिम सावन सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो लोग किसी कारण सावन में किसी सोमवार का व्रत नहीं रख पाते, वो अंतिम सावन सोमवार का व्रत जरूर रखते है. इस वर्ष सावन की शुरुआत शिवजी के प्रिय वार सोमवार के दिन से हुई है और इसकी समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी। यानी सावन माह के पहले दिन पहला सावन सोमवार व्रत रखा गया और अंतिम दिन ही आखिरी सावन सोमवार व्रत रखा जाएगा, जोकि 19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन भी होगा। सावन के अंतिम या पांचवे सोमवार पर 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रावण नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इन सभी योगों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं सावन के आखिरी दिन ही सोमवार पड़ने से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। ऐसा दुर्लभ संयोग पूरे 90 साल बाद बन रहा है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है. वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है।  रक्षासूत्र की डोर भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना सकती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है। करीब 90 साल बाद रक्षाबंधन के दिन 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रो का यह अद्भुत संयोग भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस बार रक्षाबंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बन रहे है। वैदिक पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में यह दिन बेहद शुभ साबित होगा। रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ये दो योग. 19 अगस्त को सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सभी कार्यों में सिद्धियां प्राप्त होती है। ऐसे में इस समय में रक्षासूत्र बांधा जाए तो भाइयों पर आने वाली सभी बालाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का का वरदान भी मिलेगा,परंतु भद्रा रहने के कारण राखी नही बांध सकते हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा कि शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। यह भद्रा पाताल लोक का भद्रा होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है, ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधा जाएगा.  बाला जी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को 1.33 दोपहर से शाम 7 बजे तक विशेष मूहर्त 5 घंटे तक रहेगा इसके अलावा 1 बजकर 33 मिनट से लेकर शाम 9 बजकर 25 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय है। इस समय में रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को दीर्घायु के आशीर्वाद के साथ ऐश्वर्य और सौभाग्य का वरदान भी मिलेगा. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Major administrative reshuffle in MP

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है. इसमें 26 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं जबकि नए अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्थानांतरण सूची जारी की गई है.   आईएएस अधिकारी सचिन सिंह को नई जिम्मेदारी के रूप में राजस्व मंडल ग्वालियर का प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा संजीव कुमार झा को राजस्व मंडल का सदस्य बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार उमाकांत राव को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव सोनाली वायंणकर को सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. भोपाल को संभाग आयुक्त के रूप में आईएएस संजीव सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस गौतम सिंह को रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राज्य कौशल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वही संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों के साथ-साथ खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच, मंडला, बालाघाट, राजगढ़ और शहडोल जिले के कलेक्टर को बदला गया है. अंशुल गुप्ता को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. वहीं संचालक जनसंपर्क का पद संभाल रहे रोशन कुमार को अब विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, मृणाल मीना को बालाघाट कलेक्टर, हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर, गिरीश कुमार को राजगढ़ कलेक्टर, हिमांशु चंद्रा को नीमच कलेक्टर और केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है. डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को मंत्रालय में भेजा गया है. उन्हें योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग उपसचिव बनाया गया है. सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. संजीव सिंह को भोपाल संभाग का आयुक्त और आईएएस तन्वी सुद्रियाल को बजट संचालक बनाया गया है. अमन वैष्णव आयुक्त ग्वालियर नगर निगम बनाया गया है.  मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया को सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ को मुरैना एसपी बनाया गया है. अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार को पुलिस उपयुक्त नगरीय पुलिस जिला भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया है. इंदौर में पदस्थ पंकज कुमार पांडे को एसपी रायसेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस मोती उर रहमान को अनूपपुर एसपी बनाया गया है. आईपीएस अभिषेक आनंद को श्योपुर एसपी से पुलिस अधीक्षक मंदसौर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है.  आईपीएस रचना ठाकुर को मऊगंज एसपी के रूप में जवाबदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. शहडोल में पदस्थ एडीजी डीसी सागर को भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अनुराग शर्मा को शहडोल आईजी बनाया गया है. ग्वालियर डीआईजी कृष्णावेणी देसावतु को भोपाल में विसबल सेंट्रल रेंज की डीआईजी बनाया गया है. उनके स्थान पर अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. खरगोन डीआईजी अतुल सिंह को जबलपुर में विसबल डीआईजी के रूप में भेजा गया है. डीआईजी भोपाल सिद्धार्थ बहुगुणा को डीआईजी खरगोन के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार इंदौर में पदस्थ आईपीएस हंसराज सिंह को इंदौर में ही जोन 2 में पुलिस उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है.  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

sehdol,  high speed highway ,collided

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में शुक्रवार दोपहर को एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद चालक वाहन के अंदर बुरी तरह से फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर की मदद से गेट को काटकर चालक को बाहर निकाला। चालक को मामूली चोटे पहुंची है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।   जानकारी अनुसार घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भमरहा की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे वाहन चालक का पैर वाहन में ही फंस गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर मशीन के सहारे वाहन का गेट काट कर चालक को बाहर निकाला। डायल 100 में तैनात आरक्षक शैलेश मिश्रा व पायलट शेषमणि पाठक ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवा चालक को वाहन से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार शुरू हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

sehdol, Bulldozer runs , sand mafia

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार को रेत माफियाओं ने एक एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर को प्रशासन ने रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है।इस दौरान मौके पर बुलडोजर कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।   रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज किया गया। जानकारी अनुसार राजस्व विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर मालिक और उसके बेटे की संपत्तियों की भी जांच कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है। तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

bhopal, New Government College, Shahdol Yadav

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी रहा है। नए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नए द्वार खोलते हैं। शहडोल में नया शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। आदिवासी बहुल शहडोल संभाग तीव्र गति से प्रगति करेगा। इस अंचल के विकास के विशेष प्रयास होंगे। शहडोल अंचल में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जिससे जनजातीय समाज के युवा उच्च शिक्षित होकर नए-नए रोजगारों से जुड़ेंगे।   मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को शहडोल में आहार अनुदान योजना में पात्र परिवारों को राशि अंतरण और अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सहजन अर्थात् मुनगा का भी उत्पाद काफी मात्रा में होता है। स्वाद और सेहत में बेजोड़ माने गए सहजन को अन्य प्रदेशों तक भेजा जाता है। इसके उत्पादन को पहचान दिलवाने और उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए योजना पर अमल किया जाएगा।   कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आहार अनुदान योजना में मध्य प्रदेश के ऐसे 14 जिलों जहां बैगा, भारिया और सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग बहुतायत से रहते हैं, कुल 29 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। उन्होंने शहडोल में विभिन्न 16 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। लोकार्पित कार्यों की लागत 35 करोड़ 94 लाख रुपये है। जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ उनकी लागत 15 करोड़ 55 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के जनजाति बहुल विकासखंडों में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग व्यवस्था भी की जाएगी।   श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बढ़ेगी किसानों की आय, सेहत भी सुधरेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय वर्ग के विकास के लिए पहल की है। किसी समय मिलेट्स (श्रीअन्न) को गरीबों का अन्न कहा गया था, हमारे देश का मुख्य आहार चावल, कोदो-कुदकी, ज्वार-बाजरा ही रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज अर्थात श्रीअन्न के उपयोग पर जोर दिया है। देश में मोटे अनाजों का प्रचलन बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार ने श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत श्रीअन्न - कोदो-कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि के उत्पादन करने वाले किसानों को प्रति किलो 10 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी। यह राशि सीधे किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी।   उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में प्रमुख रूप से कोदो- कुटकी की खेती होती है। कोदो-कुटकी के किसानों की आय में वृद्धि के के साथ ही इन उत्पादों के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर होगा। इस अंचल में सुपर फूड माने गए रागी और अन्य मोटे अनाजों को बढ़ावा दिया जाएगा। रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में फसल उत्पादन, भण्डारण, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, उपार्जन, ब्राण्ड बिल्डिंग के साथ वैल्यू चेन विकसित की जाएगी। इससे किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों का कल्याण भी होगा, जो प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्राथमिकता भी है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में मंत्रिपरिषद की बैठक जबलपुर में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई जैसी वीरांगनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना था। भारतीय महिलाओं ने इतिहास में पराक्रम के उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।   खेल सुविधाओं के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके पूर्व शहडोल में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित शंभुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में एक करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक खेल परिसर, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने का कार्य करेगा। शहडोल वनांचल है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता अनूठी है। प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय क्षेत्रों और वनवासी वर्ग के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।   उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है। जनजातीय वर्ग से अनेक प्रतिभाएं उभरकर आई हैं, जो खेल क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। एक समय था जब एशियाई खेलों और ओलम्पिक में कुश्ती के अतिरिक्त किसी भी खेल में पदक प्राप्त नहीं होते थे। आज भारतीय खिलाड़ी अनेक खेलों में पदक प्राप्त कर रहे हैं। जनजातीय युवाओं को खेलों में पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा, संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी।   मुख्यमंत्री ने कहा कि काल के प्रवाह में सनातन धर्म की व्यवस्थाओं को नकार दिया गया था, लेकिन भारतीय संस्कृति को विस्मृत नहीं किया जा सकता। हमारे देश में नालंदा और तक्षशिला जैसे शिक्षा केन्द्र रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन के सांदीपिनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। जिन विशेषताओं के लिए हमारा देश जाना जाता है, उनमें हमारे आदर्श भगवान श्रीराम की सादगी और सुशासन भी शामिल है। आगामी 22 जनवरी को राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण होगा, जब श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा की जानी है।   जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को 1500 रुपये मासिक राशि पोषण आहार के लिए दी जा रही है। यह मासिक अनुदान राशि पूर्व में एक हजार रुपये थी। जनजाति वर्ग के लोगों के लिए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।   जनता का किया अभिवादन मुख्यमंत्री डॉ. यादव की शहडोल में हुई जन आभार यात्रा का जनता ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। डॉ. यादव ने जनता का अभिवादन किया। यात्रा के मार्ग में दोनों ओर जनता स्वागत के लिये उत्सुक दिखाई दी। कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा, विधायकगण मीना सिंह, जय सिंह मरावी, शरद कोल, मनीषा सिंह सहित शिवनारायण, प्रभा मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2024

sehdol, Chief Minister, security lapse

शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को शहडोल में हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक नशेड़ी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर सभास्थल में घुस गया। वह करीब दो घंटे तक पुलिसवालों के बीच ही रहा। संदिग्ध लगने पर जब मीडिया ने उससे पूछताछ की, तो वह भाग गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शहडोल के पॉलीटेक्निक मैदान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा थी । सभा शुरू होने से पहले दोपहर करीब 12 बजे एक शख्स मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर सभास्थल पर पहुंच गया। उसने शराब पी रखी थी। वह पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर लोगों पर रौब दिखाने लगा। फिर सभा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली युवतियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। उनसे बात करने की कोशिश करने लगा। युवक की हरकतों को देखकर जब मीडिया प्रतिनिधियों ने उससे पूछताछ शुरू की, तो वह भाग गया। सभास्थल पर जिस गेट से मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रवेश करना था, नशेड़ी युवक उसी के आसपास घूमता रहा। गेट के प्रभारी टीआई रघुवंशी ने बताया कि शराबी कौन था, उसकी हमें जानकारी नहीं है। हमारी टीम में 9 लोग हैं, उनमें वो शामिल नहीं है। शराबी युवक कौन था और कैसे सभास्थल पर पहुंचा, उसकी जानकारी ली जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2024

sehdol, Sand mafia ,crushed Patwari

शहडोल। रेत खनन माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है। सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल अवैध खनन की सूचना मिलने पर अपने साथियों के साथ शनिवार देर रात गोपालपुर में सोन नदी के घाट पर पहुंचे थे। उन्होंने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को रोका और कार्रवाई शुरू की। लेकिन इसी बीच ट्रैक्टर के चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर भगाते हुए पटवारी प्रसन्नसिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।     स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना की सूचना रात में ही पुलिस और प्रशासन को दे दी गई थी। इसके बावजूद मृत पटवारी का शव रात भर घाट पर पड़ा रहा। सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई शुरू की। देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2023

sehdol, Doctor treating patient , heart attack

शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार में शुक्रवार सुबह एक डॉक्टर मरीज की जिंदगी बचाने घर से निकलकर अस्पताल पहुंचे और उसका इलाज भी करने लगे लेकिन समय ने कुछ ऐसा किया कि डॉक्टर को संभावित हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। अपने ही क्लिनिक में मरीज का इलाज कर रहे 38 वर्षीय डॉक्टर दिलीप कुमार कुशवाहा की जिंदगी को सीने में उठे तेज दर्द ने छीन लिया। डॉक्टर कुशवाहा एक मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद वह काउंटर पर गिर पड़े और कुछ ही देर में उनके प्राण निकल गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लेकर बुढ़ार अस्पताल भिजवा दिया। दिलीप कुमार होम्योपैथी के डॉक्टर थे। वे दूसरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। क्लिनिक में हुई इस घटना की खबर लगते ही कई समाज सेवक मौके पर पहुंचे। डॉक्टर दिलीप कुशवाह की मानवीयता यह थी कि अगर किसी मरीज के पास इलाज लिए पैसे नहीं होते थे तो उनका इलाज मुफ्त में करने के साथ ही दवाइयां भी अपने पास से देते थे। कई बार तो जिन मरीजों के पास आने-जाने का किराया नहीं होता था तो उनके आने-जाने का इंतजाम भी करते थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2023

bhopal, Madhya Pradesh,Rahul Gandhi

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता खुद मैदान में उतर कर जनता से वोट मांग रहे है और भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आज मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में कांग्रेस की विशाल जन आक्रोश जनसभा में पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी की किताब में मध्य प्रदेश को आरएसएस और बीजेपी की प्रयोगशाला बताया गया है।   राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं अपने भाषण की तैयारी कर रहा था तो मैंने सोचा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग इस कथित प्रयोगशाला में करते क्या हैं? मैं आपको कुछ उदाहरण देना चाहता हूं, यहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है, यह किसी और राज्य में नहीं होता, एमपी में शिव जी का नाम लेकर महाकाल कॉरिडोर में घोटाला किया जाता है, मिड-डे मील में चोरी की जाती है, बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म में चोरी की जाती है, मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता है, एमबीबीएस की सीट बेची जाती है और पटवारी की नौकरी यहां 15 लाख में बेची जाती है।   राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन यह सब यही नहीं रुकता, 18 साल में 18 हजार किसान यहां आत्महत्या करते हैं, भाजपा की प्रयोगशाला में तीन किसान रोज यहां आत्महत्या करते हैं, मंदसौर में किसानों को गोली मारी जाती है, लगातार बलात्कार होते हैं, इस प्रयोगशाला में भोपाल में एक लड़की से छेड़छाड़ की जाती है, उसका भाई बचाने जाता है तो उसकी पुलिस के सामने हत्या कर दी जाती है। लगातार निजीकरण इस प्रयोगशाला में हो रहा है। इस लैब में भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं। ये मतलब था आडवाणी जी का प्रयोगशाला के संदर्भ से।   आदिवासियों का जमीन पर सबसे पहला हक राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों के बारे में कमलनाथ ने जब बात की तो उन्होंने उनको आदिवासी कहकर संबोधित किया वनवासी नहीं। आदिवासी का मतलब जो लोग इस देश में पहले से रहते आए और जो यहां के मालिक हैं। आदिवासी मतलब जिनका जंगल, जल, जमीन पर सबसे पहला हक है। वहीं वनवासी का मतलब कि आपका हक नही है, मतलब भाजपा नेता आप पर पेशाब कर सकता है, मतलब कोविड काल में आपको जानवरों से भी बदतर खाना दिया जाएगा, मतलब आपको जंगल में रहना चाहिए, मतलब आपके बच्चे इंजीनियर, वकील नहीं बन सकते, आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मानना है कि आदिवासियों का जमीन पर सबसे पहला हक है, इसलिए हम पेसा कानून लाए, फॉरेस्ट राइट एक्ट लाए। पेसा कानून मतलब अगर किसी को आपकी जमीन चाहिए तो हाथ जोड़कर ग्राम सभा से पूछना पड़ेगा, बीजेपी का मानना है कि वनवासी का कोई हक नहीं। हमारी सरकार ने आपको 3.5 लाख आदिवासियों को जमीन के पट्टे दिए, भाजपा ने आपको धमकाकर, हिंसा व बल प्रयोग कर आपसे आपका अधिकार छीना। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपको आपकी जमीन का हक वापस देंगे। हम जातिगत जनगणना करवाएंगे राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार चलाने वाले 90 सचिव में से केवल 3 ओबीसी हैं, बजट का 5 पर्सेंट केवल ओबीसी अधिकारी डिसाइड करते हैं, 100 रुपए में से 5 रुपए का निर्णय केवल ओबीसी के अधिकारी करते हैं, वहीं 100 रुपए में से केवल 10 पैसे का निर्णय आदिवासी अधिकारी करते है। दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों को अपना अधिकार मिल सके, इसके लिए हमने जाति आधारित जनगणना की मांग की है। इन सबको अपना अधिकार मिल सके इसलिए हम जातिगत जनगणना करवाएंगे।   प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी पहले आदिवासियों को वनवासी कहते थे, मैंने कहा कि मोदीजी आदिवासियों का अपमान मत करो, तो उन्होंने वनवासी कहना बंद कर दिया, मुंह से आदिवासी, दिल में वनवासी। हमारे दिल में आदिवासी, दिमाग में आदिवासी, मुंह से आदिवासी, कर्म से आदिवासी। उन्होंने कहा कि हम आदिवासियों को जमीन का हक देंगे, जातीय जनगणना हम कराएंगे। छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं राजस्थान में हमनें ये शुरुवात कर दी है, मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही पहला काम हम जातीय जनगणना का काम शुरू करेंगे। दलित, आदिवासी, पिछड़ों की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है तो 90 में से केवल 3 सचिव ओबीसी क्यों? हम इस व्यवस्था को बदलेंगे, इसका पहला कदम होगा जाति आधारित जनगणना।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 October 2023

sehdol,  Commissioner Rajeev Sharma,contesting elections

शहडोल। मध्यप्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2003 बैच के अधिकारी राजीव शर्मा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस समय शहडोल में संभागायुक्त के पद पर पदस्थ थे। 33 वर्ष की सेवा के बाद उन्होंने इस्तीफा देकर अपने जिले भिंड से सामाजिक सेवा करने की बात कही है।     गौरतलब है कि संभागायुक्त राजीव शर्मा ने अप्रैल 2021 में शहडोल में पदस्थ होने के बाद संभाग में फुटबाल क्रांति जैसे कई नवाचार किए हैं। उन्हें दो साल बाद 30 सितंबर 2025 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने राज्य सरकार को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने राज्य शासन को डेढ़ माह पहले बीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जो अब मंजूरी की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है।   अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब उनकी उम्र 58 साल की हो गई। इसलिए तय किया है कि अब अपनी जन्मभूमि भिंड के विकास के लिए कुछ किया जाए। भिंड को वे विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं। शासकीय सेवा में रहते हुए यह काम नहीं हो पाएगा, इसलिए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा व भिंड के विकास के लिए जरूरत पड़ेगी तो चुनाव भी लड़ सकते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 October 2023

sehdol, Opposition parties, Nishikant Dubey

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बुधवार को कोतमा में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति चाहते हैं । इसके लिए मोदी सरकार कड़े और ठोस कदम उठा रही है। इससे घबराकर ही भ्रष्टाचार में आंकठ डूबे विपक्षी नेता और दल लामबंद हो रहे हैं। पत्रकारवार्ता को यात्रा के प्रभारी एवं सांसद श्री गणेशसिंह ने भी संबोधित किया।     कांग्रेस भूख और भ्रष्टाचार के अलावा देश को कुछ नहीं दिया   सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भूख और भ्रष्टाचार के सिवा देश और प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया। कांग्रेस के तमाम नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है, जो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री करप्शननाथ जी के गले की फांस बनने वाला है। उन्होंने कहा कि करप्शननाथ जी का नाम 2010 में एनएचएआई में हुए भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले से जुड़ा रहा है। इसी को लेकर अब उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना कर पड़ सकता है। सिर्फ कमलनाथ जी ही नहीं, बल्कि उनके बेटे के भी ऐसे कारनामे उजागर हो चुके हैं। डॉ. दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जनता के प्रति जवाबदेह हैं। हम जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए काम कर रहे हैं और जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सरकार के इन्हीं कामों का रिपोर्ट कॉर्ड प्रस्तुत करके जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। डॉ. दुबे ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है।     हर जगह दिखाई दे रहे भाजपा सरकार के कामः गणेश सिंह   प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। विंध्य क्षेत्र की यात्रा क्र. 1 चित्रकूट से प्रारंभ हुई है और अभी तक 26 विधानसभाओं में यह यात्रा पहुंच चुकी है। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों ने जो काम किए हैं, वो हर जगह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यात्रा के प्रति लोगों में भारी उत्साह है और हर जगह यात्रा को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। यात्रा के प्रति महिलाओं, बच्चों और छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह है।   पत्रकारवार्ता के दौरान कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं केंद्रीय टोली के सदस्य रामलाल रौतेल, भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, यात्रा के जिला संयोजक अनिल कुमार गुप्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे।     पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना हुई यात्रा   विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार सुबह कोतमा से आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़ों की गूंज एवम भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यात्रा आगे बढ़ी। झारखंड के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, यात्रा के संयोजक एवं सांसद सतना गणेश सिंह, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल रथ पर सवार होकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

sehdol, Villagers beat Patwari, accused of grabbing

शहडोल। मप्र के शहडोल संभागीय मुख्यालय से लगे कोटमा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पटवारी की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी ने भूमाफिया के नाम फर्जी रजिस्ट्री कराकर गांव के संतोष बर्मन का घर और जमीन हड़प ली। सदमे से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।     जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ग्राम कोटमा निवासी संतोष बर्मन की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ हल्के का पटवारी दीपक पटेल भी मौके पर पहुंचा। पटवारी को देखते ही परिजन भड़क गए और लोगों ने पटवारी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित परिजन किसान का शव लेकर सड़क जाम करने के लिए हाइवे की तरफ रवाना हो रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर रोका। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने उनके बीच समझौता कराया और रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर रजिस्ट्री को ठीक कराया जा रहा है।     परिजन का आरोप है कि संतोष के बड़े भाई के बेटे ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर प्रॉपर्टी भू माफिया को बेच दी। एक महीने पहले जब पटवारी बाउंड्री करने आया पूरी बात पता चली। इसके बाद से भू माफिया लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहा था। एक दिन उसने अपने साथियों के साथ आकर धमकी भी दी। संतोष तनाव में रहने लगा था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। यहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

sehdol, Pulp tank explodes , Orient Paper Mill

शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के अमलाई में संचालित एशिया की नामी कागज फैक्ट्री ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां जोरदार धमाके के साथ पल्प का टैंक फट गया। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 12 श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक श्रमिक लापता है, जिसकी तलाश जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।       पुलिस के अनुसार, अमलाई में बिड़ला ग्रुप द्वारा संचालित ओरिएंट पेपर मिल में पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल, लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। यहां बीते 25 दिनों से सालाना मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बुधवार सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हो गया। पल्प टंकी में विस्फोट से पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा। घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मौके पर काम कर रहे श्रमिक रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पल्प मशीन पर काम कर रहा एक श्रमिक लापता बताया जा रहा है। पुलिस का कहना कि अभी बचाव कार्य कर रहे हैं। स्थिति स्पष्ट होने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी कि कौन-कौन घायल हुआ और घटना किन कारणों से हुई है। वहीं, मिल प्रबंधन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 August 2023

bhopal , tribal society ,sickle cell anemia

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिकलसेल एनिमिया से पीड़ित लोग पूरे जीवन इससे जूझते रहते हैं। पूरी दुनिया में इस रोग के 50 प्रतिशत मरीज हमारे देश में हैं। पिछले 70 साल में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के हैं। आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था। लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है।     प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास के दौरान शहडोल जिले के ग्राम लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर इस राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की और मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से साढ़े तीन करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया। साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अदिति यादव नाम की छोटी9सी बच्ची समेत अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए।     कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जय सेवा, जय जोहार के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस धरती पर आप सभी के बीच आने का मौका मिला। मैं रानी दुर्गावती के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को और मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार को बधाई देता हूं। आज देश शहडोल की धरती से बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। यह संकल्प है सिकलसेल एनिमिया से आदिवासी बच्चों और परिवारों को बचाने का है।     प्रधानमंत्री ने कहा कि सिकलसेल एनिमिया जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने के लिए हमारी सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। इन्हीं प्रयासों से टीबी के मामले में कमी आई है। 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने पर काम हो रहा है। हमारी सरकार की कोशिश है कि लोगों को बीमारी कम हो और बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो। इसलिए आयुष्मान योजना लेकर आए हैं। ये कार्ड पांच लाख रुपए तक के एटीएम के रूप में काम करेगा। ये मोदी की गारंटी है। इस योजना के तहत अब तक पांच करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है।     शादी से पहले रक्त कुंडली जरूर मिलाएं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाएगा। आज के दिन प्रधानमंत्री सिकल सेल जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से कई देशों ने मुक्ति पा ली है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस बीमारी को खत्म करने के लिए बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप बच्चों की शादी करते समय रक्त कुंडली अवश्य मिलाएं। आयुष्मान ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान योजना से अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है।     केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आने के बाद सिकल सेल की लगातार चिंता हुई है। प्रधानमंत्री विशेष तौर पर इस ओर ध्यान दे रहे हैं, आदिवासी क्षेत्र में इस बीमारी को जड़ मूल से खत्म करने का संकल्प लिया है। आज इसकी शुरुआत शहडोल की धरती से हो रही है।   जारी..

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2023

sehdol, Beware , false guarantees, PM

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जोहार कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती की इस धरती पर आप सभी के बीच आने का मौका मिला। मैं रानी दुर्गावती के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्यप्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का। सिकल सेल एनीमिया की बीमारी बहुत कष्टकारी होती है। लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी आनुवांशिक है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन किया। उन्होंने एक क्लिक कर साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया। साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अदिति यादव नाम की छोटी सी बच्ची समेत अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए।   प्रधानमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का निकाला जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे। कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट। आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह सिकल सेल एनीमिया बीमारी मुद्दा नहीं थी।   प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 70 सालों में इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरूखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था। लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है।   मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरूखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था। लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। यह संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है। हमारी सरकार ऐसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। इन्हीं प्रयासों से टीबी के मामले में कमी आई है। 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने पर काम हो रहा है। हमारी सरकार की कोशिश है कि लोगों को बीमारी कम हो और बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो। इसलिए आयुष्यमान योजना लेकर आए हैं। ये कार्ड 5 लाख रुपए तक के एटीएम के रूप में काम करेगा। ये मोदी की गारंटी है। इस योजना के तहत अब तक 5 करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है।   कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीबों को चोट   कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान हो जाए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते है, मतलब बिजली के दाम बढ़ाने वाले है। जब वे सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते है, मतलब टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसा निकालने वाले है। कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीबों को चोट।   उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त् राशन मिल रहा है। वो गरीबों 70 साल में इलाज की गारंटी नहीं दे सके। हमने आयुष्यमान योजना शुरू की। हमने 10 करोड़ महिलाओं को धुएं से मुक्ति दी है। मुद्रा योजना से हमने स्वरोजगार की गारंटी दी है। आज जो एक साथ आने का दावा कर रहे हैं। वे हमेशा एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते रहे है। ये परिवारवादी पार्टियों सिर्फ अपने परिवार का ही भला करती रही है। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप है, वे जमानत पर बाहर है। जो घोटालों में सजा काट रहे हैं, वो एक साथ मंच पर नजर आ रहे हैं। उनके पास आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी नहीं है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2023

sehdol,  two sisters died, river

शहडोल। जिल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौंता में शुक्रवार को नदी में नहाने गईं पांच बच्चियों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें शामिल हैं। हादसे के बाद उनके साथ नहा रहीं दो अन्य लड़कियां भागते हुए घर पहुंचीं और उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी।   पुलिस के अनुसार, ग्राम सौंता में शुक्रवार को राजू पाल के घर में पारिवारिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए बाहर से भी रिश्तेदार आए थे। दोपहर में राजू पाल की बेटी आरती (14), उसकी दो भांजी- पलक (12) और पारुल उर्फ शानू (8) समेत गांव की दो अन्य बच्चियां नदी में नहाने के लिए घर से निकल गईं। नहाने के दौरान आरती, पारुल और पलक नदी में डूब गईं। उनकी चीख-चिल्लाहट सुनकर साथ गईं दोनों बच्चियां भागकर घर पहुंचीं। परिजन जब तक वहां पहुंचते, उससे पहले गांव के ही नरेंद्र और वीरेंद्र यादव ने बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तक तक उनकी मौत हो चुकी थी।   ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बताया गया है कि पारुल और पलक का परिवार सीधी के सिलवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उनके पिता हरीश पाल ने बताया कि मामा राजू पाल के घर आने पर बहुत खुश थीं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2023

sehdol, Income Tax Department , coal traders

शहडोल। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह प्रदेश के एक बड़े कोयला व्यापारी के ठिकानों पर छापा कार्रवाई की है। आयकर चोरी के मामले में यह कार्यवाही की गई है। जबलपुर, भोपाल और इंदौर से आई अलग-अलग टीमों ने शहडोल जिले के बुढ़ार समेत सतना और कटनी में भी एक साथ दबिश दी है। कोयला व्यापारी के ठिकानों पर फिलहाल टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। व्यापारियों और उनके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।   शहडोल जिले के बुढ़ार क्षेत्र के धनपुरी वार्ड नंबर-1 में रहने वाले कोयला व्यापारी केशर सिंह छाबड़ा और बीपीएस छाबड़ा (सन्नी) के बंगलों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। इसके अलावा सतना और कटनी में भी व्यापारियों के घरों और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने कार्यवाही शुरू की है। बुढ़ार में केशर सिंह छाबड़ा के घर 20 सदस्यों की एक टीम दस्तावेज खंगाल रही है। कर चोरी को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। केशर सिंह और उनके सहयोगियों के घरों पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। किसी को भी घर के भीतर और भीतर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।   इधर, सतना में कई ट्रांसपोर्ट व्यापारी और प्रापर्टी डीलर्स के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। सुबह 5 बजे आयकर विभाग की टीम ने इनके घरों में दबिश दी। सतना में बड़े ट्रांसपोर्टर मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार स्थित घर और आफिस में छापा पड़ा। भरत नगर स्थित कर सलाहकार के घर पर आयकर की टीम ने दबिश दी।समाचार लिखे जाने तक मोतीलाल गोयल उनके मैनेजर राजेश और, चार्टर्ड एकाउंटेंट डागा के घर और दफ्तर में जांच जारी है। कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के घर, एकाउंटेंट राजेश गुप्ता के निवास, कर सलाहकार नितिन और पंकज डागा के मकान और दफ्तर पर टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम दस्तावेज जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि केसर सिंह छाबड़ा और मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर हैं। सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। इसके अलावा उनके एकाउंटेंट राजेश गुप्ता पूरा करोबार का हिसाब-किताब देखते हैं। नितिन और पंकज डांगा निजी बालाजी बैंक चलाते है। साथ ही मोतीलाल के कर सलाहकार और व्यापारिक संबंध है। इनके ठिकानों पर दोपहर तक दस्तावेजों की पड़ताल जारी थी। केशर सिंह छावड़ा एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र से निकलने वाले कोयले के बड़े कारोबारी हैं। इनके साथ कई जिलों के लोग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं। आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि यह कोयले के कारोबार में आयकर की बड़ी चोरी कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू की है। कार्रवाई कर रही टीम के अधिकारी कर्मचारी अभी कुछ भी बात करने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यवाही पूरी होने के बाद ही वह जानकारी दे पाएंगे। बस इतना बताया गया है कि आयकर की चोरी का मामला है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2023

sehdol,  SP office, injured husband , back

शहडोल। मध्य प्रदेश में लगातार मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और पैसे छीन लिए। इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद महिला अपने पति को पीठ पर लादकर एसपी दफ्तर पहुंची और मामले में शिकायत की।     घटना मंगलवार की है। एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री निवासी गेंदलाल यादव (42) गत दिवस मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने गेंदलाल के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने के साथ उसके पास रखे पैसे छीन लिए। घायल गेंद लाल को ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के अनुसार सोहागपुर पुलिस ने आरोपित विपिन यादव, कमली यादव एवं दिनेश यादव पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया, लेकिन गेंदलाल की पत्नी इस बात से संतुष्ट नहीं थी, जिसकी शिकायत लेकर वह एसपी कार्यालय पहुंची थी।   घायल गेंदलाल की पत्नी रानी यादव मंगलवार को पति को अपने कंधों पर बैठाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई थी। रानी यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि मामूली धाराओं में सोहागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। मारपीट की घटना में उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं। महिला का कहना था कि धाराएं बढ़ाई जाएं। एएसपी वैश्य ने बताया कि महिला की शिकायत पर सोहागपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2023

sehdol, Passenger bus ,collided with tree, 15 injured

शहडोल। जिले में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ब्यौहारी से जयसिंहनगर आ रही दादू एंड संस की बस (एमपी19-पी-0415) हादसे की शिकार हो गई। बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते दोपहर करीब डेढ़ बजे टेटका मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायल यात्रियों को बस से निकाला। दुर्घटना में घायल हुए 15 यात्रियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर ले जाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2023

sehdol,death of two girls ,Dagna

शहडोल। सामतपुर और कठोतिया गांव में दगना से दो बच्चियों की मौत के मामले को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद सामतपुर और कठोतिया गांव की आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों की सेवाएं समाप्त कर दी है।   दगना के प्रकरण प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने यह सख्त कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा प्रभावित ग्राम सामतपुर एवं कठौतिया विकासखंड सोहागपुर का भ्रमण किया गया। भ्रमण में मैदानी कर्मचारियों के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय कर्मचारी-अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई हैं। रविवार को दंडात्मक कार्यवाही करते हुये सेक्टर मेडिकल आफीसर, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, एल.एच.व्ही, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, 02 कम्युनिटी हेल्थ आफीसर, 02 आरबीएसके चिकित्सा अधिकारीयों के मुख्यालय परीवर्तन किये गए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. वाय के पासवान क़ो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।   आदिवासी क्षेत्रों में अंधविश्वास के चलते बच्चों के साथ गर्म सलाखों से दागकर इलाज करने की कुप्रथा लगातार बढ़ रही है। जिले के कठौतिया गांव में ढाई महीने की बच्ची को 51 बार गर्म सलाखों से दागने की मौत के बाद शनिवार की देर रात दूसरे मौत हो गई। कठौतिया से लगे गांव सामतपुर में एक और बच्ची को इलाज के नाम पर 24 बार गर्म सलाखों से दाग गया है। कठौतिया 3 किमी दूर स्थित सामतपुर गांव में तीन महीने की बच्ची को निमोनिया बीमारी से बचाव के लिए दागा गया। हालत बिगड़ने पर मासूम को मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन मेडिकल कालेज से निजी अस्पताल ले गए और शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।   जानकारी के अनुसार तीन माह की शुभी कोल को सांस लेने में समस्या थी। पहले किसी बिना डिग्री धारी डाक्टर से इलाज कराया लेकिन राहत नहीं मिली। बाद में मेडिकल कालेज लेकर गए। लगातार बीमार होने पर गांव की एक महिला ने गर्म सलाखों से स्वजनों की सहमति से दाग दिया। गांव में स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से खैरहा में बिना डिग्रीधारी डाक्टर के पास ले गए थे। वहां पर हालत में सुधार नहीं आया तो बुढ़ार लेकर गए। वहां से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया था। बालिका को 24 बार गर्म सलाखों से दागने के निशान उसके शरीर में बने थे। मेडिकल कालेज से भी स्वजन उसे किसी निजी अस्पताल में लेकर गए थे जहां शनिवार की देर रात मौत हो गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2023

sehdol,Four youths died , suffocation ,coal mine

शहडोल। जिले में सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) अंतर्गत लगभग छह साल से बंद धनपुरी भूमिगत खदान (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर गुरुवार रात कोयला और कबाड़ चोरी करने की नियत से घुसे चार युवकों की मौत हो गई। आशंका है कि खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का दम घुट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई है। शव मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2023

sehdol,Four youths died ,suffocation,coal mine

शहडोल। जिले में सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) अंतर्गत लगभग छह साल से बंद धनपुरी भूमिगत खदान (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर गुरुवार रात कोयला और कबाड़ चोरी करने की नियत से घुसे चार युवकों की मौत हो गई। आशंका है कि खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का दम घुट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई है। शव मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2023

शहडोल में जमकर कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज

बीजेपी की गिनाई उपलब्धियां , कांग्रेस की बताई खामियां  तीन नगर निकाय शहडोल, बुढ़ार और जयसिंहनगर में चुनीव सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। वार्डों में प्रत्याशी सघन जन संपर्क कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज भी शहडोल पहुंचे। शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा  जब कांग्रेस का राज था तो शहडोल को अपमानित करने का काम किया गया।  शहडोल तोड़ दिया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो शहडोल को संभाग का दर्जा दिया गया । आज शहडोल का विकास का स्वरूप दिखाई दे रहा है। मेडिकल कॉलेज मांगा हमने दिया। हमने माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनी हैं, उस जमीन को गरीबों को देकर मकान बनाया जाएगा। 21000 एकड़ जमीन खाली कराई है उस पर बनाए जाएंगे। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, बेटा बेटियों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री मेधावी योजना बनाई है, उनकी फीस मामा भरेगा। कमलनाथ ने संबल जैसी योजना बंद कर दी मामा ने फिर चालू कर दी है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। मासूम बेटी से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। फुटपाथ पर सामान रख कर बेचने वाले हाथ ठेला वाले सब्जी बेचने वाले चाय बेचने वाले जूता सीने वाले सब को काम धंधे के लिए मदद दी जाएगी। बिना गारंटी के हमने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सभी को 10000 दिया है। एक साल में एक लाख सरकारी भर्तियां करेंगे। हम ग्रीन हाईटेक और स्मार्ट शहडोल बनाएंगे। कोटवा गांव में मुख्यमंत्री ने कहा, अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ें और उसका लाभ दिलाएं। कोई गरीब न छूटे। उन्होंने 33 योजनाओं की सूची मांगी। पेंशन के कितने आवेदन आए जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जनपद सीओ को निर्देश दिया सब का निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने शिविर में हितलाभ बांटे। शहडोल -39- 230- 63292 ,जयसिंहनगर- 15-79- 5908 ,बुढ़ार- 15- 93- 13758

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2022

गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं

  अमृत सरोवर योजना में शहडोल जिले को आदर्श बनाएँ   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से पैसा मांगने वालों को नौकरी से बाहर करें। गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है। राज्य शासन द्वारा अरबों रूपए के विकास और जन-कल्याण के कार्य संचालित हैं। इनका लाभ सीधे जनता को मिलना चाहिए। विधायक, पंचायत प्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी निरंतर क्षेत्र का दौरा करें। जनता से सम्पर्क में रहें और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, निर्माण कार्यों तथा उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखें। मंत्री, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी "टीम मध्यप्रदेश" के रूप में अपने क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए कार्य करें। जनता से सतत संवाद में रहें और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान सुबह 7 बजे निवास कार्यालय से शहडोल जिले की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री रामखेलावन पटेल बैठक में वुर्चअली जुड़े। जिला कलेक्टर  वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक  प्रतीक श्रीवास्तव तथा जिले के सभी अधिकारी भी बैठक में वुर्चअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण, विद्युत आपूर्ति, सीएम राईज स्कूल, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन, रोजगार मेलों के आयोजन, मातृ-मृत्यु और शिशु-मृत्यु दर, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़कों की स्थिति तथा कानून-व्यवस्था आदि की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रतिमाह होने वाले रोजगार दिवस से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल की मुख्य सड़कों की स्थिति और सीवरेज के गड्ढे नहीं भरने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने पीएम आवास योजना में कार्य को गति देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल में "एक जिला-एक उत्पाद" में संचालित गतिविधियों की सराहना की। जानकारी दी गई कि "एक जिला-एक उत्पाद" में जिले में हल्दी की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हल्दी महोत्सव का आयोजन कर हल्दी और प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला की गई। जिले में उत्पादित हल्दी के नमूने पतंजलि, बैद्यनाथ जैसी कम्पनियों ने भी स्वीकृत किए हैं। किसानों और स्व-सहायता समूहों को सीधी बिक्री से अधिक लाभ हो, इस उद्देश्य से जिले की हल्दी की बेहतर पैकिंग और ब्रांडिंग कर बिक्री बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने गौरव दिवस के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर निर्माण में भी जिले को आदर्श बनाने के लिए गतिविधियाँ संचालित की जाएँ। मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में मरीजों को डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराने की भी प्रशंसा की। जानकारी दी गई कि जिले में 4 लाख 73 हजार आयुष्मान कार्ड बने हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने युद्ध स्तर पर कार्य कर 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए बिगड़े ट्रांसफार्मरों को बदलने और सही वॉल्टेज नहीं मिलने की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही लोगों को बिजली बिल भरने के लिए दायित्व बोध कराने जागरूकता कैम्प लगाए जाए। बताया गया कि सौभाग्य योजना में 294 मजरे-टोले शेष हैं। शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 23 घंटे 51 मिनिट और ग्रामीण क्षेत्र में 22 घंटे 35 मिनिट बिजली आपूर्ति की जा रही है। बताया गया कि पिछले दो माह में 12 व्यक्तियों पर रासुका की कार्यवाही की गई है। भू-माफिया के विरूद्ध 70 कार्यवाहियाँ कर 55 करोड़ लागत की 118 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई। जिले में 1300 गुंडे-बदमाशों की सूची बना कर कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों के आवास बनाने और नशे के कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।   -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की शहडोल जिले की समीक्षा की  - "एक जिला-एक उत्पाद" में शहडोल के प्रयास सराहनीय  - हल्दी बन रही है क्षेत्र की पहचान  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2022

निकाय चुनाव में शिवराज कमलनाथ की चुनावी सभा

  शिवराज : बीजेपी ने विकास किया , कमलनाथ : शिवराज घोषणावीर  नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है।  वैसे वैसे प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है।  बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैलियां कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार मैदान में है।  सीएम शिवराज  शहडोल चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहडोल आए बिना मेरा चुनाव पूरा नहीं हो सकता, क्योंकि मैंने शहडोल को संभाग बनाया, बकहो को नगर परिषद बनाया। यहां जितने विकास के काम हुए हैं वह भाजपा की सरकार ने ही कराया है। सड़क बिजली पानी सहित सभी विकास के भाजपा की सरकार ने कराया है। कांग्रेस के समय में तो ऐसी सड़क थी कि रीवा से शहडोल आते-जाते तक गाड़ियां टूटने के साथ शरीर की हड्डियां भी टूट जाती थी। गरीबों कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कांग्रेस कमलनाथ सरकार में बंद कर दिया था जिन्हें चालू कर दिया गया है। शहडोल जिले की धनपुरी, बकहो, व्यौहारी और खांड के विकास के लिए खजाने में कोई कमी नहीं है। वहीं चुनावप्रचार में सीएम शिवराज के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सभाएं की। इस मौके शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की कमलनाथ की सरकार जब बनी थी तब वे खजाना खाली होने का रोना लेकर बैठ गए थे। कोई सीएम ऐसा करता है क्या। कमलनाथ ने कई योजनाओं को बंद कर दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों के लिए रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई इलाज सभी की व्यवस्था भाजपा सरकार किया है। कांग्रेस के कार्यकाल में कभी मुफ्त में राशन नहीं मिला जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे रही है। संबल योजना में अब हर वर्ग के गरीबों को लाभ दिलाया जाएगा, इसकी शुरुआत भाजपा सरकार जल्दी ही करने वाली है।  वहीं चुनाव प्रचार में रीवा पहुंचे कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज घोषणा वीर हैं।  शिवराज ने 20 हजार घोषणाएं की है।  वे सिर्फ घोषणा करते हैं  क्या घोषणाओं से प्रदेश चलता है। उन्होंने दावा किया की 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेंगी।  इस मौके पर कमलनाथ ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी को जिताने की अपील की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2022

sehdol, Administration

शहडोल। मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को शहडोल में दुष्कर्म के आरोपित शादाब खान के घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। पंचगांव रोड में आरोपित के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन की टीम आरोपित के पुरानी बस्ती स्थित मकान पर पहुंची और पुलिस सुरक्षा के बीच मकान पर बुल्डोजर चला दिया।   दुष्कर्म के आरोपित अब्दुल शादाब उस्मानी (33) पुत्र अब्दुल अजीज उस्मानी निवासी पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नंबर 29 थाना कोतवाली शहडोल के घर में कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा कर घर को जमींदोज किया गया। कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। सुबह होते ही प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2022

 Just flip over

बस पलटने से दो लोगों  की मौत, 6 घायल   शहडोल में बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही  बस अनियंत्रित होकर पलट गई  | . जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है  और  छह  लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए  | जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया  है  |  बस पलटने की जानकारी मिलते ही  जयसिंहनगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपने दल बल के साथ मौके पर  पहुंचे | हादसे  में  दो लोगों की मौत हो गई |  कुछ लोगों को मामूली चोटें  भी आई  | जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया  गया | छह गंभीर हैं जिन्हें शहडोल रिफर किया गया | जानकारी के मुताबिक बस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इलाहाबाद मजदूर लेकर जा रही थी | थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार व उनकी टीम ने घायलों को शहडोल के लिए रवाना किया एवं  अन्य मजदूरों  के लिए  पुलिस ने मौके पर ही चाय नाश्ते की भी व्यवस्था  की |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 December 2020

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना

मध्यप्रदेश में गेहूँ, चना, मसूर और सरसों की उत्पादकता को बढ़वा देने के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से फसल उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी और 5 वर्ष में किसानों की आय दोगुनी किये जाने की दिशा में एक ठोस प्रयास होगा। प्रदेश में फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय तिलहन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के बीच नवीन किस्मों के बीजों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) गुणवत्ता के उत्पादन को प्रोत्साहित करना भी है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित करने वाले किसानों को 265 रुपये प्रति क्विंटल की राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा की जायेगी। किसानों द्वारा 15 मार्च से 26 मई तक कृषि उपज मण्डी में गेहूँ बेचे जाने पर 265 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। कृषि उत्पाद मण्डी में न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे अथवा न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर गेहूँ बेचा गया हो, दोनों ही स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ पंजीकृत किसान को दिया जायेगा। योजना में रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जित कराने वाले किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में जमा करवाई जायेगी। पंजीकृत किसानों द्वारा बोनी एवं उत्पादकता के आधार पर उत्पादन की पात्रता की सीमा तक 10 अप्रैल से लेकर 31 मई तक कृषि उपज मण्डी में विक्रय पर 100 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। प्रदेश में गेहूँ का पंजीयन 'ई-उपार्जन'' पोर्टल पर तथा चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर किया गया है। जिलों में योजना के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण, सीईओ जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर राजस्व, उप पंजीयक सहकारी संस्था, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड और जिला लीड बैंक अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति लाभान्वित किसानों के बैंक खातों एवं योजना के क्रियान्वयन की निरंतर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेश के जिला कलेक्टर्स को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर 16 अप्रैल को जिला-स्तरीय किसान सम्मेलन और शाजापुर में राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन होगा। इनकी व्यवस्थाओं के संबंध में भी कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2018

बैगा सांस्कृतिक केन्द्र

 डिण्डौरी में बनेगा बैगा सांस्कृतिक केन्द्र : बैगा भाषा के शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे  लालपुर (बुढ़ार) में आयोजित विशाल बैगा सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बैगा परिवार वर्षों से जिस जमीन पर काबिज हैं, उन्हे उसका मालिकाना हक दिया जायेगा। वन भूमि पर वर्षों से काबिज बैगा परिवारों को हटाया नहीं जायेगा। ऐसे परिवारों को भूमि का पट्टा देने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। वनाधिकार अधिनियम के तहत जिन बैगा परिवारों को भूमि आवंटित की गई है, उनके खेतों में कुओं का निःशुल्क निर्माण करवाया जायेगा, उन्हें डीजल पंप भी उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रदेश के सभी बैगा परिवारों के लिये आगामी दो वर्षों में पक्के मकान बनाये जायेंगे। मुख्यमत्री ने कहा कि बैगा भाषा को संरक्षित करने के लिये बैगा भाषा के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बैगा संस्कृति को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये डिण्डौरी में बैगा सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जायेगा। श्री चौहान ने बैगा समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि गांवों को स्वच्छ बनायें, शराब जैसी बुराईयों से दूर रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैगा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सम्मेलन बैगा आदिवासियों की जिंदगी को बदलने का प्रयास है। उन्होने कहा कि बैगा समाज के लोग बहुत सरल, सौम्य और मेहनतकश होते हैं। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बैगा आदिवासियों की जिंदगी को सँवारने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार बैगा आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश की सभी बैगा बस्तियों में दिसम्बर माह के अंत तक बिजली पहुँचाई जायेगी ताकि सभी बैगा परिवारों के घर रौशन हो सकें। उन्होने कहा कि बैगा युवाओं को आईटीआई में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाकर उनके कौशल को तराशा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समय कम्प्यूटर का समय है, अगर युवाओं को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं होगा, तो वे पिछड़े हुए माने जाते हैं। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए बैगा युवाओं के लिये शहडोल और मण्डला जिले में दो बड़े कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। बैगा बहुल सभी विकासखण्डों में एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे। बैगा युवाओं की शिक्षा में प्रदेश सरकार किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि सभी बैगा परिवार के बच्चों को पहली कक्षा से पीएचडी तक निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। उन्होने बैगा युवाओं से अपील की कि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपनी क्षमता बढ़ायें। श्री चौहान ने कहा कि बैगा समाज की कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को एनएम का प्रशिक्षण दिलवा कर उन्हें स्वास्थ सेवा के कार्य में लगाया जायेगा। बैगा बहुल क्षेत्रों में बैगा आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जायेगा तथा गंभीर रोग से पीड़ित होने पर उनका निःशुल्क उपचार भी करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैगा समाज के लोग भी असंगठित श्रमिक कल्याण योजना में पंजीयन करायें। उन्हें भी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। श्री चौहान ने शहडोल और अनूपपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूह के कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं से अपील की कि स्व-सहायता समूह गठित कर आर्थिक क्रांति लायें। रु. 67.65 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैगा सम्मेलन में 18 करोड़ 21 लाख 36 हजार रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 49 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपये लागत के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बैगा समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पारम्‍परिक बैगा पोषाक पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, सांसद श्री ज्ञान सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नारेंद्र सिंह मरावी, अध्यक्ष जनजातीय आयोग श्री नरेंद्र मरावी, विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, श्री रामलाल रौतेल, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बैगा समुदाय के लोग उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2018

हिंसा के दौरान मतदान

अटेर और बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को फायरिंग और हिंसा के बीच मतदान हुआ।  बांधवगढ़ में जहां  67.16 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया तो वहीं अटेर में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। अटेर में दिनभर काफी तनावपूर्ण माहौल रहा। दो जगह हवाई फायरिंग हुई और कई मतदान केंद्रों के बाहर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। अटेर में कांग्रेस ने 41 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की मांग की जबकि भाजपा ने भी स्पेशल ऑब्जर्वर के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए 40 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने भी दिल्ली में इस संबंध में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। अटेर उपचुनाव में भाजपा के अरविंद भदौरिया का मुकाबला कांग्रेस के हेमंत कटारे से है वहीं बांधवगढ़ में भाजपा के शिवनारायण सिंह का मुकाबला कांग्रेस की सावित्री सिंह से है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने बताया कि अटेर में चुनाव शांतिपूर्ण तो नहीं रहा लेकिन बूथ कैप्चरिंग की घटना नहीं हुई। दो जगह सांकरी और गोरकलान में फायरिंग की सूचनाएं मिली हैं। इसको लेकर कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है। सांकरी में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है। कांग्रेस के उम्मीदवार हेमंत कटारे को 12-15 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए थे। मतदान में अशांति की संभावना को देखते हुए शनिवार देर रात दतिया और मुरैना से सुरक्षा बल की दो कंपनियां भिजवाई गई थीं। मतदान के दौरान पाली मतदान केंद्र में मुन्नीलाल शर्मा ने मत किसी को देने और किसी और को मिलने की शिकायत की लेकिन उन्होंने लिखित में इस पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई। वहीं तकनीकी गड़बड़ी के चलते अटेर में 5 और बांधवगढ़ में 6 ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जितनी भी शिकायतें मिली थी, उन सभी पर तुरंत कार्रवाई की गई है। हम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के भरोसे नहीं बैठे थे। चार माध्यमों से सूचनाएं प्राप्त कर जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट पहुंचाए गए। कांग्रेस ने जो शिकायतें की हैं, उन सभी को जांच में लिया गया है। कलेक्टर से रिपोर्ट भी मांगी गई है। उधर, भाजपा ने भी अटेर में कांग्रेस द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की शिकायत की। पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछरी में आपराधिक तत्व मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक भंवरलाल पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस की शिकायत पर अधिकारियों को इध्‍र से उधर हटा रहे हैं। यदि भंवरलाल को नहीं रोका गया तो शांति सुरक्षा कभी भी भंग हो सकती है। पार्टी ने भंवरलाल को तत्काल अटेर से हटाने की मांग की। इस पर पूछे सवाल को पहले तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह टाल गई लेकिन देर शाम कहा कि आयोग निष्पक्ष एजेंसी है और वे पूरी शिद्दत से अपना काम करता है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2017

bjp vin

नेपानगर से जीतीं भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का परचम लहराया , सबसे पहले परिणाम नेपानगर से आए। यहां मंजू दादू ने 40,000 से ज्यादा मतों के अंतर से कांग्रेस के अंतर सिंह बर्डे को हराकर जीत हासिल की। वहीं, शहडोल में भी भाजपा के ज्ञान सिंह ने 57 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस की हिमाद्री को हराया।  जनता का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं: मंजू अपनी जीत का श्रेय जनता को देते हुए मंजू ने कहा कि, आप सभी का शुक्रिया करने के लिए पूरे दादु परिवार के पास शब्दकोष नहीं है। आप सभी ने हमारे परिवार पर जो प्रेम और आशीर्वाद बनाए रखा है वह एक मिसाल की तरह सदा मुझे एक सुखद एहसास कराता रहेगा। यह जीत मैं आप सभी से लाडले विधायक स्व. राजेन्द्र जी दादु को समर्पित करती हूं। शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के ज्ञान सिंह और कांग्रेस की हिमाद्री सिंह के अलावा 15 और प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं, नेपानगर में भाजपा की मंजू दादू, कांग्रेस के अंतरसिंह के अलावा दो अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। शहडोल लोकसभा उपचुनाव भाजपा सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते हुआ है। वहीं, नेपानगर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा विधायक राजेन्द्र दादू के निधन के कारण हुआ।              

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2016

gyan singh

  शहडोल उपचुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने को दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने फायदे के रूप में देख रहे हैं। भाजपा का मानना है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने से उसे फायदा होगा और उसकी जीत क आंकड़ा बढ़ेगा। वहीं कांगे्रस का मानना है कि उम्रदराज ज्ञान सिंंह के बजाए जनता ने युवा हिमाद्री को पसंद किया है। कांगे्रस का दावा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ने का इसका कांग्रेस को मिलना तय है। कांग्रेस का दावा है कि उसकी प्रत्याशी अप्रत्याशित जीत दर्ज करेंगी। उसका कहना है कि नोटबंदी मुद्दे का लाभ भी उसे मिलेगा। शहडोल में जहां चार प्रतिशत बढ़ा है, वहीं नेपानगर में चार फीसदी घटा है। नेपानगर में पहले हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 76 था जो इस बार उपचुनाव में 72 प्रतिशत तक आ गया है। दूसरी ओर शहडोल में 62 प्रतिशत मतदान पूर्व में हुए चुनाव में हुआ था जो इस बार 66 प्रतिशत तक पहुंच गया। मुद्दाविहीन थी कांग्रेस, लीड बढ़ना तय: ज्ञान सिंह भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के आदिमजाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह का कहना है कि यह चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पूरे शहडोल संभाग में कराए गए विकास कार्यो को मुद्दा बनाकर लड़ा गया है। मुख्यमंत्री की सभाओ में उमड़ी भीड़ यह बताने को पर्याप्त थी कि जनता उनके कामों से खुश है। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भी विजय भाजपा की ही होगी। चार फीसदी मतदान बढ़ने पर ज्ञान सिंह का कहना था कि लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है।  हिमाद्री बेटी जैसी हिमाद्री को लेकर दिल को देखों चेहरा न देखों गाना गाने वाले ज्ञान सिंह का कहना है कि राजनीति अलग बिषय है पर हिमाद्री हमारे समाज की है और मेरे लिए बेटी जैसी है। मैंने यह गाना उसके लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए गाया था। वे कहते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में मुद्दाविहीन थी। यही वजह है कि उसने इस गाने को मुद्दा बनाया और नोटबंदी पर कुप्रचार कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया। जनता समझ चुकी, भाजपा सिर्फ घोषणा करती रही: हिमाद्री उधर हिमाद्री सिंह ने भी दावा किया है कि इस बार कांग्रेस यहां से हर हाल में जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव तो उन्होंने कई देखे हैं, लेकिन यह चुनाव खुद लड़ा। इसका अनुभव अलग रहा है। लोगों अभूतपूर्व सहयोग मिला है। युवाओं ने एक मित्र के रुप में मुझे देखा, तो वहीं बड़ों ने छोटी बहन और बेटी के रुप में मुझे आशीर्वाद दिया। इतना आशीर्वाद बेकार नहीं जा सकता। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने खुले मन से पार्टी के लिए प्रचार किया। यहां का विकास हमेशा कांग्रेस ने ही करवाया है, भाजपा सिर्फ घोषणा ही करती रही। जनता यह बात समझ चुकी है। इसलिए यहां पर कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है।  वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी को शहडोल लोकसभा क्षेत्र की जनता जान गई है। दोनों में अंतर उसे पता है। भाजपा सरकार ने काम किए नहीं और चुनाव के वक्त करोड़ों की घोषणाएं कर दी। इनसे कुछ नहीं होने वाला, जनता समझ चुकी की कांग्रेस ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। इसलिए इस बार यहां पर कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिला है। नोटबंदी को लेकर गरीबों को हुई परेशानी भी बड़ा मुद्दा था, कालेधन के नकेल कसने के झूठे दिखावे के नाम पर गरीब जनता को पाई-पाई के लिए मोहताज केंद्र सरकार ने कर दिया था। जनता इन सब मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार ने नाराज है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2016

matdan

    नेपानगर विधानसभा उपचुनाव और शहडोल लोकसभा  में मतदान को लेकर लोग उत्साहित नजर आए। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही 16 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे। वहीं अंबाडा के आदर्श मतदान केंद्र क्रं 198 में सुबह 11 बजे तक 45 फीसदी और भातखेड़ा में 40 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र में 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को मिलाकर 4 बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ।शहडोल में वोटरों  स्वागत फूलों से हुआ। दोनों जगह ही शांतिपूर्ण और शानदार मतदान हुआ।  पांच मतदान केंद्रों से 5 से वेबकास्टिंग की जा रही है। 10 स्थानों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भाजपा प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादु ने कान्हापुर में 189 नंबर केंद्र पर मतदान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंतरसिंह बर्डे ने ग्राम अम्बा में मतदान किया। सोनुद में केंद्र क्रमांक 191 की ईवीएम में खराबी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, यहां इक्का-दुक्का मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। भवानी नगर, उर्दू स्कूल के 4 केंद्रों पर यही हालात नजर आए।  ग्राम तुकईथाड में 50 लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं होने से लोगों में रोष गहराया। कांग्रेस ने मतदाताओं के नाम कटने की ऑनलाइन शिकायत चुनाव आयोग से की। जिसमें बीएलओ ज्योति महाजन के द्वारा जान बूझकर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत की गई।मतदान केंद्र क्रमांक 58 हिंदी प्राथमिक शाला में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हो गया, जिससे मतदाता परेशान हुए। सेक्टर अधिकारी इंजीनियर को लेकर पहुचे मौके पर पहुंचे और परेशानी दूर की गई। केंद्र सरकार के नेपा पेपर लिमिटिड से कार्य से हटाए गए करीब 200 श्रमिक, जो 51 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं और उनके 800 परिजनों सहित करीब 1000 लोग ने वोट डालने से इनकार कर दिया। मतदान केंद्रों पर हुआ मतदाताओं का स्वागत शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। संसदीय क्षेत्र के शहडोल जिले की जयसियंहनगर व जैतपुर, उमरिया जिले की बांधवगढ़ व मानपुर, अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा एवं कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 2070 मतदान केन्द्रों में 16 लाख 787 मतदाता मतदान करेंगे। 4 बजे तक शहडोल में कुल मतदान 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गया। संसदीय क्षेत्र के कटनी में बड़वारा विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह ने भी सुबह मतदान किया। कटनी में मतदान केंद्र क्रमांक 180, 57 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण बदली गईं। कटनी में कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह से पुलिस ने कहा था कि आप चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि मैं व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रहा हूं और अगर आप कहें तो में थाने आ जाता हूं। ऐसा कहकर विधायक सौरभ सिंह बड़वारा थाने पहुंच गए। पुलिस के अनुसार विधायक को हिरासत में नहीं लिया गया था। वे स्वयं वहां पहुंचे थे, करीब 20 मिनट रुकने के बाद वे वापस चले गए। उमरिया विधानसभा के बिजौरी गांव में 110 वर्षीय महिला रामरती ने भी मतदान किया। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी हटाई में 101 वर्ष की महिला मतदान किया, महिला का नाम द्रोपति बाई है। वहीं सारंगपुर में मतदान करने पहुंची 103 वर्ष की महिला छोटी बाई मतदान करने पहुंची।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 November 2016

शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव

शहडोल में 17 और नेपानगर में 4 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता  2766 पोलिंग बूथ पर 4000 से अधिक ईव्हीएम  बैलेट यूनिट पर दिखेंगे प्रत्याशी के फोटो ,सुरक्षा के लिए तीस कम्पनी तैनात  मध्यप्रदेश के 12-शहडोल लोकसभा (अजजा) और 179-नेपानगर विधानसभा (अजजा) के उप-चुनाव के लिये शनिवार 19 नवम्बर को सबेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 787 मतदाता हैं। इनमें 8 लाख 25 हजार 873 पुरुष, 7 लाख 78 हजार 489 महिला तथा 25 थर्ड जेंडर शामिल हैं। क्षेत्र के 18-19 आयु वर्ग के 41 हजार 750 युवा मतदाता भी पहली बार मतदान करेंगे। शहडोल एवं नेपानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीएपीएफ (केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल) और एसएएफ (राज्य विशेष सशस्त्र बल) की 15-15 कम्पनी तैनात की गयी हैं। दोनों क्षेत्र के वल्‍नरेबल पॉकेट में फ्लेग-मार्च किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला पुलिस बल के 179 अधिकारी, 2431 आरक्षक, 1813 होमगार्ड तैनात किये गये हैं। ईव्हीएम की सुरक्षा के लिये सीएपीएफ की 2 कम्पनी तैनात की गयी हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 4 मतदानकर्मी तथा 2 पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। वल्नरेबल क्षेत्र में चिन्हित 86 मतदान केन्द्र में सीएपीएफ के 2-2 जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में 19 नवम्बर तक पुराने नोट बदलवाने वाले नागरिकों की उंगली में इनएडिबल स्याही नहीं लगायी जायेगी। मतदान दल को निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान की पूर्व संध्या पर निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। मतदान टीमें रात्रि-विश्राम भी केन्द्र पर ही करेंगी। मतदान सामग्री के वितरण एवं परिवहन की व्यवस्था भी जिला मुख्यालयों पर की गयी है। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 2070 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। इनमें 300 शहरी तथा 1770 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इनमें से 385 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। मतदान के लिये 3700 ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का इस्तेमाल होगा। ईव्हीएम पर प्रत्याशी के फोटो भी लगेंगे। शहडोल लोकसभा सीट के लिये 8 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा, जिसमें 3 अनूपपुर, 2-2 शहडोल एवं उमरिया तथा कटनी जिले का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। शहडोल लोकसभा उप-चुनाव के लिये 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये 4 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा। निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार 420 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 18 हजार 659, महिला एक लाख 11 हजार 744 एवं 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। युवा 18-19 आयु वर्ग के 3046 मतदाता हैं। क्षेत्र में 296 मतदान केन्द्र में से 29 शहरी तथा 267 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। क्रिटिकल श्रेणी के 38 मतदान केन्द हैं। मतदान के लिये 386 ईव्हीएम उपलब्ध करवायी गयी हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 November 2016

शहडोल और नेपानगर उप-चुनाव

मध्यप्रदेश में शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिये दोनों क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है। विगत 17 अक्टूबर को उप-चुनाव की घोषणा के साथ अब तक 3771 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं तथा 5 विस्फोटक सामग्री जप्त हुई है। निर्वाचन क्षेत्रों से अब तक 54 अवैध हथियार की बरामदगी की गई है। सीआरपीसी की विभिन्न धारा में अब 8866 व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तथा 4700 को बाउंड ओवर किया गया। बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर 6 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार 3003 गैर-जमानती वारंट में से 974 की तामीली करवाई जा चुकी है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के 51 नाका संचालित किये जा रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2016

up chunav

नोटबंदी ने शहडोल और नेपानगर उपचुनाव का रंग फीका कर दिया है। चुनावों में भाजपा और कांग्रेस फंड की परेशानी से गुजर रहे हैं। 500 और 1000 के नोट गैरकानूनी होने से राजनीतिक दल न तो कार्यकर्ताओं को छोटे खर्च के लिए पैसा दे पा रहे हैं और न ही फ्लैक्स और होडिंग्स पर राशि खर्च कर पा रहे हैं। नोटबंदी ने राजनीतिक दलों को चुनाव खर्च के हिसाब-किताब में उलझा कर रख दिया है। छोटे शहरों और कस्बों में राजनीतिक दलों से कोई बड़े नोट नहीं ले रहा है, जबकि पार्टी मुख्यालयों से जो पैसा चुनाव खर्च के लिए आया है वह पांच सौ और एक हजार की शक्ल में आया है। इस फंड से अब तक आधा से अधिक खर्च हो चुका है पर शेष बचे फंड को सौ-सौ के नोट में बदलकर खर्च करने में इन राजनीतिक दलों को पसीना आ रहा है। चुनाव प्रबंधन में लगे भाजपा के एक नेता ने स्वीकार किया कि नोटों पर लगे प्रतिबंध से चुनाव प्रचार में दिक्कत आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत पैट्रोल और डीजल के लिए कार्यकर्ताओं को रोज देने वाले पैसों से हो हरी है। शहडोल में आठ विधानसभा क्षेत्रों में लाखों रुपए इसी मद में खर्च हो रहा है। वहीं वाहनों के किराए को लेकर भी परेशानी है।   यहां किराए पर लाए जाने वाले आदिवासियों के नृत्य दल लगभग गायब से हो गए हैं। इसके अलावा बैंड-बाजों और ढोल की थाप पर निकलने वाली रैलियों पर भी असर पड़ा है। अब चुनावों में सिर्फ माइक ही नजर आ रहा है। शहडोल उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा सत्तर लाख रुपए तय की है। इसके अलावा नेपानगर विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख तय है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल लोकसभा क्षेत्र और नेपानगर विधानसभा में अंतिम समय पर वोटरों को  लुभाने के लिए जमकर शराब परोसी जाती है। लेकिन इस पैसे का टोटा पड़ने से राजनीतिक परेशान हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2016

 शहडोल  लोकसभा उप चुनाव

आर्थिक संकट से जूझ रही कांग्रेस शहडोल  लोकसभा उप चुनाव की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह और उनके कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक चुनावी फंड नहीं दे पाई है। खुद हिमाद्री सिंह ने पार्टी के  महामंत्री और प्रभारी मोहन प्रकाश के सामने अपनी यह पीड़ा व्यक्त की है। हिमाद्री सिंह की शिकायत के बाद मोहन प्रकाश ने पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से शहडोल और नेपानगर विधानसभा प्रत्याशियों के लिए चुनावी फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। कांग्रेस के फॉर्मेट में लोकसभा प्रत्याशी के लिए 75 फीसदी और विधानसभा के लिए 50 फीसदी फंड दिया गया है। दोनों ही प्रत्याशी चुनावी खर्चे को लेकर अपना दर्द पार्टी के दिग्गज नेताओं के सामने दर्ज कर रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अभी तक नेपानगर और शहडोल में चुनाव संचालकों को इस बार कम राशि मिलने से प्रचार में परेशानी हो रही है। प्रदेश के उप चुनावों को छोड़कर पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ इन दिनों उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। इधर, पीसीसी अध्यक्ष अरुण अकेले पड़ गए हैं। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता शहडोल और नेपानगर चुनाव प्रचार में नहीं पहुंच रहा है। साधौ को एआईसीसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में झांसी जोन की जिम्मेदारी दी है। यहां पर कुछ दिनों बाद राहुल संदेश यात्रा निकाली जानी है। साधौ यात्रा की तैयारियां कर रही हैं। इसके बाद वे दलित यात्रा की तैयारी में जुटेगी। राहुल संदेश यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में दलित यात्रा कांग्रेस निकालने जा रही है। इस मामले में दिग्विजय सिंह ने भी मोतीलाल वोरा से अतिरिक्त धनराशि देने का आग्रह किया है। विदित है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शहडोल उप चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रखी है और कांग्रेस प्रत्याशी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 November 2016

chunav aayog

राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी  मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर माना जायेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। इनमें पुलिस महानिदेशक सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े पुलिस मुख्यालय के अधिकारी, जबलपुर, शहडोल और इंदौर के रेंज पुलिस महानिरीक्षक और शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक तथा उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आयोग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2016

sharab

  मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में विगत 26 अक्टूबर के बाद अब तक 472 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसका अनुमानित मूल्य एक लाख 38 हजार रुपये से अधिक है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के शहडोल, अनूपपुर, कटनी एवं उमरिया में इस दौरान 69 छापे की कार्यवाही में 44 प्रकरण दर्ज किये गये। कार्रवाई में 44 व्यक्ति गिरफ्तार किये तथा 46 हजार रुपये की 159 बल्क लीटर शराब जब्त की गयी। इसी तरह नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये 91 छापे में 41 प्रकरण में 14 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापे में 92 हजार 22 रुपये मूल्य की 313 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 November 2016

kamlnath

  राज्यसभा में विवेक तन्खा को जीत दिलाने वाले कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ  शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भी पार्टी के खेवनहार होंगे। उन्हें दिल्ली से विशेष तौर पर इस चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी उन्हें राज्यसभा की एक सीट जिताने की जिम्मेदारी को दी गई थी। जिस पर वे खरे उतरे थे और उन्होंने पार्टी की झोली में राज्यसभा की एक सीट दी थी। कमलनाथ को अब शहडोल उपचुनाव की सीट भाजपा से छीनने की जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से दी गई है। कमलनाथ कल यहां पर चुनावी प्रचार का शंखनाद करने आ रहे हैं। उनकी दो सभाए शहडोल और उमरिया में होगी। सूत्रों की मानी जाए तो कमलनाथ ने यहां पर योजनाबद्ध तरीके से अपनी टीम को लगा दिया है। उनकी टीम पिछले दो माह से लगातार क्षेत्र में काम करने के अलावा सर्वे कर चुकी है। इस सर्वे के आधार पर जीत के लिए पार्टी काम करेगी। क्षेत्र में कमलनाथ समर्थक विधायक ज्यादा हैं। कमलनाथ के कहने पर यहां के विधायकों ने पहले से ही कांग्रेस की जीत को लेकर बूथ लेबल तक होमवर्क कर लिया है। जो इस चुनाव में पार्टी की मजबूती का बढ़ा आधार होगा। कांग्रेस के पास इस वक्त देश में महज 45 लोकसभा सीटें हैं। जिसमें से मध्य प्रदेश में तीन सीटे उसके खाते में है। तीसरी सीट भी उसे उपचुनाव में जीत कर मिली थी। सूत्रों की मानी जाए तो  कांग्रेस उत्तर प्रदेश में  मोदी फोबिया को चुनौती देने के लिए शहडोल उपचुनाव को आधार बनाएगी। इसलिए कांग्रेस यहां पर हर स्थिति में चुनाव जीतना चाहती है। इसके चलते ही कमलनाथ को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। उधर शहडोल लोकसभा में 20 अक्टूबर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर करीब 250 नेता और कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। ये सब पोलिंग बूथ तक सक्रिय है। वहीं  महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव आज शहडोल पहुंच रहे हैं। दोनों नेता कल कमलनाथ के साथ उनकी सभा में रहेंगे। यहां पर हिमाद्री सिंह को उम्मीदवार बनाया जानातय हो गया है। वे 27 को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन भरने जा रही है। इस दौरान मोहन प्रकाश, अरुण यादव और विवेक तन्खा नामांकन भरवाने के दौरान हिमाद्री के साथ रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 October 2016

शहडोल और नेपानगर में उपचुनाव 19 नवम्बर को

   शहडोल और नेपानगर में उपचुनाव की तारिख चुनाव आयोग ने घोषित कर दी है। 19 नवंबर को मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 2 नवंबर है। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की ता‍रीख 5 नंवबर है। शहडोल में संसदीय सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। दलपत सिंह परस्ते के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। वहीं बुरहानपुर जिले में नेपानगर विधासभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। गौरतलब है कि चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले ही राजनीतिक दलों के नेता दोनों स्थानों पर अपने दौरे कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 October 2016

मंत्री हर्ष सिंह की बीमार , ICCU में भर्ती

मंत्री हर्ष सिंह ICCU में भर्ती आयुष मंत्री हर्ष सिंह की बुढ़ार [शहडोल ]कार्यक्रम के दौरान तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें किम्स अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने बताया कि हर्ष सिंह का रक्तचाप 190 के ऊपर था उन्हें तत्काल इलाज दिया गया अभी उनका रक्तचाप 107 के आस पास आ रहा है लेकिन जिला प्रशासन एहतियातन कदम उठाते हुए उन्हें बाहर के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि उन्हें बहार ले जाना ही उचित होगा। सूत्रों के अनुसार 3:30 बजे के आसपास मंत्री हर सिंह को बाई रोड उमरिया और उमरिया से प्लेन द्वारा जबलपुर या भोपाल के लिए ले जाया जाएगा। डॉक्टरों ने कहा हर्ष सिंह की हालत खतरे से बाहर, अब उपचार के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 October 2016

shivraj shahdol

शहडोल जिले के सिंहपुर में  मुख्यमंत्री  चौहान  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों के चेहरे में मुस्कान आये। लोगों के लिये रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का इंतजाम हो। प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो इसी सोच और संकल्प के साथ प्रदेश सरकार जनता की सेवा कर रही है। मुख्यमंत्री  शहडोल जिले के सिंहपुर स्थित ऐतिहासिक काली माता एवं गणेश मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।   मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि जनता भगवान है और उसकी सेवा ही मेरी पूजा है। मैं प्रदेशवासियों के विकास के लिये संकल्पित हूँ। मैं शहडोल संभाग को मॉडल संभाग की तरह विकसित करना चाहता हूँ। इसीलिए शहडोल जिले में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं। संभाग में जन-सुविधाओं के विस्तार में भी कोई कसर नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी तीन साल में प्रदेश का कोई ऐसा गाँव नहीं बचेगा, जो पक्की सड़क से न जुड़ा हो। इसी तरह बिजली एवं सिंचाई सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा के विस्तार के लिये अनेक योजनाएँ संचालित कर रही हैं।मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के विकास के लिये आम जनता से सरकार के कार्यों में सहभागिता करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को बेटे-बेटियों की पढ़ाई को महत्व देने, उनके बीच अंतर नहीं करने, वृक्षारोपण करने तथा स्वच्छता अभियान के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। काली माता एवं गणेश मंदिर परिसर का होगा सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री  सिंहपुर स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर, गणेश मंदिर तथा पचमठा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर के 40 एकड़ के परिसर के सर्वांगीण विकास, तालाब और मंदिर प्रांगण के सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री  चौहान ने सिंहपुर में पेयजल व्यवस्था हेतु पाईपलाईन विस्तार एवं ओव्हर हेड टैंक निर्माण, थाना भवन निर्माण, खटखरिहा तालाब में श्मशान घाट में बाउण्ड्री वाल निर्माण, कब्रिस्तान के विकास तथा नहरों की मरम्मत की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सगरा तालाब से झिरिया तालाब तक पानी लाने के कार्य का तकनीकी परीक्षण करवाया जाएगा। जीर्ण-शीर्ण नहरों की मरम्मत एवं विस्तार का भी तकनीकी परीक्षण कराकर स्वीकृति दी जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2016

jandarshan

जनदर्शन में मुख्यमंत्री  चौहान प्रदेश में आगामी दो वर्ष में गरीबों के 8 लाख मकान बनाये जायेंगे। मध्यप्रदेश की धरती में पैदा होने वाले हर व्यक्ति के पास स्वंय का मकान हो इसकी चिंता प्रदेश सरकार ने की है। वर्तमान में जो लोग जहाँ भी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं, उन्हें उसी जगह का आवासीय पट्टा दिया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने  शहडोल जिले के बुढ़ार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में जनदर्शन के दौरान कही। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है। प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए जो भी आवश्यक होगा प्रदेश सरकार उसकी पूर्ति करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास अकेले सरकार नहीं कर सकती है, इसके लिए आमजन का भी सहयोग आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनदर्शन के दौरान घरों में शौचालय बनाने, बेटा-बेटी में अंतर नहीं करने, बेटियों को भी शिक्षा में प्राथमिकता देने, सभी को एक वृक्ष लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री  चौहान ने जन-दर्शन के दौरान रसमोहनी में कन्या हाई स्कूल में भवन, विषयवार शिक्षक की उपलब्धता और प्रयोगशाला के निर्माण, सिंचाई व्यवस्था के लिये नहरों के विस्तार, ग्राम मड़सा-घोघरा सड़क मार्ग, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की बाउण्ड्री वॉल के निर्माण तथा कुनुक नदी में पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार कराने, मेहरो नदी में स्टॉप डेम-कम-रपटा के निर्माण, मोहतरा में सामुदायिक भवन के निर्माण, खैरहनी माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन तथा अंटरिया पहुँच मार्ग के निर्माण, ग्राम पंचायत तितरा में कुनुक नदी में उदवहन सिंचाई योजना के सर्वेक्षण, स्कूल के पास खेल मैदान के निर्माण, खैरहनी-घोरवे मार्ग के निर्माण तथा कुनुक नदी में पुलिया निर्माण का सर्वेक्षण करवाने की घोषणा की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2016

himadri singh

  शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस अब किसी भी दिन अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। पूर्व सांसद राजेश नंदनी सिंह की बेटी हिमाद्री सिंह को ही पार्टी इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है। हिमाद्री के नाम पर प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है।   खबर है  हिमाद्री सिंह को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुलाया था। सोनिया गांधी और हिमाद्री सिंह के बीच बातचीत हुई। इसके बाद यह लगभग तय हो गया है कि हिमाद्री ही यहां से उपचुनाव लड़ेंगी। यहां से पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह और पुष्पपराज गढ़ के विधायक फुंदेलाल मॉर्को का नाम भी लोकसभा उम्मीदवार की दौड़ में माना जा रहा था।   हिमाद्री का मन कुछ दिन पहले तक चुनाव लड़ने का नहीं था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव हिमाद्री से लगातार सम्पर्क में रहे। आखिर दोनों नेताओं ने हिमाद्री को चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लिया है।   कांग्रेस इसी महीने से शहडोल में मोर्चा संभालने जा रही है। राष्टÑीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश का इसी माह शहडोल दौरा होने वाला है। वे यहां पर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर सकते हैं। वहीं पीसीसी ने आठ विधायकों को लोकसभा क्षेत्र की एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी है। विधायक कमलेश्वर पटेल को जैतपुर, संजय उइके को मानपुर, रजनीश सिंह को अनूपपुर , फंूदेलाल मार्को को पुष्पराजगढ़, मनोज अग्रवाल को कोतमा, सौरभ सिंह को बडवारा, ओंकार सिंह मरकाम को बांधवगढ़ और रामपाल सिंह को जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। ये सब भी इसी महीने से यहां पर ढेरा डालने वाले हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2016

shahdol shivraaj singh

  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के सभी गरीब परिवारों को राज्य सरकार घर बनवाने के लिये भूमि मुहैया करवाकर वर्षो से भूमि पर काबिज रहवासियों को भूमि के पट्टे मुहैया करवायेगी। उन्होंने कहा है कि सरकार भूमि के पट्टे मुहैया करवाने के साथ गरीब परिवार के लोगों को घर बनवाने के लिये आर्थिक सहायता मुहैया करवायेगी। मुख्यमंत्री शहडोल जिले के बुढ़ार में ग्रामीणों  को संबोधित कर रहे थे।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि मध्यप्रदेश में जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है, उसके नाम जमीन का टुकड़ा होना चाहिए। हर आदमी का यह सपना होता है कि उसका एक घर हो तथा परिवार हो। गरीब परिवारों के इस सपने को मध्यप्रदेश में साकार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिले की धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में गरीब तबके के आवास निर्माण के लिये 40 करोड़ रुपए और बुढ़ार नगर पालिका क्षेत्र में आवास निर्माण के लिये 20 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवाने की घोषणा की।   मुख्यमंत्री चौहान कहा है कि सभी वर्गों के प्रतिभावान बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी में अध्ययन के लिये आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किताबें एवं गणवेश तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल मुहैया करवा रही है। कक्षा 12 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को गाँव की बेटी योजना में छात्रवृत्ति मुहैया करवाई जा रही है। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सूचना क्रांति से जोड़ने के लिये स्मार्ट फोन और लेपटॉप भी मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर महीने की 10 तारीख को जनता के बीच निराश्रित और बुजुर्ग वर्ग को पेंशन का भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों को छठवाँ वेतनमान दिया और सातवाँ वेतनमान भी देगी, किंतु अधिकारी-कर्मचारियों का भी कर्त्तव्य है कि वे गरीब और कमजोर तबके के लोगों की निष्ठा और कर्त्तव्य परायणता के साथ सेवा कर योजनाओं का लाभ मुहैया करवाये।    धनपुरी में पेयजल आपूर्ति योजना   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर पालिका धनपुरी में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिये 16 करोड 45 लाख रूपए की राशि एवं बुढ़ार क्षेत्र के पेयजल के लिए 15 करोड 35 लाख रूपए की राशि मुहैया करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने धनपुरी और बुढ़ार नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों के विकास के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रूपए की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मरखी देवी बाँध परियोजना के लिए 79 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। मरखी देवी बाँध का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 August 2016

ujjwala yojna

  पाँच साल में 80 लाख गैस कनेक्शन मध्यप्रदेश में वितरित होंगे          मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से अब महिलाओं का चूल्हे फूँकना बंद होगा और उन्हें गैस चूल्हा नि:शुल्क दिया जायेगा। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि अगले पाँच साल में प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 80 लाख गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री  चौहान एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री  प्रधान आज शहडोल में योजना का शुभारंभ कर रहे थे। समारोह में 7 हजार गैस कनेक्शन वितरित किये गये।   मुख्यमंत्री  चौहान ने शहडोल में विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने शहीद भगत सिंह व्यवसायिक परिसर का भी लोकार्पण किया।इस मौके पर वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री  रामपाल सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री  ज्ञान सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं श्रम मंत्री  ओमप्रकाश धुर्वे उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत की शान बढ़ाई है। उन्होंने अल्प समय के कार्यकाल में ही भारतीय नागरिकों की बुनियादी समस्याओं को जाना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाये। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में चूल्हे पर खाना बनाने वाली महिलाओं के जीवन को सुरक्षित करने के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बनाई गई। इस योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएँ चूल्हा फूँकने की बजाय गैस चूल्हे पर खाना बनायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन बीपीएल कार्डधारियों को गैस कनेक्शन दिया जायेगा, उनका नाम गरीबी रेखा की सूची से नहीं काटा जायेगा।   मुख्यमंत्री  चौहान ने राज्य सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लिये चलाई गई योजनाओं का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहाँ गरीबों को एक रूपये किलो गेहूँ, चावल और नमक दिया जा रहा है। वर्षों से जो जिस जमीन पर बसा है उसको उसका पट्टा दिया जा रहा है। दिसंबर 2005 तक के वन भूमि पर काबिज वनवासियों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहडोल संभाग में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेंगे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख मकान गरीबों को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गरीब विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिये भी सरकार नि:शुल्क पाठय-पुस्तक, छात्रवृत्ति, गणवेश और सायकल वितरित कर रही हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई जिससे 300 से अधिक छात्र-छात्राएँ आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में चयनित हुए। इनकी पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठायेगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 22 लाख बालिकाओं को लाभांवित किया गया है। शासकीय नौकरी में वन विभाग को छोड़कर 33 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को दिया गया है।   केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण में शामिल देश के 5 राज्य में मध्यप्रदेश एक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 2 साल में 23 लाख गैस कनेक्शन दिये गये हैं, जिसमें से 17 लाख घर में एलपीजी गैस कनेक्शन है। उन्होंने बताया कि अगले 3 साल में 35 लाख और 5 वर्ष में 80 लाख गैस कनेक्शन प्रदेश में दिये जायेंगे।   शहडोल जिले को दी मुख्यमंत्री ने सौगात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल के विकास के लिये कई घोषणाएँ की और विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने कहा कि एसईसीएल की भूमि पर 60 वर्ष से जो लोग रह रहे हैं, उन्हें नहीं हटाया जायेगा। शहडोल संभाग में बड़े एवं छोटे झाड़ जिन जमीनों पर दर्ज हैं उसका मालिकाना हक जनता को दिया जायेगा। उन्होंने संभाग के 3 जिले के लिये 1015 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी। उमरिया जिले के इंदवार अंचल के 162 गाँव के लिये 291 करोड़ की लागत की नल-जल योजना स्वीकृत की।   मुख्यमंत्री  चौहान ने बताया कि शहडोल संभाग में 470 करोड़ की लागत से 6000 मकान बनाकर गरीबों को दिये जायेंगे। इसके साथ ही 200 से अधिक आबादी वाले गाँवों को राजस्व गाँव घोषित कर उनका सर्वांगीण विकास किया जायेगा। मनरेगा की मजदूरी और सामाजिक योजनाओं की पेंशन राशि का 5 किलोमीटर दूरी के हर गाँव में मोबाइल वेन के जरिये भुगतान करवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं में 31 हजार 731 हितग्राहियों को लाभांवित किया। इनमें 5011 वनाधिकार पट्टे, 5656 लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, 9715 भू-धारक प्रमाण-पत्र, 811 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, 160 पॉवर ट्रिलर ट्रेक्टर, 23 ट्रेक्टर एवं 304 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के लाभ पत्र वितरित किये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2016

Expansion and Innovation Propels Amul to 32% Growth

GCMMF which markets the extremely popular Amul brand of milk and dairy products has registered highest ever growth of 32.1%, to achieve turnover of Rs. 18143.46 crores during 2013-14. Results of the apex body of dairy cooperatives in Gujarat were declared on 15th May 2014, in the 40th Annual General Meeting of GCMMF. The organization which symbolizes ‘taste of India’, managed to achieve impressive 23% cumulative average growth rate (CAGR) over the last six years by leveraging on several marketing and technological innovations as well as enhanced distribution reach. In fact, the group turnover of GCMMF and its constituent Member Unions, representing unduplicated turnover of all products sold under Amul brand was Rs. 25500 crores or US$ 4.2 Billion.During the last four years, GCMMF has ensured 59% increase in milk procurement price to its farmers, resulting in 46% growth in milk procurement during the same period. By continuously offering most remunerative price for milk to its dairy farmers, GCMMF has incentivized them to enhance their investment towards increasing milk production.remarkable performance of its various mega-brands. GCMMF achieved excellent growth in most of the value-added consumer packs. During 2013-14, Amul long-life UHT Milk had shown an impressive value growth of 40% and sales of Amul UHT Cream also increased by 37% in value terms. Amul’s innovative milk beverages range showed quantum value growth of 25%. In Ghee, their two mega-brands Amul & Sagar together achieved very impressive growth of 46% in value terms. Sales of Amul Butter and Amul Cheese achieved impressive 21% & 22% value growth respectively. Amul Fresh Milk sales increased by 23% as Amul became the leading brand of fresh milk in several major cities of India.Shri Jethabhai Patel, who chaired the AGM, emphasized the fact that GCMMF will continue to progress with the same passion and commitment, with same values of integrity, efficiency and honesty which our founder Chairman, Dr. Kurien had instilled in our organization.Commenting on the results, Shri RS Sodhi, Managing Director, GCMMF, informed that Amul has planned rapid expansion across its entire value-chain. “Expansion has been our mantra and will remain so in the coming years”, said the MD. He added, “In line with increase in our milk procurement, our processing capacities across all Member Unions have also been enhanced from 170 lakh litres per day to 232 lakh litres per day, in the last three years. Our new dairy projects in Amreli, Bharuch, Surendranagar, Kutch and Bhavnagar will help to further enhance our capacity. In the pipeline are new dairy projects at Rohtak, Faridabad, Kanpur, Lucknow and Kolkata. Once all these new plants are commissioned, our combined processing capacity will be enhanced by another 60 lakh litres per day”. The MD informed that Amul’s presence on Global Dairy Trade platform in which only the top six dairy players of the world sell their products, has earned respect and recognition across the world. “We will strive to make brand ‘India’, a formidable force in global dairy market”. Shri Sodhi further informed that GCMMF plans to achieve turnover of Rs. 21600 crores in the year 2014-15. He expressed confidence that GCMMF will one day fulfill its destiny of becoming the largest dairy organization in the entire world and center of gravity for global dairy industry. Moving further ahead on the path of innovation, Amul plans to enhance & widen its product portfolio, based on demand and expectations of its loyal consumers.

MadhyaBharat

 MadhyaBharat 

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.