
दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले में कटनी- बीना रेलखंड के सलैया स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर गुरुवार सुबह रेलवे लाइन की मिट्टी धंस गई। इससे इस रूट पर आवागमन बाधित हो गया है। हालांकि, रेल कर्मियों द्वारा सुधार कार्य करने के बाद सुरक्षा को देखते हुए धीमी गति से ट्रेनों को निकाला जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सलैया रेलवे स्टेशन के पास तीसरी लाइन पर डाली गई मिट्टी का कटाव हो गया और उसके चलते डाउन ट्रैक की मिट्टी भी कटकर बह गई। गुरुवार सुबह रेलवे के कर्मचारियों ने पटरियों के पास मिट्टी धंसी देखी तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को छोटे स्टेशनों में पर ही रोक दिया गया और दमोह व कटनी से पहुंची टीमों ने सुधार कार्य शुरू किया । उल्लेखनीय है कि हाल में इस रूट पर तीसरी लाइन का काम हुआ था। इस दौरान मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए मलबा डालकर उसमें बोरियां रखी गई थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण मिट्टी कटकर बह गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों के साथ आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और ट्रेनों को रोक रोक कर सुधार कार्य कराया गया। इससे इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। सिंगरौली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। वहीं, कटनी बीना मेमू को जरुआ खेड़ा स्टेशन से पहले समाप्त कर दिया गया तो कामायनी एक्सप्रेस को बीना से सीधे नैनी स्टेशन चलाया गया। क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आशीष रावलानी का इस मामले में कहना है कि प्रारंभिक सुधार कर ट्रेनों को निकालने का काम शुरू हो गया है। बाकी कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कटनी रेलवे सेक्शन का क्षेत्र नहीं है लेकिन जिले से भी टीम मौके पर भेजी गई हैं।
MadhyaBharat
